do-you-see-blood-in-your-stool

क्या आपके मल में खून आता है? अगर आपके मल में खून आता है तो यह एक बीमारी का संकेत हो सकता है। आमतौर पर बवासीर से पीड़ित होने की स्थिति में आपके मल के साथ खून आता है। मल के साथ खून आने के अलावा आपको उठने, बैठने और अपने दैनिक जीवन के कामों को करने में परेशानी भी हो सकती है। अगर आप ऊपर बातये गए लक्षणों को अपने आप में देख रह हैं तो इसका मतलब यह हुआ की आप बवासीर से पीड़ित हैं।

बवासीर एक सामान्य बीमारी है जो किसी को भी प्रभावित कर सकती है। जीवन में भागदौड़ और गलत लाइफ स्टाइल के कारण आप अपनी सेहत और खासकर खाने पीने की चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से बवासीर की समस्या सामने आती है। बवासीर कई कारणों से हो सकता है लेकिन इसके कुछ खास कारण नीचे दिए हुए हैं: 

  • शौचालय में लंबे समय तक बैठना। 
  • स्टूल पास करते समय जोर लगाना।
  • भोजन में पोषक तत्वों की कमी होना।
  • ज्यादा तेल और मसाले वाली चीजें खाना।
  • ढेर सारी दवाओं का सेवन करना।
  • कम पानी पीना।
  • अधिक मोटापा होना। 
  • प्रेगनेंसी।
  • बुढ़ापा।
  • डायरिया।
  • पुरानी कब्ज।
  • स्टिंग रिस्क।
  • भारी सामान उठाना।
  • अनुवांशिकी।

आज लगभग हर किसी को पेट में कब्ज और गैस की शिकायत है। खाना समय पर हजम नहीं होता है और सौच करते समय प्रॉब्लम होती है। खाना सही से हजम न होने और कब्ज होने की वजह से स्टूल सख्त यानि की टाइट और मोटा हो जाता है जिसकी वजह से स्टूल पास करते समय आपके एनस में प्रेशर पड़ता है। प्रेशर पड़ने की वजह एनस के अंदर नसों में सूजन, जख्म और मस्से बन जाते हैं जिन्हे हम बवासीर के नाम से जानते हैं। बवासीर के दो प्रकार होते हैं जिन्हे हम आंतरिक बवासीर और बाहरी बवासीर के नाम से जानते हैं।    

बवासीर के शुरुआत में ही इसका इलाज करा लेना चाहिए नहीं तो आगे ये गंभीर रूप ले सकता है। गंभीर रूप लेने की वजह से आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं। परेशानिया बढ़ने की वजह से आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ बुरी तरह से प्रभावित होती है। बवासीर का दर्द और सूजन ज्यादा बढ़ने की स्थिति में आपको अपनी जॉब से छुट्टी लेनी पड़ सकती है और अगर दर्द और सूजन असहनीय हो गये तो आपको अपनी जॉब छोड़नी भी पड़ सकती है। इन सब से बचने का सबसे सही तरिका है बवासीर का स्थायी रूप से इलाज कराना ताकि यह दोबारा आपको परेशान न करे। 

लेजर सर्जरी को बवासीर का बेस्ट इलाज माना जाता है। पारंपरिक सर्जरी की तुलना में लेजर सर्जरी ज्यादा प्रभावशाली और सुरक्षित माध्यम है। बवासीर की लेजर सर्जरी 30 मिनट की प्रक्रिया है जिसके दौरान मरीज को कट, रक्तस्राव और टांके नहीं आते हैं। सर्जरी के बाद जख्म, इंफेक्शन और दाग होने का खतरा भी नहीं होता है। सर्जरी वाले दिन ही मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है और दो दिन के बाद वे अपने रोजमर्रा के कामों को फिर से शुरू कर सकते हैं। 

सर्जरी के बाद बवासीर और इसके लक्षण पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं। सौच करते समय आपका मल बिलकुल साफ होता है और साथ ही उठाने, बैठने और अपने रोज के काम को करने में किसी प्रकार की कोई समस्या भी नहीं होती है। प्रिस्टीन केयर बवासीर का इलाज लेजर सर्जरी के द्वारा करते है। अगर आप अपने बवासीर की समस्या से ऊब चुके हैं तो प्रिस्टीन केयर से संपर्क कर सकते हैं। 

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

Pristyn Care Provides Best Piles Treatment in:
आगराचेन्नईइंदौरलुधियाना
बैंगलोरदिल्लीजयपुरमुंबई
भोपालगुड़गांवकानपुरनागपुर
भुवनेश्वरग्वालियरकोलकातापटना
चंडीगढ़हैदराबादलखनऊपुणे