क्या आपके शरीर में कहीं कोई उभार नजर आता है और वह छूने में दर्द देता है एवं अंदर चला जाता है, संभवतः आप हर्निया से पीड़ित हैं। हर्निया एक ऐसा रोग है जिसमें प्रभावित अंग अपने मांसपेशी के कवच से बाहर आ जाता है। लक्षण के तौर पर प्रभावित क्षेत्र में उभार नजर आता है।
हर्निया की सर्जरी के बाद डॉक्टर एक अच्छी गुणवत्ता वाले बेल्ट का उपयोग करने की सलाह देते हैं ताकि छींकने खासने आदि से सर्जरी वाले क्षेत्र पर कोई प्रभाव न पड़े और रोगी कम समय में अच्छी तरह से रिकवर हो सके।
पढ़ें- हर्निया में क्या खाएं और क्या नहीं खाना चाहिए
हालांकि, रोग की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर कई बार हर्निया की सर्जरी के पहले बेल्ट उपयोग करने की सलाह दे सकते हैं, इससे हर्निया को बढ़ने से रोका जा सकता है।
आइये हर्निया के बेल्ट से जुड़ी सभी बाते जानते हैं:
हर्निया का बेल्ट क्या है?
हर्निया का बेल्ट एक पोशाक है जो हर्निया के दौरान मांसपेशी से बाहर आ चुके अंग को उसकी सतह में स्थिर रखने के लिए पहना जाता है। यह हर्निया के कारण होने वाले असहजता को भी कम करता है। सर्जरी के बाद रोगी के गंभीरता के मुताबिक उसे बेल्ट उपयोग करने की सलाह दे सकते हैं।
पढ़ें- अंडकोष में हर्निया क्या है, कारण, लक्षण और उपचार
हर्निया बेल्ट की जरूरत किसे पड़ सकती है?
जो लोग नीचे दी गई विभिन्न प्रकार की हर्निया से पीड़ित हैं, उन्हें एक हर्निया बेल्ट की आवश्यकता पड़ सकती है-
- फीमोरल हर्निया (femoral hernia)
- एपीगैस्ट्रिक हर्निया (epigastric hernia)
- इंसिज़नल हर्निया (incisional hernia)
- इन्गुइनल हर्निया / ग्रोइन हर्निया / वंक्षण हर्निया (inguinal or groin hernia)
- पैरास्टोमल हर्निया (parastomal hernia)
- अम्बिलिकल हर्निया (umbilical hernia)
हर्निया बेल्ट कितने प्रकार का होता है?
हर्निया के क्षेत्रानुसार अलग-अलग बेल्ट का उपयोग किया जाता है। ट्रसेस (trusses), बाइंडर्स (binders), कॉर्सेट्स (corsets) हर्निया बेल्ट के अलग-अलग प्रकार हैं, जो हर्निया के विभिन्न प्रकार में उपयोग किया जाता है।
- पेट के क्षेत्र के लिए- एब्डोमिनल सपोर्ट के लिए बाइंडर्स (binders) और कॉर्सेट्स (corsets) का उपयोग किया जाता है।
- ग्रोइन एरिया के लिए – इन्गुइनल हर्निया के दौरान ट्रसेस (trusses) बेल्ट के उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
पढ़ें- हर्निया की सर्जरी करवाने से पहले सर्जन में जरूर देखें ये चीजें
हर्निया बेल्ट कैसे पहने? Hernia Belt Kaise Use Kare?
आपने अपने हर्निया के प्रकार के मुताबिक़ एक अच्छे बेल्ट का चयन कर लिया है, अब आपको इसे पहनने के लिए थोड़ी परेशानी होगी। परेशान न हो, हम आपको इस यात्रा को आसान बनाने के लिए जरूर सुझाव देंगे।
- प्रभावित क्षेत्र को साफ करें, और यदि गर्मी का मौसम है तो पाउडर लगा लें।
- हर्निया क्षेत्र के उभार को कम करें, पहले अपने हाथों से प्रभावित क्षेत्र को धीरे से पुश करें और बेल्ट लगा लें। यदि आप हर्निया बेल्ट का इस्तेमाल हर्निया की सर्जरी के बाद कर रहे हैं तो इसे कैसे उपयोग करना है और प्रभावित क्षेत्र को किस तरह साफ़ करना है, इस बारे में डॉक्टर की राय लें।
- हर्निया बेल्ट वाले डब्बे में इसके इस्तेमाल करने के तरीके में बताया जाता है, आप वहां पर दिए गए हिदायतों को अच्छी तरह पढ़ें।
हर्निया बेल्ट कितने देर तक पहनना चाहिए?
छोटे हर्निया की स्थिति में हर्निया बेल्ट बहुत उपयोगी होता है, कुछ दिनों तक बेल्ट पहनने से आराम मिल जाता है और डॉक्टर को ऑपरेशन नहीं करना पड़ता है।
आपको हर्निया बेल्ट पूरा दिन पहनना चाहिए। यदि आप एक सही पोज में सोते हैं तो सोते समय आप इसे उतार दें। हालांकि, कई बार स्थिति के अनुसार डॉक्टर रोगी को रात में सोते वक्त भी हर्निया बेल्ट का उपयोग करने की सलाह देते हैं।
पढ़ें – हर्निया का ऑपरेशन कैसे किया जाता है?
