best-treatment-of-spider-veins-in-hindi

स्पाइडर वेन्स छोटी, मुड़ी हुई, पतली और मकड़ी के जाल की जैसी नसें होती हैं। ये नसें देखने में लाल, बैंगनी, या नीले रंग की होती हैं और त्वचा से बाहर साफ-साफ दिखाई पड़ती हैं। स्पाइडर वेन्स शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में यह चेहरे या पैरों में देखने को मिलती हैं। यह समस्या 50 से अधिक वर्ष के लोगों में आम बात है। नसों में वॉल्व मौजूद होते हैं जिनका काम शरीर के एक हिस्से से खून को दिल तक ले जाना है। लेकिन वॉल्व में किसी प्रकार की समस्या होने या उनके सही से काम नहीं करने के कारण खून दिल तक जाने के बजाय नसों में ही एक जगह जमा होने लगता है। खून के एक जगह जमा होने के कारण नसों में सूजन और जलन होती है तथा वे फूल जाती हैं।

इसे पढ़ें: वैरिकोज वेन्स (Varicose Veins In Hindi) क्या है? कारण, लक्षण और इलाज

अधिकतर मामलों में स्पाइडर वेन्स की समस्या लंबे समय तक खड़े रहने के कारण होती है। हालांकि, यह शरीर में हार्मोनल परिवर्तन, मोटापा या अनुवांशिक कारणों की वजह से भी हो सकता है। इस बीमारी से पीड़ित होने पर आप ढेरों लक्षणों को खुद में अनुभव कर सकते हैं जिसमें मांसपेशियों में जलन और ऐंठन होना, प्रभावित क्षेत्र में त्वचा के रंग का खराब होना, नसों का मुड़ना और बाहर की तरफ उभरना, नसों से खून निकलना, पैरों में भारीपन महसूस होना और प्रभावित क्षेत्र में सूजन और जलन होना आदि शामिल हैं। स्पाइडर वेन्स से पीड़ित होने पर जल्द से जल्द वैस्कुलर सर्जन से परामर्श करना चाहिए। क्योंकि इसके इलाज में देरी करने पर स्किन अल्सर, चोट की वजह से नसों से खून निकलने या नसों में खून के थक्के बनने का खतरा बढ़ जाता है।

इसे पढ़ें: वैरीकोसेल के कारण, लक्षण और योग द्वारा इलाज

स्पाइडर वेन्स का इलाज कई तरह से किया जाता है जिसमें दवाओं का सेवन, नियमित रूप से एक्सरसाइज, घरेलू उपाय, स्क्लेरोथेरेपी, माइक्रो सेक्लेरोथेरेपी, लेजर थेरेपी, एंडोस्कोपिक वेन सर्जरी, इंडोवीनस एब्लेशन थेरेपी और लेजर सर्जरी शामिल हैं। आमतौर पर जब स्पाइडर वेन्स अपनी शुरूआती स्टेज में होते हैं तो उनका इलाज करने के लिए डॉक्टर दवाओं का सेवन और कुछ खास प्रकार के एक्सरसाइज करने का सुझाव देते हैं। लेकिन जब स्पाइडर वेन्स गंभीर रूप ले लेते हैं या उनके लक्षण मरीज के दैनिक जीवन में परेशानियां और बाधाएं पैदा करनी शुरू कर देते हैं तब डॉक्टर सर्जरी का सुझाव देते हैं। स्पाइडर वेन्स की सर्जरी को कई तरह से किया जा सकता है, लेकिन लेजर सर्जरी को इसका बेस्ट इलाज माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: वैरिकोज वेंस के लिए योग — Yoga For Varicose Veins In Hindi

लेजर सर्जरी स्पाइडर वेन्स का एक मॉडर्न और एडवांस सर्जिकल इलाज है। इस सर्जरी की मदद से गंभीर से गंभीर स्पाइडर वेन्स का परमानेंट इलाज कम से कम समय में बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। लेजर सर्जरी को स्पाइडर वेन्स का बेस्ट इलाज माना जाता है। स्पाइडर वेन्स की लेजर सर्जरी को एक अनुभवी और कुशल वैस्कुलर सर्जन की देखरेख में पूरा किया जाता है। इस सर्जरी को शुरू करने से पहले सर्जन मरीज को एनेस्थीसिया देते हैं जिससे सर्जरी के दौरान होने वाले दर्द का खतरा खत्म हो जाता है। एनेस्थीसिया देने के बाद, सर्जन खराब नसों को काटकर बाहर निकाल देते हैं या उनसे खून के प्रवाह को बंद करके दूसरी स्वस्थ नसों से जोड़ देते हैं। इस पूरी सर्जिकल प्रक्रिया के दौरान खून के प्रवाह पर किसी भी प्रकार का कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

