homeopathy-medicines-for-varicose-veins-in-hindi

एक स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ दिल और स्वस्थ नसों का होना आवश्यक है। क्योंकि इनकी मदद से ही शरीर का हर एक हिस्सा सही तरह से काम करता है। इनमें प्रॉब्लम होने के कारण शरीर की कार्य क्षमता और कार्यप्रणाली पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जिसके परिणामस्वरूप शरीर में ढेरों समस्याएं एवं बीमारियां पैदा होती हैं। इन्ही बीमारियों में से एक बीमारी वैरिकोज वेन्स की है। Varicose Veins Treatment in Hindi इंसान के शरीर की नसों में वॉल्व मौजूद होते हैं जिनका काम खून को शरीर के सभी हिस्सों से दिल तक ले जाना होता है। लेकिन कुछ कारणों की वजह से ये वॉल्व काम करना बंद कर देते हैं। 

नसों में मौजूद वॉल्व के सही से काम नहीं करने की वजह से खून दिल तक न जाकर एक ही जगह इकट्ठा होने लगता है। खून के एक जगह इकट्ठा होने के कारण नसों में का आकार फूल जाता है तथा वे मोटी हो जाती हैं। इतना ही नहीं, नसें मोटी होने के साथ साथ मूड जाती हैं और स्किन के बाहर से साफ साफ दिखाई देती हैं। वैरिकोंज वेन्स की समस्या शरीर के किसी भी हिस्से की नसों को प्रभावित कर सकती है। लेकिन ज्यादातर मामलों में यह पैरों की नसों में देखने को मिलता है। Varicose Veins Treatment in Homeopathy in Hindi इसका सीधा सा कारण यह है की पैरों की नसें शरीर के नीचले हिस्से में होती हैं। इसलिए वॉल्व के खराब होने के बाद सबसे ज्यादा इन्ही नसों को दिल तक खून ले जाने में परेशानी होती है।         

वैरिकोज वेन्स नीली रंग की दिखाई पड़ती है। इस बीमारी से पीड़ित मरीज को उठने, बैठने, अपने पैरों को मोड़ने, लंबे समय तक खड़े होने या बैठने में परेशानी होती है। इस बीमारी की स्थिति में नसों में सूजन भी हो जाती है जिसके कारण मरीज की तकलीफ बढ़ जाती है। 

Table of Contents

वैरिकोज वेन्स का होम्योपैथिक इलाज — Homeopathic Treatment Of Varicose Veins In Hindi — Varicose Veins Ka Homeopathic Ilaj  

वैरिकोज वेन्स का इलाज करने के लिए उपचार के ढेरों माध्यम उपलब्ध हैं। जब यह बीमारी अपनी शुरुआती स्टेज में होती है तो डॉक्टर दवा या क्रीम का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। डॉक्टर आपको एलोपैथी, आयुर्वेदिक, पतंजलि या होम्योपैथी की दवा निर्धारित कर सकते हैं। दवा के साथ साथ वे आपको जीवनशैली में बदलाव लाने की सलाह भी देते हैं। क्योंकि बहुत से ऐसे एक्सरसाइज करने के तरीके और योग के आसन मौजूद हैं जिनकी मदद से वैरिकोज वेन्स की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। Varicose Veins Treatment in Homeopathy in Hindi दवाओं का सेवन करने के साथ लाइफस्टाइल में सकारात्मक बदलाव लाने से वैरिकोज के इलाज में काफी फायदा पहुंचता है। 

बहुत से मरीज ऐसे हैं जो साइड इफेक्ट्स के कारण वैरिकोज वेन्स का इलाज करने के लिए एलोपैथी या आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल नहीं करते हैं। इस स्थिति में वैरिकोज वेन्स का इलाज करने के लिए डॉक्टर होम्योपैथी दवाओं को निर्धारित करते हैं। क्योंकि इसमें साइड इफेक्ट्स का मसला लगभग न के बराबर होता है। होम्योपैथी की बहुत सी ऐसी दवाएं बाजार में उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल करने से वैरिकोज वेन्स बहुत ही प्रभावशाली तरीके से ठीक होता है। हम आपको नीचे उन्ही कुछ Varicose Veins Treatment in Homeopathy in Hindi खास होम्योपैथी दवाओं के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। 

पुल्सटीला से वैरिकोज वेन्स का इलाज किया जाता है — Pulsatilla Medicine Treats Varicose Veins In Hindi 

