piles allopathic medicine

अंग्रेजी दवाइयां बवासीर का इलाज आसानी से कर सकती हैं। लेकिन इनका सेवन डॉक्टर के इजाजत बिना नहीं करना चाहिए। आपको किस दवा का सेवन करना है, यह आपके जीवनशैली और रोग की स्थिति को देखकर डॉक्टर बताएंगे। नीचे बवासीर की कुछ अंग्रेजी दवाइयों के नाम और उनसे संबंधित जानकारी है, जिन्हें डॉक्टर इलाज के लिए तय कर सकते हैं।

बवासीर की अंग्रेजी दवा- Allopathic medicines for piles in Hindi

नोट– नीचे दी गई दवाइयों के सेवन से गहरे साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं, ये दवाइयाँ सिर्फ जानकारी देने के लिए प्रस्तुत की गयी हैं, इसलिए इसका सेवन डॉक्टर की परामर्श के बाद ही करें, दवाइयों के बारे में जानने के लिए आप हमारे डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं सलाह लेने के लिए कॉल करें या अपॉइंटमेंट बुक करें

Alocaine

रोगी की उम्र और मेडिकल हिस्ट्री को देखकर यह दवा दी जाती है। यह दर्द कम करने में भी सहायक है।

Alocaine से जुड़ी जानकारियां:

  • स्तनपान कराने वाली महिलाएं या गर्भवती महिलाएं Alocaine का सेवन कर सकती हैं। लेकिन इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, इसलिए डॉक्टर से पूछकर ही करें।
  • हृदय रोग से पीड़ित व्यक्ति इस दवा को न लें। लिवर में इस दवा के दुष्प्रभाव कम देखे जाते हैं। 
  • Alocaine दवा लेने के बाद आपको ऐसे काम नहीं करना चाहिए जिसमें दिमाग का लंबे समय तक इस्तेमाल हो जैसे ड्राइविंग या कोई मशीनरी (Machinery) काम।

Alocaine के साइड इफेक्ट्स – Side effects of Alocaine tablet in Hindi

इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जो इस प्रकार हैं:

  • नींद आना।
  • स्किन में जलन और लाल होना।
  • उल्टी, सूजन।
  • झुनझुनी, दर्द या गुदगुदी का अनुभव हो सकता है।
  • ह्रदय रोग, लिवर डिजीज (Liver disease) और किडनी रोग से पीड़ित व्यक्ति इस दवा को न लें।
  • आंखों में जलन या स्किन में जलन रहती है तो इस दवा को न लें। इससे समस्या बढ़ सकती है।
  • एट्रियल फाइब्रिलेशन (atrial fibrillation) से पीड़ित व्यक्ति इस दवा का सेवन न करें।

Fubac

डॉक्टर के बताए गए तरीके से ही इस दवा का सेवन करना चाहिए।

Fubac से जुड़ी जानकारियां:

  1. गर्भवती महिलाओं के लिए यह दवा सही नहीं है। डॉक्टर के कहने पर ही गर्भवती महिलाएं इसका सेवन करें।
  2. वैसे तो किडनी में इसके कोई बुरा असर नहीं देखा जाता है लेकिन किडनी रोग से पीड़ित हैं तो दवा न लें।
  3. स्तनपान कराने वाली महिलाएं डॉक्टर से पूछकर Fubac का सेवन कर सकती हैं। 
  4. लिवर में इसका कोई बड़ा असर नहीं होता है। 
  5. Fubac का सेवन करने के बाद ऐसे काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए जिनमें दिमाग की सचेतता जरूरी हो।

Fubac के साइड इफ़ेक्ट – Side effects of Fubac in Hindi:

ब्लड प्रेशर बढ़ना , मोतियाबिंद, खांसी, स्किन में जलन, खुजली, पेट दर्द, उल्टी, सूजन, जी मिचलाना, एलर्जी, आंखों में जलन, दस्त, सिर दर्द, योनि में जलन, स्किन में लाल चकते होना। ये सब Fubac के साइड इफेक्ट्स हैं। अगर आप इस दवा का सेवन करते हैं तो ऊपर बताया गया कोई भी साइड इफेक्ट आपको हो सकता है।

ये बीमारियां होने पर न खाएं Fubac:

ट्यूबरक्लोसिस (Tuberculosis), इंफेक्शन (Infection), लिवर डिजीज (Liver disease), पेट दर्द, मधुमेह, एचआईवी (HIV), डिहाइड्रेशन (Dehydration), किडनी की समस्या, डिप्रेशन (Dipression), एलर्जी आदि में से किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं तो इस दवा का सेवन न करें।

पढ़ें – बवासीर का ऑपरेशन

Mahacal

बवासीर रोग होने पर इस दवा का प्रयोग किया जाता है। इसकी अलावा वैरिकोज वेन्स (Varicose veins), शरीर में न्यूट्रिएंट्स (Nutrients) और विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए भी Mahacal का प्रयोग किया जाता है। 

Mahacal से जुड़ी जानकारियां:

  1. स्तनपान कराने वाली महिलाओं को डॉक्टर के इजाजत बगैर इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। गर्भवती महिलाएं भी इसका सेवन डॉक्टर से पूछकर ही करें। 
  2. liver, Heart और kidney में इसके थोड़े बहुत दुष्प्रभाव देखे जा सकते हैं पर कोई बड़ी समस्या नहीं होती है।
  3. इसका सेवन भोजन के साथ करना है या नहीं ये डॉक्टर से पूछे। शराब के साथ सेवन करना नुकसानदायक रहेगा इसका कोई जवाब नहीं है। 

Mahacal के साइड इफेक्ट्स:

उल्टी, जी मिचलाना, दस्त, खांसी, सांस लेने में कठिनाई, हाई ब्लड प्रेशर, हड्डियों या मसल्स में दर्द, चिड़चिड़ापन, सांस की नली में इंफेक्शन, इसके साइड इफेक्ट्स के तौर पर नजर आ सकते हैं।

इन बीमारियों से पीड़ित हैं तो न लें Mahacal:

हार्ट डिजीज, लिवर डिजीज, किडनी रोग और डिहाइड्रेशन की समस्या हैं तो Mahacal का सेवन न करें।

Throatsil

Throatsil का सेवन केवल डॉक्टर से पूछ कर ही करना चाहिए। दवा की कितनी मात्रा लेनी है और किस तरीके से लेनी है यह बात डॉक्टर खुद बताएंगे।

Throatsil के बारे में जानकारियां:

  1. स्तनपान कराने वाली महिलाएं या गर्भवती महिलाएं इस दवा का सेवन बिना डॉक्टर से पूछे ना करें।
  2. लिवर और हार्ट में इस दवा के थोड़े बहुत प्रभाव देखे जा सकते हैं। इसलिए दवा का सेवन डॉक्टर से पूछ कर ही करना चाहिए।

इन रोग से पीड़ित होने पर न लें throatsil:

सांस से संबंधित बीमारी, हार्ट डिजीज, लिवर डिजीज या एलर्जी की समस्या है तो Throatsil नहीं लेनी चाहिए।

Xylocard

बवासीर में xylocard का सेवन  पूरी तरह से लाभदायक है। यह हमारी तंत्रिका पर काबू करती है और बवासीर के दर्द को दिमाग तक पहुंचने से रोकती है।

Xylocard के बारे में अन्य जानकारियां:

  1. Xylocard का सेवन करने से गर्भवती महिलाओं में कुछ बुरा असर देखा जा सकता हैं। लेकिन यह बहुत मामूली होते हैं। स्तनपान कराने वाली महिलाओं में भी इसके साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं। इसलिए इसका सेवन डॉक्टर से पूछ कर ही करें।
  2. इस दवा के सेवन से हार्ट, लिवर और किडनी पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ता है।
  3. Xylocard का सेवन करने के बाद किसी भी तरह का काम करने से बचें। इस दवा को लेने के बाद नींद आती है।

Xylocard के साइड इफेक्ट्स – Side effects og Xylocard in Hindi

पेट में ऐंठन, सूजन, दस्त, उल्टी, चक्कर आना, स्किन में जलन या गुदगुदी या लाल चकत्ते पड़ना आदि इसके साइड इफेक्ट्स हैं। 

इन बीमारियों के होने पर न करें Xylocard का सेवन

एक बार हार्ट अटैक आ चुका है या हृदय से संबंधित कोई भी रोग है तो इस दवा का सेवन न करें। इसके अलावा एक्जिमा (Eczema), आंखों के रोग, लिवर डिजीज जैसी समस्या हैं तो इसका सेवन करना खतरनाक हो सकता है।