पूरा दिन हर्निया बेल्ट का उपयोग करना आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है , लेकिन कुछ दिनों में आपको इसकी आदत हो जाएगी। बेल्ट को ज्यादा टाइट न कसें।
हालांकि, किसी भी व्यक्ति को लगातार हर्निया बेल्ट का उपयोग नहीं करना चाहिए, इससे गर्भपात जैसी गंभीर समस्याओं का जन्म हो सकता है।
यदि बेल्ट को गलत तरीके से पहना गया तो आँतों का स्ट्रगुलेशन हो सकता है और आपको तुरंत उपचार की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए रोगी को हर्निया बेल्ट का उपयोग करने से पहले उसके डॉक्टर/सर्जन की सलाह जरूर लेना चाहिए। यदि आप हमारे डॉक्टर से सलाह लेना चाहते हैं तो हमें कॉल कर सकते हैं या अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
हर्निया बेल्ट उपयोग करने के फायदे – Pros Of Using Hernia Belt In Hindi
हर्निया बेल्ट का उपयोग करके आप हर्निया से जुड़ी कई जटिलताओं को कम कर सकते हैं-
- हर्निया से प्रभावित क्षेत्र में दबाव पड़ने के कारण इसका स्टेज नहीं बढ़ता है।
- सर्जरी के बाद हर्निया बेल्ट का उपयोग करने से सर्जिकल क्षेत्र को एक अतिरिक्त सपोर्ट मिल जाता है, हालांकि हर्निया की सर्जरी के दौरान डॉक्टर अंगों को उसकी जगह में रखने के लिए मेश का उपयोग करते हैं, लेकिन सर्जरी को सुरक्षित रखने के लिए कई बार डॉक्टर हर्निया बेल्ट उपयोग करने की सलाह देते हैं।
- यदि हर्निया का आकार छोटा है तो हर्निया बेल्ट और कुछ दवाइयों की मदद से इसे बिना ऑपरेशन के ठीक किया जा सकता है, इसलिए डॉक्टर इसे पहनने के लिए कहते हैं।
- यदि उपचार के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ती है, फिर भी इसके इस्तेमाल से निदान और सर्जरी के बीच की दूरी के दौरान असहजता से राहत मिलेगी।
पढ़ें- हर्निया में कभी न करें ये चीजें
हर्निया बेल्ट उपयोग करने के नुकसान – Cons Of Using Hernia Belt In Hindi
हालांकि, इसके कारण नुकसान होने की संभावनाएं बहुत कम हैं, लेकिन फिर भी कई बार रोगी को नीचे दिए गए दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है-
- शुरुआत में लम्बे समय तक हर्निया बेल्ट पहने रहने से असहजता महसूस हो सकती है, हालांकि धीरे-धीरे यह आपकी आदत में ढल जाएगा।
- कई बार बेल्ट का लम्बे समय तक उपयोग करने के कारण या गलत तरीके से पहनने के कारण स्ट्रगुलेशन हो सकता है, ऐसा होने पर जिस हिस्से में स्ट्रगुलेशन होता है उसमें रक्त परिसंचरण ठीक ढंग से नहीं हो पाता है और रोगी को उल्टी, मतली और प्रभावित क्षेत्र में तेज दर्द जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। ऐसी स्थिति में रोगी को तुरंत ही उपचार की जरूरत पड़ती है।
- कई बार बेल्ट के उपयोग के कारण असहजता नहीं महसूस होती है, लेकिन हर्निया का आकार बढ़ जाता है और रोगी को इसकी कोई भनक नहीं होती है, इसलिए बीच-बीच में जाँच करवाते रहें और देखते रहें कि क्या हर्निया का आकार कम हो रहा है या सर्जरी की जरूरत पड़ेगी।
हर्निया बेल्ट खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें
हर्निया बेल्ट खरीदने से पहले निम्न कारकों को ध्यान रखना बहुत जरूरी है-
- हर्निया का प्रकार – हर्निया के प्रकार के अनुसार अलग-अलग बेल्ट आते हैं, प्रकार जानने के बाद सही बेल्ट का चुनाव करें।
- हर्निया का स्थान- हर्निया बेल्ट खरीदने से पहले हर्निया के स्थान का जायजा ले लें, यदि आप गलत बेल्ट पहनते हैं तो इससे हर्निया अपनी जगह से खिसक सकता है।
- किन कामों को करेंगे – गहन (तीव्र) काम करने के लिए आपको एक ऐसे बेल्ट की जरूरत पड़ेगी जो आपको अच्छा सपोर्ट प्रदान कर सके।
- यदि रोगी की सर्जरी हुई है – कोलोस्टोमी, इलियोस्टॉमी, यूरोस्टॉमी जैसी सर्जरी करवा चुके रोगियों को हर्निया को संभालने के लिए एक ऐसे बेल्ट की आवश्यकता होगी जो अच्छा सपोर्ट और उचित दबाव प्रदान कर सकें।
Pristyn Care से संपर्क करें
हर्निया के स्थिति और स्टेज के अनुसार ही बेल्ट का उपयोग करना चाहिए। कई बार रोगी को बेल्ट की जरूरत नहीं होती है तो कई बार रोगी को सर्जरी की आवश्यकता होती है। मन मुताबिक बेल्ट पहनने से स्ट्रगुलेशन भी हो सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए इसके लिए डॉक्टर की सलाह लेना बहुत आवश्यक है और उनके कहने पर बेल्ट के सही प्रकार का चयन करना चाहिए। इसके लिए पहले डॉक्टर आपकी जाँच करेंगे फिर उचित सलाह देंगे।
यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके हर्निया के लिए कौन सा बेल्ट उपयुक्त रहेगा या आपको सर्जरी की जरूरत पड़ेगी तो आप हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। Pristyn Care भारत में 30 से अधिक शहरों और कस्बों में फैला है। उचित निदान के लिए आप हमें फोन कर सकते हैं या अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, हमारे स्वास्थ्य सलाहकार आपसे बात करेंगे।
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|