बवासीर के लिए आइस पैक

बवासीर से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर आइस पैक इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। पाइल्स में आइस पैक का इस्तेमाल करने से सूजन और दर्द कम होता है और यह खून के स्त्राव को भी रोकता है। बाहरी बवासीर होने पर गुदा क्षेत्र के बाहर की त्वचा चोटिल हो जाती है जिससे उठने-बैठने या चलने में बहुत परेशानी होती है। बवासीर के इन लक्षणों को दूर करने के लिए आइस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पढ़ें – बवासीर का इलाज के लिए एलोवेरा

बवासीर के लिए घर में आइस पैक कैसे बनाएं?

आइस पैक आप घर में भी बना सकते हैं इसकी विधि बहुत आसान है। सबसे पहले तीन-चार बर्फ के टुकड़े लें और इसे  पाउच में पैक कर दें। आपका आइस पैक तैयार है इसे बवासीर के मस्सों पर रखें। आइस पैक का त्वचा में सीधा प्रयोग करने से पहले किसी सूती कपड़े में लपेट लें। बवासीर के मस्सों पर ठंडी मुलायम चीज से दबाव बनाने से दर्द दूर होता है।

क्रायोथेरेपी (cryotherapy) क्या है?

शरीर के असमान्य ऊतकों को हटाने या सही करने के लिए अत्यधिक ठंड का प्रयोग कर इन्हें जमा दिया जाता है। त्वचा से जुड़ी कई बीमारियां और कैंसर के इलाज के लिए डॉक्टर क्रायोथेरेपी कर सकते हैं। इसके अलावा बवासीर में भी यह थेरेपी बहुत फायदेमंद है।

पढ़ें- बवासीर का जड़ से इलाज

क्रायोथेरेपी का इस्तेमाल कर बवासीर के मस्सों को जमा दिया जाता है जिससे गुदा क्षेत्र में खुजली और जलन नही होती है। यह थेरेपी खूनी बवासीर को दबाने में सक्षम है और नसों एवं ऊतकों के सूजन को भी कम करती है।

बर्फ की मदद से बाहरी बवासीर के सूजन को कम करने पर दर्द से तुरंत राहत मिलती है। असमान्य ऊतक जब बर्फ के संपर्क में आते हैं तो उनकी गर्मी निकल जाती है और वो सिकुड़ जाते हैं। यह तरीका सूजन कम करता ही है इसके अलावा इन्फेक्शन के खतरे को भी कम करता है।

पढ़ें- बवासीर में सेक्स करने के उपाय

बवासीर के इलाज के लिए डॉक्टर हॉट पैक या कोल्ड पैक से सेक का सुझाव क्यों देते हैं?

बवासीर के दर्द से राहत पाने के लिए हॉट पैक या कोल्ड पैक दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है। लोग हमेशा पूछते हैं कि, हॉट पैक या कोल्ड पैक में से कौन अधिक फायदेमंद है? इस  प्रश्न को लेकर एक अध्ययन हुआ और अध्ययन में पता चला कि हॉटपैक अधिक फायदेमंद है। रोजाना गुनगुने पानी से बवासीर के मस्सों को 2 हफ्ते तक साफ करने से कोल्ड कंप्रेस के मुकाबले जल्द आराम मिलता है।

पढ़ें- बवासीर में अंडा खाना चाहिए या नहीं

गर्म पानी का इस्तेमाल करने से गुदा की स्फिंक्टर मांसपेशियों को आराम मिलता है और इनका प्रेशर कम होता है। गर्म पानी से बवासीर के आस-पास की नसों को राहत मिलती है। बवासीर के साथ-साथ एनल फिशर की समस्या में भी गर्म पानी फायदेमंद है। सिट्ज बाथ (sitz bath) ले सकते हैं क्योंकि, इसमें गुनगुने पानी का इस्तेमाल होता है। गुनगुने पानी से स्नान करना बवासीर के अलावा फिशर में भी फायदेमंद है।

पानी ज्यादा गर्म हो गया तो स्किन के लिए खतरा हो सकता है। इसलिए इस तरह के उपायों से बवासीर का इलाज करने से पहले डॉक्टर से पूछ लेना चाहिए। इस मामले में थोड़ी सी गलती नुकसानदेह हो सकती है।

हमेशा बर्फ के टुकड़ों का उपयोग करने के बाद हॉट पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से बवासीर का दर्द और सूजन जल्दी ठीक हो जाता है।

पढ़ें- बवासीर में कैसे सोए

बवासीर में आइस पैक और हॉट पैक के क्या फायदे हैं?

आइस पैक-

  • सूजी हुई नसों और ऊतकों को सुन्न करके दर्द दूर करता है।
  • ब्लीडिंग रोकता है।
  • सूजन और जलन से छुटकारा दिलाता है। 

हॉट पैक-

  • प्रभावित क्षेत्र में रक्त स्त्राव बेहतर करता है।
  • अकड़ चुकी और खराब हो चुकी मांसपेशी के दबाव को कम करता है।

सिट्ज बाथ के बाद आइस पैक का इस्तेमाल

बवासीर या फिशर की समस्या में सिट्ज बाथ फायदेमंद है। सिट्ज बाथ के तुरंत बाद आइस पैक का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। गर्म पानी मासपेशियों के दबाव को रोककर  ब्लड फ्लो को बेहतर करता है और इसके तुरंत बाद आइस पैक का इस्तेमाल करने से मांसपेशियां सिकुड़ती हैं, सूजन कम होता है और दर्द से छुटकारा मिलता है।

पढ़ें- बवासीर में बैठने का तरीका

बवासीर के लिए एलोवेरा जेल का आइस क्यूब 

एलोवेरा जेल का आइस क्यूब सामान्य आइस क्यूब से अधिक फायदेमंद है। खूनी बवासीर के इलाज के लिए इसे जरूर अपनाना चाहिए। एलोवेरा में एन्टी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो इन्फेक्शन नही फैलने देते हैं।

ताज़े एलोवेरा जेल को निकाल एक कटोरी में जमा करें। अब इस जेल को फ्रीज़ करके इसका आइस क्यूब बनाएं और इस्तेमाल करें। एलोवेरा जूस का सेवन भी बवासीर में फायदेमंद है। 

आइस पैक से पाइल्स का इलाज कर रहे हैं फिर भी लक्षण लगातार नजर आ रहे हैं, तो डॉक्टर से मिलने की जरूरत है। लगातार खुद से इलाज करते रहना खतरनाक हो सकता है। बवासीर का कम्पलीट इलाज कराने के लिए आप Pristyn Care में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं। Pristyn Care 30 मिनट के भीतर बवासीर का दर्दरहित इलाज करता है।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

Author

Updated on 24th August 2022

Pristyn Care Provides Best Piles Treatment in:
आगराचेन्नईइंदौरलुधियाना
बैंगलोरदिल्लीजयपुरमुंबई
भोपालगुड़गांवकानपुरनागपुर
भुवनेश्वरग्वालियरकोलकातापटना
चंडीगढ़हैदराबादलखनऊपुणे