Views: 6,055
लिपोसक्शन सर्जरी के क्या फायदे हैं?
शरीर के किसी खास एक हिस्से में एक्स्ट्रा फैट जमा हो जाने के कारण वह हिस्सा उभरा हुआ दिखाई देता है, जिसके कारण शरीर शेप खराब और उसका आकर्षण कम हो जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए इंसान व्यायाम और योग करता है, लेकिन जब इन दोनों से कोई फायदा नहीं होता है तब लिपोसक्शन सर्जरी का इस्तेमाल किया जाता है।
हर कदम पर समर्पित समर्थन!
हमारे डॉक्टर आपकी सहायता के लिए दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध हैं!
लिपोसक्शन सर्जरी क्या है?
लिपोसक्शन एक कॉस्मेटिक सर्जिकल प्रक्रिया है। इस सर्जरी की मदद से शरीर के विभिन्न हिस्सों जैसे कि पेट, पीठ, कुल्हा, छाती, जांघ, बांह, गर्दन या कमर से एक्स्ट्रा यानी अनावश्यक फैट को बाहर निकाल दिया है। इस सर्जरी को एक अनुभवी और कुशल प्लास्टिक सर्जन की देखरेख में पूरा किया जाता है।
सर्जरी को शुरू करने से पहले, सर्जन मरीज को एनेस्थीसिया देते हैं, जिसके कारण मरीज को इस प्रक्रिया के दौरान जरा भी दर्द या दूसरी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। उसके बाद, सर्जन सर्जरी की जाने वाली जगह पर एक छोटा सा कट लगाकर उसके जरिए एक कैनुला नामक ट्यूब के अंदर डालते हैं।
इसे पढ़ें: जाने किन हस्तियों ने करवाई है लिपोसक्शन सर्जरी
कैनुला की मदद से वहां मौजूद एक्स्ट्रा फैट को ढीला करते हैं और फिर सके बाद सर्जिकल वैक्यूम या सिरिंज की मदद से उस फैट को शरीर से बहार निकाल दिया जाता है। आमतौर पर इस सर्जरी को पूरा होने में लगभग आधा से एक घंटा का समय लगता है, लेकिन फैट की मात्रा अधिक होने पर इसमें बदलाव भी आ सकता है।
के साथ अपनी सर्जरी करवाएं
लिपोसक्शन सर्जरी के फायदे
लिपोसक्शन एक मॉडर्न और एडवांस कॉस्मेटिक सर्जिकल प्रक्रिया है। इसकी मदद से कोई भी इंसान अपने शरीर के किसी खास हिस्से को अपने मन मुताबिक शेप दे सकता है। पहले केवल सेलिब्रिटी लिपोसक्शन सर्जरी करवाती थीं, लेकिन इस सर्जरी की कीमत कम होने के कारण आज यह आम लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध हो गया है।
इस सर्जरी के अनेकों फायदे हैं। शरीर को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के साथ-साथ इस सर्जरी से ढेरों समस्याओं का भी इलाज किया जा सकता है। यही कारण है कि आज हर कोई इस सर्जरी का चुनाव कर रहा है।
छोटा कट लगता है
आमतौर पर इस सर्जरी के दौरान शरीर के उस हिस्से में एक बहुत ही छोटा सा कट लगता है जहां से फैट को कम करना होता है। कट के बाद दाग आने या जख्म बनने का खतरा लगभगण के बराबर होता है।
दर्द नहीं होता है
लिपोसक्शन सर्जरी शुरू करने से प्लास्टिक सर्जन मरीज को एनेस्थीसिया देते हैं, जिसके कारण मरीज को इस पूरी सर्जिकल प्रक्रिया के दौरान जरा भी दर्द या दूसरी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
ब्लीडिंग नहीं होती है
लिपोसक्शन सर्जरी के दौरान ब्लीडिंग का खतरा भी लगभग शून्य होता है। अगर आप दर्द या ब्लीडिंग का सामना किए बिना अपने शरीर के किसी खास हिस्से से फैट निकलकर उसे खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो लिपोसक्शन सर्जरी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
एक दिन की प्रक्रिया है
