eggs in piles in hindi

बवासीर में अंडा खाना पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन, इस समय आप उस आहार का चयन करना चाहेंगे जिससे आपको कब्ज की समस्या बिल्कुल भी न हो।

हर कोई दिन का शुरुआत अच्छे आहार से करना चाहता है और हमारे यहाँ अंडा को सबसे अच्छा आहार माना जाता है और हो भी क्यों न इसमें इतने सारे पोषक तत्व जो होते हैं। लगभग हर घर में नाश्ता के लिए अंडा का इस्तेमाल होता है। इसमें फैट, प्रोटीन और एमिनो एसिड की पर्याप्त मात्रा इसे हेल्दी फूड में जगह बनाने कि इजाजत देती हैं। हाँ, कोलेस्ट्रॉल अधिक होने की वजह से बहुत से लोग इसे नापसंद भी करते हैं। लेकिन, अगर योल्क को निकाल दिया जाए तो कोलेस्ट्रॉल भी कम हो जाता है।

पढ़ें- बवासीर में आसानी से कैसे सोए

अंडा में इतने गुण होने के बाद भी बहुत से लोग पेट खराब होने के डर से इसे बवासीर के दौरान खाने से कतराते हैं और उनके मन में सिर्फ एक सवाल बार-बार आता है कि क्या बवासीर में अंडा का सेवन करना उचित है?

क्या बवासीर में अंडा खाना चाहिए? – Should We Eat Eggs during Piles in Hindi?

अंडा पेट से संबंधित कई परेशानियों का इलाज करने में फायदेमंद है। इस तरह से ये बवासीर में फायदेमंद हैं। यह कब्ज और आँत के मूवमेंट को कम करता है और मल को कोमल बनाता है जिससे मल त्याग करने में आसानी होती है।

पढ़ें- बवासीर की क्रीम

अंडा में हेल्दी फैट और प्रोटीन होता है और आप इसे बवासीर के दौरान बिना किसी दुष्प्रभाव के खा सकते हैं। बशर्ते, इसे 3 से अधिक मात्रा में न खाएं। इसके साथ इसमें कोलेस्ट्रोल अधिक मात्रा में होता है इसलिए, सेवन करने से पहले एग योल्क को निकाल देना चाहिए।

लेकिन,अंडा में प्रोटीन उच्च मात्रा में पाया जाता है जिससे आँत के कार्य में परेशानी होती है। इसलिए, बवासीर के दौरान सिर्फ 2 से 3 अंडे ही खाए। इससे ज्यादा खाने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

पढ़ें- बवासीर का मात्र सिर्फ तीन दिनों में इलाज

बवासीर में अंडा खाने को लेकर कंफ्यूज हूँ, क्या इसका दूसरा विकल्प है?

अंडे के विकल्प में व्होल ग्रेन (whole grain), गेहूं के ब्रेड, दलिया, भूरे रंग के चावल और फाइबर युक्त फल एवं सब्जियों जैसे खाद्य पदार्थों का चयन कर सकते हैं।

Pristyn Care करता है बवासीर का लेजर उपचार

बवासीर के कारण होने वाली रोज-रोज की परेशानियों को कम करके रोगी को राहत प्रदान करने के लिए Pristyn Care अब 30 से अधिक शहरों में अपने अनुभवी सर्जन और एडवांस उपकरण की मदद से बवासीर की लेजर सर्जरी कर रहा है।

लेजर सर्जरी के निम्न फायदे होते हैं-

  • बिना कट और बिना घाव का उपचार
  • आधा घंटा की प्रक्रिया
  • एक दिन में अस्पताल से छुट्टी
  • 48 घंटे में सामान्य जीवनशैली
  • सबसे प्रभावी उपचार
  • दोबारा होने की बहुत कम संभावना
  • कोई दर्द नहीं
  • कोई कट नहीं
  • कोई दाग नहीं

सर्जरी को आसान और दर्द रहित बनाने के लिए हम निम्न सुविधाएं प्रदान करते हैं

इतनी सुविधाओं के साथ इंतेजार न करें, अभी अपॉइंटमेंट बुक करें या कॉल करें।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

Author

Updated on 16th September 2022

Pristyn Care Provides Best Piles Treatment in:
आगराचेन्नईइंदौरलुधियाना
बैंगलोरदिल्लीजयपुरमुंबई
भोपालगुड़गांवकानपुरनागपुर
भुवनेश्वरग्वालियरकोलकातापटना
चंडीगढ़हैदराबादलखनऊपुणे