benefits-and-side-effects-of-gynaecomastia-surgery-in-hindi

यौवन या बुढ़ापे में पुरुषों के शरीर में हार्मोनल परिवर्तन होते हैं जिसके कारण उन्हें काफी बीमारियों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गाइनेकोमैस्टिया भी उन्ही में से एक है। यह पुरुषों को होने वाली एक सामान्य समस्या है। यह कोई गंभीर या जानलेवा बीमारी नहीं है, लेकिन समय पर इसका उचित इलाज आवश्यक है। क्योंकि इसके कारण पुरुष के शरीर का लुक खराब हो जाता है, जिसके कारण कई बार उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।

गाइनेकोमैस्टिया का इलाज कई तरह से किया जा सकता है। अगर यह समस्या अपनी शुरुआत में है तो डाइट और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लेकर इसे ठीक किया जा सकता है। गाइनेकोमैस्टिया के मुख्य कारणों में हार्मोनल असंतुलन का नाम सबसे पहले आता है। अगर आप पानी डाइट और जीवनशैली को ठीक कर लेते हैं तो आपकी आपकी आधी से ज्यादा बीमारी यहीं ठीक हो जाएगी।

 

आगे पढ़ें:- भारत में गाइनेकोमैस्टिया की सर्जरी में कितना खर्च आता है?

 

लेकिन जब नॉन सर्जिकल इलाज से कोई फायदा नहीं होता है और गाइनेकोमैस्टिया का आकार लगातार बढ़ता ही जाता है तो डॉक्टर सर्जरी का सुझाव देते हैं। सर्जरी की मदद से गाइनेकोमैस्टिया को बहुत ही आसानी से दूर किया जा सकता है।

गाइनेकोमैस्टिया का इलाज करने के लिए जिस सर्जरी का उपयोग किया जाता है उसे ग्लैंड एक्सीशन और लिपोसक्शन सर्जरी के नाम से जाना जाता है। कई बार इन दोनों ही प्रक्रियाओं की आवश्यकता पड़ सकती है। दूसरी किसी भी सर्जरी की तरह जहां एक तरफ गाइनेकोमैस्टिया की सर्जरी के ढेरों फायदे हैं, वहीं कुछ संभावित नुकसान भी हो सकते हैं।

गाइनेकोमैस्टिया की सर्जरी के क्या फायदे हैं?

गाइनेकोमैस्टिया की सर्जरी के ढेरों फायदे हैं और यही कारण है कि आज हर कोई सर्जरी की मदद से इस बीमारी से छुटकारा पाने को अधिक महत्व देता है। गाइनेकोमैस्टिया की सर्जरी के निम्नलिखित फायदे हैं:-

शरीर को आकर्षक बनाता है

गाइनेकोमैस्टिया के कारण पुरुष के स्तनों के टिशू का विकास होने लगता है जिसके कारण उनके स्तनों का आकार बढ़ने लगता है। स्तनों का आकार बढ़ने के कारण वे महिलाओं के स्तनों की तरह दिखाई देते हैं। गाइनेकोमैस्टिया बिलकुल महिलाओं के स्तनों के जैसा नहीं होता है, लेकिन कुछ मामलों में उनसे मिलता-जुलता होता है।

 

इसे भी पढ़ें: जानें किन हस्तियों ने करवाई है लिपोसक्शन सर्जरी

 

गाइनेकोमैस्टिया की सर्जरी के दौरान स्तनों के आसपास जमा फैट को बाहर निकाल दिया जाता है जिससे स्तन अपने सामान्य आकार में आ जाते हैं। यह सर्जरी पुरुष के शरीर को पहले की तुलना में अधिक खूबसूरत और आकर्षक बनाती है। यही कारण है कि लोग दवाओं के भरोसे बैठने के बजाय सर्जरी का चुनाव करना पसंद करते हैं।

आत्मविश्वास बढ़ाता है

शोध के मुताबिक गाइनेकोमैस्टिया से पीड़ित बच्चों का आत्मविश्वास लगभग खत्म हो जाता है। यही कारण है वे टी-शर्त पहनने, स्वीमिंग पूल में नहाने, पार्टी में जाने या किसी के सामने खड़े होकर बात तक करने में वे डरते और शर्माते हैं। इतना ही नहीं, गाइनेकोमैस्टिया से पीड़ित बच्चे अक्सर अपने दोस्तों के बीच मजाक का पात्र बनकर रह जाते हैं।

