app download
प्रिस्टिन केयर
नि: शुल्क परामर्श बुक करें
Golden Colored Star Golden Colored Star Golden Colored Star Golden Colored Star Grey Colored Star प्ले स्टोर पर रेटिंग

फ्री में सलाह लें

Eye Views: 8,639

स्पाइडर वेंस क्या है? – कारण, लक्षण और उपचार | Spider Veins In Hindi

spider veins in hindi

Social share:

Linkedin icon Whatsapp icon
अभी अपना फ्री में फ्री में परामर्श बुक करें
Arrow Icon
Arrow Icon

हर कदम पर समर्पित समर्थन!

हमारे डॉक्टर आपकी सहायता के लिए दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध हैं!

Hero Action

क्या आपने अपने शरीर के किसी अंग में पतली सूजी हुई लाल, बैंगनी और नीले रंग की नसों को देखा है, आपके लिए आश्चर्य होगा लेकिन, आप स्पाइडर वेंस से पीड़ित हो चुके हैं। बहुत से लोग स्पाइडर वेंस और स्पाइडर वेंस को लेकर भ्रमित होते हैं। ये दोनों ही बीमारियां काफी मिलती जुलती है, लेकिन एक दूसरे से बहुत अलग होती  हैं। हालांकि, दोनों ही परिस्थितियों का उपचार कराना जरूरी है। आज इस लेख में आपके सारे भ्रम दूर हो जाएंगे। 

स्पाइडर वेंस क्या है? - Spider Veins In Hindi

शरीर के किसी भी अंग में उपस्थित लाल, बैंगनी, या नीले रंग की टेढ़ी-मेढ़ी नसें, जिनका आकार ३ मिलीमीटर से कम होता है स्पाइडर वेंस कहलाती हैं। यह आमतौर पर पैर की नसों में देखा जाता है। हालांकि, इनसे मरीज को कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन फिर भी सौन्दर्य कारणों की वजह से लोग इससे निजात पाने के लिए उपचार करवाते हैं। यदि इनकी वजह से रोगी को दर्द या कोई अन्य असहजता हो रही है तो डॉक्टर से निदान करवाना चाहिए।

हम आपकी देखभाल करते हैं
नो कॉस्ट ईएमआई, परेशानी मुक्त बीमा स्वीकृति
के साथ अपनी सर्जरी करवाएं

कारण

यह वाल्व के डैमेज या कमजोर हो जाने के कारण होता है। शिराएं (veins) हृदय में रक्त को वापिस ले जाने का काम करती हैं। इनमें एकतरफा वाल्व होते हैं जो खून को दोबारा नीचे आने से रोकते है। लेकिन, जब ये नसें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, अथवा कमजोर हो जाती हैं तो खून को सही दिशा में प्रवाहित होने में परेशानी होती है और वह वाल्व के अंदर फैलने लगता है। समय के साथ इसके कारण नसों में उभार आने लगता है और वह मकड़ी के जले की तरह दिखाई देने लगती हैं।

यह निम्न कारणों की वजह से हो सकता है-

  • आनुवंशिक
  • मोटापा
  • लगातार एक ही जगह खड़े रहना या बैठे रहना
  • हार्मोनल बदलाव
  • अधिक वजन होना

जोखिम कारक

निम्न जोखिम कारक स्पाइडर वेंस के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं-

  • आनुवंशिक
  • बुढ़ापा
  • यदि आप महिला हैं
  • अधिक वजन होना
  • हार्मोनल थेरेपी
  • लगातार एक ही जगह खड़े रहना या बैठे रहना
  • प्रेगनेंसी में रक्त प्रवाह अधिक होने की वजह से स्पाइडर वेंस होने की संभावना अधिक होती है
  • अगर पहले कभी ब्लड क्लॉट हुआ है या नसें डैमेज हुई हैं
  • त्वचा पर ज्यादा दबाव
  • सूर्य की किरणों के संपर्क में रहना

निदान

स्पाइडर वेंस का निदान के लिए डॉक्टर कुछ फिजिकल और मेडिकल टेस्ट कर सकते हैं:

  • फिजिकल टेस्ट- रोगी को कई बार खड़े होने और बैठने के लिए कहा जाता है। इस दौरान डॉक्टर सूजन की गंभीरता को निहारते हैं।
  • अल्ट्रासाउंड- अल्ट्रासाउंड टेस्ट में हाई फ्रीक्वेंसी वाली ध्वनि तरंगों की मदद से रक्त प्रवाह का पता लगाया जाता है।
  • वेनोग्राफी- यह एक इनवेसिव प्रक्रिया है जिसमें कैथेटर (Catheter) की मदद से एक विशेष डाई (Dye) को बोन मेरो या नसों में डाला जाता है। इसके बाद नसों का एक्स-रे जिसे वेनोग्राम कहते हैं, लिया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को वेनोग्राफी कहते हैं। नसों में खून के थक्के हैं या नहीं, इसका पता वेनोग्राफी के जरिए लगाया जा सकता है।

इलाज

हालांकि, आमतौर पर स्पाइडर वेंस नुकसानदायक नहीं होती हैं, लेकिन कुछ लोग सौंदर्य कारणों की वजह से इसका उपचार करवाना उचित समझते हैंI स्पाइडर वेंस का इलाज करने की निम्न विधियां हैं-

