पेशाब से बवासीर का इलाज - Urine for piles treatment in hindi

अपने बहुउपयोगी गुणों अथवा अन्धविश्वास के कारण प्राचीन काल से ही गोमूत्र का इस्तेमाल कई स्वास्थ्य विकारों में किया जा रहा है। बहुत से लोग इसका उपयोग बवासीर का इलाज के लिए भी करना चाहते हैं। वहीं, कुछ लोग स्वमूत्र से ही पाइल्स को हमेशा के लिए खत्म करना चाहते हैं।

अब प्रश्न उठता है कि क्या सच में पेशाब से बवासीर का इलाज किया जा सकता है? आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

पेशाब से बवासीर का इलाज करने के दावे

लोगों का मानना है कि बवासीर का इलाज के लिए गोमूत्र को उपयोग करने की दो विधियाँ हैं:

  1. गोमूत्र को गुदा क्षेत्र में लेप की तरह लगाना
  2. रोज सुबह गाय का ताजा-ताजा पेशाब पीना

यदि उपरोक्त दावे को विज्ञान की कसौटी में कसा जाए तो इनसे कोई फायदा नहीं होता है। बहुत सी रिसर्च ने गाय के पेशाब को पीना या उसे त्वचा पर लगाने को तर्कहीन बताया है।

पढ़ें- केला से बवासीर का इलाज

जैसा कि बहुत से लोग न सिर्फ गोमूत्रबल्कि खुद के मूत्र को पीना और उसे गुदा क्षेत्र में बतौर इलाज उपयोग करना चाहते हैं। यह और भी हानिकारक हो सकता है। एक बार गोमूत्रमें हानिकारक तत्वों की मात्रा कम हो सकती है, लेकिन मानव शरीर से निकला हुआ वेस्ट पदार्थ कई हानिकारक तत्वों से भरा होता है। 

उत्तर स्पस्ट है गोमूत्र एवं मनुष्य मूत्र दोनों में से कोई भी बवासीर का इलाज नहीं कर सकते हैं, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समयाओं की जड़ जरूर बन सकते हैं।

पढ़ें- सिर्फ 1 दिन में बवासीर का इलाज

हो सकती हैं ये समस्याएं

  • इन्फेक्शन – बवासीर के कारण गुदा क्षेत्र में पहले से ही जख्म उपस्थित होता है। गुदा क्षेत्र में मौजूद कट में पेशाब भर सकता है, जिससे इन्फेक्शन होने और बवासीर की गंभीरता के बढ़ने की संभावना बनी रहती है। इसलिए पेशाब से बवासीर का इलाज करने की मनसा का त्याग कर देना चाहिए।
  • पेट से जुड़ी समस्याएं – पेशाब में हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं, इन्हें पीने से आपको पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं वहीं इन्फेक्शन होने की संभावना भी अधिक हो जाती है।
  • किडनी पर दबाव – पेशाब एक वेस्ट मटेरियल है जिसे किडनी ने फ़िल्टर करके शरीर से बाहर निकाला है। पेशाब पीकर आप किडनी को दोबारा से काम दे रहे हैं। इससे किडनी को अधिक काम करना पड़ता है।

पेशाब पीना या इसे शरीर पर लगाना अनुचित है। यह आपको हानिकारक बैक्टीरिया और विषाक्त पदार्थों की तरफ एक्सपोज करेगा। शरीर की सुरक्षा के लिए इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।

पढ़ें- कपूर से बवासीर का इलाज

बवासीर का इलाज के सुरक्षित विकल्प

बवासीर का इलाज करने के लिए निम्न विकल्प अपनाए जा सकते हैं-

घरेलू नुस्खे + दवाइयाँ

आमतौर पर बवासीर का ग्रेड सामान्य होने पर गुदा रोग स्पेशलिस्ट कुछ घरेलू नुस्खे और दवाओं के इस्तेमाल की सलाह देते हैं। दोनों उपाय बवासीर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। फलस्वरूप बवासीर के मस्से धीरे-धीरे सूख जाते हैं।

कब्ज रहित रहकर बवासीर को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसलिए भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें और अपने आहार में सभी जरूरी पोषक तत्व एवं फाइबर की उच्च मात्रा शामिल करें। कब्ज से निजात पाने के लिए डॉक्टर किसी अच्छे लेक्सेटिव की सलाह दे सकते हैं।

पढ़ें- बवासीर का ऑपरेशन कैसे होता है?

सर्जरी

जब उपचार के अन्य विकल्प विफल हो जाते हैं अथवा बवासीर का ग्रेड सामान्य से अधिक होता है तब सर्जरी कराना एक अच्छा विकल्प साबित होता है।

ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर सर्जरी की सलाह देते हैं। पाइल्स का इलाज करने के लिए निम्न सर्जिकल विधियाँ में से कोई एक विधि उपयोग में लाई जा सकती है:

  • लेजर सर्जरी
  • स्टेपलर सर्जरी
  • ओपन सर्जरी
  • क्षार सूत्र विधि

उपरोक्त उपचार प्रक्रियाओं में लेजर सर्जरी को सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है। इस सर्जिकल प्रक्रिया से उपचार कराने पर रोगी को गुदा क्षेत्र में कोई कट नहीं आता है और वह उपचार वाले दिन ही अपने घर जा सकता है।

अधिक जानने के लिए पढ़ें – बवासीर का इलाज के लिए लेजर सर्जरी ही क्यों?

हमसे इलाज कराएं

बवासीर का इलाज के लिए हम भारत के 30 से अधिक शहरों में विख्यात हैं। हमारे अनुभवी गुदा रोग विशेषज्ञ गुदा क्षेत्र का सटीक निदान करते हैं फिर उपचार का सही विकल्प चुनते हैं।

यदि उपचार के लिए दवाइयाँ और रहन-सहन में बदलाव काफी है तो सर्जरी नहीं की जाती है। ठीक विपरीत होने पर अथवा बवासीर का चरण गंभीर होने पर डॉक्टर लेजर सर्जरी का चयन करते हैं। सर्जरी के लिए उपयोग होने वाले सभी उपकरण लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं। इन्हें ऑपरेट करने वाले सर्जन को लगभग 15 से अधिक वर्षों का अनुभव होता है जिससे सर्जरी के बाद जटिलता होने की संभावना लगभग शून्य होती है।

बवासीर का बेस्ट इलाज पाने के लिए हमें फोन करें या अपॉइंटमेंट बुक करें।

निष्कर्ष

पेशाब शरीर से निकलने वाला एक अपशिष्ट पदार्थ है। यह शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। इसे बवासीर का इलाज के लिए उपयोग करना मूर्खता होगी। बवासीर के लक्षण नजर आने पर सही निदान एवं उचित उपचार के लिए अनुभवी गुदा रोग विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए। आप चाहे तो हमारे अनुभवी डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।



डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

Pristyn Care Provides Best Piles Treatment in:
आगराचेन्नईइंदौरलुधियाना
बैंगलोरदिल्लीजयपुरमुंबई
भोपालगुड़गांवकानपुरनागपुर
भुवनेश्वरग्वालियरकोलकातापटना
चंडीगढ़हैदराबादलखनऊपुणे