abdomen-pain-in-females-in-hindi

पेट दर्द ‘छाती और श्रोणि क्षेत्रों’ के बीच में होता है। पेट दर्द हल्का और तेज हो सकता है तथा इसके कारण पेट में ऐंठन भी हो सकती है। पेट के अंगों को प्रभावित करने वाली बीमारियों के सूजन पेट दर्द के कारण बन सकते हैं। पेट के क्षेत्र में मौजूद खास अंग निम्नलिखित हैं।

  • लिवर (Liver)
  • गुर्दे (Kidneys)
  • तिल्ली (Spleen)
  • पैंक्रियास (Pancreas)
  • अपेंडिक्स (Appendix)
  • पित्ताशय (Gallbladder)
  • बड़ी या छोटी आंत (Big or Small Intestine)

बैक्टीरियल, वायरल या परजीवी संक्रमण जो पेट और छोटी या बड़ी आंतों को प्रभावित करते हैं, पेट दर्द का मुख्य कारण बन सकते हैं।

इसे पढ़ें: कानों में फंगल इंफेक्शन का कारण, लक्षण और इलाज

Table of Contents

महिलाओं में पेट दर्द के कारण 

पेट दर्द कई कारणों से हो सकता है, लेकिन इसके मुख्य कारणों में असामान्य वृद्धि, सूजन, संक्रमण, ब्लॉकेज, या फिर बड़ी या छोटी आंतों के विकार आदि शामिल हैं। गले, छोटी या बड़ी आंत या रक्त में संक्रमण होने से बैक्टीरिया पाचन तंत्र में प्रवेश कर सकते हैं जिससे पेट में दर्द हो सकता है। इस तरह के संक्रमण महिला के पाचन में बदलाव और दस्त या कब्ज का कारण भी हो सकते हैं। मासिक धर्म से जुड़े ऐंठन भी पेट के निचले हिस्से में दर्द का एक संभावित कारण है, लेकिन आमतौर पर यह पैल्विक दर्द का कारण बनता है।

पेट दर्द के दूसरे कारण 

  • तनाव (Stress)
  • दस्त (Diarrhea)
  • उल्टी (Vomiting)
  • कब्ज (Constipation)
  • अम्ल प्रतिवाह (Acid Reflux)
  • आंत्रशोथ (Gastroenteritis or Stomach Flu)

पाचन तंत्र को प्रभावित करने वाली बीमारियां भी पुराने पेट दर्द का कारण बन सकती हैं। निम्नलिखित उनमें से सबसे आम हैं:-

गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (Gastroesophageal Reflux Disease – GERD)

  • स्पैस्टिक कॉलन (Spastic Colon)
  • क्रोहन्स डिजीज (Crohn’s Disease)
  • लैक्टोज असहिष्णुता (Lactose Intolerance)
  • इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम (Irritable Bowel Syndrome – IBS)

गंभीर पेट दर्द के संभावित कारण

  • पित्त में पथरी (Gallstone)
  • गुर्दे की पथरी (Kidney Stone)
  • गुर्दे में संक्रमण (Kidney Infection)
  • एपेंडिसाइटिस या अपेंडिक्स का फटना (Appendicitis or a Burst Appendix)

महिलाओं में पेट दर्द के प्रकार 

पेट दर्द को निम्नलिखित भागों में बांटा जा सकता है:-

स्थानीयकृत पेट दर्द (Localized Abdominal Pain) — इस तरह का दर्द पेट क्षेत्र के एक खास क्षेत्र तक सीमित होता है और यह अक्सर किसी विशेष अंग में समस्याओं के कारण उत्पन्न होता है। स्थानीयकृत पेट दर्द का एक आम कारण पेट का अल्सर है।

ऐंठन जैसा पेट दर्द (Cramp-like Abdominal Pain) — इस प्रकार का दर्द सूजन, दस्त, कब्ज या पेट फूलने के कारण हो सकता है। लेकिन, महिलाओं में यह दर्द आमतौर पर पीरियड्स, गर्भपात या महिला के प्रजनन अंग से संबंधित दूसरी जटिलताओं के कारण हो सकता है। इस प्रकार के पेट दर्द आते जाते रहते हैं और कई बार यह दर्द कुछ समय के भीतर बिना इलाज के अपने आप ही ठीक भी हो जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Vagina से जुड़ी 10 ऐसी बातें जो हर महिला को पता होनी चाहिए

कोलिकी पेट दर्द (Colicky Abdominal Pain) — इस तरह का दर्द अधिक गंभीर बीमारियां जैसे कि पित्ताशय की पथरी या गुर्दे की पथरी का लक्षण हो सकता है। यह दर्द अचानक होता है जिससे तेज मांसपेशियों में ऐंठन जैसा महसूस हो सकता है। 

पेट दर्द का स्थान किस बात की तरफ इशारा करता है?

