app download
प्रिस्टिन केयर
नि: शुल्क परामर्श बुक करें
Golden Colored Star Golden Colored Star Golden Colored Star Golden Colored Star Grey Colored Star प्ले स्टोर पर रेटिंग

Eye Views: 15,186

लेप्रोस्कोपिक या ओपन सर्जरी – कौन है बेहतर?

लेप्रोस्कोपिक या ओपन सर्जरी

Social share:

Linkedin icon Whatsapp icon
अभी अपना फ्री में फ्री में परामर्श बुक करें
Arrow Icon
Arrow Icon

हर कदम पर समर्पित समर्थन!

हमारे डॉक्टर आपकी सहायता के लिए दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध हैं!

Hero Action

आजकल बहुत से लोग पेट और श्रोणी  (pelvic) से जुड़ी कई समस्याओं से पीड़ित होते हैं। इन समस्याओं का समाधान करने के लिए पहले परीक्षण (diagnosis) किया जाता है और उसके बाद यदि सर्जरी कि आवश्यकता होती है तो सर्जरी की जाती है। पेट और श्रोणी से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए सर्जरी दो प्रकार की हो सकती है, पहली- लेप्रोस्कोपिक और दूसरी- ओपन सर्जरी। ज्यादातर मामलों में पेट और श्रोणी से जुड़े मामले में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की मदद से आसानी से इलाज किया जा सकता है।

जब डॉक्टर रोगी को ओपन और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बारे में बताते हैं और इलाज की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए दोनों में से किसी एक का चयन करने को कहते हैं तो रोगी सर्जरी की अच्छी प्रक्रिया का चयन करने में दुविधा में होता है। ऐसे स्थिति में उसे यह नहीं पता होता है कि लेप्रोस्कोपिक और ओपन सर्जरी में कौन बेहतर है। आज हम इस लिख में इसी विषय पर चर्चा करेंगे।

ओपन सर्जरी क्या है? - What is open surgery in Hindi?

ओपन सर्जरी, ऑपरेशन करने की पारंपरिक (traditional) विधि है, जिसमें चीरे का आकार लगभग 3 से 10 इंच तक हो सकता है। यह चीरा स्केलपेल (scalpel) से किया जाता है। स्केल्पेल एक प्रकार का चाकू है जो डॉक्टरों द्वारा सर्जिकल प्रक्रिया में इस्तेमाल होता है। चीरा का आकार रोग के प्रकार पर निर्भर होता है।

पढ़ें- लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बाद कैसे सोए

हम आपकी देखभाल करते हैं
नो कॉस्ट ईएमआई, परेशानी मुक्त बीमा स्वीकृति
के साथ अपनी सर्जरी करवाएं

ओपन सर्जरी के फायदे - what are the benefits of open surgery in Hindi?

Open surgery का सबसे बड़ा लाभ यह है कि सर्जन इलाज के दौरान आंतरिक (inner) अंगों को अपनी आँखों से देख सकता है। इस वजह से सर्जरी के दौरान वह उपकरणों का अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकता है, जिससे उचित उपचार होता है। इसके अलावा अगर हर्निया का इलाज के खातिर विशेष प्रकार की जाली लगाने की आवश्यकता है तो सर्जन ओपन सर्जरी के तहत इलाज करवाने की सलाह देते हैं। कुछ रोग जैसे- अम्बिलिकल हर्निया और फीमोरल हर्निया होने पर कई बार सिर्फ ओपन हर्निया की सहायता ली जाती है।

लेप्रोस्कोपिक क्या है? - What is laparoscopic in Hindi?

लेप्रोस्कोपिक एक प्रकार की सर्जरी है जिसमें, डॉक्टर प्रभावित क्षेत्र का इलाज करने के एक प्रभावित क्षेत्र के ऊपरी त्वचा पर एक बहुत छोटा कट लगाते हैं और कुछ उपकरणों की मदद से सर्जरी की प्रक्रिया कम समय में ही पूरी कर लेते हैं। इस प्रक्रिया में बहुत छोटा कट होता है जिससे अन्य सर्जरी के मुकाबले रोगी को बहुत कम दर्द होता है। इस सर्जरी में रोगी ओपन सर्जरी के मुकाबले ज्यादा जल्दी रिकवर होता है।

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कैसे करते हैं? - How is laparoscopic surgery done in Hindi?

जब लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की प्रक्रिया की खोज नहीं हुई थी तब सर्जन पेशेंट को बेहोश करके पूरा पेट चीरता था। लेकिन, लेप्रोस्कोपिक के इजात (खोज)  के बाद सर्जरी की प्रक्रिया बहुत आसान हो गयी है।

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की शुरुआत लेप्रोस्कोप से होती है। सर्जन प्रभावित क्षेत्र में छोटे-छोटे कट करता है और उसके भीतर लैप्रोस्कोप (यह एक पतली ट्यूब है जिसके अंत में कैमरा लगा होता है) डालता है। इसके साथ सर्जन कुछ ख़ास और पतले उपकरणों को भीतर डालता है। लैप्रोस्कोप की मदद से शरीर के भीतरी अंग को सर्जन बड़ी ही सूक्ष्मता से देख पाता है और कुछ ही मिनट में सर्जरी हो जाती है।

पढ़ें- हर्निया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के फायदे -  what are the benefits of laparoscopic surgery in Hindi?

