montair-lc-tablet-uses-in-hindi

मेडिकल साइंस में विकास होने के कारण आज एक बीमारी का इलाज करने के लिए अनेकों प्रकार की दवाएं मौजूद हैं। मोंटेयर एलसी टैबलेट एक प्रकार की दवा है। प्रिस्टीन केयर के इस खास ब्लॉग में हम आपको इस दवा के इस्तेमाल, फायदे, नुकसान, खुराक और कीमत के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

Table of Contents

मोंटेयर एलसी टैबलेट क्या है?

मोंटेयर एलसी टैबलेट का इस्तेमाल कई प्रकार की स्थितियों का इलाज करने के लिए किया जाता है जिसमें नाक से पानी बहना, छींक आना, खुजली होना, आँख सुखना और आँख से पानी आना, नाक जाम होना और बुखार लगना आदि शामिल हैं। मोंटेयर एलसी टैबलेट में लेवोसेटिरिजिन (5 मिलीग्राम) और मॉन्टेलुकास्ट (10 मिलीग्राम) शामिल होते हैं।

मोंटेयर एलसी टैबलेट कैसे काम करता है?

मोंटेयर एलसी टैबलेट में मौजूद लेवोसेटिरिजिन एक एंटीएलर्जिक है जो एलर्जी के कारण उत्पन्न वाली समस्याओं को दूर करता है और मोंटेलुकास्ट एक ल्यूकोट्रिएन विरोधी है जो दूसरी रासायनिक चीजों को ब्लॉक करके काम करता है। यह खासकर वायुमार्ग और नाक में सूजन को कम करने का काम करता है। साथ ही, यह दोनों अनेकों बीमारियों के लक्षणों को इम्प्रूव भी करते हैं।

मोंटेयर एलसी टैबलेट का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

मोंटेयर एलसी टैबलेट का इस्तेमाल कई प्रकार की बीमारियों, लक्षणों और समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जाता है। अगर आप निम्नलिखित समस्याओं से पीड़ित हैं तो डॉक्टर से परामर्श करने के बाद इस दवा का सेवन कर सकते हैं।

मोंटेयर एलसी टैबलेट के क्या उपयोग हैं

  • छींक आना
  • खुजली होना
  • त्वचा में खुजली
  • तेज बुखार आना
  • सर्दी-खांसी होना 
  • गले में खराश होना
  • नाक से पानी बहना
  • आँख से पानी आना
  • पित्ती की शिकायत होना
  • गले में जलन और दर्द होना
  • गले में सूजन की शिकायत होना
  • एलर्जी की दूसरी स्थितियां जैसे कि धूल से एलर्जी, जानवरों से एलर्जी आदि।

मोंटेयर एलसी टैबलेट के फायदे

मॉन्टेयर एलसी टैबलेट के अनेको फायदे हैं। इस दवा का इस्तेमाल निम्नलिखित बीमारियों का इलाज करने के लिए भी किया जा सकता है:-

मोंटेयर एलसी टैबलेट के क्या फायदे हैं

  • दमा
  • आर्टिकेरिया
  • ब्रांकोस्पाज्म
  • क्रोनिक दमा
  • म्यूकोसल सूजन
  • नाक में इंफेक्शन
  • एलर्जिक राइनाइटिस
  • त्वचा से संबंधित समस्याएं
  • नाक में श्लेष्म झिल्ली की सूजन

मोंटेयर एलसी टैबलेट के नुकसान (साइड इफेक्ट्स)

दूसरी दवाओं की तरह मोंटेयर एलसी टैबलेट के भी संभावित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें। डॉक्टर आपकी उम्र, सेहत, एलर्जी और बीमारी के प्रकार और गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इस दवा के सेवन का सुझाव देते हैं या इसके सेवन से मना करते हैं।

मोंटेयर एलसी टैबलेट के क्या साइड इफेक्ट्स हैं

मोंटेयर एलसी टैबलेट के संभावित साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित हैं:-

 

