जीरो कॉस्ट इएमआई की सुविधा

+

अभी अपॉइंटमेंट लें

यूएसएफडीए द्वारा प्रमाणित प्रक्रियायूएसएफडीए
द्वारा प्रमाणित प्रक्रिया
चीरा नहीं लगता है, दर्द और ब्लीडिंग नहीं होती हैचीरा नहीं लगता है.
दर्द और ब्लीडिंग नहीं होती है.
सभी इंश्योरेंस कवर किये जाते हैंसभी इंश्योरेंस
सभी इंश्योरेंस कवर किये जाते हैं
उसी दिन इलाज और डिस्चार्जउसी दिन
इलाज और डिस्चार्ज

laser Vaginal Rejuvenation क्या है?

वैजाइनल रिजुवेनेशन कॉस्मेटिक प्रक्रिया है। इसके जरिए वैजाइना स्किन की सुंदरता को बढ़ाया जाता है, साथ ही वैजाइना की स्किन की फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ाया जाता है। घंटो तक टाइट कपड़े पहनने के कारण वैजाइनल एरिया बिलकुल बंद सा रहता है, इससे पसीना आता है और मॉइश्चर की कमी हो जाती है। इससे इंटिमेट एरिया में सीमित हवा ही जाती है। टाइट कपड़े पहनने से वैजाइना की स्किन के आसपास रगड़ होने लगती है। इससे पसीना आने लगता है और स्किन सख्त हो जाती है। कभी-कभी इससे सेंसिटिविटी पर भी फर्क पड़ता है।

अभी अपॉइंटमेंट लें

No image available
resend

उपचार

Physical examination for Laser Vaginal Rejuvenation

जांच (Diagnosis)

गायनेकोलॉजिस्ट मरीज की स्थिति की गंभीरता जांचने के लिए फिजिकल एग्जामिनेशन करते हैं। साथ ही ये भी चेक किया जाता है कि लेजर ट्रीटमेंट के कितने सेशन लेने होंगे।

प्रक्रिया (Procedure)

लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन वैजाइना के आसपास की स्किन को nourish करता है। इसमें लेजर मशीन Femilift Co2 इस्तेमाल की जाती है। इस लेजर के जरिए वैजाइनल टिश्यू को एब्जॉर्ब कर लिया जाता है। इससे वैजाइनल म्यूकोसा दोबारा से organize और बेहतर structure में आ जाता है। फर्स्ट सेशन के बाद ही अच्छा बदलाव दिखाई देता है। इसके एक सेशन के बाद ही वैजाइनल म्यूकोसा ज्यादा nourished और हाइड्रेटेड दिखाई देने लगती है। epithelium भी ज्यादा मोटी, टोंड और लोचदार हो जाता है। इस प्रक्रिया के जरिए रिफ्रेश महसूस होता है और आत्मविश्वास बढ़ जाता है। लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन प्रक्रिया को करने में सिर्फ 10 से 20 मिनट का समय लगता है। बेहतर नतीजे के लिए हर 4 हफ्ते में 3 सेशन लेना होते है। जो महिलाएं चाहती है कि उनकी बेहतर सेक्स लाइफ हो और इनर ब्यूटी के लिए concern हैं, वे लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन करवा सकती है।

mobile in hand ABHA Pristyn Careanup soni image pointing to download pristyncare mobile app

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

यह सर्जरी कैसे की जाती है?

expand icon

क्या लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के बाद अस्पताल में रुकना होगा?

expand icon

लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के बाद कब सेक्सुअल एक्टिविटी कर सकते है?

expand icon

Pristyn Care भीलवाड़ा में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के साथ और क्या ऑफर करता है?

expand icon

निर्देश (Instruction)

  • सर्जरी के बाद 15-20 दिनों तक इंटरकोर्स नहीं करें।
  • प्राइवेट पार्ट्स की सफाई के लिए परफ्यूम्ड साबुन या किसी चीज का इस्तेमाल करने से बचें।
  • योनि के अंदर कोई चीज सफाई के लिए नहीं डालें। (Douching)
  • प्राइवेट पार्ट्स को इंफेक्शन से बचा कर रखें।
  • रगड़ से बचने के लिए ढीले कपड़े पहनें।
  • प्राइवेट पार्ट्स को पोंछने के लिए सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करें।

प्रिस्टीन केयर भीलवाड़ा में दर्द रहित लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी

भीलवाड़ा में कई महिलाएं लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी कराने को प्राथमिकता दे रही हैं। कई महिलाएं वैजाइना की स्किन dull होने के कारण हीनता महसूस करती हैं, वे
लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी कराने से इस समस्या से भी छुटकारा पा सकती हैं। महिलाओं के लिए इस बारे में खुल कर बात करना मुश्किल होता हैं। अगर आपको योनि का texture ठीक महसूस नहीं होता है तो भीलवाड़ा में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी करवा सकती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए भीलवाड़ा में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है। भीलवाड़ा में Pristyn Care से जुड़े लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन के बेस्ट सर्जन मौजूद हैं। इनसे सलाह लेकर भीलवाड़ा में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी करवाई जा सकती हैं। भीलवाड़ा में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी का अस्पताल है, जहां जाकर आप लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन से जुड़ी जानकारी ले सकती हैं। भीलवाड़ा में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी का खर्च ज्यादा नहीं है बल्कि अनुमानित कीमतों से कम है। Pristyn Care भीलवाड़ा लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी का क्लीनिक है, जहां Patient के नाम और पहचान से जुड़े मामलों में गोपनीयता (Confidential) रखी जाती है। गोपनीयता और बेस्ट ट्रीटमेंट के लिए आप प्रिस्टीन केयर भीलवाड़ा में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी करवा सकती हैं। प्रिस्टीन केयर Patient के नाम और उनसे जुड़ी जानकारी के बारे में गोपनीयता और इलाज में सावधानियां बरतता है।

भीलवाड़ा में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के बाद फॉलोअप

प्रिस्टीन केयर भीलवाड़ा में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के विशेषज्ञ डॉक्टर लेजर सेशन कर स्किन को लाइट कर देते हैं। डॉक्टर सेशन करने से पहले काउंसलिंग और जांच करते हैं, ताकि स्थिति के अनुसार बता सकें कि लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन के कितने सेशन लेना होंगे। इसमें तुरंत डिस्चार्ज कर दिया जाता है। प्रिस्टीन केयर भीलवाड़ा में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के बाद फ्री फॉलो-अप भी देते हैं। भीलवाड़ा में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के डॉक्टर फॉलो-अप में मरीज को निर्देश देते हैं कि उन्हें किस तरह की एक्टिविटी नहीं करना है। भीलवाड़ा में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के लिए प्रिस्टीन केयर क्लीनिक में सर्जरी के बाद डाइट में किसी चीज को लेने से मना नहीं किया जाता है लेकिन जितना हो सके, healthy डाइट लेना चाहिए।

+ और पढ़ें

अभी अपॉइंटमेंट लें

No image available
resend

अभी अपॉइंटमेंट लें

No image available
resend
Pristyn Care© 2022 by PRISTYN CARE Download Pristyn Care App
iconiconiconicon