कुछ महिलाओं को सेक्स के बाद योनि से ब्लीडिंग होती है। आमतौर पर पीरियड्स के दौरान सेक्स करने पर योनि से ब्लीडिंग होती है। लेकिन कई बार यह समस्या सेक्स के दौरान योनि में लगी किसी प्रकार की चोट, इंफेक्शन या सर्वाइकल कैंसर की तरफ इशारा भी कर सकती है। सेक्स के बाद योनि से खून आते समय कई बार दर्द होता है और कई बार दर्द नहीं भी होता है। कुछ महिलाओं में सेक्स के बाद योनि से हल्की ब्लीडिंग होती है तो कुछ में अधिक मात्रा में ब्लीडिंग होती है। सेक्स के बाद अगर आपकी योनि से भी ब्लीडिंग होती है तो आपको तुरंत स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलकर इस बारे में बात करनी चाहिए।
सेक्स के बाद ब्लीडिंग क्यों होती है?
सेक्स के बाद योनि से ब्लीडिंग होने की समस्या को मेडिकल की भाषा में पोस्टकोइटल ब्लीडिंग कहा जाता है। यह समस्या किसी भी उम्र की महिलाओं को हो सकती है, लेकिन जो महिलाएं मेनोपॉज से ग्रसित नहीं होती हैं उनमें यह समस्या सर्विक्स के कारण होती है तथा मेनोपॉज से पीड़ित महिलाओं में यह दूसरे कई कारणों से होती है। सर्वाइकल और वेजाइनल कैंसर के कारण सेक्स के बाद योनि से खून आने की समस्या पैदा हो सकती है। पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज, यौन संचारित रोग, सर्विक्स में सूजन और योनि में सूजन (वाइजेनाइटिस) के कारण योनि से ब्लीडिंग हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: बिना दर्द के सेक्स कैसे करें — सेक्स के दौरान योनि में दर्द के घरेलू उपाय
सेक्स के दौरान अधिक शक्ति या ताकत का इस्तेमाल करने से भी सेक्स के बाद योनि से ब्लीडिंग हो सकती है। क्योंकि इससे योनि के अंदर खरोंच आ जाती है। प्रेग्नेंसी के दौरान या बाद में एंटी एस्ट्रोजन दवा का सेवन करने से योनि में ड्राइनेस की समस्या पैदा होती है, जो आगे जाकर सेक्स के बाद ब्लीडिंग का कारण बन सकता है। योनि ड्राई यानी सुखी होने के कारण भी कई बार सेक्स करने के बाद ब्लीडिंग होती है। योनि की स्किन बहुत ही कोमल और नाजुक होती है, इसलिए फ्रिक्शन के कारण इसके डैमेज होने की संभावना बढ़ जाती है।
डॉक्टर से कब मिलें?
अगर आपको सेक्स के बाद ब्लीडिंग की समस्या होती है तो तुरंत गायनेकोलॉजिस्ट से मिलकर अपनी समस्या के बारे में बात करनी चाहिए। लक्षण और जांच के आधार पर डॉक्टर आपके ब्लीडिंग के कारण का बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लक्षणों में निम्नलिखित चीजें शामिल हैं।
- उल्टी होना
- जी मिचलाना
- सिर में दर्द होना
- कमर में दर्द होना
- योनि में जलन होना
- योनि से सफेद पानी आना
- पेशाब के दौरान जलन होना
- अधिक मात्रा में ब्लीडिंग होना
- योनि में खुजली और जलन होना
- कमजोरी और थकान महसूस होना
- पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द होना
- सेक्स के दौरान तेज दर्द और जलन होना
- पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत होना
- कम या अधिक मात्रा में लगातार ब्लीडिंग होना
अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी लक्षण को खुद में अनुभव करती हैं तो आपको बिना देरी किए गायनेकोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए। ताकि जल्द से जल्द ब्लीडिंग के कारण का पता लगाकर इलाज शुरू कर इसे गंभीर रूप लेने से रोका जा सके।
सेक्स के बाद ब्लीडिंग के उपाय
अगर योनि में ड्राइनेस के कारण सेक्स के बाद ब्लीडिंग की समस्या होती है तो इससे बचने के लिए आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। नियमित रूप से योनि की स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने से योनि के अंदर की स्किन में नमी आती है तथा रूखापन खत्म हो जाता है। योनि में नमी आने से सेक्स के दौरान घर्षण से होने वाले चोट की संभावना कम हो जाती है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना है की पुरुष सेक्स के दौरान अधिक ताकत न दिखाएं और सेक्स के दौरान अगर महिला को किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो तुरंत रुक जाएं। धीरे धीरे आराम से सेक्स करें। अगर सेक्स के बाद ब्लीडिंग होने का कारण इंफेक्शन या कोई दूसरी बीमारी है तो स्त्री रोग आपकी जांच करने के बाद एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करने का सुझाव दे सकती हैं।
और पढ़ें
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|