  • मुँह सुखना
  • बुखार लगना
  • नींद नहीं आना
  • पेट में दर्द होना
  • सिर में दर्द होना
  • जोड़ों में दर्द होना
  • मूड में बदलाव आना
  • मतली और उलटी होना
  • दस्त की शिकायत होना
  • पेशाब के साथ खून आना
  • सुस्ती और कमजोरी होना
  • सांस लेने में कठिनाई होना
  • बदहजमी की शिकायत होना
  • पेशाब करने में परेशानी होना
  • आँखों या त्वचा में पीलापन होना
  • चेहरे या गले में सूजन की शिकायत होना
  • दृष्टि धुंधली होना यानी धुंधला दिखाई देना
  • एलर्जी के कारण त्वचा में लाल चकत्ते होना

 

अगर आप मोंटेयर एलसी टैबलेट का सेवन करने के बाद ऊपर दिए गए किसी भी लक्षण को खुद में अनुभव करते हैं तो आपको तुरंत इस दवा का सेवन बंद करके अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए।

मोंटेयर एलसी टैबलेट की खुराक

डॉक्टर मरीज की उम्र, उसके ओवरऑल स्वास्थ्य, उसकी स्थिति, स्थिति के प्रकार और गंभीरता तथा दूसरे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मोंटेयर एलसी दवा की डोज यानी खुराक को तय करते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि आप इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से इस बारे अवश्य बात करें।

 

मोंटेयर एलसी टैबलेट को खाने के बाद या खाने से पहले भी लिया जा सकता है। खाने से पहले इस दवा का सेवन करना है या खाने के बाद, इस बात का फैसला डॉक्टर मरीज और उसकी स्थिति को समझने के बाद तय करते हैं।

 

इस दवा का सेवन उतनी ही मात्रा में करनी चाहिए जितना की आपके डॉक्टर ने सलाह दी है। निर्धारित मात्रा से अधिक सेवन करने से ओवरडोज की समस्या पैदा हो सकती है और आपको अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

उदाहरण के तौर पर अगर आप सुबह की खुराक लेना भूल गए हैं तो जल्द से जल्द उस खुराक को ले लें। लेकिन अगर ज्यादा देर हो चुकी है और दूसरी खुराक लेने का समय आ गया है तो सुबह वाली खुराक को छोड़कर दूसरी खुराक को लें।

 

मोंटेयर एलसी टैबलेट के कोर्स को पूरा करें। इसकी खुराक में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही, इस दवा के सेवन के कारण आपको किसी तरह की कोई समस्या हो रही है तो इस बारे में अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं ताकि वह समय पर इसका उचित इलाज कर सकें।

मोंटेयर एलसी ताबिलेट की कीमत

मोंटेयर एलसी टैबलेट बाजार में अनेकों वेरिएंट में उपलब्ध है। इस दवा की कीमत इसके वेरिएशन यानी प्रकार पर निर्भर करता है। मोंटेयर एलसी टैबलेट की कॉस्ट को समझने के लिए आप नीचे दिए गए चार्ट की मदद ले सकते हैं।

मोंटेयर एलसी टैबलेट की कीमत क्या है

मोंटेयर एलसी टैबलेट के साइड इफेक्ट्स से बचने के उपाय

मोंटेयर एलसी टैबलेट का दुष्प्रभाव उम्र के लिहाज से हर इंसान पर अलग-अलग हो सकता है। अगर आप इसके साइड इफेक्ट्स से बचना चाहते हैं तो आपको इसका सेवन करने से पहले, सेवन के दौरान और सेवन के बाद कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं।

मोंटेयर एलसी टैबलेट का उपयोग करने के निर्देश

01. शराब के साथ मोंटेयर एलसी टैबलेट का सेवन

आमतौर पर शराब के साथ मोंटेयर एलसी टैबलेट के सेवन की सलाह नहीं दी जाती है। क्योंकि शराब के साथ इस दवा का सेवन करने से साइड इफेक्ट्स का खतरा होता है। अगर आप शराब का सेवन करते हैं और किसी स्थिति के इलाज की नियत से मोंटेयर एलसी टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इस बारे में अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए।

02. गर्भावस्था में मोंटेयर एलसी टैबलेट का सेवन (Montair LC In Pregnancy In Hindi)