पुल्सटीला एक ऐसी होम्योपैथी दवा है जिसका इस्तेमाल वैरिकोज वेन्स में बहुत फायदेमंद होता है। डॉक्टर का कहना है की यह दवा उन महिलाओं के लिए सबसे अधिक फायदेमंद होती है जिन्हे प्रेगनेंसी के दौरान वैरिकोज वेन्स की समस्या होती है। Varicose Veins Treatment in Homeopathy in Hindi पुल्सटीला वैरिकोज वेन्स के कारण उत्पन्न दर्द और सूजन को बहुत कम समय में ख़त्म कर देता है। यह दवा हाथ और पैरों की नसों में मौजूद सूजन को शीघ्र ही ठीक कर सकता है। अगर आप भी इस बीमारी से पीड़ित हैं तो इस दवा के इस्तेमाल से खुद की समस्या बहुत ही आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।      

हैमामेलिस से वैरिकोज वेन्स को ठीक किया जा सकता है — Varicose Veins Can Be Cured By Hamamelis In Hindi — Hamamelis Se Varicose Veins Ka Ilaj Kiya Ja Sakta Hai

वैरिकोज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हैमामेलिस का भी इस्तेमाल किया जाता है। नसों में मौजूद समस्याओं को दूर कर यह यह खून के प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद करता है। वैरिकोज के कारण नसों में खून जमा होने के कारण नसें फूल कर मुड़ने लगती हैं जिसकी वजह से पैरों में भारीपन आ जाता है। Varicose Veins Treatment in Homeopathy in Hindi इस भारीपन को दूर करने के लिए हैमामेलिस का सेवन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आपको वैरिकोज वेन्स है तो आप डॉक्टर से परामर्श करने के बाद इसका सेवन खुद की समस्या को दूर करने की नियत से कर सकते हैं। 

वैरिकोज वेन्स का इलाज करने के लिए कैल्केरा एक बेहतर होम्योपैथी दवा है — Calcarea Is Best Homeopathy Medicine For Treating Varicose Veins In Hindi — Varicose Veins Ke Ilaj Ke lIye Calcarea Ek Behtreen Homeopathy Dava Hai

वैरिकोज वेन्स की होम्योपैथी दवाओं में कैल्केरा का नाम भी शामिल है। विशेषज्ञ का मानना है कि यह दवा उन लोगों के लिए सबसे बेहतरीन इलाज का माध्यम है जो वैरिकोज वेन्स से पीड़ित होते हैं। लेकिन वैरिकोज वेन्स के कारण उन्हें दर्द नहीं होता हो। अगर आपको वैरिकोज वेन्स कि समस्या है और आपको इसकी वजह से ठंड लगती है, हाथ, पैर या नसों में किसी तरह कि कोई जलती हुई सनसनाहट महसूस होती है या फिर ऐसे दूसरे लक्षण दिखाई देते हैं तो इस स्थिति में कैल्केरा का इस्तेमाल आपके लिए सबसे बेस्ट इलाज हो सकता है। Varicose Veins Treatment in Homeopathy in Hindi इसका सेवन करने से आपके ये सभी लक्षण धीरे धीरे कम और आपकी बीमारी खत्म हो जाती है। 

इन सबके अलावा भी बहुत सी होम्योपैथी दवाएं मौजूद हैं जिसका इस्तेमाल वैरिकोज वेन्स का इलाज करने के लिए किया जाता है। इसमें ग्रेफाइट्स, अर्निका, वाइपेरा, फॉर्मिका, नक्सवोमिका और ग्लेनॉयन आदि शामिल हैं। ग्राफाइट्स को वैरिकोज वेन्स के इलाज का एक बेहतर विकल्प माना जाता है। क्योंकि जब वैरिओज वेन्स कि समस्या खुजली और क्रैम्पिंग के साथ होती है तब उसके इलाज के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। वैरिकोज वेन्स कि प्रभावशाली होम्योपैथिक दवाओं कि लिस्ट में अर्निका का नाम भी शामिल है। Varicose Veins Treatment in Homeopathy in Hindi यह वैरिकोज नसों के कारण होने वाले दर्द और सूजन को ठीक करने के साथ साथ चोट लगने के लक्षणों को दूर करने में भी बड़ी भूमिका निभाता है।    

वैरिकोज वेन्स के इलाज में वाइपेरा फायदेमंद होता है — Vipera Is Good For Varicose Veins In Hindi — Varicose Veins Ke Ilaj Me Vipera Faydemand Hota Hai

