मैकफोलेट क्या है — What is Macfolate in Hindi
मैकफोलेट एक एलोपैथिक दवा है जिसके अंदर विटामिन पाए जाते हैं। इस दवा का इस्तेमाल ढेरों स्थितियों और बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है। Macfolate Tablet Uses in Pregnancy in Hindi इसका इस्तेमाल खासकर उन बीमारियों का इलाज करने के लिए होता है जो एल-मिथाइल फोलेट, पाइरीडोक्साल 5 फॉस्फेट और मैकोबालामिन की कमी के कारण होते हैं।
मैकफोलेट का उपयोग नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर से संबंधित बीमारियों और अनीमिया के इलाज के लिए भी किया जाता है। प्रेगनेंसी में इसका इस्तेमाल एक पूरक के रूप में किया जाता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए हमेशा इसका सेवन डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही करनी चाहिए।
मैकफोलेट कैसे काम करता है — How Does Macfolate Work in Hindi
मैकफोलेट में तीन महत्वपूर्ण एक्टिव तत्व पाए जाते हैं जिन्हे हम मेथिलकोबालामिन, एल-मिथाइल फोलेट और पाइरीडॉक्सल 5 फॉस्फेट के नाम से जानते हैं। इन तीनों की खूबी और काम दोनों अलग अलग हैं। लेकिन इन सभी के तालमेल से ही कई परिस्थितियों और बीमारियों को ठीक करने में मदद मिलती है।
मेथिलकोबालामिन — Methylcobalamin in Hindi
शरीर के अंदर की विभिन्न प्रतिक्रियाओं में मैथिलकोबालमीन का इस्तेमाल किया जाता है। यह माइलिन के संश्लेषण को उत्तेजित कर तंत्रिका की रक्षा करने के साथ साथ न्यूरॉन्स को फिर से ज़िंदा करने का काम करता है। यह मेथियोनिन ट्रांस्फरेज एंजाइम में सह-कारक के रूप में काम करके हाइपरहोमोसिस्टीनमिया का प्रबंधन करता है। साथ ही यह एंजाइम फोलेट चक्र के माध्यम से होमोसिस्टीन को मेथियोनिन में बदलने का काम भी करता है।
एल-मिथाइल फोलेट — L-methylfolate in Hindi
फोलिक एसिड के एक्टिव रूप को एल-मिथाइल फोलेट के नाम से भी जाना जाता है। इसका काम रक्त-मस्तिष्क की बाधा को पार करके महत्वपूर्ण न्यूरोट्रांसमीटर के संश्लेषण में मदद करना है।
पाइरीडोक्साल 5 फॉस्फेट — Pyridoxal 5 Phosphate in Hindi
पाइरीडोक्साल 5 फॉस्फेट का काम प्रोटीन संश्लेषण में और जीन अभिव्यक्ति को विनियमित करने में मदद करना है।
मैकफोलेट का उपयोग और फायदे — Uses and Benefits of Macfolate in Hindi
मैकफोलेट का इस्तेमाल Macfolate Tablet Uses in Pregnancy in Hindi ढेरों स्थितियों, लक्षणों और बीमारियों की रोकथाम, नियंत्रण और इलाज करने के लिए किया जाता है। इस दवा बहुत फायदे हैं और इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। (और पढ़ें: जीरोडॉल एसपी टैबलेट: इस्तेमाल, फायदे और नुकसान)
- खून की कमी
- हाई कोलेस्ट्रॉल
- तंत्रिका की क्षति
- बंद आर्टिरीटीज
- प्रेगनेंसी के पूरक
- मधुमेही न्यूरोपैथी
- फाइब्रोमायल्जिया
- परिशिया न्यूरोपैथी
- ऑक्सीडेटिव तनाव
- निम्न फोलेट का स्तर
- दिल से संबंधित बीमारी
- हाइपरहोमोसिस्टिनेमिया
- स्तब्ध और झुनझुनी होना
- प्रेगनेंसी के बाद एनीमिया
- एंडोथेलियल डिसफंक्शन
- एंडोथेलियाल डिसफंक्शन
- प्रीतराम डिलीवरी की रोकथाम
