levocetirizine-tablet-uses-in-hindi

 

Pristyn Care ऐप से
FREE appointment बुक करें अभी

Table of Contents

लेवोसेटिरिजिन क्या है — Levocetirizine Tablet In Hindi

लेवोसेटिरिजिन दवा एंटीहिस्टामाइन ड्रग ग्रुप के अंतर्गत आती है। हिस्टामाइन एक प्राकृतिक पदार्थ है जो एलर्जी की प्रतिक्रिया के दौरान शरीर में उत्पन्न होता है। लेवोसेटिरिजिन दवा शरीर में प्राकृतिक रासायनिक हिस्टामाइन के प्रभाव को कम करती है।

 

लेवोसेटिरिजिन दवा – टैबलेट (Levocetirizine Tablets IP 5mg In Hindi) और सिरप – दोनों हो रूप में उपलब्ध है। आमतौर पर डॉक्टर मरीज की उम्र, उसका ओवरऑल हेल्थ कंडीशन और उसकी स्थिति, प्रकार और गंभरता को ध्यान में रखते हुए इस दवा के प्रकार और खुराक को निर्धारित करते हैं।

 

लेवोसेटिरिजिन दवा को कई प्रकार की अलग-अलग कंपनियां बनाती हैं, इसके सेवन के दिशा-निर्देश अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि आप Levocetirizine Tablet का सेवन करने से पहले डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें और उन्हें अपनी एलर्जी और उसके लक्षणों के बारे में विस्तार से बताएं।

लेवोसेटिरिजिन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है — Levocetirizine Tablet Uses In Hindi

लेवोसेटिरिजिन का इस्तेमाल Levocetirizine Tablet Uses In Hindi एलर्जी के कारण उत्पन्न अनेको लक्षणों को ठीक करने के लिए किया जाता है। इस दवा का इस्तेमाल एलर्जी के निम्नलिखित लक्षणों का इलाज करने के लिए किया जा सकता है:-

 

  • शरीर में पित्ती होना
  • बार-बार छींक आना
  • आँखों से पानी आना
  • नाक में खुजली होना
  • आँख में खुजली होना
  • शरीर के अन्य हिस्सों में खुजली होना
  • नाक बहना यानी नाक से पानी आना

 

अगर आप ऊपर बताए गए एलर्जी के कारण उत्पन्न किसी भी लक्षण से परेशान हैं तो डॉक्टर से परामर्श करने के बाद levocetirizine tablets ip 5mg uses hindi लेवोसेटिरिजिन दवा का सेवन कर सकते हैं।

लेवोसेटिरिजिन के क्या फायदे हैं — Levocetirizine Tablet Uses Benefits Hindi

इस दवा Levocetirizine Tablet Uses का उपयोग 6 महीने के बच्चों से लेकर, जवान और बुजुर्ग इंसान में एलर्जी के लक्षणों का इलाज करने के लिए जाता है। इतना ही नहीं, इस दवा की मदद से पुरानी पित्ती के कारण होने वाली खुजली और सूजन का भी उचित इलाज जा सकता है।

लेवोसेटिरिजिन के क्या साइड इफेक्ट्स (नुकसान) हैं — Side Effects Of Levocetirizine In Hindi

दूसरी दवाओं की तरह लेवोसेटिरिजिन के भी अनेको संभावित साइड इफेक्ट्स हैं। अगर आप एलर्जी के कारण उत्पन्न किसी लक्षण को दूर करने की नियत से इस दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। 

 

लेवोसेटिरिजिन के निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:-

लेवोसेटिरिजिन-के-साइड-इफेक्ट्स

Side-Effects-of-levocetirizine-tablet-

लेवोसेटिरिजिन-के-गंभीर-साइड-इफेक्ट्स

अगर साइड इफेक्ट्स सामान्य हैं तो कुछ समय के अंदर ये अपने आप ही दूर हो जाएंगे। लेकिन अगर साइड इफेक्ट्स गंभीर हैं तो आपको बिना देरी किए अपने डॉक्टर से मिलकर उन्हें इस बारे में बताना चाहिए।

 

