Views: 5,284
जानें किन हस्तियों ने करवाई है लिपोसक्शन सर्जरी
लिपोसक्शन एक कॉस्मेटिक सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमें शरीर के कई हिस्से जैसे कि कमर, पेट, कुल्हा, पीठ, छाती, गर्दन और ठोड़ी आदि से फैट को निकाला जाता है। इस सर्जिकल प्रक्रिया कि शुरुआत करने से पहले डॉक्टर मरीज को लोकल एनेस्थेसिया देते हैं जिससे सर्जरी के दौरान मरीज को दर्द या तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ता है। अनेस्थिसिया देने के बाद डॉक्टर सर्जिकल वैक्यूम ट्यूब या इंजेक्शन कि मदद से शरीर में मौजूद फैट को बाहर निकाल देते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 2-4 घंटे का समय लगता है।
हर कदम पर समर्पित समर्थन!
हमारे डॉक्टर आपकी सहायता के लिए दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध हैं!
इसे पढ़ें: लिपोसक्शन क्या है — Liposuction Meaning in Hindi
इन हस्तियों ने करवाई है लिपोसक्शन सर्जरी
किसी भी फिल्ड की बड़ी हस्तियों का खूबसूरत और आकर्षक दिखना बहुत आवश्यक है। खूबसूरत दिखने के लिए वे अपने शरीर और उसके लुक को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। यही कारण है की लगभग सभी रोल मॉडल या बड़ी हस्तियां हमेशा अपने शरीर के हिस्सों की सर्जरी करवाती रहती हैं। लिपोसक्शन सर्जरी भी इन्ही में से एक है। इसकी मदद से कोई भी अपने शरीर के किसी खास हिस्से से फैट को निकालकर वहां के मोटापे को कम सकता है। लेकिन जहां एक तरफ इस सर्जरी के ढेरों फायदे हैं वहीं दूसरी तरफ इसके काफी नुकसान यानी साइड इफेक्ट्स भी हैं। यही कारण है कि इस सर्जरी को कराने से पहले आपको इसके सभी खास पहलुओं पर अच्छे विचार विमर्श करना चाहिए।
इसे पढ़ें: नाक की सर्जरी, फायदा-नुकसान और साइड इफेक्ट
इस सर्जरी के जरिए अपने चेहरे को खूबसूरत तथा शरीर को आकर्षक बनाने के लिए ढेरों भारतीय हस्तियों ने अपनी सर्जरी कराई है। प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता, सुष्मिता सेन, करीना कपूर, आएशा टाकिया जैसी ढेरों और न जाने कितनी ही हीरोइन, मॉडल और गायक ने अपनी लिपोसक्शन सर्जरी कराई है। इतना ही नहीं, जानी मानी अमेरिकन गायक और एक्टर ब्रिटनी स्पियर्स ने भी अपनी खूबसूरती को मेंटेन करने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी करवाई है। इसके अलावा, सुपर मॉडल जेनिस डिकिंसन, गायक लेडी गागा और दूसरी मशहूर लोगों ने खुद कि खूबसूरती को कायम रखने के लिए इस सर्जरी का चुनाव किया है।
आगे पढ़ें: एनल फिशर के लिए लेजर सर्जरी क्यों जरूरी है?
जहां एक तरफ इस सर्जरी के बाद कुछ लोगों को खूबसूरती हासिल हुई, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को खूबसूरती नहीं मिली बल्कि उनके शरीर का वह हिस्सा और खासकर चेहरा पहले कि तुलना में और खराब तथा बदसूरत हो गया। साथ ही, इस सर्जरी के दौरान कुछ लोगों कि मौत भी हुई है। अगर आप भी इस सर्जरी के जरिए अपने शरीर के किसी हिस्से से मोटापा कम करना चाहती हैं तो किसी अच्छे एवं अनुभवी डॉक्टर से मिलकर इस बारे अवश्य बात करें।
के साथ अपनी सर्जरी करवाएं
निष्कर्ष
सर्जरी कि मदद से आपको रिजल्ट तो तुरंत मिलता है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी होते हैं। लिपोसक्शन सर्जरी के साथ भी यही लागू होता है। जहां एक तरफ यह आपकी सुंदरता में चार चांद लगा सकता है, वहीं इसके कारण आपकी सुंदरता में दाग भी लग सकते हैं। क्योंकि काफी मामलों में यह सर्जरी गलत भी हो जाती है। आज के समय में लिपोसक्शन सर्जरी अब केवल बड़ी हस्तियां ही नहीं बल्कि सामान्य लोग भी करवा रहे हैं क्योंकि यह बहुत कम खर्च में हो जाता है।
आगे पढ़ें: योनि में खुजली के कारण, लक्षण और इलाज
अगर आप भी अपने शरीर के किसी खास हिस्से के फैट को कम या अपनी सुंदरता को बढ़ाने कि नियत से लिपोसक्शन सर्जरी करवाने कि सोच रही हैं तो सबसे पहले इसके सभी पहलुओं के बारे में अच्छे से जान जाएं। साथ ही डॉक्टर से भी इस बारे में विस्तार से बात करें ताकि आगे आपको सर्जरी के दौरान या उसके बाद किसी तरह कि कोई समस्या होने का खतरा न के बराबर हो।
आगे पढ़ें
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|