ओपन सर्जरी के मुकाबले लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बहुत से फायदे होते हैं, आइये  उनके बारे में जानते हैं-

  • हल्की ब्लीडिंग- प्रक्रिया के दौरान बहुत छोटा  कट होता है। यह कट आधा इंच से भी कम होता है। इस वजह से बहुत कम ब्लीडिंग होती है।
  • बहुत कम दर्द - सर्जरी के दौरान और रिकवरी के समय रोगी को ज्यादा दर्द नहीं होता है। थोड़ा-बहुत दर्द होता है जिसे डॉक्टर द्वारा बताए गए पेनकिलर का सेवन करने दूर किया जा सकता है।
  • रिकवरी में कम समय- जैसा कि हमने ऊपर बता दिया है कि प्रक्रिया में बहुत ही छोटे चीरे लगाए जाते हैं इस वजह से त्वचा को हील होने में कम समय लगता है।
  • इन्फेक्शन की बहुत कम संभावना - लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में भीतरी अंग बाहरी पर्यावरण के संपर्क में नहीं आते हैं और इस वजह से उनमें इन्फेक्शन बढ़ने या होने का खतरा नहीं होता है।
  • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में, पीड़ानाशक दवा (analgasia) का बहुत कम जरूरत होती है, जिससे analgasia के बहुत कम साइड-इफेक्ट्स होते हैं।
  • सर्जरी की प्रक्रिया कुछ ही देर में संपन्न हो जाती है।

ओपन सर्जरी और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में अंतर

ओपन सर्जरीलेप्रोस्कोपिक सर्जरी
सर्जरी करने की प्राचीन (पुरानी) प्रक्रियासर्जरी की नवीन प्रक्रिया
प्रक्रिया में अधिक समयबहुत कम समय में सर्जरी
रिकवरी में ज्यादा समयरिकवरी में कम समय
रिकवरी के समय अधिक दर्दरिकवरी के समय बहुत कम दर्द
इलाज के दौरान ब्लीडिंगओपन सर्जरी के मुकाबले बहुत कम ब्लीडिंग
इन्फेक्शन की अधिक संभावनाइन्फेक्शन की बहुत कम गुन्जाईश
इलाज के दौरान 3 से 10 इंच तक का चीराआधा इंच से कम का चीरा

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी और ओपन सर्जरी का खर्च

पित्ताशय की बीमारियों के इलाज के लिए स्टैण्डर्ड सर्जरी माना जाने वाला लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी (cholecystectomy), ओपन कोलेसिस्टेक्टोमी की तुलना में सस्ता है। जबकि, लैप्रोस्कोपिक एपेन्डेक्टॉमी (appendectomy) ओपन सर्जरी की तुलना में थोड़ा अधिक महंगा है। इस प्रकार से लेप्रोस्कोपिक और ओपन सर्जरी के खर्च की कोई तय वैल्यू नहीं है। दोनों सर्जरी का खर्च कई कारणों (जैसे- सर्जन का अनुभव, आस-पास के क्लिनिक की संख्या आदि) पर निर्भर होता है और उसी के हिसाब से ज्यादा और कम हो सकता है।

प्रिस्टिनकेयर ऐप
अधिक सुविधाएं मुफ्त में प्राप्त करने के लिए ऐप डाउनलोड करें
लक्षणों की जाँच करें
काउइन सर्टिफिकेट
अवधि ट्रैकर
दंत संरेखक
Google Play App Store

निष्कर्ष-

ओपन सर्जरी और लेप्रोस्कोपिक में कौन सी सर्जरी बेहतर (अच्छी) है? इस प्रश्न का उत्तर आपको ऊपर दिए गए अंतर को पढ़कर मिल गया होगा। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी ओपन सर्जरी के मुकाबले कई गुना बेहतर है। जिसमें रोगी को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है और रिकवरी में बहुत कम समय लगता है। इसलिए, सर्जन लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से इलाज करने की सलाह देते हैं।

अगर आप लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के जरिए हर्निया, गाल स्टोन, रेक्टल प्रोलेप्स, अपेंडिक्स, हिस्टरेक्टॉमी आदि कई बीमारियों का इलाज करवाना चाहते हैं तो Pristyn Care आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हम अपने सभी मरीजों को बहुत सी सुविधाएं देते हैं, जैसे-

  • हम यह सुनिश्चित करते हैं कि इलाज करने वाले सर्जन को कई वर्षों का अनुभव हो
  • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सारी प्रक्रिया एडवांस उपकरणों से होते हैं जिससे रोगी को कम दर्द होता है और उसे स्वस्थ होने में बहुत कम समय लगता है
  • इंश्योरेंस का पेपरवर्क और पूरा लाभ
  • मरीज का खाना और सोना मुफ्त
  • मरीज को घर छोड़ने और हॉस्पिटल लाने की जिम्मेदारी
  • मुफ्त फॉलो-अप और आरामदायक कमरे में इलाज के साथ गुप्त परामर्श की सुविधा

देरी न करें और आज ही अपॉइंटमेंट बुक करें।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

अन्य लेख
बवासीर में एनोवेट क्रीम – Anovate Cream For Piles In Hindi 

बवासीर में एनोवेट क्रीम – Anovate Cream For Piles In Hindi 

4 days ago

बवासीर में सिटकॉम फोर्ट का इस्तेमाल, फायदे और नुकसान — Sitcom Forte For Piles In Hindi

बवासीर में सिटकॉम फोर्ट का इस्तेमाल, फायदे और नुकसान — Sitcom Forte For Piles In Hindi

4 days ago

लम्बे समय तक बवासीर का इलाज न करवाने से हो सकती है ये गंभीर समस्याएं

लम्बे समय तक बवासीर का इलाज न करवाने से हो सकती है ये गंभीर समस्याएं

4 days ago

ऐप खोलें