app download
प्रिस्टिन केयर
नि: शुल्क परामर्श बुक करें
Golden Colored Star Golden Colored Star Golden Colored Star Golden Colored Star Grey Colored Star प्ले स्टोर पर रेटिंग

फ्री में सलाह लें

Eye Views: 27,418

पहली कोशिश में आईयूआई की सफलता दर कितनी है? – Pristyn Care से पाएं सबसे अच्छा सक्सेस रेट

पहली कोशिश में IUI सफलता की दर | IUI success rate in first attempt in Hindi

Social share:

Linkedin icon Whatsapp icon
अभी अपना फ्री में फ्री में परामर्श बुक करें
Arrow Icon
Arrow Icon

हर कदम पर समर्पित समर्थन!

हमारे डॉक्टर आपकी सहायता के लिए दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध हैं!

Hero Action

विज्ञान की उपलब्धता के कारण अब बांझपन से उबरना आसान हो गया है। आईयूआई उपचार एक प्रकार का इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट है जो आर्टिफीसियल रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (ART) के अंतर्गत आता है।

आमतौर पर जब अवरुद्ध फैलोपियन ट्यूब, स्पर्म की गुणवत्ता में कमी, आदि कई कारणों से महिला गर्भधारण करने में असमर्थ होती है तब बांझपन का उपचार के तौर पर आईयूआई प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह एक एडवांस तकनीक है, जिसमें एक कैथेटर की मदद से शुद्ध स्पर्म को महिला के गर्भाशय में डाला जाता है।

यदि आप आईयूआई की सफलता दर जानने आए हैं तो इसके बारे में बहुत कुछ जानते ही होंगे। यदि नहीं तो पूरी प्रक्रिया यहाँ पढ़ सकते हैं- आईयूआई उपचार क्या है? - जाने सब कुछ

किसी भी मेडिकल उपचार तकनीक का एक सक्सेस रेट होता है। उदाहरण के तौर पर यदि 10 में से 10 लोग उपचार कराने के बाद ठीक हो जाते हैं तो सक्सेस रेट 100% होगा। ठीक इसी तरह आईयूआई या अन्य आर्टिफिशियल प्रेगनेंसी तकनीक का भी एक सफलता दर होता है। आज हम इसी के बारे में जानेंगे।

पहली कोशिश में आईयूआई की सफलता दर कितनी है?

महिला के प्रजनन अंग की जाँच से लेकर सीमन एनालिसिस करना, सीमन को शुद्ध करना और अंततः सीमन को महिला के गर्भाशय में डाल देना। यह पूरा चक्र एक आईयूआई साइकिल कहलाता है।

आईयूआई की पहली साइकिल में (यानी पहली कोशिश में) सफलता दर 10-20 प्रतिशत तक होती है। हालांकि, कुछ महिलाएं पहली बार में ही गर्भवती हो जाती हैं।

कई रिसर्च में सामने आया है कि बढ़ती साइकिल के साथ सक्सेस रेट भी बढ़ता जाता है। 3 से 4 साइकिल में महिला के गर्भवती होने की संभावना 90 से 95% हो जाती है।

पढ़ें- आईयूआई फेलियर के कारण क्या हैं? इसे सफल कैसे बनाएं

एक रिसर्च के अनुसार अधिकांश मामलों में महिला आईयूआई के तीसरे या चौथे साइकिल में गर्भवती हो जाती है।

हम आपकी देखभाल करते हैं
नो कॉस्ट ईएमआई, परेशानी मुक्त बीमा स्वीकृति
के साथ अपनी सर्जरी करवाएं

