नोज ब्लीडिंग के कारण, उपचार और बचने के उपाय

स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न समस्याओं में नाक से खून बहना एक आम समस्या है, जिससे लगभग हर कोई प्रभावित होता है, कई जगह इसे नकसीर फूटना भी कहते हैं। दरअसल, नाक में खून का प्रवाह करने के लिए उपस्थित वाहिकाएं काफी नाजुक होती हैं, यही कारण है कि छोटी चोट लग जाने पर भी नाक से ब्लीडिंग होने लगती है।

ज्यादातर मामलों में नोज ब्लीडिंग खुद ही बंद हो जाती है, लेकिन गंभीर मामलों में तुरंत ही चिकित्सक से परामर्श लेना बहुत जरूरी हो जाता है। अक्सर देखा जाता है कि 3 से 10 साल की उम्र तक के बच्चों में नकसीर फूटने की समस्या ज्यादातर होती है।

नाक से खून क्यों आता है?

नाक से खून आने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार व्यक्ति को हर वर्ष एक निश्चित समय या निश्चित मौसम में नकसीर फूटने की शिकायत होती है। दरअसल यह मौसम में परिवर्तन होने के कारण होता है। सूखे मौसम में नाक की वाहिकाएं भी शुष्क हो जाती हैं और ब्लीडिंग का कारण बनती हैं। इसलिए कई बार यह देखा जाता है कि व्यक्ति को सर्दियों के दौरान नोज ब्लीडिंग का सामना करना पड़ता है। ठीक इसी तरह गर्मियों में जब हवा गर्म और सूखी होती है तब वाहिकाओं को डैमेज होने में बहुत कम समय लगता है और नाक से ब्लीडिंग होने लगती है।

पढ़ें- साइनोसाइटिस (Sinus Infection) क्या है, जाने इलाज

कई बार नाक से बहता खून खुद से नहीं रुकता है ऐसे में तुरंत ही जाँच की जरूरत पड़ती है।

नाक से खून बहने के कुछ सामान्य कारण नीचे दिए गए हैं-

  • शुष्क हवा
  • ठंडी हवा
  • नाक में कुछ अटक जाने पर
  • एलर्जी
  • केमिकल के कारण
  • बार-बार छींक आने पर
  • नाक में संक्रमण
  • नाक में चोट

हालांकि, ऐसे केसेस बहुत कम देखे जाते हैं, लेकिन कई मामलों में नीचे दिए गए गंभीर कारण भी नाक से खून बहने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं-

  • उच्च रक्तचाप
  • ब्लड क्लॉट डिसऑर्डर
  • कैंसर
  • श्वसन तंत्र (respiratory system) में संक्रमण
  • ब्लीडिंग ऑर्डर
  • ट्यूमर

ज्यादातर मामलों में जांच और उपचार की कोई आवश्यकता नहीं होती है और रक्तस्त्राव खुद ही बंद हो जाता है, लेकिन यदि ब्लीडिंग 20 से 30 मिनट तक होती है और रोगी को थकान महसूस होता है एवं सिर दर्द होता है तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर से जाँच करवाना चाहिए।

पढ़ें- नाक की सर्जरी क्यों की जाती है

नाक में कोई चोट लग जाना या एक्सीडेंट भी नकसीर फूटने के लिए जिम्मेदार हो सकता है।

नाक से खून बहने का निदान कैसे होता है?

आमतौर पर नाक से खून बहने का निदान करने के लिए एक ईएनटी विशेषज्ञ काफी है। लेकिन यदि नकसीर फूटने का कारण कोई आंतरिक चोट है तो रोगी को निदान के लिए उस चोट से संबंधित डॉक्टर/विशेषज्ञ के पास भेजा जाएगा।

डॉक्टर शारीरिक परीक्षण करेंगे। इसके लिए कोई निर्धारित परीक्षण नहीं है। हालांकि, डॉक्टर नोज ब्लीडिंग होने के कारण का पता लगाने के लिए कुछ इमेजिंग टेस्ट कर सकते हैं-