लिपोसक्शन सर्जरी एक दिन की प्रक्रिया है। आमतौर पर इस सर्जरी को पूरा होने में आधा से एक घंटा का समय लगता है। सर्जरी के बाद मरीज को हॉस्पिटलाइजेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इस सर्जरी के खत्म होने के कुछ ही घंटों के बाद मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है।
जटिलताओं की संभावना कम होती है
लिपोसक्शन सर्जरी के दौरान या बाद में जटिलताओं कोई संभावना काफी कम होती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह सर्जरी एक अनुभवी और विश्वसनीय प्लास्टिक सर्जन के द्वारा ही पूरी की जाए। एक अनुभवी सर्जन लिपोसक्शन सर्जरी को पूरी परफेक्शन के साथ करता है। सर्जन से के पास पर्याप्त अनुभव नहीं होने के कारण सर्जरी के दौरान या बाद में जटिलताओं का खतरा बढ़ सकता है।
रिकवरी जल्दी होती है
लिपोसक्शन सर्जरी के बाद ठीक होने में मरीज को ज्यादा समय नहीं लगता है। इस सर्जरी के 5-6 दिनों के बाद से मरीज अपने दैनिक जीवन के कामों को शुरू कर सकते हैं। हालांकि, लिपोसक्शन सर्जरी के बाद मरीज को पूरी तरह से रिकवर होने लगभग 4-6 सप्ताह का समय लगता है। अगर आप कम से कम समय में अपनी शरीर के किसी खास हिस्से के एक्स्ट्रा फैट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो लिपोसक्शन सर्जरी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
बेहतर रिजल्ट आता है
विशेषज्ञ का मानना है कि लिपोसक्शन सर्जरी के बाद बेहतर और लॉन्ग-लास्टिंग रिजल्ट आता है। इतना ही नहीं, इस सर्जरी के तुरंत बाद ही बेहतर रिजल्ट को देखा और अनुभव किया जा सकता है। अगर आप बिना किसी साइड इफेक्ट्स या जटिलताओं का सामना किए अपने शरीर के किसी हिस्से में मौजूद एक्स्ट्रा फैट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो लिपोसक्शन सर्जरी एक बेहतर विकल्प है।
शरीर को खूबसूरत और आकर्षक बनाता है
लिपोसक्शन सर्जरी की मदद से शरीर को खूबसूरत और आकर्षक बनाया जा सकता है। अगर आप अपने शरीर जैसे की हिप्स, गर्दन, कमर, जांघ, बांह, पेट, पीठ, गाल, टखना या थोडी में मौजूद एक्स्ट्रा फैट से परेशान हैं और इसे हटाकर अपने शरीर के उस हिस्से को पहले की तुलना में अधिक खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो लिपोसक्शन सर्जरी का चुनाव कर सकते हैं।
आत्मविश्वास बढ़ाता है
कई बार जन्मजात से ही कुछ लोगों के शरीर के किसी खास का आकार टेढ़ा होता है या फिर जरूरत से बड़ा होता है, जिसकी वजह से उस इंसान का आत्मविश्वास काफी कम हो जाता है। ऐसी स्थिति में लिपोसक्शन एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आता है। इस सर्जरी की मदद से शरीर के उस खास टेढ़े या जरूरत से अधिक बड़े हिस्से को एक नया शेप देकर उस इंसान के आत्मविश्वास को बढ़ाया जा सकता है।
इतना ही नहीं, लिपोसक्शन सर्जरी से ढेरों बीमारियों का बेहतर इलाज भी किया जा सकता है। लिपोसक्शन से निम्नलिखित बीमारियों का इलाज किया जा सकता है।
गाइनेकोमैस्टिया
लिपोसक्शन सर्जरी से गाइनेकोमैस्टिया का बेस्ट इलाज किया जा सकता है। गाइनेकोमैस्टिया पुरुषों को प्रभावित करने करने वाली एक आम समस्या है। यह पुरुषों को यौवन (Puberty) या बुढ़ापे में प्रभावित करता है। इससे पीड़ित होने पर पुरुष के स्तनों का आकार सामान्य से अधिक बढ़ जाता है, जिसके कारण वे महिलाओं के स्तनों के आकार के दिखाई पड़ते हैं।
