alopecia-ke-kaaran-lakshan-aur-ilaj-in-hindi

बाल झड़ने की समस्या आज आम बन चुकी है। थोड़े बहुत बालों का झड़ना सामान्य बात है लेकिन अगर यही अधिक मात्रा में झड़ने लगे तो परेशानी की ओर एक संकेत हो सकता है। अधिक मात्रा में बालों का झड़ना एलोपेसिया कहा जाता है। Alopecia Areata Ka Ilaj in Hindi यह एक बीमारी है जिसकी स्थिति में सिर के साथ साथ शरीर के दूसरे हिस्सों के बाल भी झड़ने शुरू हो जाते हैं। 

आगे पढ़ें: गंजेपन का सबसे बेहतरीन इलाज

इस बीमारी का इलाज करने के लिए ढेरों उपाय मौजूद हैं जिसकी मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आज के इस ब्लॉग में हम आपको एलोपेसिया क्या है, इसके लक्षण, कारण और इलाज के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको इस समस्या से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल जाएगी। 

एलोपेसिया एरीटा क्या है — What Is Alopecia Areata In Hindi — Alopecia Areata In Hindi         

एलोपेसिया एरीटा एक बीमारी है जिससे पीड़ित व्यक्ति के बाल असामान्य तरीके से झड़ते हैं। पहले इस समस्या को एक संक्रामक बीमारी या इंफेक्शन से फैलने वाली बीमारी के रूप में जाना जाता था। लेकिन रिसर्च के बाद विशेषज्ञों ने इसे एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का नाम दे दिया है। इस परेशानी को दूर करने के ढेरों उपाय मौजूद हैं Alopecia Areata Ka Ilaj in Hindi जिसमें होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक और एलोपैथी दवा, थेरेपी, घरेलू नुस्खे, लाइफस्टाइल में बदलाव आदि शामिल हैं। 

आगे पढ़ें: प्राइवेट पार्ट्स का कालापन कैसे दूर करें

जब इम्यून सिस्टम हेयर फॉलिकल पर हमला करते हैं तब एलोपेसिया की समस्या सामने आती है और फिर सिर तथा शरीर के दूसरे हिस्सों से बाल टूटने और झड़ने शुरू हो जाते हैं। इस स्थिति में सिर के बाल पूरी तरह से झड़ जाते हैं। लेकिन इलाज के बाद वे फिर से दोबारा उग भी आते हैं। 

एलोपेसिया एरीटा के कारण — Causes Of Alopecia Areata In Hindi — Alopecia Ke Kaaran In Hindi

एलोपेसिया के ढेरों कारण हैं जिनके बारे में पहले पता लग जाए तो आप कुछ सावधानियों को बरतने के बाद खुद को इस समस्या से बचा सकते हैं। जैसा की हम आपको ऊपर ही बता चुके हैं कि यह एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है। जिसकी स्थिति में व्हाइट ब्लड सेल्स हेयर फॉलिकल सेल्स पर हमला कर उन्हें सिकोड़ देते हैं जिसके कारण बालों के निर्माण कि प्रक्रिया धीमी हो जाती है और एलोपेसिया से संबंधित परेशानी तेज। Alopecia Areata Ka Ilaj in Hindi हम नीचे आपको कुछ खास और संभावित कारणों के बारे में बता रहे हैं जो एलोपेसिया कि समस्या पैदा करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: हेयर ट्रांसप्लांट के फायदे और नुकसान

  • उम्र बढ़ने पर इस समस्या कि शिकायत हो सकती है। 
  • प्रेगनेंट या थायरॉइड से पीड़ित महिला को भी यह बीमारी हो सकती है।
  • कई बार वजन कम होने के कारण भी आप इस बीमारी से प्रभावित हो सकते हैं।
  • जो महिलाएं मेनोपॉज से पीड़ित होती हैं उन्हें यह समस्या होने का खतरा अधिक होता है।
  • जो हमेशा तनाव या डिप्रेशन में रहते हैं उन्हें एलोपेसिया होने का खतरा काफी अधिक होता है।
  • अगर आपके सिर कि स्किन में इंफेक्शन या रिंगवर्म है तो आपको एलोपेसिया का खतरा होता है। 
  • तरह तरह के हेयर स्टाइल रखने या हॉट हेयर ट्रीटमेंट लेने से भी एलोपेसिया कि समस्या हो सकती है।
  • आनुवंशिकी यानी कि अगर आपके परिवार में पहले से किसी को यह समस्या हो चुकी है तो इसका मतलब यह हुआ कि आपको भी यह बीमारी होने कि संभावना अधिक है।
  • अगर आप कैसंर, दील से संबंधित बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर या गाउट कि दवाओं का सेवन करते हैं तो इनके साइड इफेक्ट्स होने के कारण आपको एलोपेसिया एरीटा कि शिकायत हो सकती है। 

