botox-injection-in-hindi

हर कोई खूबसूरत और जवान दिखना चाहता है। आप अपने शरीर को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज, व्यायाम और योग तथा स्किन को फिट रखने के लिए तरह तरह के साबुन, फेस वॉश, क्रीम, सर्जरी और दूसरी कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं। बोटोक्स भी इन्हे में से एक है। बोटोक्स एक तरह का बैक्टेरियम है जिसे कोलस्ट्रीडियम बोटुलिनम के नाम से भी जाना जाता है। इसका सेवन करने से फूड पॉइजनिंग हो सकती है। Botox Injection in Hindi लेकिन इसे इंजेक्शन के रूप में लेने से शरीर में हल्का से जहर फैलता है जिसकी वजह से नर्वस और मांपेशियों के बीच एक तरह कि सीमा बन जाती है। 

इसे पढ़ें: स्तन लिफ्ट सर्जरी — उपचार, प्रक्रिया, जोखिम, फायदे, नुकसान और लागत

बोटोक्स इंजेक्शन दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय नॉनसर्जिकल कॉस्मेटिक इलाज का तरीका है। शोध ने इस बात की पुष्टि कि है की लगभग पूरी दुनिया में 50-60 लाख से ज्यादा लोग इस उपचार कि मदद से अपनी खूबसूरती को बढ़ाते हैं। अगर आप भी खुद कि खूबसूरती को बढ़ाना चाहते है तो डॉक्टर से परामर्श करने के बाद बोटोक्स के इंजेक्शन का इस्तेमाल कर सकते है।

बोटोक्स इंजेक्शन का इस्तेमाल — Uses Of Botox Injection In Hindi — Botox Injection Ka Istemal Kyun Kiya Jata Hai 

बोटोक्स इंजेक्शन का इस्तेमाल कई तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। लेकिन खास तौर पर इसका उपयोग मांसपेशियों और त्वचा यानी स्किन कि खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके अंदर कुछ रासायनिक गुण होते है जिसके कारण यह नसों में मौजूद किसी भी प्रकार के ब्लॉकेज को ठीक कर देता है। Botox Meaning in Hindi यह झुर्रियों को जल्दी आने से रोकता है तथा आपको जवान रखने में मदद करता है। डॉक्टर का कहना है कि बोटोक्स इंजेक्शन का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 20 साल होनी चाहिए। इससे कम उम्र के लोगों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: लैपरोस्कोपिक सर्जरी की प्रक्रिया और फायदे

बोटोक्स इंजेक्शन का इस्तेमाल और भी ढेरों परेशानियानों को दूर करने के लिए किया जाता है जो निम्नलिखित हैं:- 

  • अनियंत्रित निमिष या पलकों की समस्या — Uncontrolled blinking or eyelash
  • एंकल्स में मौजूद समस्याओं का समाधान है बोटोक्स इंजेक्शन — Botox injection is the solution to the problems present in ankles
  • ऐसी स्थिति जब दोनों आंखें एक ही दिशा में पॉइंट नहीं होती है — A situation when both eyes are not pointing in the same direction
  • बोटोक्स इंजेक्शन का इस्तेमाल हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जाता है — It is also used to treat the problem of hyperhydrosis
  • आंखों की मांसपेशियों की स्थिति का इलाज करने के लिए किया जाता है — Used to treat the condition of the muscles of the eyes
  • कलाई की झुर्रियों को दूर करने के लिए बोटोक्स इंजेक्शन एक बढ़िया इलाज का माध्यम है — Botox injection is a good treatment option to remove wrist wrinkles.
  • गर्दन की मांसपेशियों में गंभीर ऐंठन होने पर बोटोक्स इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है — Botox injection is used when there is severe spasm in the neck muscles.
  • रीढ़ की हड्डी की चोट को ठीक करने के लिए बोटोक्स इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है — Botox injection is used to correct spinal cord injury (इसे भी पढ़ें: योनि में कसावट लाने का सबसे बेस्ट तरीका) 
  • हाथ या पैर की उंगलियां को मुलायम और खूबसूरत बनाने में बोटोक्स इंजेक्शन बड़ी भूमिका निभाता है — Botox injection can help in making hands or toes soft and beautiful
  • बोटोक्स इंजेक्शन का इस्तेमाल कोहनी की मांसपेशियों में मौजूद ऐंठन को दूर करने के लिए किया जाता है — Botox injection is used to relieve spasms in the elbow muscles. 
  • बोटोक्स इंजेक्शन के जरिए मसल्स और बोवेल डिसऑर्डर से संबंधित परेशानियों का बेहतरीन इलाज किया जा सकता है — With botox injection, problems related to muscle and bowel disorder can be treated optimally. 
  • पुराने माइग्रेन की सिरदर्द को रोकने के लिए बोटोक्स इंजेक्शन एक बहुत प्रभावशाली इलाज के रूप में काम करता है — Botox injection works as a very effective treatment to prevent chronic migraine headaches (इसे भी पढ़ें:
  • बोटोक्स इंजेक्शन का इस्तेमाल ढेरों स्केलेरोसिस जैसी तंत्रिका डिसऑर्डर के कारण अतिरिक्त मूत्राशय और संयम मूत्र रिसाव की समस्या से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है — Botox injections can be used to relieve the problem of excess bladder and restrained urine leakage due to nerve disorder like multiple sclerosis.