खासकर, छोटे बच्चों में लेवोसेटिरिजिन के साइड इफेक्ट्स होने पर आपको इस दवा का सेवन तुरंत बंद करके डॉक्टर से मिलना चाहिए, ताकि डॉक्टर साइड इफेक्ट्स के असर को जल्द से जल्द कम या पूरी तरह से ठीक कर सकें।

 

लेवोसेटिरिजिन की खुराक — Dozes Of Levocetirizine In Hindi

लेवोसेटिरिजिन का सेवन मरीज की उम्र, ओवरऑल हेल्थ, पहले से चल रहे इलाज और एलर्जी के आधार पर तय होता है। Levocetirizine Tablet Kis Kaam Aati Hai अगर आप ऊपर बताई गई समस्याओं का इलाज करने की नियत से लेवोसेटिरिजिन का सेवन करना चाहते हैं तो डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक को ही फॉलो करना चाहिए।

 

नीचे दिए गए टेबल को पढ़कर आप लेवोसेटिरिजिन की खुराक को विस्तार से समझ जाएंगे। 

किशोरावस्था-(12-18)-वर्ष-के-बच्चों-के-लिए-लेवोसेटिरिजिन-की-खुराक

वयस्कों-के-लिए-लेवोसेटिरिजिन-की-खुराक

बुजुर्ग-के-लिए-लेवोसेटिरिजिन-की-खुराक

लेवोसेटिरिजिन के सेवन से संबंधित कुछ दिशा-निर्देश

अगर आप बुजुर्ग हैं तो आपको लेवोसेटिरिजिन का सेवन levocetirizine tablets ip 5mg uses in hindi सावधानीपूर्वक करना चाहिए। इसके सेवन से पहले डॉक्टर से परामर्श करना बेहतर होता है।

 

रात में सोने से पहले इस दवा का सेवन करना सबसे बेहतर माना जाता है। क्योंकि इसके सेवन के बाद आपको अगले कुछ घंटों तक नींद आ सकती है।

 

अगर आप लेवोसेटिरिजिन के प्रति एलर्जिक हैं तो आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसके कारण आपको दूसरी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

शराब या सिगरेट के साथ इस दवा का सेवन करने से गंभीर साइड इफेक्ट्स होने का खतरा होता है। इसलिए इस दवा के साथ शराब या सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए।

 

अगर आप प्रेगनेंट हैं या अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं तो इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें। इन स्थितियों में अपने मन मुताबिक लेवोसेटिरिजिन का सेवन आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

 

अगर आप मिरगी से ग्रस्त हैं और दौरा पड़ने का खतरा है या आप किडनी से संबंधित किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो आपको लेवोसेटिरिजिन का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर को इन सभी चीजों के बारे में बताना चाहिए ताकि उसी हिसाब से वह आपकी खुराक को तय करें। इस स्थिति में आपको इस दवा के कम खुराक की जरूरत होगी।

 

अगर आप पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और स्ट्रेस, मानसिक बीमारी, पेनकिलर, थियोफाइलिन या दूसरी किसी प्रकार की दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो इस बारे में अपने डॉक्टर को विस्तार से बताएं ताकि संभावित साइड इफेक्ट्स के खतरों को कम या ख़त्म किया जा सके।

 

लेवोसेटिरिजिन का सेवन करने के बाद आपके शरीर में कुछ घंटों तक इसका असर रहता है, जिसके कारण कुछ समय के लिए आपको नींद आ सकती है और आपकी दृष्टि धुंधली हो सकती है। इसलिए इस दवा का सेवन करने के बाद गाड़ी या भारी मशीन चलाने तथा कोई भी भारी काम नहीं करने का सुझाव दिया जाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या प्रेगनेंट महिला लेवोसेटिरिजिन का सेवन आकर सकती है?

प्रेगनेंट महिलाएं लेवोसेटिरिजिन का सेवन कर सकती हैं। लेकिन इस दवा का सेवन करने से पहले उन्हें अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करना चाहिए। प्रेगनेंसी में अपने मन मुताबिक इस दवा का सेवन नुकसानदायक साबित हो सकता है।

क्या स्तनपान/ब्रेस्टफीडिंग करने वाली महिलाएं लेवोसेटिरिजिन का सेवन कर सकती हैं?

