azee 500 mg

एजी 500 MG टेबलेट एक एंटीबायोटिक है, जिसका इस्तेमाल कई तरह के बैक्टीरिया से इंफेक्शन होने पर किया जाता है। इस एंटीबायोटिक को आम कोल्ड फ्लू या दूसरे वायरल इंफेक्शन में इस्तेमाल नहीं किया जाता। यह दवाई सिर्फ बैक्टीरिया से हुए इंफेक्शन के इलाज में ही कारगर साबित होती है।

एजी 500 mg टेबलेट को खाने का तरीका 

एजी 500 टेबलेट डॉक्टर के बताये गए तरीके से ही खाना होती है। ज्यादातर डॉक्टर इसे दिन में एक बार लेने की सलाह देते हैं। डॉक्टर मरीज की स्थिति और बीमारी के अनुसार दवाई की खुराक तय करते हैं।

एजी 500 MG के उपयोग

संक्रमित से होने वाले निमोनिया में:– इसे कम्युनिटी एक्वायर्ड निमोनिया भी कहते हैं। बैक्टीरिया से फेफड़े (lung) में इंफेक्शन होने पर निमोनिया हो जाता है। इसमें भी इलाज के लिए एजी 500 MG का इस्तेमाल किया जाता है।

कान में संक्रमण (ओटाइटिस मीडिया):- ओटाइटिस मीडिया में कान के बीच वाले हिस्से में इंफेक्शन होता है। इसमें सिर दर्द, कान दर्द, संतुलन खोना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इंफेक्शन दूर करने के लिए एजी 500 MG टेबलेट दी जाती है।

टांसिलाइटिस/ फैरिन्जाइटिस:- गले में खराश या फैरिन्जाइटिस (गले में बैक्टीरिया या स्मोकिंग के कारण होने वाला इंफेक्शन) का इलाज करने के लिए यह एंटीबायोटिक दी जाती है। इसमें कफ, नाक बहना, निकलने में परेशानी, ठंड लगकर बुखार आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

 कैट स्क्रैच डिजीज (बिल्ली के खरोंच से हुई बीमारी):- बिल्ले के काटने और स्क्रेच करने पर बारटोनेला हेनसीली नामक बैक्टीरिया (bacterium Bartonella henselae) से इंफेक्शन हो जाता है। इसके लक्षण ज्यादातर स्क्रेच या bite की जगह पर या गले में 1 से 2 हफ्ते में दिखाई देते हैं।

सर्विक्स में सूजन (सर्विसाइटिस):- बैक्टीरिया के कारण सर्विक्स में सूजन या इंफेक्शन होने पर भी एजी 500 MG दवाई दी जाती है।

एजी 500 MG के साइड इफेक्ट ( Aee 500 mg Tablet side-effect)

एजी 500 MG के कुछ कम-ज्यादा साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते हैं;

  • दस्त (diarrhea)
  • पेट दर्द 
  • यूरिन करने में दर्द या मुश्किल होना
  • बुखार 
  • उल्टी
  • पेट में गड़बड़
  • पेट में गैस फंसना।
  • सीने में जलन।
  • चक्कर आना।

एजी 500 MG की खुराक (Azee 500 Mg Tablet dosage ) 

अगर एजी 500 MG की कोई खुराक मिस कर दी है तब जितनी जल्दी हो सके उसे तुरंत लें। अगर अगली डोज का समय हो गया है तो मिस की हुई डोज न लें। एजी 500 MG की ओवरडोज न लें।

एजी टेबलेट 500 MG का इस्तेमाल कब नहीं करें?