वैरिकोज वेन्स से पीड़ित होने कि स्थिति में कई बार जब आप पैर को लटकाकर बैठते हैं तो आपको ऐसा लगता है जैसे शरीर का सारा खून आपके पैरों में जमा हो गया है। इस स्थित में आपके पैर भारी हो जाते हैं और पैरों कि नसें बहुत मोटी हो जाती है। Varicose Veins Treatment in Homeopathy in Hindi नसें मोटी और पैर भारी होने के कारण आपको ऐसा लागत सकता है जैसे आपके पैर अब फट जाएंगे। इस स्थिति से उबरने के लिए वाइपेरा दवा का सेवन किया जाता है। यह पैरों के भारीपन को कम तथा नसों में ब्लड फ्लो को सही और संतुलित करता है। 

फॉर्मिका वैरिकोज वेन्स के लक्षणों को कम करता है — Formica Helps In Reducing The Symptoms Of Varicose Veins In Hindi— Formica Varicose Veins Ke Lakshan Ko Kam Karta Hai

वैरिकोज वेन्स से पीड़ित होने पर आपको कमजोरी हो जाती है। जिसके कारण आप ठीक से चल नहीं पाते हैं, अपने दैनिक जीवन के कामों को पूरा नहीं कर पाते हैं तथा हल्का सा काम करने के बाद आपको थकावट हो जाती है। इतना ही नहीं, वैरिकोज वेन्स के कारण आपके पैरों कि मांससपेशिया भी कमजोर और ढीली हो जाती हैं। जिसके कारण आपको काफी परेशानियों का सामना पड़ता है। अगर इस बीमारी से पीड़ित होने पर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको डॉक्टर से परामर्श करने के बाद फॉर्मिका का सेवन करना चाहिए। Varicose Veins Treatment in Homeopathy in Hindi क्योंकि इससे शरीर को ताकत मिलती है, मांसपेशियां मजबूत और आपकी बीमारी धरे धीरे ठीक होती है। 

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि सिगरेट और शराब तथा दूसरी किसी भी   नशीली चीज का सेवन करना भी वैरिकोज वेन्स के कारणों में से एक है। अगर आपको सिगरेट और शराब पीने के कारण यह बीमारी हुई है तो आपके लिए नक्सवोमिका होम्योपैथी दवा सबसे बेहतर है। ऐसे ही अगर आपकी बीमारी का कारण अत्यधिक रक्त संचार है तो डॉक्टर से परामर्श करने के बाद आपको ग्लेनॉयन दवा का सेवन करना चाहिए। 

वैरिकोज वेन्स का परमानेंट इलाज क्या है?

वैरिकोज वेन्स एक गंभीर बीमारी है जिसका समय पर उचित इलाज आवश्यक है। अगर वैरिकोज वेन्स माइल्ड है तो होमियोपैथी दवा से इसका इलाज किया जा सकता है। लेकिन होमियोपैथी से वैरिकोज वेन्स का इलाज करने में काफी लंबा समय लगता है और कुछ मामलों में यह जरा भी असरदार साबित नहीं होता है। जब होमियोपैथी से वैरिकोज वेन्स में कोई फायदा नहीं होता है तो डॉक्टर सर्जरी का सुझाव देते हैं। लंबे समय तक वैरिकोज वेन्स के लक्षणों को नज़रअंदाज़ करने या समय पर इसका इलाज नहीं कराने पर यह आगे जाकर ढेरों गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है जिसमें प्रभावित नसों से ब्लीडिंग होना और ब्लड क्लॉट बनना आदि शामिल हैं।

लेकिन आपको ज्यादा टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि लेजर सर्जरी से वैरिकोज वेन्स का परमानेंट इलाज किया जा सकता है। लेजर सर्जरी एक मॉडर्न और एडवांस सर्जिकल प्रक्रिया है जिससे किसी भी प्रकार के वैरिकोज वेन्स का परमानेंट इलाज कम से कम समय में बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी को एक अनुभवी और कुशल वैस्कुलर सर्जन की देखरेख में पूरा किया जाता है। इस सर्जरी को शुरू करने से पहले सर्जन मरीज को लोकल या जनरल एनेस्थीसिया देते हैं जिससे सर्जरी के दौरान होने वाले दर्द का खतरा खत्म हो जाता है।

एनेस्थीसिया देने के बाद, सर्जन खराब नसों को लेजर बीम की मदद से बाहर निकाल देते हैं या उनसे खून के प्रवाह को बंद करके दूसरी स्वस्थ नसों से जोड़ देते हैं। वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी को पूरा होने में मात्र आधे से एक घंटे का समय लगता है। इस सर्जरी के दौरान मरीज को कट या टांके नहीं आते हैं और ब्लीडिंग तथा दर्द भी नहीं होता है। वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी एक दिन की प्रक्रिया है, इसलिए सर्जरी के बाद मरीज को हॉस्पिटलाइजेशन की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। सर्जरी खत्म होने के कुछ ही घंटों के बाद मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है। वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी के दौरान कट या टांके नहीं आने के कारण सर्जरी के बाद मरीज को ठीक होने में काफी कम समय लगता है। इतना ही नहीं, वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी के मात्र दो दिन बाद से मरीज अपने दैनिक जीवन के कामों को फिर से शुरू भी कर सकते हैं।