पेट दर्द का स्थान इसके कारण की ओर इशारा कर सकता है। किसी खास एक जगह दर्द न होकर पूरे पेट में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि:-

पेट के निचले हिस्से में केंद्रित दर्द के संभावित कारण 

प्रजनन अंगों में दर्द के संभावित कारण 

ऊपरी पेट में दर्द के संभावित कारण 

  • निमोनिया (Pneumonia)
  • पित्त की पथरी (Gallstone)
  • दिल का दौरा (Heart Attack)

पेट के केंद्र में दर्द के संभावित कारण

  • चोट (Injury)
  • यूरेमिया (Uremia)
  • अपेंडिसाइटिस (Appendicitis)
  • गैस्ट्रोएन्टेराइटिस (Gastroenteritis)  

बायीं तरफ निचले हिस्से में दर्द के संभावित कारण 

  • कैंसर (Cancer)
  • अपेंडिसाइटिस (Appendicitis)
  • ओवेरियन सिस्ट (Ovarian Cyst)
  • गुर्दे में संक्रमण (Kidney Infection)
  • क्रोहन्स डिजीज (Crohn’s Disease)

बायीं तरफ ऊपरी हिस्से में दर्द के संभावित कारण  

  • चोट (Injury)
  • कैंसर (Cancer)
  • दिल का दौरा (Heart Attack)
  • स्प्लीन की वृद्धि (Enlarged Spleen)
  • गुर्दे में संक्रमण (Kidney Infection)
  • कोलन या मलाशय में कठोर मल का इकट्‍ठा होना (Fecal Impaction)

दायीं तरफ निचले हिस्से में दर्द के संभावित कारण 

  • फ्लू (Flu)
  • हर्निया (Hernia)
  • कैंसर (Cancer)
  • अपेंडिसाइटिस (Appendicitis)
  • गुर्दे में संक्रमण (Kidney Infection)

दायी तरफ ऊपरी हिस्से में दर्द के संभावित कारण 

  • चोट (इंजरी)
  • हेपेटाइटिस (Hepatitis)
  • निमोनिया (Pneumonia)
  • अपेंडिसाइटिस (Appendicitis)

डॉक्टर से कब मिलें? 

आमतौर पर हल्का पेट दर्द कुछ समय के बाद बिना इलाज के अपने आप ठीक हो जाता है। हालांकि, कई बार पेट दर्द एक अंतर्निहित स्वास्थ्य समस्या (Underlying Health Problem) का संकेत भी हो सकता है, जिसके लिए डॉक्टर की आवश्यकता पड़ सकती है। अगर आपका पेट दर्द गंभीर है जिसका कारण कोई दुर्घटना या चोट है, अगर आपको सीने में दर्द या सीने में दबाव महसूस होता  है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। अगर आपको असहनीय दर्द है जिसके कारण आप चैन से बैठ भी नहीं पा रहे हैं या निचे दिए हुए लक्षणों को अनुभव करते हैं तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। 

  • तेज बुखार (High Fever)
  • भूख न लगना (Loss of Appetite)
  • खून की उल्टी (Vomiting Up Blood)
  • स्टूल के साथ खून आना (Bloody Stool)
  • अगर पेट दर्द को 24 घंटे से अधिक हो गया है 
  • सांस लेने में परेशानी होना  (Breathing Problem)
  • लंबे समय से कब्ज रहना (Prolonged Constipation)
  • अचानक से वजन कम होना (Unexpected Weight Loss)
  • त्वचा या आंख का पीला पड़ना (Yellowing of Skin and Eye)
  • लगातार मतली या उल्टी होना (Persistent Nausea Or Vomiting)
  • पेशाब करते समय जलन होना (Burning Sensation While Urinating)
  • पेट में सूजन या गंभीर कोमलता होना (Swelling or Severe Tenderness of Abdomen)

अगर आप गर्भवती हैं या अपने बच्चे को स्तनपान कराती हैं और पेट में दर्द महसूस करती हैं तो अभी डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

Author

Updated on 29th August 2023