USFDA-Approved Procedure
Support in Insurance Claim
No-Cost EMI
1-day Hospitalization
उपचार
आमतौर पर एनल फिशर को बाहर से ही देखा जा सकता है, लेकिन कई बार एनल फिशर गुदा के भीतर भी हो जाता है और उसकी जाँच के लिए डॉक्टर एनोस्कोपी, कोलोनस्कोपी या अन्य इमेजिंग टेस्ट जैसे- सीटीस्कैन कर सकते हैं।
हालांकि, प्रारम्भिक एनल फिशर की जाँच के लिए सीटीस्कैन की कोई जरूरत नहीं होती है।
पुराने समय में एनल फिशर का उपचार करने के लिए प्रभावित क्षेत्र के चमड़ी को काटकर अलग कर दिया जाता था और वह खुद से हील हो जाता था। इस उपचार विधि के उपयोग के कारण रिकवरी में बहुत अधिक समय लगता था।
भुवनेश्वर में Pristyn Care के सर्जन एनल फिशर का उपचार करने के लिए लेजर सर्जरी का उपयोग करते हैं। लेजर बीम की मदद से फिस्टुला का इलाज किया जाता है| लेजर सर्जरी से इलाज के बाद रिकवरी बहुत तेजी से होती है।
भारत में सर्वश्रेष्ठ सर्जिकल अनुभव
फिशर के इलाज के लिए हम विश्व के सबसे सुरक्षित और सर्वश्रेष्ठ तकनीक का प्रयोग करते हैं, जिसमें इलाज की शुरुआत नैदानिक परीक्षण और परामर्श सत्र के साथ होती है। इस इलाज की प्रक्रिया में कम से कम चीरे लगाए जाते हैं।
प्रिस्टीन केयर में हमारे पास जनरल सर्जन की एक विशेष टीम है, जो एनल फिशर का विश्वस्तरीय इलाज प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित और अनुभव से परिपूर्ण है।
ऑपरेशन से पहले होने वाली सभी चिकित्सीय जांच में रोगी को मेडिकल सहायता दी जाती है। हमारे क्लीनिकों में फिशर के इलाज के लिए लेजर प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है, जो USFDA द्वारा प्रमाणित है।
हम ऑपरेशन के बाद सर्जन के साथ निःशुल्क परामर्श का विकल्प भी देते हैं, ताकि फिशर के ऑपरेशन के बाद रोगी जल्द से जल्द ठीक हो जाए।
जब कोई एनल फिशर एक महीने से अधिक समय का हो जाता है और ठीक नहीं होता है तो उस एनल फिशर के उस फेज को क्रोनिक एनल फिशर कहते हैं। क्रोनिक एनल फिशर होने का कारण कब्ज या दस्त पर संयम न हो पाना है। इसके अलावा यदि एनल फिशर होने के बाद आप एक ही जगह पर ज्यादा देर तक बैठे रहते हैं तो इससे भी एनल फिशर हील नहीं होता है और यह क्रोहन रोग में परिवर्तित हो जाता है।
भुवनेश्वर में एनल फिशर के उपचार में होने वाला खर्च इलाज का प्रकार और अस्पताल एवं डॉक्टर के अनुभव पर निर्भर होता है। Pristyn Care एनल फिशर कम बजट में अच्छा ट्रीटमेंट प्रोवाइड करता है। हमारे सभी अनुभवी सर्जन एडवांस इलाज करते हैं। भुवनेश्वर में एनल फिशर का लेजर उपचार में 60 से 80 हजार तक का खर्च आ सकता सकता है।
भुवनेश्वर में एनल फिशर का उपचार करने के लिए कई सर्जन हैं, उनमें से किसी अच्छे सर्जन का चयन कर पाना आपके लिए मुश्किल होगा। Pristyn Care आपके इस काम को आसान करने के लिए भुवनेश्वर में 24×7 उपलब्ध है।
यदि एनल फिशर को अनुपचारित छोड़ दिया जाए तो यह क्रोनिक में बदल जाता है। जब एनल फिशर क्रोनिक में तब्दील हो जाता है तो वह खुद से हील नहीं हो पाता है और ऐसे में सर्जरी करना पड़ता है। इसलिए, एनल फिशर के लक्षण नजर आने पर किसी अच्छे डॉक्टर से तुरंत ही इसकी जाँच करवानी चाहिए। इसके अलावा एनल फिशर के कारण गुदा क्षेत्र में इन्फेक्शन होने के चांसेस बहुत अधिक हो जाएंगे।
यदि किसी मरीज के पास बीमा है जो एनल फिशर के उपचार को कवर करता है, तो प्रिस्टिन केयर टीम को 30 मिनट में अप्रूवल मिल जाएगा।
भुवनेश्वर में एनल फिशर को सबसे उन्नत लेजर प्रक्रिया से ठीक किया जा सकता है, यह एक डेकेयर प्रक्रिया है। हम गुदा एवं मलाशय संबंधी बीमारियों को ठीक करने में मदद करने के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास तकनीक का उपयोग करते हैं। भुवनेश्वर में लोगों के आहार की पसंद के कारण यहाँ गुदा से जड़ी समस्याओं का होना आम है, दरअसल यहाँ के लोग तैलीय और चटपटा खाने को ज्यादा तवज्जू देते हैं जिससे कब्ज और दस्त जैसी कई तरह की पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
एनल फिशर का उपचार करने के लिए हम ओपन सर्जरी की जगह लेजर सर्जरी का उपयोग करते हैं, क्योंकि-
यदि एनल फिशर को लाइलाज छोड़ा गया तो रोगी को दर्द के साथ इन्फेक्शन होने के बहुत अधिक चांसेस होते हैं, इसलिए जटिलताओं को रोकने के लिए और एनल फिशर के दर्द भरी परिस्थिति से उबरने के लिए आज ही Pristyn Care में फ्री अपॉइंटमेंट बुक करें।
Anil kumar das
Recommends
extremely satisfied with the service. very impressive customer service. Especially would like to give Thanks to Shikha ranna for her outstanding behaviour and attitude very timely follow up with patient and very helpful. i had fissure and piles laser treatment and Dr Ravi sharma done my surgery very satisfied with all the services. Thanks, Anil kumar das
Maniraj Thakur
Recommends
Treatment and staff behaviour is very good