- तंत्रिका ट्रोब से संबंधित बीमारी
- न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर में दर्द
इन सब के अलावा भी ऐसी काफी बीमारियां हैं जिनके इलाज में मैकफोलेट का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप ऊपर बताई गई किसी भी स्थिति या बीमारी से जूझ रहे हैं तो डॉक्टर से बात करने के बाद आप इस दवा का इस्तेमाल कर अपनी परेशानी को दूर कर सकते हैं।
मैकफोलेट के नुकसान — Side Effects of Macfolate in Hindi
मैकफोलेट का इस्तेमाल Macfolate Tablet Uses in Pregnancy in Hindi कई तरह की बीमारियों और समस्याओं को दूर करने के लिए किया है। इसके फायदे होने के साथ साथ कुछ नुकसान यानी की दुष्प्रभाव भी हैं। इसके कुछ दुष्प्रभाव नॉर्मल तो कुछ गंभीर भी हो सकते हैं। यही कारण है की Macfolate Tablet Uses in Pregnancy in Hindi विशेषज्ञ हमेशा इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की राय लेने की सलाह देते हैं। नीचे हम उन नुकसानों के बारे में बता रहे हैं जिन्हे आप गलत तरीके से इस दवा का सेवन करने के बाद खुद में अनुभव कर सकते हैं। (और पढ़ें: इकोस्प्रिन के फायदे, नुकसान और प्रेगनेंसी में इसका उपयोग)
- दर्द होना
- पेट फूलना
- खुजली होना
- जी मिचलाना
- सिर में दर्द होना
- भूख में कमी होना
- कार्डियक अरेस्ट
- चेहरे पर सूजन होना
- सांस लेने में तकलीफ
- सीने में जकड़न होना
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बेचैनी
- गैस की शिकायत होना
- दस्त की शिकायत होना
- फेफड़ों में पानी जमा होना
- परिधीय क्षेत्र में थक्के बनना
- शरीर पर लाल दाने निकलना
- नसों की दुष्क्रिया के कारण सुन्नता होना
- शरीर में अनियमित रूप से हरकत होना
मैकफोलेट का सेवन करने के बाद, Macfolate Tablet Uses in Pregnancy in Hindi अगर आप ऊपर बताए गए दुष्प्रभाव या दूसरी कोई भी समस्या को खुद में महसूस करें तो तुरंत आस पास के डॉक्टर से मिलकर इसके बारे में बताएं। वे आपको कोई ऐसी दवा देंगे जो मैकफोलेट के साइड इफेक्ट्स को कम करने में मदद करेगी।
प्रेगनेंसी में मैकफोलेट का इस्तेमाल — Uses of Macfolate During Pregnancy in Hindi
प्रेगनेंसी के दौरान तंत्रिका ट्यूब दोष (Neural Tube Defect) के साथ साथ दूसरी भी कई बीमारियों की रोकथाम करने के लिए इस दवा के सेवन का सुझाव दिया जाता है। मैकफोलेट के सेवन से गर्भ में पल रहे शिशु पर किसी तरह से कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। Macfolate Tablet Uses in Pregnancy in Hindi यह मासिक धर्म चक्र के दौरान खोए हुए आरबीसी को फिर से भरने में मदद भी करता है। जो महिलाएं मासिक धर्म के दौरान ब्लीडिंग अनुभव करती हैं उनके लिए यह दवा बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। यही कारण है की डॉक्टर भी महिला का चेकअप करने के बाद इस दवा का सेवन करने की सलाह देते हैं।
आगे पढ़ें
नॉर्मल डिलीवरी के लिए क्या करना चाहिए
आर्जीप्रेग पाउच (Argipreg Sachet) का प्रेगनेंसी में उपयोग, फायदे और नुकसान
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|