स्तनपान यानी ब्रेस्फीडिंग करने वाली महिलाएं लेवोसेटिरिजिन दवा का सेवन कर सकती हैं। लेकिन उन्हें भी इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। इस दवा को अधिक डोज में लेने पर कुछ साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है।

 

अगर आप अपने शिशु को स्तनपान करा रही हैं और लेवोसेटिरिजिन का सेवन करना चाहती हैं तो अपने डॉक्टर की राय अवश्य लें।

क्या किडनी पर लेवोसेटिरिजिन का बुरा प्रभाव पड़ता है?

लेवोसेटिरिजिन का दुष्प्रभाव गुर्दे यानी किडनी पर बहुत कम होता है। इसलिए आपको ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप प्रेगनेंट हैं या अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं तो इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श कर लें।

क्या लेवोसेटिरिजिन का लिवर पर असर होता है?

लेवोसेटिरिजिन को लिवर के लिए हानिकारक नहीं माना जाता है। इसलिए आप बिना डरे इस दवा का सेवन कर सकते हैं। अगर आपको किसी तरह का कोई डाउट है तो डॉक्टर से मिलाकर इस बारे में बात करें।

क्या दिल पर लेवोसेटिरिजिन का दुष्प्रभाव होता है?

नहीं, दिल पर लेवोसेटिरिजिन का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। लेकिन अगर आप दिल, किडनी या लिवर से संबंधित किसी प्रकार की बीमारी से पीड़ित हैं तो आपको इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए ताकि संभावित साइड इफेक्ट्स के खतरे को कम या ख़त्म किया जा सके।

क्या लेवोसेटिरिजिन का सेवन करने के बाद गाड़ी चला सकते हैं?

विशेषज्ञ के अनुसार, लेवोसेटिरिजिन का सेवन करने के बाद कुछ घंटों तक आपको गाड़ी या कोई भी भारी मशीन नहीं चलाना चाहिए। क्योंकि इस दवा का सेवन करने के बाद कुछ घंटों तक आपमें इसका असर रहता है जिसके कारण आपको नींद आ सकती है। किसी तरह की कोई दुर्घटना ना हो, इसलिए खासतौर पर लेवोसेटिरिजिन का सेवन करने के बाद कुछ घंटों तक गाड़ी नहीं चलाने के सुझाव दिया जाता है।

क्या लेवोसेटिरिजिन का सेवन करना सुरक्षित है?

हाँ, लेवोसेटिरिजिन का सेवन करना सुरक्षित है। लेकिन अगर आपको पहले से किसी प्रकार की कोई बीमारी है या आपकी दवा चल रही है तो इस स्थिति में आपको लेवोसेटिरिजिन का सेवन डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही करना चाहिए।

क्या मनोवैज्ञानिक डिसऑर्डर यानी मानसिक समस्याओं का इलाज करने के लिए लेवोसेटिरिजिन का इस्तेमाल किया जा सकता है?

नहीं, लेवोसेटिरिजिन का इस्तेमाल मानसिक समस्याओं का इलाज करने के लिए नहीं किया जाता है।

क्या खान-पान की चीजों के साथ लेवोसेटिरिजिन का सेवन कर सकते हैं?

लेवोसेटिरिजिन का सेवन खान-पान की चीजों के साथ कर सकते हैं। आमतौर पर इससे किसी तरह की कोई समस्या पैदा नहीं होती है। लेकिन अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न या परेशानी है तो आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए।

क्या शराब के साथ लेवोसेटिरिजिन का सेवन कर सकते हैं?

शराब, सिगरेट या दूसरी नशीली चीजों के साथ लेवोसेटिरिजिन का सेवन करना सुरक्षित नहीं माना जाता है। नशीली चीजों के साथ इस दवा का सेवन करने पर आपको अनेको गंभीर साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है। कुछ मामलों में शराब के साथ इस दवा का सेवन करने पर जान भी जा सकती है, इसलिए शराब या सिगरेट के साथ इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|