इन सबके अलावा, चेहरे को आकर्षक, जवान और सुंदरता बनाने के लिए बोटोक्स इंजेक्शन का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है — Apart from all this, botox injection is most commonly used to make the face attractive, young and beautyful.

इसे पढ़ें: लिपोसक्शन क्या है — Liposuction Meaning in Hindi

बोटोक्स इंजेक्शन के फायदे — Benefits Of Botox Injection In Hindi — Botox Injection ke Fayde — Botox Injection Ke Kya Fayde Hain  

बोटोक्स इंजेक्शन के ढेरों फायदे हैं। शोध ने इस बात की पुष्टि कि है की बोटोक्स इंजेक्शन का सही से इस्तेमाल कर आप हजारों समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। विशेषज्ञ का मानना है कि लोग सबसे अधिक चेहरे कि खूबसूरती को बढ़ाने के उद्देश्य से इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करते है। Botox Injection in Hindi क्योंकि इसके अंदर वो गुण पाए जाते है जो शरीर की उन कोशिकाओं के विकास को रोक देते हैं जो झुर्रियों का कारण बनते हैं। 

इसे पढ़ें: हिस्टेरोस्कोपी — प्रक्रिया, प्रकार, फायदे, नुकसान और खर्च

चेहरे कि खूबसूरती बढ़ाने के बाद,  इस इंजेक्शन का इस्तेमाल डिप्रेशन का इलाज करने के लिए किया जाता है। डॉक्टर का कहना है कि बोटोक्स इंजेक्शन को जब डिप्रेशन के मरीज के आईब्रोज में इंजेक्ट किया जाता है तो यह बहुत ही प्रभावशाली तरीके से डिप्रेशन को कम करने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें: पीआरपी थेरेपी — प्रक्रिया, फायदे और नुकसान

डिप्रेशन के इलाज में बोटोक्स इंजेक्शन का असर काफी लंबे समय तक रहता है। यही कारण है डॉक्टर जब मरीज के डिप्रेशन के इलाज के दौरान इस इंजेक्शन को लेने का सुझाव देते है। Botox Meaning in Hindi अगर आप भी डिप्रेशन के शिकार है तो डॉक्टर से परामर्श करने के बाद इस इंजेक्शन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा भी इस इंजेक्शन के ढेरों फायदे है जिसमें निम्नलिखित चीजें शामिल है:- 

  • पसीना रोकना — It helps in preventing over sweating  
  • नेक स्पाज्म को दूर करना — It cures neck spasm
  • पेशाब लीकेज होने से रोकना — Helps it treating urinary leakage
  • माइग्रेन के दर्द से राहत दिलाना — Helps in relieving migraine pain
  • कलाई की झुर्रियों को दूर करना — It prevents wrist wrinkles 
  • टखने की परेशानी को दूर करना — Botox injection helps in ankle soreness
  • गर्दन के ऐंठन और दर्द को दूर करना — Removes neck spasm and pain
  • रीढ़ की हड्डी की चोट को ठीक करना — It cures spinal cord injury
  • किसी भी तरह के सिरदर्द को ठीक करना — Helps in treating all kinds of headaches
  • हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या को दूर करना — It’s helpful in treating the problem of hyperhidrosis
  • ब्लैडर से संबंधित समस्याओं को ठीक करना — Treats problems related to bladder
  • चेहरे को आकर्षक, जवान और सुंदरता बनाना — It helps in making the face attractive, young and beautiful
  • गर्दन की मांसपेशियों की ऐंठन से निजात दिलाना — Botox injection relieves neck muscle spasms
  • आंखों की मांसपेशियों की प्रॉब्लम का इलाज करना — It is used to treat the problem of the muscles of the eyes
  • बार बार पालक झपकने की समस्या को ठीक करना — Helps in treating uncontrolled blinking 
  • स्केलेरोसिस जैसी तंत्रिका डिसऑर्डर का इलाज करना — Treating nerve disorder like sclerosis 
  • हाथ या पैर की उंगलियां को मुलायम और खूबसूरत बनाना — Making the fingers of hands or toes soft and beautiful  
  • पीरियड्स के दौरान पेशाब को लीकेज होने से रोकने में मदद करना — It is used to help prevent urination from leaking during periods (इसे भी पढ़ें: महिलाओं और पुरुषों में फर्टिलिटी बढ़ाने के आसान प्राकृतिक एवं घरेलू उपाय)
  • जब दोनों आंखें एक तरफ पॉइंट नहीं होती है (कंडेरेपन से निजाद दिलाना) — When both eyes are not pointing to one side, it treats condensation  
  • मसल्स और बोवेल डिसऑर्डर से संबंधित परेशानियों का बेहतरीन इलाज करना — It is the best treatment for problems related to muscle and bowel disorder