प्रिस्टीन केयर में वैरिकोज वेन्स का परमानेंट इलाज किया जाता है

अगर आप पैरों में फूली और सूजी हुई नसों से परेशान हैं और इनका बेस्ट इलाज कराना चाहते हैं तो आपको एक अनुभवी वैस्कुलर सर्जन से परामर्श करने के बाद लेजर सर्जरी का चुनाव करना चाहिए। हमारे प्रिस्टीन केयर क्लिनिक में लेजर सर्जरी से वैरिकोज वेन्स का परमानेंट इलाज किया जाता है। हमारे प्रिस्टीन केयर क्लिनिक में इस सर्जरी को बहुत ही अनुभवी और कुशल वैस्कुलर सर्जन के द्वारा पूरा किया जाता है। हमारे सर्जन को वैरिकोज वेन्स की गहरी समझ और लेजर सर्जरी में सालों का अनुभव प्राप्त है। ये सर्जन अब तक वैरिकोज वेन्स की हजारों लेजर सर्जरी कर चुके हैं।

दूसरे क्लिनिक या हॉस्पिटल की तुलना में हमारे क्लिनिक में वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी को काफी कम खर्च में किया जाता है। इतना ही नहीं, कम से कम खर्च में वैरिकोज वेन्स का परमानेंट इलाज करने के साथ-साथ हम अपने मरीज़ों को ढेरों सुविधाएं भी प्रदान करते हैं जिसमें लेजर सर्जरी वाले दिन फ्री पिकअप और ड्रॉप, सभी डायग्नोस्टिक टेस्ट पर 30% छूट और सर्जरी के बाद फ्री फॉलो-अप्स आदि शामिल हैं। हमारे क्लिनिक में वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी कराने के और भी ढेरों फायदे हैं जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं।

  • दर्द नहीं होता है
  • ब्लीडिंग नहीं होती है
  • रिकवरी जल्दी होती है
  • 45 मिनट की प्रक्रिया है
  • कट और टांके नहीं आते हैं
  • लेजर ट्रीटमेंट किया जाता है
  • सभी बीमा कवर किए जाते हैं
  • बहुत ही प्रभावशाली इलाज है
  • संक्षिप्त और सुरक्षित प्रक्रिया है
  • उसी दिन इलाज और डिस्चार्ज
  • कोई एडवांस पेमेंट नहीं होता है
  • तुरंत इंश्योरेंस कवर किए जाते हैं
  • डीलक्स रूम की सुविधा उपलब्ध है
  • 100% इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं
  • जटिलताओं की संभावना कम होती है
  • 48 घंटे के अंदर मरीज फिट हो जाते हैं
  • गोपनीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध है 
  • बीमारी दोबारा होना का कोई खतरा नहीं होता है
  • बीमा अधिकारियों के पीछे भागने की जरूरत नहीं है
  • प्रिस्टीन टीम अस्पताल से जुड़े सभी पेपरवर्क पूरा करती है

अगर आप कम से कम खर्च में वैरिकोज वेन्स का परमानेंट इलाज पाना चाहते हैं तो प्रिस्टीन केयर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। हमारे विश्वसनीय वैस्कुलर सर्जन अपने सालों के अनुभव और मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी की मदद से आपकी बीमारी को कम से कम समय में बहुत ही आसानी से हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं।

निष्कर्ष — Conclusion

सबसे खास बात, वैरिकोज वेन्स को ठीक करने के लिए किसी भी होम्योपैथी दवा का सेवन बिना डॉक्टर कि सलाह के नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस बीमारी का इलाज काफी हद तक इसके कारणों पर निर्भर करता है। डॉक्टर आपकी बीमारी के कारणों का पता लगाने के बाद दवा और उसकी खुराक का फैसला करते हैं। Varicose Veins Treatment in Homeopathy in Hindi अपने मन मुताबिक दवा का चयन और सेवन करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए यह आवश्यक है कि आप पहले डॉक्टर से मिलें फिर उनके मुताबिक दवा का सेवन शुरू करें।                              

आगे पढ़ें:

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|