आमतौर पर बवासीर का इलाज के लिए सर्जरी का सहारा लिया जाता है। खासतौर से लेजर सर्जरी बेस्ट ऑप्शन है, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ खास प्रकार के बवासीर को इंजेक्शन की मदद से भी ठीक किया जा सकता है। सिर्फ पाइल्स ही नहीं प्रोलैप्स की बीमारी को भी इंजेक्शन की मदद से ठीक किया जा सकता है। बस इंजेक्शन का तीन शॉट और पाइल्स छूमंतर। आइये इसकी प्रक्रिया और फायदे एवं नुकसान के बारे में जानते है।
पढ़े – बवासीर का तीन दिन में हमेशा के लिए इलाज
बवासीर का इंजेक्शन से इलाज कैसे होता है? – How Injection Treatment for Hemorrhoids is Done in Hindi?
इंजेक्शन स्क्लेरोथेरेपी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक खास प्रकार के केमिकल की मदद से बवासीर को सुखा दिया जाता है। इस प्रक्रिया को छोटे और आंतरिक बवासीर को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इस प्रक्रिया में केमिकल से भरा एक इंजेक्शन वेन्स (शिरा) में दाग दिया जाता है जिससे मस्सों तक खून की सप्लाई बंद हो जाती है और बवासीर खुद-ब-खुद ठीक हाे जाता है।
गुदा नहर (anal canal) की दीवार पर पाइल्स के स्थान पर एक स्कार बन जाता है। इंजेक्शन के दो से तीन शॉट से बवासीर सूख जाता है।
पढ़े – गर्भावस्था में बवासीर का इलाज
इलाज के बाद क्या होता है? What Happens After Injection Treatment of hemorrhoids in Hindi?
इलाज के बाद 7-8 दिनों तक मस्सों से रक्त स्त्राव हो सकता है। जब मस्से सूख कर गिर जाते हैं तो ब्लीडिंग भी बंद हो जाती है।
- इलाज के बाद 2-3 दिनों तक गुदा मार्ग में दर्द हो सकता है। इस दर्द से राहत पाने के लिए सिट्ज बाथ ले सकते हैं। इससे दर्द कम होगा।
- रक्तस्राव के जोखिम को कम करने के लिए, इंजेक्शन स्क्लेरोथेरेपी से पहले और बाद में 4 से 5 दिनों के लिए नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (nonsteroidal anti-inflammatory drugs) (एनएसएआईडी) लेने से बचें।
- इलाज के बाद कब्ज और दर्द से बचने के लिए डॉक्टर से किसी अच्छे लैक्सेटिव के बारे में जान लें और उसका सेवन करें।
पढ़े – बवासीर का पतंजलि उपचार
इंजेक्शन स्क्लेरोथेरेपी क्यों करते हैं? – Why is it done
कई बार डॉक्टर बवासीर का इंजेक्शन ट्रीटमेंट की सलाह देते हैं, क्योंकि-
- छोटे बवासीर दवाइयों से ठीक नहीं होते हैं।
- आंतरिक बवासीर का आकार छोटा होने पर यदि रबर बैंड लिगेशन (rubber band ligation) का उपयोग नहीं किया जा सकता है।
- बवासीर से लगातार खून बहने पर।
- अगर आप बुजुर्ग हैं और आप सर्जरी से रिकवर होने में असमर्थ है।
बवासीर का इंजेक्शन ट्रीटमेंट सिर्फ छोटे आकार के बवासीर को ठीक कर सकता है। यह रबर बैंड लिगेशन से बेहतर होता है। बड़े आकार के बवासीर को ठीक करने के लिए लेजर ट्रीटमेंट एक अच्छा ऑप्शन है।
पढ़े – बवासीर में कौन से फल खाएं
बवासीर का इंजेक्शन ट्रीटमेंट के जोखिम – Risk Factors of interjection Treatment of Hemorrhoids in Hindi?
बवासीर का इलाज इंजेक्शन से करवाने पर कई तरह के जोखिम का सामना करना पड़ सकता है, जैसे-
- अगर इंजेक्शन गुदा के बहुत करीब दिया जाए तो इससे जलन और दर्द का सामना करना पड़ सकता है। असल में यहाँ पर पेन सेंसिटिव नर्व का अंत होता है जिससे दर्द और भी अधिक हो जाता है।
- केमिकल के कारण कोई एलर्जिक रिएक्शन।
- मलाशय के अस्तर में छाले।
- गुदा क्षेत्र में इंफेक्शन।
- मल नियंत्रण में परेशानी।
- पुरुषों में प्रोस्टेट ग्लैंड में इंफेक्शन।
बवासीर का इंजेक्शन ट्रीटमेंट या लेजर सर्जरी – Piles Laser Surgery vs Injection Treatment in Hindi
बवासीर का लेजर इलाज इंजेक्शन ट्रीटमेंट से कई गुना बेहतर होता है। इसके कई कारण हैं।
पढ़े – बवासीर का इलाज के लिए एप्पल साइडर विनेगर
लेजर सर्जरी | इंजेक्शन ट्रीटमेंट |
आधा घंटा में इलाज | इलाज में महीनों का समय |
तीन दिनों में रिकवरी | रिकवरी में बहुत अधिक समय |
दोबारा होने के बहुत कम चांस | दोबारा होने के कई गुना चांस |
बिना दर्द की रिकवरी | रिकवरी के समय कई तरह की जटिलताएं |
अगर आप भी बवासीर का लेजर ट्रीटमेंट करवाना चाहते हैं तो Pristyn Care आपकी मदद कर सकता है।
Pristyn Care की मदद से बवासीर का लेजर इलाज करवाने पर आपको कई फायदे हो सकते हैं, जैसे-
- अनुभवी सर्जन से इलाज
- सर्जरी के दौरान किसी प्रकार का दर्द नहीं
- एडवांस उपकरणों से बवासीर का इलाज
- इंश्योरेंस का सारा पेपर वर्क
- रोगी के रहने और खाने की व्यवस्था
- आने- जाने के लिए कैब की मुफ्त सुविधा
- फ्री फॉलो अप और आरामदायक कमरे में इलाज
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|