IUI सफलता दर की निर्भरता

  • डॉक्टर का अनुभव- फर्टिलिटी डॉक्टर जितना अधिक अनुभवी होगा आईयूआई उपचार की सफलता दर उतनी अधिक होगी।
  • महिला की उम्र - 35 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं में गर्भवती होने की संभावना अधिक होती है। उम्र बढ़ने के साथ आईयूआई की सफलता दर कमजोर पड़ जाती है। 40 की उम्र के बाद आईयूआई के जरिए गर्भधारण करना टाइम ट्रेवल करने के बारे में सोचने जैसा है। 
  • प्रजनन विकार की गंभीरता - यदि महिला की दोनों फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हैं तो आईयूआई उपचार नहीं किया जा सकता है। ठीक इसी तरह यदि प्रजनन विकार की गंभीरता अधिक है तो आईयूआई की सफलता दर कम हो सकती है।
  • महिला का फिजिकल और हार्मोनल हेल्थ - महिला फिजिकली जितना स्वस्थ रहेगी आईयूआई उपचार के दौरान होने वाली जटिलताएं उतना ही दूर रहेंगी और सक्सेस रेट अच्छा रहेगा। मोटापा, दुबलापन, शरीर में हार्मोनल असंतुलन आदि कई कारणों से आईयूआई के सफल होने की संभावना कम हो जाती है।

आईयूआई की सफलता दर बढ़ाने के टिप्स:

  • डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं के डोज मिस न करें।
  • आईयूआई साइकिल के दौरान किसी भी तरह के अनचाहे लक्षण नजर आने पर डॉक्टर से बात करें।
  • धूम्रपान न करें।
  • शरीर को हाइड्रेट रखें, इसके लिए पानी का भरपूर सेवन करें।
  • आहार में फाइबर, विटामिन्स आदि सभी पोषक तत्व शामिल करें, अपने डायटीशियन की सलाह ले सकती हैं।
  • शराब न पिएं।
  • नियमित रूप से हर रोज सुबह हल्की फुल्की कसरत करें (नोट- कसरत करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें और कड़े व्यायाम करने से बचें )
  • डॉक्टर द्वारा बताई गई सभी सावधानियों का ध्यानपूर्वक अनुसरण करें.

पढ़ें- भारत में आईयूआई उपचार में कितना खर्च आता है?

प्रिस्टिनकेयर ऐप
अधिक सुविधाएं मुफ्त में प्राप्त करने के लिए ऐप डाउनलोड करें
लक्षणों की जाँच करें
काउइन सर्टिफिकेट
अवधि ट्रैकर
दंत संरेखक
Google Play App Store

प्रिस्टीन केयर है आईयूआई उपचार का सबसे अच्छा केंद्र - पाएं सबसे अच्छा सक्सेस रेट

जाहिर सी बात है, महिला आईयूआई उपचार तभी कराएगी जब उसे या उसके पार्टनर को कोई बड़ा प्रजनन विकार होगा।

मरीज को उसकी प्रजनन जटिलताओं के बारे में बताकर सक्सेस रेट कम होने का कारण बताना गलत है। हालांकि, हर उपचार के साथ सक्सेस रेट बढ़ता जाता है, लेकिन यह तभी संभव है जब बांझपन का उपचार करने वाला डॉक्टर अनुभवी हो।

एक अनुभवी फर्टिलिटी विशेषज्ञ, आईयूआई के विफल होने के कारणों का अच्छी तरह से अवलोकन करने के बाद उसे सफल बनाने के लिए उपचार में नए बदलाव करता है, जिससे इसकी सफलता दर बढ़ जाती है।

पढ़ें- आईयूआई और आईवीएफ में फर्क

अच्छी सफलता दर के लिए आप हमारे डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। हमारे पास दिल्ली, नोएडा, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों के महिला डॉक्टर हैं जिन्हें बांझपन का उपचार करने में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

हमारे यहाँ से आईयूआई उपचार कराने वाली कई महिलाएं आज संतान सुख भोग रही हैं। अगर आप भी उनमें शामिल होना चाहती हैं तो हमें आज ही फोन करें या अपॉइंटमेंट बुक करें।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

अन्य लेख
पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) का आयुर्वेदिक इलाज 

पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) का आयुर्वेदिक इलाज 

4 months ago

मायोपिया का बेस्ट इलाज — Best Treatment Of Myopia In Hindi

मायोपिया का बेस्ट इलाज — Best Treatment Of Myopia In Hindi

4 months ago

रोबोटिक या फेम्टोसेकेंड कैटरैक्ट सर्जरी — Robotic Or Femtosecond Cataract Surgery In Hindi

रोबोटिक या फेम्टोसेकेंड कैटरैक्ट सर्जरी — Robotic Or Femtosecond Cataract Surgery In Hindi

4 months ago

ऐप खोलें