लेकिन गाइनेकोमैस्टिया की सर्जरी के बाद उनका आत्मविश्वास फिर से वापस आ जाता है। गाइनेकोमैस्टिया की सर्जरी कराने के सबसे मुख्य कारणों में आत्मविश्वास का बढ़ना भी शामिल है। अगर आप भी अपने स्तनों के असामान्य विकास से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक अनुभवी प्लास्टिक सर्जन से परामर्श करने के बाद सर्जरी का चयन कर सकते हैं।

जैसा कि हमने ऊपर ही बताया कि गाइनेकोमैस्टिया की सर्जरी को दो तरह से किया जाता है जिसमें पहला ग्लैंड एक्सीशन और दूसरा लिपोसक्शन सर्जरी है। लिपोसक्शन सर्जरी को भी कई तरह से किया जाता है, लेकिन उन सबमें लिपोसक्शन को गाइनेकोमैस्टिया का बेस्ट इलाज माना जाता है। क्योंकि यह एक मॉडर्न और एडवांस सर्जिकल प्रक्रिया है।

गाइनेकोमैस्टिया की लिपोसक्शन सर्जरी के निम्नलिखित फायदे हैं:-

  • दर्द नहीं होता है
  • दाग नहीं आते हैं
  • टांके नहीं आते हैं
  • जख्म नहीं बनते हैं
  • ब्लीडिंग नहीं होती है
  • रिकवरी बहुत जल्दी होती है
  • बहुत ही प्रभावशाली इलाज है
  • संक्षिप्त और सुरक्षित प्रक्रिया है
  • बहुत ही छोटा सा कट लगता है
  • इंफेक्शन का खतरा शून्य होता है
  • 40 मिनट की सर्जिकल प्रक्रिया है
  • 48 घंटे के अंदर मरीज फिट हो जाते हैं
  • 1 सप्ताह में मरीज पूरी तरह से रिकवर हो जाते हैं
  • दोबारा गाइनेकोमैस्टिया की संभावना लगभग शून्य होती है

ऊपर बताए गए लिपोसक्शन के फायदों को पढ़ने के बाद आपको यह अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि गाइनेकोमैस्टिया  कि ग्लैंड एक्सीशन या लिपोसक्शन सर्जरी में क्या फर्क है। अगर आप बिना किसी प्रकार के नुकसान का सामना किए कम से कम समय में गाइनेकोमैस्टिया का बेस्ट सर्जिकल इलाज पाना चाहते हैं तो लिपोसक्शन सर्जरी आपके लिए सर्वोत्तम विकल्प है।

गाइनेकोमैस्टिया की सर्जरी के क्या नुकसान हैं (Gynecomastia Surgery Side Effects In Hindi)

Gynecomastia Surgery Side Effects In Hindi गाइनेकोमैस्टिया की सर्जरी के दौरान साइड इफेक्ट्स और जटिलताओं की संभावना भी होती है। गाइनेकोमैस्टिया की सर्जरी के निम्नलिखित संभावित नुकसान हो सकते हैं।

  • चोट आना
  • इंफेक्शन होना
  • पल्मोनरी एडिमा होना
  • डीप वेन थ्रोम्बोसिस होना
  • द्रव का एक जगह जमा होना
  • कट से अधिक ब्लीडिंग होना
  • उपचारित क्षेत्र का सुन्न हो जाना
  • एनेस्थीसिया के प्रति रिएक्शन होना
  • सूजन जो अपने आप कम नहीं होता है
  • जख्म का बहुत धीमी गति से ठीक होना
  • त्वचा की संवेदनशीलता में बदलाव आना
  • किडनी या कार्डिओ से संबंधित समस्या होना
  • त्वचा का ढीलापन या सेल्युलाईट का बिगड़ना
  • कैनुला के मूवमेंट के कारण जलन या थर्मल इंजरी होना
  • त्वचा की खराब इलास्टिसिटी के कारण त्वचा का असमान, वेवी या उबड़ा होना

इतना ही नहीं, ज्ञ्नेकोमास्टिया सर्जरी साइड इफेक्ट में अन्य संरचनाओं जैसे नसों, रक्त वाहिकाओं, मांसपेशियों, फेफड़ों और पेट के अंगों को नुकसान पहुंचना आदि भी शामिल हैं।