इसे पढ़ें: वैरिकोज वेन्स की होम्योपैथी दवा

स्पाइडर वेन्स की लेजर सर्जरी को पूरा होने में मात्र आधे घंटे का समय लगता है। इस सर्जरी के दौरान मरीज को कट या टांके नहीं आते हैं और ब्लीडिंग तथा दर्द भी नहीं होता है। लेजर सर्जरी के दौरान इंफेक्शन या दूसरे साइड इफेक्ट्स का खतरा भी लगभग शून्य होता है। लेजर सर्जरी के बाद दोबारा स्पाइडर वेन्स होने का खतरा लगभग खत्म हो जाता है। स्पाइडर वेन्स की लेजर सर्जरी एक दिन की प्रक्रिया है, इसलिए सर्जरी के बाद मरीज को हॉस्पिटलाइजेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती है। सर्जरी खत्म होने के मात्र कुछ ही घंटों के बाद मरीज अपने घर जाने के लिए पूरी तरह से फिट हो जाते हैं। इतना ही नहीं, स्पाइडर वेन्स की लेजर सर्जरी के मात्र दो दिन बाद से मरीज अपने दैनिक जीवन के कामों को फिर से शुरू भी कर सकते हैं।

इसे पढ़ें: वैरिकोज वेन्स के घरेलू उपाय

अगर आप स्पाइडर वेन्स से पीड़ित हैं और इसका बेस्ट इलाज पाना चाहते हैं तो आपको लेजर सर्जरी का चुनाव करना चाहिए। हमारे प्रिस्टीन केयर क्लिनिक में लेजर सर्जरी से स्पाइडर वेन्स का परमानेंट इलाज किया जाता है। इस सर्जरी को बहुत ही अनुभवी और कुशल वैस्कुलर सर्जन की देखरेख में पूरा किया जाता है। हमारे सर्जन को स्पाइडर वेन्स की गहरी समझ और लेजर सर्जरी में महारत हासिल है। ये सर्जन अब तक स्पाइडर वेन्स की हजारों सफल लेजर सर्जरी कर चुके हैं। दूसरे क्लिनिक या हॉस्पिटल की तुलना में हमारे क्लिनिक में लेजर सर्जरी से स्पाइडर वेन्स का इलाज काफी कम खर्च में किया जाता है। इतना ही नहीं, कम से कम खर्च में स्पाइडर वेन्स का बेस्ट इलाज करने के साथ-साथ हम अपने मरीज़ों को ढेरों सुविधाएं भी प्रदान करते हैं जिसमें सर्जरी वाले दिन फ्री पिकअप और ड्रॉप, सभी डायग्नोस्टिक टेस्ट पर 30% छूट और सर्जरी के बाद फ्री फॉलो-अप्स आदि शामिल हैं। इस सबके अलावा भी हमारे क्लिनिक में स्पाइडर वेन्स का लेजर इलाज कराने के ढेरों फायदे हैं जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं।

  • दर्द और टांके नहीं आते हैं
  • बेस्ट और परमानेंट इलाज है
  • सभी बीमा कवर किए जाते हैं
  • ब्लीडिंग और दर्द नहीं होता है
  • उसी दिन इलाज और डिस्चार्ज
  • कोई एडवांस पेमेंट नहीं होता है
  • एक दिन की सर्जिकल प्रक्रिया है
  • इंफेक्शन का खतरा शून्य होता है
  • हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत नहीं
  • डीलक्स रूम की सुविधा उपलब्ध है
  • सर्जरी के बाद रिकवरी जल्दी होती है
  • गोपनीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध है
  • दो दिन के अंदर मरीज फिट हो जाते हैं
  • मॉडर्न और एडवांस इलाज किया जाता है
  • विश्वसनीय और अनुभवी वैस्कुलर सर्जन हैं
  • बीमा अधिकारियों के पीछे भागने की आवश्यकता नहीं
  • साइड इफेक्ट्स या जटिलताओं का खतरा शून्य होता है
  • प्रिस्टीन टीम अस्पताल से जुड़े सभी पेपरवर्क पूरा करती है

अगर आप कम से कम खर्च और समय में स्पाइडर वेन्स का बेस्ट और परमानेंट इलाज कराना चाहते हैं तो अभी प्रिस्टीन केयर से संपर्क करें।

आगे पढ़ें

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

Author

Updated on 29th August 2023