स्त्री रोग विशेषज्ञ गर्भवती महिलाओं को इस दवा का सेवन करने का सुझाव देते हैं। क्योंकि अध्ययन से यह बात सामने आई है कि गर्भ में विकसित हो रहे शिशु पर मोंटेयर एलसी टैबलेट का बुरा असर नहीं पड़ता है। हालाँकि, प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर की बिना सलाह के इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

03. स्तनपान में मोंटेयर एलसी टैबलेट का सेवन

स्तनपान करा रही महिलाओं को मोंटेयर एलसी टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे शिशु पर बुरा असर पड़ता है। प्रेगनेंसी के दौरान किसी भी तरह की परेशानी होने पर महिला को अपने डॉक्टर से मिलकर दवा को निर्धारित कराना चाहिए।

04. मोंटेयर एलसी टैबलेट के सेवन के बाद ड्राइविंग

मोंटेयर एलसी टैबलेट लेने के एक घंटा बाद से शरीर पर इसका असर शुरू होता है जो अगले 24 घंटों तक रहता है। इस दवा के सेवन के बाद आपको चक्कर आ सकता, आपकी दृष्टि प्रभावित हो सकती है और आपको नींद आ सकती है। इसलिए इस दवा का सेवन करने के बाद ड्राइविंग करने से बचना चाहिए।

05. किडनी या लिवर की बीमारियों से पीड़ित होने की स्थिति में मोंटेयर एलसी टैबलेट का सेवन

किडनी और लिवर से संबंधित बीमारियों से पीड़ित होने की स्थिति में आपको इस दवा का सेवन बहुत सावधानी के साथ करना चाहिए। आमतौर पर किडनी और लिवर से संबंधित बीमारियों से पीड़ित मरीज को इस दवा का सेवन करने पर रोक है।

 

लेकिन अगर आप फिर भी इस दवा का सेवन करना चाहते हैं तो एक अनुभवी डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें। डॉक्टर आपके किडनी और लिवर की जांच करने और उनके फंक्शन को ध्यान में रखते हुए मोंटेयर एलसी टैबलेट की डोज को कम करके उसका सेवन करने का सुझाव दे सकते हैं।

 

जहां एक तरफ इस टैबलेट के अनेकों फायदे हैं, वहीं दूसरी इसके अनेको साइड इफेक्ट्स भी हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करें ताकि साइड इफेक्ट्स का ख़तरा कम से कम या खत्म हो सके।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मोंटेयर एलसी टैबलेट से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या मोंटेयर एलसी टैबलेट का सेवन करने से नींद आती है?

हाँ, इस दवा का सेवन करने के बाद आपको नींद आ सकती है। मोंटेयर एलसी टैबलेट का असर शरीर में लगभग 24 घंटों तक होता है। यही कारण है कि इसके सेवन के बाद डॉक्टर ड्राइविंग नहीं करने का सुझाव देते हैं।

क्या बच्चे मोंटेयर एलसी टैबलेट का सेवन कर सकते हैं?

6 साल से कम उम्र के बच्चों को इस दवा का सेवन नहीं करने का सुझाव दिया जाता है। क्योंकि इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है और उन्हें गंभीर साइड इफेक्ट्स का सामना भी करना पड़ सकता है।

मोंटेयर एलसी टैबलेट का सेवन करने के बाद साइड इफेक्ट्स होने पर क्या करें?

अगर इस दवा का सेवन करने के बाद आपको साइड इफेक्ट्स हो तो तुरंत इसका सेवन बंद करके अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ताकि वो साइड इफ्केट्स के प्रभाव को कम से कम करके आपकी स्थिति को कंट्रोल करने के लिए इस दवा की डोज को कम करें या दूसरी उपयुक्त दवा निर्धारित करें।

मोंटेयर एलसी टैबलेट की खुराक मिस होने पर क्या करना चाहिए?

उदाहरण के तौर पर, अगर आप सुबह की खुराक लेनी भूल गए हैं और दूसरी खुराक का समय हो गया है तो आपको पहली खुराक को छोड़कर दूसरी खुराक को लेनी चाहिए। लेकिन अगर दूसरी खुराक लेने में काफी समय यानी 4-5 घंटों का समय है तो आप मिस हुई खुराक को ले सकते हैं। अगर आपको किसी तरह की कोई कन्फ्यूजन है तो आपको अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

 

Author

Updated on 24th August 2022