  • नाक की एंडोस्कोपी
  • नाक का सीटी स्कैन
  • चेहरे और नाक का एक्स-रे
  • कम्पलीट ब्लड टेस्ट (CBC)

बच्चों के नाक से खून बहना

सूखी और ठंडी हवा के संपर्क में आने के कारण बच्चों के नाक से अक्सर खून बहने की शिकायत होती है। देहातों में इसे विनास फूटना भी कहते हैं। चूंकि, बच्चे अपनी स्थिति को ठीक तरह से नहीं बता पाते हैं, इसलिए यदि ब्लीडिंग अधिक देर तक होती है या दूसरे-तीसरे दिन होती रहती है तो उचित निदान की जरूरत पड़ती है। लोग सोचते हैं कि हर रोज नाक से खून क्यों आता है, जबकि बच्चा किसी गंभीर परिस्थिति में हो सकता है|

नेजल सेप्टम और बार-बार नकसीर फूटना

डेविएटेड नेजल सेप्टम नाक बहने का एक कारण हो सकता है। नाक के छेद को दो खण्डों में विभाजित करने के लिए नाक में उपस्थित हड्डी को नेजल सेप्टम कहते हैं, जब यह टेढ़ी हो जाती है तो इसे नेजल डेविएटेड सेप्टम या नाक की हड्डी टेढ़ी होना कहा जाता है। ऐसे में यदि हर रोज ब्लीडिंग होती है या साँस लेने में परेशानी होती है तो इसका उपचार करवा लेना चाहिए। Pristyn Care के पास इसके उपचार के लिए 10 से अधिक वर्षों वाले अनुभवी सर्जन हैं।

नाक से खून बहना कैसे रोके? Naak se khoon bahne ka ilaj

यदि रक्तस्त्राव का कारण कोई चोट नहीं है तो नीचे दिए गए उपाय इसे रोकने में मददगार हो सकते हैं-

  • किसी गीले सूती कपड़े या रुई की मदद से नाक के छिद्र को दबाएँ और खून को कपड़े या रुई में सोकने दे।
  • खड़े होकर या बैठकर अपने सिर को आगे की तरफ झुकाएं, पीछे की तरफ झुकाने से रक्त गले में चला जाएगा, इसलिए ऐसा न करें।
  • रक्त प्रवाह को बंद करने के लिए और ब्लीडिंग रोकने के लिए बर्फ के टुकड़े को नाक के ऊपर रखें।
  • नाक में दबाव डाले बिना साँस लें।
  • यदि ऊपर बताए गए उपाय करने के बाद भी आपकी नाक से रक्त निकल रहा है तो डॉक्टर के पास जाएँ। इन्टरनेट में उपलब्ध प्याज का रस आदि घरेलू उपचार का उपयोग न करें, बल्कि आप बर्फ से नाक की सिंकाई करें।

नाक से खून बहने से बचाव कैसे करें?

शुष्क मौसम में रक्तस्राव से पीड़ित लोगों को घर के अंदर ह्यूमिडिफायर का उपयोग करना चाहिए और गर्मियों में लू के संपर्क में आने से बचना चाहिए। गर्मियों में शरीर को जलमग्न रखने के लिए पानी की कमी न होने दें।

नकसीर फूटना आम हैं, इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है। लेकिन, यदि नाक से खून ज्यादा देर तक बहता है और हमेशा बहता है तो तुरंत ही निदान की जरूरत होती है| Pristyn Care में मौजूद अनुभवी (10 वर्ष से अधिक) ENT डॉक्टर/सर्जन आपके नाक से रक्त आने का उचित इलाज करेंगे। मरीजों को आर्थिक मदद करने के लिए हम उनका निदान 30 प्रतिशत की छूट में करते हैं।

गर्मी या सर्दी में नाक से ब्लड आना सामान्य है और रोगी को इससे नहीं घबराना चाहिए।

अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आप हमारे वेबसाइट या एप का उपयोग कर सकते हैं। हमारे एप का इस्तेमाल करके आप डॉक्टर से ऑनलाइन कंसल्टेशन भी कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

Author

Updated on 4th May 2023