गाइनेकोमैस्टिया का इलाज करने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी एक बेहतर विकल्प है। इस सर्जरी के दौरान प्लास्टिक सर्जन पुरुष के स्तनों के आसपास कट लगाकर वहां मौजूद एक्स्ट्रा फैट को बहुत ही आसानी से बाहर निकाल लेते हैं। अगर आप अपने बढ़े हुए स्तनों से परेशान हैं और इसका बेस्ट इलाज पाना चाहते हैं तो एक प्लास्टिक सर्जन से परामर्श करने के बाद लिपोसक्शन सर्जरी का चुनाव कर सकते हैं।
लिम्फेडिमा
लिम्फेडिमा को लिम्फैटिक ऑब्स्ट्रक्शन के नाम से भी जाना जाता है। यह एक लंबे पुरानी या लंबी अवधि की स्थिति है। इस बीमारी से पीड़ित होने पर शरीर के उत्तकों में अतिरिक्त द्रव जमा होने लगता है, जिसके कारण सूजन आने लगती है। आमतौर पर यह समस्या बाहों या पैरों में होती है। कभी-कभी लिम्फेडिमा के लक्षणों को कम करने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी का चुनाव किया जाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और इसका सटीक इलाज पाना चाहते हैं तो लिपोसक्शन सर्जरी एक बढ़िया विकल्प है।
लिपोमा
लिपोमा एक आम समस्या है जो किसी भी उम्र के इंसान हो सकती है। यह चर्बी से बना हुआ एक गांठ है, जो स्किन के अंदर होता है। लिपोमा कोई गंभीर या जानलेवा बीमारी नहीं है, लेकिन दुर्लभ मामलों में यह कैंसर का रूप भी ले सकता है। कई बात इस समस्या से निजाद पाने के लिए भी डॉक्टर लिपोसक्शन सर्जरी का सुझाव देते हैं। लिपोसक्शन के दौरान सर्जन लिपोमा में मौजूद चर्बी को बाहर निकाल देते हैं।
लिपोडिस्ट्रॉफी सिंड्रोम
यह भी एक शारीरिक समस्या है जिसके स्थिति में फैट शरीर के एक हिस्से में जमा हो जाता है और दूसरे में खो जाता है। इस स्थिति में लिपोसक्शन की मदद से पढ़िक प्राकृतिक देखने वाले फैट का वितरक करके मरीज की हालत में सुधर लाया जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो आप एक अनुभवी प्लास्टिक सर्जन से परामर्श करने के बाद इस प्रक्रिया का चुनाव कर सकते हैं।
अपने शहर के बेस्ट क्लिनिक में लिपोसक्शन सर्जरी कराएं
कॉस्मेटिक सर्जरी में विकास होने के कारण आज अपने शरीर को पहले की तुलना में अधिक, सुडौल, खूबसूरत और आकर्षक बनाना आसान हो गया है। लिपोसक्शन कॉस्मेटिक सर्जरी का वह माध्यम है जिसका इस्तेमाल आज पूरी दुनिया में सबसे अधिक होता है। अगर आप भी अपने शरीर के किसी खास हिस्से में मौजूद जिद्दी फैट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो प्रिस्टीन केयर से संपर्क करें।
हम आपको मॉडर्न और एडवांस लिपोसक्शन सर्जरी की सुविधा आपके शहर के ऐब्स्ट क्लिनिक में उपलब्ध करा सकते हैं। हमारे क्लिनिक में इस सर्जरी को एक अनुभवी, कुशल और विश्वसनीय प्लास्टिक सर्जन के द्वारा पूरा किया जाता है। दूसरे क्लिनिक की तुलना में हम अपने क्लिनिक में लिपोसक्शन सर्जरी को काफी कम खर्च में करते हैं।
इतना ही नहीं, कम से कम खर्च में बेस्ट लिपोसक्शन सर्जरी करने के साथ-साथ हम अपने मरीजों को ढेरों फ्री सुविधाएं भी प्रदान करते हैं। इसमें सर्जरी वाले दिन फ्री पिकअप और ड्रॉप, सभी जांच पर 30% छूट और सर्जरी के बाद सर्जन के साथ फ्री फॉलो-अप्स आदि शामिल हैं।
अगर आप अपने शहर के बेस्ट क्लिनिक में कम से कम खर्च में बिना किसी भी परेशानी का सामना किए लिपोसक्शन सर्जरी कराना चाहते हैं तो अभी हमसे संपर्क करें। हम आपसे बस एक फोन कॉल की दूरी पर हैं।
और पढ़ें
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|