Views: 4,728
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के क्या फायदे हैं?
घुटनों पर हमारे शरीर का भार सबसे अधिक पड़ता है। इसलिए घुटनों के जोड़ हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण जोड़ों में से एक हैं। जब घुटने के काम करने की क्षमता कम हो जाती है और चलने-फिरने, उठने-बैठने, खड़े होने या दैनिक जीवन के दूसरे कामों को करने में परेशानी होती है तो हड्डी रोग विशेषज्ञ नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करने की सलाह देते हैं।
हर कदम पर समर्पित समर्थन!
हमारे डॉक्टर आपकी सहायता के लिए दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध हैं!
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को घुटने का प्रत्यारोपण या घुटने को बदलने की सर्जरी के नाम से भी जाना जाता है। यह एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसके दौरान डॉक्टर घुटने के खराब हिस्से को बदल देते हैं। नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को पूर्ण या आंशिक रूप से किया जा सकता है और यह पूरी तरह से घुटने की स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करता है।
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के फायदे
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी एक मॉडर्न और एडवांस सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसकी मदद से घुटने के खराब हिस्से को बदल दिया जाता है। इस सर्जरी के ढेरों फायदे हैं और यही कारण है कि आज यह सर्जरी पूरी दुनिया में पॉपुलर हो गई है। नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के निम्नलिखित फायदे हैं।
घुटने का दर्द खत्म हो जाता है
नी सर्जरी के बाद घुटने का दर्द खत्म हो जाता है। अगर आपको चलते, फिरते, उठते, बैठते, दौड़ते, सोते या खड़े होते समय घुटने में दर्द होता है तो यह सर्जरी आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। इस सर्जरी से घुटने के दर्द को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से दूर किया जा सकता है।
पैरों का मूवमेंट बेहतर हो जाता है
घुटना हमारे शरीर के ख़ास अंगों में से एक है। इसपर हमारे शरीर का सारा भार होता है। जीवन या दैनिक जीवन में पैरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पैरों के सही से काम करने के लिए घुटनों का ठीक होना आवश्यक है।
लेकिन घुटने को जोड़ने वाली हड्डियों में चोट लगने, किसी प्रकार की बीमारी होने या दूसरे कारणों से इसमें कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इन समस्याओं के कारण घुटने का मूवमेंट बुरी तरह से प्रभावित होता है, जिसकी वजह से मरीज को काफी दर्द और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसे पढ़ें: लिगमेंट इंजरी का बेस्ट इलाज
इन सभी समस्याओं को दूर करने और घुटने के मूवमेंट को बेहतर बनाने के लिए नी रिप्लेसमेंट सर्जरी का उपयोग किया जाता है। इस सर्जरी के बाद मरीज को घुटने से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है।
छोटा सा चीरा लगता है
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के दौरान मरीज के घुटने में एक छोटा सा चीरा लगता है। सर्जरी खत्म होने के बाद इस चीरे को टांकों की मदद से बंद कर दिया जाता है। चीरा छोटा होने के कारण इसे ठीक होने में काफी कम समय लगता है। साथ ही, जख्म बनने या दाग आने का खतरा भी लगभग न के बराबर होता है।
दर्द नहीं होता है
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी शुरू करने से पहले हड्डी रोग विशेषज्ञ मरीज को लोकल या जनरल एनेस्थीसिया देते हैं। डॉक्टर कौन सी एनेस्थीसिया देंगे यह पूरी तरह से मरीज के स्वास्थ्य और उसकी स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करता है। एनेस्थीसिया के कारण सर्जरी के दौरान होने वाले दर्द का खतरा खत्म हो जाता है। इसलिए इस सर्जरी के दौरान मरीज को दर्द नहीं होता है। यह एक दर्द रहित सर्जिकल प्रक्रिया है।
ब्लीडिंग नहीं होती है
इस सर्जरी के दौरान ब्लीडिंग नहीं होती है। अगर आप दर्द या ब्लीडिंग का सामना किए बिना अपने घुटने का बेस्ट इलाज पाना चाहते हैं तो आपको नी रिजलेस्मेंट सर्जरी का चुनाव करना चाहिए।
इसे पढ़ें: हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी क्या है और कैसे होता है?
