prp-therapy-ke-faayde-aur-nuksan-in-hindi

धूल, प्रदूषण, खराब जीवनशैली और अस्वस्थ खान-पान के कारण आज कई तरह की बीमारियां देखने को मिल रही हैं। उन्हीं में से एक बाल झड़ना यानी गंजापन है। बाल झड़ना आज एक आम समस्या का रूप ले चूका है जिससे मर्द औरत हर कोई परेशान है।

इस समस्या को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह की दवाएं, तेल और इलाज के दूसरे माध्यम उपलब्ध हैं। लेकिन Hair Fall PRP In Hindi पीआरपी ट्रीटमेंट सबसे कारगर और लोकप्रिय माना जाता है। बाल झड़ने की परेशानी को दूर करने के लिए खासकर शहर में काफी लोग पीआरपी हेयर ट्रीटमेंट मेथड का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: गंजेपन का सबसे बेहतरीन इलाज

पीआरपी थेरेपी क्या है — PRP Therapy in Hindi — PRP in Hindi — PRP Kya Hai

पीआरपी को प्लेटलेट्स रिच प्लाज्मा ट्रीटमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह इलाज का एक गैर-ऑपरेटिव विकल्प है जिसका इस्तेमाल पेशेवर एथलीट, मनोरंजन एथलीट और अधिक काम करने वाले लोगों का इलाज करने के लिए किया जाता है।

इतना ही नहीं, Hair Fall PRP Treatment In Hindi का इस्तेमाल आर्थराइटिस, टेंडनिटिस और लिगामेंट में चोट के लिए भी किया जाता है। विशेषज्ञ का कहना है कि पीआरपी की मदद से बाल झड़ने की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। यह बाल झड़ने से रोकता है तथा उसे मोटा और मजबूत भी बनाता है।

शोध से पता चला है कि प्लेटलेट्स से जारी की जाने वाली वृद्धि कारक टिश्यूज को ठीक कर रिपैरेटिव कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि लाते हैं। जख्म को ठीक करने में प्लेटलेट्स एक बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसलिए मेडिकल प्रक्रिया को अधिकतम करने के लिए प्लेटलेट्स को रेड ब्लड सेल्स से केंद्रित करके अलग कर दिया जाता है।

पीआरपी हेयर ट्रीटमेंट PRP Therapy For Hair Fall in Hindi पीआरपी का मकसद प्लेटलेट्स की संख्या को बढ़ाना होता है। इंसान का खून 93% रेड ब्लड सेल्स, 6% व्हाइट ब्लड सेल्स, 1% प्लेटलेट्स और प्लाज्मा से बना हुआ है।

पीआरपी थेरेपी की प्रकिया — Procedure of PRP Therapy in Hindi — PRP Kaise Kiya Jata  Hai 

पीआरपी के दौरान PRP Hair Treatment in Hindi डॉक्टर शिरा से खून लेकर उसे एक विशेष अपकेंद्रित्र यानि कि सेंट्रीफ्यूज में रखते हैं। जहां प्लेटलेट्स खून के बाकी हिस्सों से अलग हो जाते हैं। फिर इसके प्रभाव को बढ़ाने के लिए प्लेटलेट्स को चोट लगे, दर्द या इलाज की जाने वाली जगह पर इंजेक्ट किया जाता है। इसकी मदद से चोट या दर्द कुछ दिनों के अंदर ठीक होने शुरू हो जाते हैं।

विशेषज्ञ का मानना है कि पीआरपी थेरेपी क्षतिग्रस्त लिगामेंट्स का बेस्ट इलाज करने के साथ-साथ जोड़ों में प्लेटलेट्स वृद्धि और प्राकृतिक मरम्मत की प्रक्रिया को उत्तेजित करता है। इस तकनीक की मदद से गर्दन, पीठ और कंधा दर्द, घुटनों में दर्द और सूजन एवं दूसरी ऐसी ढेरों परेशानियों को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। इसके अलावा, PRP Therapy For Hair Fall Hindi Me हेयर ट्रीटमेंट के लिए भी खासकर इलाज की इस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है।

हेयर पीआरपी थेरेपी क्या है — What is Hair PRP Therapy in Hindi — Hair PRP Kya Hai in Hindi   

PRP Kya Hota Hai – बालों के झड़ने से आज लगभग हर कोई परेशान है। इस परेशानी को दूर करने के लिए पीआरपी एक सफल, सुरक्षित और प्रभावशाली इलाज है। यह प्लेटलेट्स को सक्रिय करने में मदद करता है जो हेयर फॉलिकल्स को बढ़ने के लिए सेल्स को उत्तेजित कर सकते हैं।

इसे पढ़ें: हेयर ट्रांसप्लांट में कितना खर्च आता है?

