liposuction-meaning-in-hindi

जीवनशैली और खान-पान खराब होने के कारण आज लगभग हर इंसान अधिक फैट से परेशान है। जहां एक तरफ इस फैट को हटाने के लिए कोई एक्सरसाइज करता है और स्पेशल डाइट को फॉलो करता है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अपनी इस समस्या को दूर करने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी का इस्तेमाल करते हैं। अ

गर आप Liposuction Meaning in Hindi जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यह एक कॉस्मेटिक्स सर्जरी है जिसकी मदद से शरीर में मौजूद बेकार फैट यानी जिद्दी चर्बी को बाहर निकाला जाता है। लिपोसक्शन सर्जरी के फायदे इसके यूएसपी हैं। इसके अनेकों फायदों की वजह से ही आज पूरी दुनिया में लोग इस सर्जरी का चयन कर रहे हैं।

इस सर्जरी की मदद से फैट को हटाकर या घटाकर वहां के मोटापे को कम किया जाता है। यह सर्जरी उन लोगों के लिए बेहतर है जिनकी स्किन बहुत टाइट और वजन सामान्य होता है। Liposuction in Hindi लिपोसक्शन सर्जरी का इस्तेमाल शरीर के कई हिस्सों से फैट को निकालने के लिए किया जाता है।

इसमें गाल, ठोड़ी, पेट, छाती, कमर, कुल्हा, अप्पर आर्म्स, काल्व्स, एड़ियां, इनर घुटना आदि शामिल हैं। लोगों के बीच आज यह सर्जरी बहुत पॉपुलर हो गया है क्योंकि यह काफी कम खर्चे में पूरा हो जाता है। साथ ही यह शरीर को आकर्षक और खूबसूरत बनाने में मदद करता है।

आगे पढ़ें:- जानें किन हस्तियों ने करवाई है लिपोसक्शन सर्जरी?

यही कारण है कि अपने फैट को दूर करने के लिए लगभग सभी सेलिब्रिटी इस सर्जरी का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके शरीर के किसी खास हिस्से में अधिक फैट हो गया है तो प्लास्टिक सर्जन से परामर्श करने के बाद आप भी इस सर्जरी के जरिए उसे दूर कर सकते हैं।

लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह सर्जरी मोटापा दूर करने का उपाय या मोटापा का इलाज करने के लिए नहीं है। इसका इस्तेमाल शरीर के उस हिस्से से फैट को बाहर निकालना है जो एक्सरसाइज करने या डाइट में खास ध्यान देने के बाद भी कम नहीं होता है।

इसलिए आप लिपोसक्शन सर्जरी को मोटापे के स्थायी इलाज के रूप में न लें। इस सर्जरी के बाद अगर आप खुद को फिट रखना चाहते हैं तो अपने खान-पान पर खास ध्यान दें तथा नियमित रूप से व्यायाम करें। क्योंकि लिपोसक्शन सर्जरी के बाद शरीर में बचे हुए फैट सेल्स के बढ़ने की संभावना होती है। विशेषज्ञ का कहना है कि लिपोसक्शन सर्जरी से ज्यादा से ज्यादा 8-10 किलो फैट को ही कम किया जा सकता है।

आगे पढ़ें: लिपोमा का कारण, एलक्शन और इलाज

लिपोसक्शन सर्जरी को कई प्रकार से किया जाता है और यह पूरी तरह से मरीज की आवश्यकता पर निर्भर करता है। लिपोसक्शन के प्रकार में सक्शन-असिस्टेड लिपोसक्शन, अल्ट्रासाउंड लिपोसक्शन यूएएल, पावर असिस्टेड लिपोसक्शन, ट्विन कैनुला असिस्टेड लिपोसक्शन, बाहरी अल्ट्रासाउंड-असिस्टेड लिपोसक्शन, जल-असिस्टेड लिपोसक्शन, ट्यूमसेन्ट लिपोसक्शन और लेज़र लिपोसक्शन शामिल हैं।

लेकिन इन सब में वेसर लिपोसक्शन सर्जरी को बेस्ट तरीका माना जाता है। क्योंकि यह लिपोसक्शन का सबसे मॉडर्न और आधुनिक तरीका है। इस प्रक्रिया के दौरान मरीज को दर्द, ब्लीडिंग, जख्म, घाव या दूसरी किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। इतना ही नहीं, वेसर लिपोसक्शन सर्जरी के दौरान या बाद में साइड इफेक्ट्स या जटिलताओं का ख़तरा भी लगभग न के बराबर होता है। यह एक संक्षिप्त, सरल, सुरक्षित और सफल प्रक्रिया है।

आगे पढ़ें:- लिपोसक्शन सर्जरी में कितना खर्च आता है?