दबाव बनाने वाले मोजे

यदि स्पाइडर वेंस पैर की नसों में है तो कुछ मामलों में इसे कम्प्रेशन सॉक्स से ठीक किया जा सकता हैI इनसे पड़ने वाला प्रेशर रक्तप्रवाह को सुचारू करता है और स्पाइडर वेंस से छुटकारा दिलाता हैI इससे नसों की सूजन कम होगी और ब्लड क्लॉट भी खत्म हो जाएंगेI

स्क्लेरोथेरेपी (Sclerotherapy)

प्रभावित नसों में एक विशेष रसायन या फोम इंजेक्शन के माध्यम से डाला जाता है। यह रसायन नसों को ब्लाक कर देता है और फिर नसों का इलाज किया जाता है। स्पाइडर वेंस का यह आसान और प्रभावी इलाज है, लेकिन कई बार यह स्थाई राहत प्रदान करने में असमर्थ होता है।

माइक्रो स्क्लेरोथेरेपी (Micro Sclerotherapy)

इस प्रक्रिया में छोटे आकार की स्पाइडर वेंस को टारगेट किया जाता है। इन नसों में विशेष केमिकल डाला जाता है जिससे यह ब्लॉक हो जाती हैं, फिर इलाज किया जाता है।

एंडोस्कोपिक वेन सर्जरी (Endoscopic Vein Surgery)

एंडोस्कोपिक वेन सर्जरी की प्रक्रिया एक पतले ट्यूब से अंजाम दिया जाता है जिसमें छोटा कैमरा लगा होता है। त्वचा में कट लगाकर इस ट्यूब को नसों के भीतर डाला जाता है। ट्यूब के आखिरी छोर में सर्जिकल डिवाइस लगा होता है जिसकी मदद से नस को ब्लॉक कर दिया जाता है। आमतौर पर इस प्रक्रिया की सलाह तब दी जाती है जब असामान्य नसें स्किन अल्सर का कारण बनने लगती हैं।

इंडोवीनस एब्लेशन थेरेपी (Endovenous Ablation Therapy)

‘गर्म रेडियो वेव्स’ की सहायता से प्रभावित नसों को ब्लॉक किया जाता है और फिर इलाज की प्रक्रिया शुरू की जाती है।

ऊपर बताए गए सभी उपचार और थेरेपी को चुनने से पहले डॉक्टर से अच्छी तरह से बात करें। इनके साइड इफेक्ट्स का पता करें। किस विधि से आपका इलाज होना चाहिए, यह स्पाइडर वेंस के आकार और लक्षण पर निर्भर करता है।

लेजर उपचार

यह स्पाइडर वेंस का इलाज करने की सबसे अच्छी उपचार प्रक्रिया है। रोगी को जनरल या लोकल एनेस्थीसिया दिया जाएगा। अब लेजर प्रोब का उपयोग करके वैरिकोज वेंस का दर्द रहित इलाज होगा। वैरिकोज वेंस का इलाज करने के लिए यह सबसे उत्तम प्रक्रिया है, जिसमें लगभग 30 मिनट का समय लगता है। इस दौरान रोगी को कोई दर्द नहीं होगा और प्रक्रिया के समाप्त होने के पश्चात जब रोगी के शरीर से एनेस्थीसिया का प्रभाव विलुप्त हो जाएगा तब उसे अस्पताल से बहाल कर दिया जाएगा।

प्रिस्टिनकेयर ऐप
अधिक सुविधाएं मुफ्त में प्राप्त करने के लिए ऐप डाउनलोड करें
लक्षणों की जाँच करें
काउइन सर्टिफिकेट
अवधि ट्रैकर
दंत संरेखक
Google Play App Store

बचाव

निम्न उपाय आजमाकर आप स्पाइडर वेंस से खुद की सुरक्षा कर सकते हैं-

  • सनस्क्रीन लगाएं
  • लगातार एक ही जगह खड़े होने या बैठे रहने से बचें
  • अपना वजन नियंत्रित रखें
  • कम्प्रेशन सॉक्स पहने
  • ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से बचें
  • ज्यादा गर्म पानी से न नहाएं
  • मदिरापान कम करें
  • रोज एक्सरसाइज करें
  • खूब पानी पिएं

निष्कर्ष - स्पाइडर वेंस आमतौर पर पैर की नसों में देखा जाता है। हालांकि, इनसे मरीज को कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन फिर भी सौन्दर्य कारणों की वजह से लोग इससे निजात पाने के लिए उपचार करवाते हैं। यदि इनकी वजह से रोगी को दर्द या कोई अन्य असहजता हो रही है तो डॉक्टर से निदान करवाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

अन्य लेख
बवासीर में एनोवेट क्रीम – Anovate Cream For Piles In Hindi 

बवासीर में एनोवेट क्रीम – Anovate Cream For Piles In Hindi 

4 days ago

बवासीर में सिटकॉम फोर्ट का इस्तेमाल, फायदे और नुकसान — Sitcom Forte For Piles In Hindi

बवासीर में सिटकॉम फोर्ट का इस्तेमाल, फायदे और नुकसान — Sitcom Forte For Piles In Hindi

4 days ago

लम्बे समय तक बवासीर का इलाज न करवाने से हो सकती है ये गंभीर समस्याएं

लम्बे समय तक बवासीर का इलाज न करवाने से हो सकती है ये गंभीर समस्याएं

4 days ago

ऐप खोलें