एलोपेसिया एरीटा के लक्षण — Symptoms Of Alopecia Areata In Hindi — Alopecia Ke Lakshan In Hindi

दूसरी समस्याओं की तरह एलोपेसिया के भी ढेरों लक्षण होते हैं जिनकी मदद से आप या आपके डॉक्टर इस बात का अंदाजा लगा पाते हैं की आप इस बीमारी से पीड़ित हैं या नहीं। लक्षणों को देखने के बाद डॉक्टर कुछ जांच करते हैं जिसके बाद वे इस बात कि पुष्टि करते हैं कि वाकई में आपको कौन सी समस्या है। Alopecia Areata Ka Ilaj in Hindi एलोपेसिया के मुख्य लक्षणों में सबसे पहले सिर के बालों का झड़ना है। बालों के झड़ने के कारण सिर पर धब्बे बन जाते हैं। इसके अलावा, शरीर के दूसरे हिस्सों के बालों का टूटना, सोते या नहाते समय बालों का टूटना एंव झड़ना शामिल हैं। नीचे दिए गए एलोपेसिया के लक्षण हैं जिसका अनुभव होते ही आपको तुरंत डॉक्टर से मिलकर इस बारे में बात करनी चाहिए।        

इसे भी पढ़ें: हाइड्रोसील के प्रकार, कारण, लक्षण और इलाज  

  • बालों का कमजोर होना
  • पुरुष पूरी तरह से गंजे हो सकते हैं 
  • मूछ, दाढ़ी और पलकों के बाल टूटना 
  • महिलाएं पूरी तरह से गंजी नहीं होती हैं 
  • सिर के बालों का जगह जगह से झड़ना
  • सिर पर सफेद दाग और लाइन दिखाई देना
  • पुरुषों में सिर के आगे और बीच के बाल झड़ना
  • महिलाओं में सिर के ऊपरी हिस्से से बाल झड़ना 
  • बाल झड़ने से पहले सिर में जलन और खुजली होना 
  • नाखून पतला होकर टूटना और उसकी चमक खत्म होना 
  • सिर के अलावा शरीर के दूसरे हिस्से जैसे कि चेहरे, सीने से बाल झड़ना  
  • बाल झड़ने के बाद उस जगह से गोल गोल धब्बे बनना और वहां गंजापन हो जाना 

अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी लक्षण को खुद में अनुभव करते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलकर इस बारे में बात करनी चाहिए। एलोपेसिया के शुरुआत में ही इसके लक्षणों का पता लग जाए तो इसका इलाज बहुत आसान हो जाता है।    

एलोपेसिया एरीटा का इलाज — Treatment Of Alopecia Areata In Hindi — Alopecia Ka Ilaj Hindi Me

एलोपेसिया के इलाज के लिए कई तरीके मौजद हैं। लेकिन डॉक्टर आपके इलाज का माध्यम आपकी सेहत, सिर के स्किन का स्वास्थ्य, एलोपेसिया कि गंभीरता को देखने, समझने और और इसकी जांच करने के बाद तय करते हैं। Alopecia Areata Ka Ilaj in Hindi इसका इलाज हर मरीज पर अलग अलग तरह से निर्भर करता है क्योंकि कई बार कुछ मरीज को बिना किसी इलाज के बाल फिर से दोबारा उग जाते हैं जबकी कुछ लोगों को दवाओं या थेरेपी कि आवश्यकता पड़ती है। वैकल्पिक थेरेपी के जरिए एलोपेसिया का इलाज पूरी तरह से संभव है। 

कुछ मुख्य थेरेपी मौजूद हैं जिनकी मदद से बालों को टूटने एंव झड़ने से बचाया जा सकता है। इसमें अरोमाथेरेपी, एक्यूपंक्चर और हर्बल सप्लीमेंट्स आदि शामिल हैं। Alopecia Areata Ka Ilaj in Hindi एलोपेसिया एरीटा के लक्षणों को पहचानने के बाद कई बार विशेषज्ञ दवाओं का सेवन करने कि भी सलाह देते हैं। कुछ कुछ मामलों में बाल को दोबारा उगाने के लिए फोटोकीमोथेरेपी भी कि जाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो डॉक्टर से मिलने के बाद अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।    

निष्कर्ष — Conclusion

एलोपेसिया एरीटा आज लगभग एक सामान्य बीमारी का रूप चुका है। जिससे बच्चे, बूढ़े, जवान, औरत और मर्द सब परेशान हैं। इस समस्या का इलाज संभव है। अगर आप खुद में एलोपेसिया के किसी भी लक्षण को अनुभव करते हैं तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर इसकी जांच और इलाज करवाएं। इस बीमारी को लंबे समय तक नजरअंदाज करने से दूसरी ढेरों परेशानियां जन्म ले लेती हैं।      

आगे पढ़ें

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|