लिपोसक्शन सर्जरी आज पूरी दुनिया में मशहूर हो चूका है। अपने शरीर के हिस्से में मौजूद फैट को कम करने, अपने शरीर को पहले की तुलना में अधिक सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए इस सर्जरी का उपयोग जोरों शोर से किया जा रहा है। यह सर्जरी लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है और साथ ही साथ उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से फायदा भी पहुंचाता है।

अगर आप अपने शरीर के किसी हिस्से में मौजूद जिद्दी फैट से परेशान हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारे प्रिस्टीन केयर क्लिनिक में लिपोसक्शन सर्जरी से शरीर के कुछ खास हिस्सों में मौजूद फैट को कम किया जाता है। इस सर्जरी को एक अनुभवी, कुशल और विश्वसनीय प्लास्टिक सर्जन के द्वारा पूरा किया जाता है।

हमारे प्लास्टिक सर्जन को लिपोसक्शन सर्जरी में सालों का अनुभव प्राप्त है। ये सर्जन अब तक ढेरों सफल लिपोसक्शन सर्जरी कर चुके हैं। हम अपने क्लिनिक में कोस्ट इफेक्टिव लिपोसक्शन सर्जरी करने के साथ-साथ मरीजों को ढेरों सुविधाएं भी प्रदान करते हैं ।

इसे पढ़े:- दिल्ली में लिपोसक्शन सर्जरी

हमारी सुविधाओं में सर्जरी वाले दिन फ्री पिकअप और ड्रॉप (सर्जरी से पहले मरीज को घर से क्लिनिक लाना और सर्जरी के बाद वापस क्लिनिक से घर छोड़ना), सभी जांचों पर 30% तक की छूट और सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक डॉक्टर के साथ फ्री फॉलो-अप्स मीटिंग आदि शामिल हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
01. लिपोसक्शन क्या है (Liposuction Kya Hai)?

लिपोसक्शन एक कॉस्मेटिक सर्जिकल प्रक्रिया है जिसका उपयोग कई तरह की बीमारियों का इलाज करने के साथ-साथ शरीर के कुछ खास हिस्सों में मौजूद एक्स्ट्रा फैट को निकलने के लिए किया जाता है। इस सर्जरी को एक अनुभवी प्लास्टिक सर्जन के द्वारा पूरा किया जाता है।

02. लिपोसक्शन सर्जरी को कितने प्रकार से किया जाता है?

लिपोसक्शन सर्जरी को कई प्रकार से किया जा सकता है। इसमें सक्शन-असिस्टेड लिपोसक्शन, अल्ट्रासाउंड लिपोसक्शन यूएएल, पावर असिस्टेड लिपोसक्शन, ट्विन कैनुला असिस्टेड लिपोसक्शन, बाहरी अल्ट्रासाउंड-असिस्टेड लिपोसक्शन, जल-असिस्टेड लिपोसक्शन, ट्यूमसेन्ट लिपोसक्शन और वेसर लिपोसक्शन शामिल हैं।

03. लिपोसक्शन सर्जरी का बेस्ट तरीका क्या है?

वेसर लिपोसक्शन को लिपोसक्शन सर्जरी का बेस्ट तरीका माना जाता है। यह लिपोसक्शन का एक मॉडर्न और एडवांस तरीका है जिसके दौरान मरीज को दर्द या ब्लीडिंग का सामना नहीं करना पड़ता है। इस सर्जरी के बाद मरीज की रिकवरी बहुत तेजी से होती है।

04. लिपोसक्शन सर्जरी को पूरा होने में कितना समय लगता है?

लिपोसक्शन सर्जरी को पूरा होने लगभग 30 मिनट का समय लगता है। लेकिन यह काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि शरीर के किस हिस्से से कितनी मात्रा में फैट को निकाला जा रहा है।

05. क्या लिपोसक्शन सर्जरी के दौरान दर्द होता है?

नहीं, इस लिपोसक्शन सर्जरी के दौरान मरीज को ज़रा भी दर्द या दूसरी किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। यह एक दर्द रहित सर्जिकल प्रक्रिया है।

06. लिपोसक्शन सर्जरी में कितना खर्च आता है?

लिपोसक्शन सर्जरी का खर्च लगभग 1 लाख रुपए से लेकर 2.5 लाख रुपए तक आता है। लेकिन यह लिपोसक्शन सर्जरी का फाइनल कॉस्ट नहीं है। इसमें बदलाव आ सकते हैं, क्योंकि इस सर्जरी का खर्च काफी चीजों पर निर्भर करता है।

07. लिपोसक्शन सर्जरी के बाद ठीक होने में कितना समय लगता है?

लिपोसक्शन सर्जरी एक दिन की प्रक्रिया है। इस सर्जरी के बाद मरीज को हॉस्पिटलाइजेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती है। सर्जरी के ख़त्म होने के कुछ घंटों के बाद सर्जन आवश्यक दवाएं निर्धारित करते हैं फिर मरीज को क्लिनिक से डिस्चार्ज कर देते हैं। लिपोसक्शन सर्जरी के मात्र 5-7 दिनों के बाद मरीज अपने दैनिक जीवन के कामों को फिर से शुरू कर सकते हैं। हालांकि, सर्जरी के बाद पूरी तरह से ठीक होने में लगभग 4-6 सप्ताह का समय लग सकता है।

आगे पढ़ें

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

Author

Updated on 22nd February 2024