PRP Hair Loss Treatment in Hindi यह निष्क्रिय फॉलिकल तथा ट्रांसप्लांटेड हेयर फॉलिकल के लिए बहुत अच्छा है। इस उपचार की मदद से गंजेपन को दूर कर घने और मजबूत बाल पाए जा सकते हैं। आज के समय में बड़ी संख्या में लोग इस विधि का उपयोग कर रहे हैं।

पीआरपी थेरेपी  के फायदे — Benefits of PRP Therapy in Hindi — PRP Ke Faayde Hindi Me

जैसा कि हम आपको ऊपर ही बता चुके हैं कि पीआरपी का इस्तेमाल (PRP Therapy in Hindi) ढेरों समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। हम आपको नीचे कुछ ऐसे मेडिकल कंडीशन यानी कि लक्षण, बीमारी और समस्याओं के बारे में बता रहे हैं जिसके इलाज के लिए पीआरपी एक प्रभावशाली माध्यम साबित हो सकता है। (आगे पढ़ें: लिपोसक्शन क्या है)

  • पीआरपी कफ चोट को ठीक करता है।
  • कंधे में दर्द की शिकायत से राहत दिलाता है।
  • पीआरपी टखने की मोच में फायदेमंद होता है।
  • घुटने में चोट और स्थिरता के लिए यह बेहतर इलाज है।
  • बाल पतला होने, झड़ने तथा गंजेपन की समस्या से छुटकारा दिलाता है।
  • टेनिस और गोल्फर कोहनी में भी इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।
  • पीआरपी का उपयोग टंडोनिटिस और प्लांटर फासीसिटिस के लिए भी किया जाता है।
  • सैक्रोइलियक ज्वॉइंट रोग और दर्द से राहत दिलाने में पीआरपी बड़ी भूमिका निभाता है।
  • जोड़ों और घुटनों में दर्द तथा कूल्हे के साथ साथ ऑस्टियोआर्थराइटिस का बढ़िया इलाज है।
  • पीआरपी लंबर दर्द और सर्विकल फेसेट डिस्फंक्शन के इलाज प्रभावशाली तरीके से करता है।
  • पीआरपी की मदद से तंत्रिका ट्रंकल सिंड्रोम जैसे कि कार्पल टनल सिंड्रोम का इलाज किया जाता है। 
  • रीढ़ की हड्डी में दर्द होने पर आप इस तकनीक की मदद लेकर अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं। 
  • हैमस्ट्रिंग और हिप स्ट्रेंस की समस्याओं को दूर करने के लिए आप पीआरपी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पेटोलोफेमोरल सिंड्रोम और पेटेलर टेन्डोनिटिस का उपचार करने के लिए पीआरपी का इस्तेमाल किया जाता है।

अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी बीमारी या परेशानी से पीड़ित हैं तो डॉक्टर से परामर्श करने के बाद पीआरपी थेरेपी का चयन कर सकते हैं।

पीआरपी थेरेपी के नुकसान — Side Effects of PRP Therapy in Hindi — PRP Ke Side Effects 

पीआरपी की प्रक्रिया में आपके खून का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको इससे कोई प्रतिक्रिया न हो। शोध से यह बात सामने आई है कि PRP Hair Treatment Side Effects in Hindi बिना किसी बड़े साइड इफेक्ट्स के पीआरपी की मदद से पुरुष और महिला दोनों के बाल झड़ने की समस्या को दूर किया जा सकता है।

पीआरपी ट्रीटमेंट (PRP Treatment For Hair In Hindi) के दौरान इंजेक्शन लगाते समय आपको सिर में हल्का दर्द, पिनपॉइंट ब्लीडिंग और लालिमा हो सकती है। कभी-कभी थेरेपी के अगले दिन भी कुछ मरीजों में हल्का-फुल्का दर्द देखा जा सकता है। अधिक परेशानी होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए।

आगे पढ़ें: हेयर ट्रांसप्लांट के साइड इफेक्ट्स

अगर आप ऊपर बताई गई बीमारियों से पीड़ित हैं तो डॉक्टर से मिलकर उसका सही जांच और इलाज कराना चाहिए। वैसे तो पीआरपी का इस्तेमाल कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। लेकिन ज्यादातर मामलों में पीआरपी हेयर ट्रीटमेंट इन हिंदी का उपयोग बाल झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। अगर आप भी बाल झड़ने या गंजेपन से परेशान हैं तो एक प्लास्टिक सर्जन से परामर्श करने के बाद इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आगे पढ़ें

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|