अगर आपने हाल ही में ग्लैंड एक्सीशन या लिपोसक्शन सर्जरी से गाइनेकोमैस्टिया का इलाज कराया है और सर्जरी के बाद ऊपर बताए गए साइड इफेक्ट्स को खुद में महसूस करते हैं तो आपको जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से मिलकर इस बारे में बात करनी चाहिए।

गाइनेकोमैस्टिया की ग्लैंड एक्सीशन या लिपोसक्शन सर्जरी के बाद ऊपर बताए गए नुकसान की संभावना अधिक होती है। लेकिन अगर आप मॉडर्न और एडवांस लिपोसक्शन सर्जरी का चुनाव करते हैं तो आपको ऊपर बताए गए किसी भी साइड इफेक्ट्स का खतरा लगभग शून्य होता है।

प्रिस्टीन केयर में लिपोसक्शन सर्जरी से गाइनेकोमैस्टिया का इलाज किया जाता है

अगर आप अपने उभरे हुए स्तनों से परेशान हैं और इसका बेस्ट इलाज कराना चाहते हैं तो प्रिस्टीन केयर से संपर्क कर सकते हैं। हमारे क्लिनिक में गाइनेकोमैस्टिया का इलाज करने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी का उपयोग किया जाता है। हमारे क्लिनिक में इस सर्जरी को बहुत ही अनुभवी और कुशल प्लास्टिक सर्जन के द्वारा पूरा किया जाता है।

इस सर्जरी को शुरू करने से पहले सर्जन मरीज को लोकल एनेस्थीसिया देते हैं जिससे सर्जरी के दौरान होने वाले दर्द का खतरा खत्म हो जाता है। एनेस्थीसिया देने के बाद, सर्जन मरीज के स्तन पर बहुत ही छोटा कट लगाते हैं फिर अल्ट्रासाउंड वेव्स की मदद से फैटी टिशूज को लिक्विड में बदलकर कैनुला की मदद से उसे शरीर से बाहर निकाल देते हैं।

इस प्रक्रिया के दौरान थोड़े से फैट को शरीर के अंदर छोड़ दिया जाता है। क्योंकि यह जल्दी रिकवर होने में मदद करता है। उसके बाद, सर्जन लगाए कट को बंद कर देते हैं।

इसे पढ़ें: क्या मात्र एक दिन में गाइनेकोमैस्टिया से छुटकारा पाया जा सकता है?

हम अपने क्लिनिक में कॉस्ट इफेक्टिव लिपोसक्शन सर्जरी की सुविधा को प्रदान के साथ-साथ सर्जरी वाले दिन मरीजों को फ्री पिकअप और ड्रॉप, सभी जांचों पर 30% तक की छूट और सर्जरी के बाद कुछ दिनों के लिए डॉक्टर के साथ फ्री फॉलो-अप्स आदि की सुविधाएं भी देते हैं।

हमारे क्लिनिक में गाइनेकोमैस्टिया की लिपोसक्शन सर्जरी कराने के निम्नलिखित फायदे हैं:-

  • सभी बीमा कवर किए जाते हैं
  • कोई एडवांस पेमेंट नहीं होता है
  • डीलक्स रूम की सुविधा उपलब्ध है
  • 100% इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं
  • जटिलताओं की संभावना कम होती है
  • गोपनीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध है
  • मॉडर्न और एडवांस इलाज किया जाता है
  • अनुभवी और विश्वसनीय प्लास्टिक सर्जन हैं
  • कम से कम समय में बेहतर रिजल्ट आता है
  • बीमा अधिकारियों के पीछे भागने की जरूरत नहीं है
  • हॉस्पिटल से जुड़े सभी पेपरवर्क को प्रिस्टीन टीम पूरा करती है

अगर आप अपने स्तनों के असामान्य विकास से परेशान हैं और कम से कम खर्च और समय में इसका बेस्ट इलाज कराना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें। हमारे विश्वसनीय प्लास्टिक सर्जन अपने सालों के अनुभव और एडवांस मेडिकल टेक्नोलॉजी की मदद से आपकी समस्या को बहुत ही आसानी से दूर कर सकते हैं।

आगे पढ़ें

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|