लेकिन ध्यान रहे कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी बीमारी को ठीक करने कि नियत से बोटोक्स इंजेक्शन का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदे के बजाय नुकसानदायक साबित हो सकता है।      

इसे भी पढ़ें: योनि में सूखापन के कारण, लक्षण और इलाज

बोटोक्स इंजेक्शन के नुकसान — Side Effects Of Botox Injection in Hindi — Botox Injection Ke Nuksan — Botox Injection Ke Kya Side Effects Hote Hain 

हर एक चीज के जहाँ एक तरफ कुछ फायदे होते है, वही दूसरी तरफ कुछ नुकसान भी होते है। बोटोक्स इंजेक्शन के साथ भी यही नियम लागू होता है। इसके ढेरों फायदों के साथ साथ कुछ नुकसान भी शामिल हैं। Botox Injection in Hindi ब्लॉग के शुरुआत में ही हमने आपको बताया है कि इस इंजेक्शन में टॉक्सिन यानी कि जहर मौजूद होता है जिसका सही से इस्तेमाल कर अपनी परेशानियों को दूर किया जा सकता है। लेकिन ज़रा सी चूक होने पर परेशानियां भी पैदा हो सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: जीरोडॉल एसपी टैबलेट: इस्तेमाल, फायदे और नुकसान

किसी भी समस्या को दूर करने के लिए बोटोक्स इंजेक्शन को उस जगह कि मांसपेशियों पर इंजेक्ट किया जाता है। जब किसी एक हिस्से में इसे इंजेक्ट किया जाता है तो कुछ मामलों में यह शरीर के दूसरे हिस्से यानी दूसरी मांसपेशियों में भी फैल जाता है। Botox Meaning in Hindi जिसके कारण आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके नुकसान में ढेरों समस्याएं शामिल है जिसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: बैनोसाइड फोर्ट टैबलेट के फायदे, नुकसान और हाइड्रोसील में इसका इस्तेमाल

  • भूख लगना — Feeling hungry
  • थकान होना — Feeling tired
  • खुजली होना — Itching
  • मितली आना — Nausea
  • दाने निकलना — Rashes
  • पेट में दर्द होना — Pain in stomach
  • डायरिया होना — Diarrhea
  • सिर में दर्द होना — Headache
  • आंखों में जलन होना — Eye irritation
  • गले में खरताश होना — Sore throat 
  • कभी कभी बुखार होना — Occasional fever  
  • सूजन की शिकायत होना — Problem of swelling
  • खांसी की शिकायत होना — Cough problem 
  • एलर्जी की शिकायत होना — Allergic complaint 
  • सांस लेने में परेशानी होना — Breathing problem 
  • अस्थमा की शिकायत होना — Asthma
  • सांस फूलना या दम घुटना — Shortness of breath or asphyxia
  • संक्रमण होने का खतरा होना — Chances of infection
  • पेशाब करने में परेशानी होना — Problem while urinating 
  • मांसपेशियों का कमजोर होना — Muscle weakness
  • इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द होना — Injection site pain
  • इंजेक्शन वाली जगह से खून निकलना — Bleeding from injection site
  • मुंह सुखना या बार बार प्यास लगना — Dry mouth, feeling thirsty
  • इंजेक्शन वाली जगह पर लालिमा छाना — Redness at injection site
  • इन्फ्लुएंजा सिंड्रोम होने की संभावना होना — Probability of influenza syndrome
  • आस पास की मांसपेशियों का प्रभावित होना — Chances of n earby muscles getting affected

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|