वैरिकोज वेंस की होम्योपैथिक दवा

टेढ़ी-मेढ़ी दर्दनाक नसें वैरिकोज वेंस की पहचान हैं। यह बीमारी वेंस में उपस्थित वाल्व के खराब या डैमेज हो जाने के कारण जन्मती है।

जब वैरिकोज वेंस अपने चरम पर होता है तो रोगी को तीव्र पीड़ा का सामना करना पड़ता है। साथ ही इसकी वजह से सौन्दर्यता भी प्रभावित होती है।

मोटापा, गर्भावास्था, एक ही जगह देर तक खड़े रहना अथवा बैठे रहना आदि कई नसों में वाल्व को प्रभावित करने वाली गतिविधियाँ वैरिकोज वेंस को जन्म देने के लिए पर्याप्त हैं।

इससे पीड़ित व्यक्ति इलाज के लिए हर तरह के नुस्खे की खोजबीन में लगा रहता है। चलिए आज जानते हैं कि वैरिकोज वेंस का इलाज करने के लिए कौन-कौन सी दवाइयाँ हैं और क्या वे सचमुच में कारगर हैं?

वैरिकोज वेंस की होम्योपैथिक दवा – Homeopathic Medicines For Varicose Veins In Hindi 

वैरिकोज वेंस के अलग-अलग लक्षणों के लिए अलग-अलग डोज निर्धारित हैं। लक्षणों के आधार पर निम्न दवाइयां दी जा सकती हैं-

अर्निका मोंटाना

ज्यादातर मामलों में यह दवा वैरिकोज वेंस की सर्जरी के बाद दी जाती है। यह निम्न लक्षणों को शांत करने का काम करती है-

  • दर्द
  • चुभन

कैल्केरिया कार्बोनिका

वैरिकोज वेंस से पीड़ित ऐसे लोग जिन्हें खड़े होने या चलने में पैरों में दर्द होता है, उनके लिए यह दवा अच्छी साबित हो सकती हैं। खराब रक्त संचार, हाथों और पैरों पर चिपचिपापन और ठंडक का अनुभव होने वाले व्यक्तियों के लिए होम्योपैथिक डॉक्टर इस दवा का सेवन करने की सलाह देते हैं।

साथ ही यदि मांसपेशियों और नसों में कमजोरी या पिलपिलापन होने पर यह दवा रामबाण की तरह काम करती है।

कार्बो वेजिटेबिलिस

ठंड महसूस होने के साथ खराब रक्त परिसंचरण, टेढ़ी-मेढ़ी नसें, त्वचा में धब्बा आदि दिखने पर इस दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

वैरिकोज वेंस के साथ निम्न लक्षण नजर आने पर आपको कार्बो वेजिटेबिलिस दी जा सकती है-

  • पैरों में कमजोरी और भारीपन महसूस होने पर।
  • नसों पर खुजली और जलन होने पर।
  • बेहोशी महसूस होने पर और ताजी हवा की तीव्र जरूरत होने पर
  • पाचन खराब होने पर।

हेमैमेलिस

यह दवा नसों में रक्त परिसंचरण बेहतर बनाती है और पैरों में भारीपन को दूर करती है।

Pulsatilla

यह सूजी नसों के लिए एक बेहतर दवा है। वैरिकोज वेंस की निम्न स्थितियों में इस दवा के उपयोग की सलाह दी जाती है।यदि- 

  • वैरिकोज वेंस गर्म हो जाती हैं और दर्द देती हैं।
  • बिना सपोर्ट के पैरों को नीचे लटकाने से दर्द, सूजन और जलन अधिक हो जाने पर।
  • यदि महिला गर्भावस्था के कारण वैरिकोज वेंस से पीड़ित हुई है।

लाइकोपोडियम

यदि रोगी को हल्की झुनझुनाहट के साथ प्रभावित नसों में दर्द और अकड़न महसूस होता है तो डॉक्टर इस दवा का उपयोग करने की सलाह देते हैं।

