कान दर्द दूर करने के लिए इयर ड्राप

कान दर्द का मुख्य कारण इन्फेक्शन और कान में सूजन है। बच्चों में अक्सर कान दर्द की समस्या होती रहती है। यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है लेकिन, दर्द असहनीय होता है। कान में मैल जमने पर बार-बार कान दर्द हो सकता है। कान में दर्द को इयर ड्रॉप की मदद से दूर किया जा सकता है। ये इयर ड्राप कान में इन्फेक्शन से भी छुटकारा दिला सकते हैं।

कान दर्द के क्या कारण हैं? – What are the causes of ear pain in hindi

कान दर्द के ये निम्न कारण हो सकते हैं-

  • कान में संक्रमण
  • कान के अंदर कोई चीज फंस जाने पर
  • कान के परदे में छेद
  • साइनोसाइटिस
  • गले का दर्द
  • दांत में संक्रमण
  • ऊंचाई पर जाने से कान दर्द की समस्या हो सकती है। ऐसा दबाव के कारण होता है।

पढ़े- कान दर्द का इलाज के लिए लहसुन

कान दर्द के क्या लक्षण हैं? – What are the symptoms of ear pain in hindi

कान दर्द की समस्या में कान दर्द के साथ निम्न लक्षण नजर आ सकते हैं-

  • कान में सूजन
  • कान से पस निकलना
  • बुखार
  • जुकाम
  • भोजन निगलते वक्त गले या कान में दर्द

कान दर्द के कितने प्रकार हैं? – What are the types of ear pain in hindi

कान दर्द मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है-

प्राथमिक कान दर्द

यह मध्य या भीतरी कान के इन्फेक्शन की वजह से होता है। इसके अलावा कान में कोई पदार्थ घुस जाने अथवा चुभ जाने की वजह से होने वाला दर्द भी प्राथमिक कान दर्द है।

निर्दिष्ट कान दर्द

शरीर के किसी अन्य भाग का दर्द कान में पहुँच जाए और कान दर्द की समस्या खड़ी कर दे तो इसे निर्दिष्ट कान दर्द कहते हैं। दांतों में सूजन या दांत दर्द हो सकता है।

पढ़े – कान दर्द का घरेलू इलाज

कान दर्द के लिए इयर ड्रॉप्स – Ear pain drops in hindi

वैली नेचुरल इयर आयल (Wally’s natural ear oil)

कान दर्द दूर करने के लिए ये एक अच्छा नेचुरल आयल है जिसमें 6 कार्बनिक तत्व मौजूद होते हैं। वैली नेचुरल इयर आयल में मीठे बादाम, लहसुन, टी ट्री, नीलगिरी, और इचिनेशिया जैसे ख़ास हर्ब मिश्रित होते हैं जो दर्द को तुरंत दूर कर देते हैं। इसमें अरोमाथेरेपी ऑयल्स भी मौजूद हैं जो सूजन से राहत पहंचाते हैं।

सिमिल्सन किड्स इयारे रिलीफ ड्रॉप्स (Similasan Kids Ear Relief Drops)

बच्चों के कान की स्किन अधिक संवेदनशील होती है और आमतौर पर मार्केट में मिलने वाले इयर ड्रॉप्स के इस्तेमाल से उनकी त्वचा में जलन हो सकती है। सिमिल्सन इयर ड्रॉप में अल्कोहल नहीं पाया जाता जिससे बच्चों के स्किन में इरिटेशन नहीं होती है। इसमें कैमोमाइल सहित अन्य प्राकृतिक सक्रिय तत्व होते हैं जो नैचुरली तरीके से कान दर्द दूर करते हैं।

सिमिल्सन इयर ड्रॉप एक होम्योपैथिक प्रोडक्ट है जो कान दर्द के साथ कान में खुजली, जलन, कान में पानी जमने की समस्या से भी राहत पहुंचाता है।

पढ़े – कान में इंफेक्‍शन का इलाज

स्विम इयर ड्राइंग ऐड (Swim-ear drying ad)