  • कुछ मरीजों को एजी टेबलेट 500 MG से अगर एलर्जी होती हैं तो उन्हें इलाज के लिए इस टेबलेट की दूसरी वैकल्पिक दवाई दी जाती है। 
  • अगर किसी को लिवर में समस्या है या पीलिया (Jaundice) है तो यह टेबलेट नहीं दी जाती।
  • डॉक्टर कैल्शियम और पोटेशियम की कमी के कारण भी एजी 500 टेबलेट नहीं देते हैं। 

 

एजी 500 MG से जुड़ी चेतावनी

  • प्रेग्नेंसी और स्तनपान (breast feeding) कराने वाली महिलाएं इस दवाई को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें। दवाई के किसी तरह के साइड इफेक्ट होने से बच्चे पर पर भी असर पड़ता है।
  • मायस्थीनिया ग्रेविस: – मायस्थीनिया ग्रेविस बीमारी होने पर इस दवाई को सावधानी के साथ इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस दवाई के इस्तेमाल करने से मरीज की कंडीशन बिगड़ सकती है।
  • दस्त : – एजी 500 के साइड इफेक्ट की लिस्ट में दस्त (diarrhea) शामिल है। कुछ केस में दस्त गंभीर हो जाता है तब डॉक्टर इस दवाई का दूसरा विकल्प इलाज के तौर पर देते हैं।
  • एंटीबायोटिक प्रतिरोध (ड्रग रेसिस्टेंस): – जब बैक्टीरिया इंफेक्शन नहीं हुआ हो तब ये एंटीबायोटिक नहीं लेना चाहिए। इससे सिर्फ नुकसान ही होते हैं।
  • दूसरी दवाइयों या चीजों के साथ एजी 500 क्या असर करती है?
  • हर व्यक्ति के हिसाब से दवाइयों का इस्तेमाल अलग तरह से होता है।
  • एजी 500 का शराब के साथ लेने के साइड इफेक्ट की कोई रिसर्च मौजूद नहीं है। इसलिए अगर इस एंटीबायोटिक का सेवन कर रहे हैं तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही शराब पियें।
  • किसी दूसरी बीमारी का इलाज भी करवा रहे हैं तो डॉक्टर को पहले इस्तेमाल की जा रही दवाइयों की जानकारी जरूर दें। डॉक्टर पहले से ली जा रही दवाई के कॉम्बिनेशन के हिसाब से यह दवाई लेने की सलाह देंगे।

 

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

 

Author

Updated on 24th August 2022

अधिकतर पूछे गए प्रश्न

क्या बैक्टीरिया इंफेक्शन और गले में तकलीफ के लिए एजी 500 mg का इस्तेमाल किया जा सकता है?
बैक्टीरिया इंफेक्शन और गले में तकलीफ के लिए एजी 500 mg का इस्तेमाल की जा सकती है। डॉक्टर मरीज की स्थिति और बैक्टीरिया इंफेक्शन के हिसाब से दवाई देते हैं। इसलिए खुद से यह दवाई न लें।
क्या एजी 500 mg को लेते समय कोई विशेष कार्य करने से मना किया जाता है?
एजी 500 mg लेने के बाद नींद या चक्कर नहीं आते, साथ ही गाड़ी या भारी मशीन पर भी काम किया जा सकता है। डॉक्टर ये दवाई prescription में लिखते समय इसे खाने के तरीके बता देंगे। अगर उन्हें लगता हैं कि मरीज को ये दवाई लेते समय कोई एक्टिविटी नहीं करना है तो वह बता देते हैं।
क्या यूटीआई का इलाज करने के लिए एजी 500 mg इस्तेमाल की जा सकती है?
यूटीआई इस दवाई के इस्तेमाल से ठीक नहीं होता। मरीज की स्थिति क्या है और उसे क्या बीमारी है, इसके अनुसार डॉक्टर यूटीआई का इलाज करने के लिए दवाई देते हैं।
क्या एजी 500 mg से फोड़े का इलाज किया जा सकता है?
फोड़े को ठीक करने के लिए एजी 500 mg नहीं दी जाती। बेहतर होगा कि अगर आपको फोड़ा हो तो डॉक्टर से सलाह लें। वे आपको फोड़े को ठीक करने के लिए सही दवाई लेने की सलाह देंगे।