यदि पैरों को सामान्य पोजीशन पर रखने पर भी उसमें असहनीय पीड़ा होती है तो यह होम्योपैथिक दवा कारगर साबित होती है। कई खूबियों की वजह से वैरिकोज वेंस का इलाज के लिए डॉक्टर अक्सर इसी दवा के उपयोग की सलाह देते हैं। 

जिनकम मेटैलिकम

यदि पैरों में हमेशा जकड़न, नसों में कमजोरी और लगातार होने वाली चुभन रहती है तो जिनकम मेटैलिकम एक उपयोगी होम्योपैथिक औषधि साबित होती है।

वैरिकोज वेंस के लिए होम्योपैथिक दवा का सेवन कैसे करें?

वैरिकोज वेंस की होम्योपैथिक दवा का डोज डॉक्टर ही तय करेंगे। लक्षणों एवं ग्रेड के अनुसार डॉक्टर उचित दवा के उचित डोज की सलाह देंगे। 

यदि आप उपरोक्त दवाओं में से किसी का भी सेवन अपने मन मुताबिक करते हैं तो बाद में आपको इसके साइड-इफ़ेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं।

वैरिकोज वेंस की होम्योपैथिक दवाएं कितनी कारगर हैं?

वैरिकोज वेंस में शिराओं में उपस्थित वॉल्व कमजोर पड़ जाते हैं अथवा डैमेज हो जाते हैं। यदि स्थिति सामान्य है तो कुछ दवाएं स्थिति को गंभीर होने से बचा सकते हैं और सर्जरी से आपकी सुरक्षा कर सकते हैं।

लेकिन यदि आपको इस गंभीर बीमारी से हमेशा के लिए छुटकारा पाना है तो सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। 

दरअसल, दवाओं का सेवन रक्त परिसंचरण को अच्छा बनाएगा न कि वाल्व को दोबारा से रिपेयर करेगा। फलस्वरूप दवाओं के सेवन से प्रभावित क्षेत्र में होने वाला दर्द कम हो जाएगा। लेकिन नसों के उभार और क्षतिग्रस्त वाल्व से छुटकारा नहीं मिलेगा।

जबकि, कुछ गंभीर मामलों में इलाज के लिए सिर्फ सर्जरी ही एक अंतिम विकल्प बचता है।

दवा के साथ जरूर बरतें ये सावधानियां

  • एक ही जगह देर तक खड़े होने या बैठने से बचें।
  • सोडियम युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करें।
  • पाचन बेहतर बनाए रखने के लिए हाई फाइबर डाइट शामिल करें।
  • अपना वजन नियंत्रित रखें।

लें उचित सलाह

कई लोग वैरिकोज वेंस की गंभीर स्थिति से पीड़ित होने के बावजूद भी उसकी गंभीरता से अपरिचित होते हैं और तरह तरह की दवाओं का सेवन करते रहते हैं। जबकि उन्हें एक उचित निदान की आवश्यकता होती है।

वैरिकोज वेंस का उचित निदान के लिए कुछ टेस्ट जैसे- एक्स रे, डॉप्लर टेस्ट आदि किए जाते हैं। इसके बाद डॉक्टर रोग की गंभीरता के अनुसार उचित उपचार (दवा या सर्जरी) की सलाह देते हैं।

इसलिए किसी भी दवा को अपनी खुराक बनाने से पहले एक बार डॉक्टर से अपनी जांच जरूर कराएं। 

हम भारत के 30 से अधिक शहरों में वैरिकोज वेंस का उचित जांच और अवस्था अनुसार उचित इलाज करते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपका उपचार सही ढंग से हो तो हमसे फोन पर बात कर सकते हैं अथवा अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

हमारे अनुभवी डॉक्टर आपको उचित इलाज की सलाह देंगे।

निष्कर्ष- वैरिकोज वेंस का होम्योपैथिक उपचार उसके दर्द और असहजता को कम कर सकता है। परंतु, गंभीर मामलों में, सौंदर्यता को निखारने के लिए और परमानेंट उपचार प्राप्त करने के लिए सर्जरी ही एक अंतिम विकल्प बचता है।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

Author

Updated on 30th March 2024