जटिलताओं की संभावना कम होती है
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के दौरान छोटा चीरा लगने और ब्लीडिंग नहीं होने के कारण जटिलताओं की संभावना कम से कम होती है। यह एक संक्षिप्त, सरल और सफल प्रक्रिया है। लेकिन इस सर्जरी के लिए आपको एक अनुभवी और कुशल हड्डी रोग विशेषज्ञ का चयन करना चाहिए। क्योंकि डॉक्टर के पास पर्याप्त अनुभव नहीं होने के कारण जटिलताओं का खतरा बढ़ सकता है।
रिकवरी जल्दी होती है
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद मरीज की रिकवरी काफी तेजी से होती है। यह एक दिन की सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसके बाद मरीज को हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। सर्जरी खत्म होने के कुछ ही घंटों के बाद मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है। इस सर्जरी के मात्र 2 सप्ताह के बाद से मरीज अपने दैनिक जीवन के कामों को फिर से शुरू कर सकते हैं। हालंकि, सर्जरी के बाद पूरी तरह से ठीक होने में लगभग 3-6 महीने का समय लगता है।
रिजल्ट बेहतर आता है
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी का रिजल्ट बेस्ट आता है। सर्जरी के बाद मरीज को चलने-फिरने, उठने-बैठने या अपने घुटनों को मोड़ने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। इस सर्जरी के बाद जोड़ों की गति सामान्य बनी रहती है और टिशूज को कम से कम नुकसान पहुंचता है।
अगर आपके घुटने में किसी प्रकार की कोई समस्या है, जिसके कारण इसमें हमेशा दर्द होता है और आपको दैनिक जीवन के कामों को करने या उठने-बैठने, चलने या दौड़ने में तेज दर्द और परेशानी होती है तो आपको एक अनुभवी और कुशल हड्डी रोग विशेषज्ञ से परामर्श करने के बाद नी रिप्लेसमेंट सर्जरी का चुनाव करना चाहिए।
के साथ अपनी सर्जरी करवाएं
अपने शहर के बेस्ट क्लिनिक में नी रिप्लेसमेंट सर्जरी कराएं
अगर आप इलाज के सभी माध्यमों को अपना चुके हैं। लेकिन फिर भी घुटने का दर्द खत्म नहीं हुआ है और आप अभी भी परेशान हैं तो नी रिप्लेसमेंट सर्जरी का चयन करना चाहिए। कम से कम खर्च में आप अपने शहर के बेस्ट क्लिनिक में नी रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने के लिए प्रिस्टीन केयर से संपर्क कर सकते हैं।
हमारे क्लिनिक में नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को एक अनुभवी, कुशल और विश्वसनीय हड्डी रोग विशेषज्ञ की देखरेख में पूरा किया जाता है। हमारे डॉक्टर को जोड़ों की गहरी समझ और नी रिप्लेसमेंट सर्जरी में 10 से भी अधिक सालों का अनुभव प्राप्त है। ये डॉक्टर अब तक हजारों सफल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी कर चुके हैं।
इसे पढ़ें: कार्पल टनल सिंड्रोम का कारण, लक्षण और इलाज
दूसरे क्लिनिक की तुलना में हमारे क्लिनिक में नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को काफी कम खर्च में पूरा किया जाता है। इतना ही नहीं, कम से कम खर्च में नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करने के साथ-साथ हम अपने मरीजों को ढेरों सुविधाएं भी प्रदान करते हैं। इसमें सर्जरी वाले दिन फ्री कैब फैसिलिटी (सर्जरी से पहले मरीज को घर से क्लिनिक लाना और सर्जरी के बाद क्लिनिक से वापस घर छोड़ना), सभी जांचों पर 30% तक की छूट और सर्जरी के बाद कुछ सप्ताह तक डॉक्टर के साथ फ्री फॉलो-अप्स की सुविधा आदि शामिल हैं।
और पढ़ें
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|