पढ़ें – फिशर ट्रीटमेंट 

Xylox

बवासीर के अलावा मुंह के छाले में भी Xylox का सेवन किया जा सकता है। यह नसों की उत्तेजना को शांत करके दर्द और सूजन से भी छुटकारा दिलाती है।

Xylox से जुड़ी जानकारियां:

  1. स्तनपान कराने वाली महिलाओं में इसके किसी भी तरह के साइड इफेक्ट नजर नहीं आते हैं। गर्भवती महिलाएं डॉक्टर से पूछकर ही इस दवा को इस्तेमाल में लाएं क्योंकि प्रेग्नेंसी के कुछ मामलों में यह दवा खतरनाक होती है।
  2. किडनी, लिवर और हृदय में इसका कोई बड़ा असर देखने को नहीं मिलता है। 
  3. दवा लेने के बाद ड्राइविंग या अन्य मशीनरी कार्य न करें। इस दवा का सेवन करने के बाद तेज थकान और नींद की अनुभूति होती है।
  4. शराब के साथ इसका सेवन न करें तो ही अच्छा रहेगा।

Xylox के साइड इफेक्ट्स – Side effects of Xylox in Hindi

स्किन से जुड़ी समस्याएं, उल्टी, जी मिचलाना, सिर दर्द, सूजन, गुदगुदी होना, डिप्रेशन (Depression), स्किन में लाल रंग के चकत्ते बनने जैसी समस्याएं देखी जा सकती हैं। 

इन बीमारियों के होने पर न करें Xylox का सेवन:

हार्ट डिजीज, लिवर डिजीज, किडनी रोग होने पर, आंखों से संबंधित बीमारी, त्वचा से संबंधित बीमारी, अर्टियल फ्लटर जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं तो xylox का सेवन न करें।

निष्कर्ष – Conclusion

बवासीर की समस्या का जड़ गलत खान-पान और कब्ज है| इसलिए यह जरूरी है कि खुद को कब्ज से बचाए रखें| इसके लिए आप फाइबर युक्त पदार्थों का सेवन करें| ऊपर बताई गई सभी दवाइयों का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए| अगर आप इनमें से किसी भी दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना करते हैं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है| ऐसा होने पर ‘Pristyn Care’ बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं होगा| 

अगर आप Pristyn Care के डॉक्टर से बवासीर का इलाज करवाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन Appointment बुक कर सकते हैं| हम बवासीर का लेजर ट्रीटमेंट भी करते हैं जिससे आपको कम समय में ही बवासीर से राहत मिल जाती है| 

बवासीर के लेजर ट्रीटमेंट के लिए आखिर ‘Pristyn Care’ ही क्यों?

मरीज की देखरेख – बवासीर से पीड़ित मरीज (Patient) की देखरेख बहुत जरूरी होती है। अस्पताल में पर्ची कटवाने से लेकर डिस्चार्ज तक का प्रबंध हमारी टीम करती है| इसके साथ इलाज के दौरान मरीज के आने जाने का खर्चा भी हम ही उठाते हैं।

प्रशिक्षित सर्जन की टीम – बवासीर लेजर ट्रीटमेंट के लिए सतर्कता और अच्छे सर्जन का होना बहुत जरूरी है अन्यथा इंफेक्शन फैलने में देरी नहीं लगेगी। ‘Pristyn Care’ में प्रशिक्षित सर्जन की टीम है जो बवासीर का इलाज बड़ी ही सरलता से करती है। 

फ्री फॉलो अप – हम अपने मरीजों को फ्री फॉलो अप (Follow up) की सुविधा भी प्रदान करते हैं। 

अपने शहर में करा सकते हैं ट्रीटमेंट- हमारे सर्जन कई शहरों में मौजूद हैं। इसलिए आपको बवासीर के लेजर ट्रीटमेंट के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं होगी।

इंश्योरेंस की सुविधा – अगर आपने हेल्थ इंश्योरेंस का कोई  प्लान खरीदा है तो  हमारे इंश्योरेंस (Insurance) टीम के जरिये आप बवासीर का लेजर ट्रीटमेंट इंश्योरेंस क्लैम पर करा सकते हैं।

और पढ़े

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

Author

Updated on 8th February 2023

Pristyn Care Provides Best Piles Treatment in:
आगराचेन्नईइंदौरलुधियाना
बैंगलोरदिल्लीजयपुरमुंबई
भोपालगुड़गांवकानपुरनागपुर
भुवनेश्वरग्वालियरकोलकातापटना
चंडीगढ़हैदराबादलखनऊपुणे