यह कान दर्द के साथ सूजन की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। तैराक लोगों के लिए यह इयर ड्राप बहुत अच्छा है क्योंकि, यह कान के भीतर पानी चले जाने की वजह से होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाता है।

स्विम इयर ड्रॉप में 95 प्रतिशत आइसोप्रोपिल अल्कोहल पाया जाता है जो अच्छा पेन किलर है। लेकिन, यह बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। हालांकि, इसमें मौजूद ग्लिसरीन बेस पूरी तरह से सुरक्षित है।

नैट्रलो नेचुरल इयर ड्रॉप (Naturelo Natural Ear Drops)

लगभग हर व्यक्ति को कान दर्द की समस्या होती रहती है। अगर इसका इलाज न किया जाए तो सूजन और इन्फेक्शन फैल सकता है और बहरापन या कम सुनाई देने की समस्या हो सकती है। नैट्रलो नेचुरल इयर ड्रॉप पूरी तरह से सुरक्षित है और हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है। यह कान में वैक्स जमना, कान में इन्फेक्शन, कान में सूजन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। तैराक भी कान दर्द से छुटकारा पाने के लिए इस इयर ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस इयर ड्रॉप में एंटीबायोटिक गुण मौजूद हैं जिसका इस्तेमाल महिला, पुरुष, बच्चे और पालतू जानवर के लिए भी किया जा सकता है।

क्रिएशन फार्म इयर ड्राप (Creation farm ear drop)

क्रिएशन फार्म इयर ड्रॉप के साथ आपको एक हर्बल तेल मिलता है जो कान में खुजली और कान के इन्फेक्शन को खत्म करने में सहायक है। यह बच्चों और बुजुर्ग दोनों के लिए सुरक्षित है।

ग्लिसरीन कान दर्द के लिए एक अच्छा पदार्थ है लेकिन यह मोटी होती है। इसलिए क्रिएशन फार्म इयर ड्रॉप्स में ग्लिसरीन की जगह ऑलिव ऑयल का प्रयोग किया गया है।

पावनी आयुर्वेद इयर आयल (Paavani Ayurveda ear oil)

पावनी इयर ड्रॉप 100 प्रतिशत कार्बनिक ऑयल है जो कान दर्द और खुजली की समस्या से छुटकारा दिलाता है। कानों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए भी इस ड्रॉप का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि, यह कानों की नमी को बनाए रखता है। यह गर्म तासीर का इयर ड्रॉप है जो कान में गर्माहट पहुंचाता है। इसमें तिल का तेल और लैवेंडर ऑयल मिश्रित होता है।

पढ़े –  रिट्रैक्टेड ईयर ड्रम या पीछे हटा हुआ काम का पर्दा क्या है?

इयर ड्रॉप्स के क्या दुष्‍प्रभाव होते हैं? – What are the side-effects of using ear drops in hindi

कुछ लोगों में इयर ड्रॉप के उपयोग से ये साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं-

  • कान में जलन
  • कान की त्वचा में लाल चकत्ते पड़ना
  • इयर ड्रॉप्स में कई आयुर्वेदिक पदार्थ और केमिकल मौजूद हो सकते हैं, जो एलर्जी की संभावना पैदा कर सकते हैं। इसकी वजह से कान में खुजली हो सकती है।
  • जीभ या गले में सूजन
  • चक्कर आना
  • साँस लेने में तकलीफ
  • अल्कोहल युक्त इयर ड्राप का इस्तेमाल बच्चों के लिए किया जाए तो कान की त्वचा त्वचा लाल होना और जलन की समस्या हो सकती है।
  • सिरदर्द
  • बहरापन

निष्कर्ष- Conclusion

ऊपर बताए गए इयर ड्रॉप कान दर्द को दूर करने में सक्षम हैं और पूरी तरह से सुरक्षित भी है। लेकिन, कुछ लोगों में इसके साइड इफेक्ट्स नजर आ सकते हैं। इसलिए किसी भी इयर ड्राप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह बिना न करें। अगर ऊपर बताए गए दुष्प्रभाव नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

Author

Updated on 24th August 2022