zerodol-sp-tablet-uses-in-hindi

Pristyn Care ऐप से
FREE appointment बुक करें अभी

जीरोडॉल एसपी टैबलेट तीन मशहूर दवाओं से बना हुआ है जिसे हम एस्क्लोफेनाक (Aceclofenac), सेराटीयोपेप्टिडेज (Serratiopeptidase) और पैरासिटामोल (Paracetamol) के नाम से जानते हैं। इन तीनों दवाओं में एस्क्लोफेनाक नॉन स्टेरॉयडल एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAID) है, पैरासिटामोल एक एंटीपायरेटिक दवा है जिसका इस्तेमाल बुखार के लिए किया जाता है और सेराटीयोपेप्टिडेज एक एंजाइम है जिसका काम सूजन को कम करना है।

जीरोडॉल एसपी टैबलेट का उपयोग कई प्रकार की बीमारियों और समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जाता है। इसके फायदे होने के साथ-साथ अनेको नुकसान भी हो सकते हैं। अगर आपको जोड़ों, कान या मांसपेशियों में दर्द, ब्लट क्लॉटिंग या पीरियड्स से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो इस दवा का सेवन करने से पहले एक विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ताकि साइड इफेक्ट्स का खतरा खत्म हो जाए। अपनी बीमारी और उसके बेस्ट इलाज के बारे में जानने के लिए आप इस ब्लॉग के ऊपर दायीं तरफ दिए गए मोबाइल नंबर या बुक अप्वाइनमेंट बटन की मदद से अभी हमारे एक्सपर्ट से मुफ्त परामर्श कर सकते हैं।

Zerodol SP— जीरोडॉल एसपी दवा का इस्तेमाल आमतौर पर हड्डियों, जोड़ों, मांसपेशियों और कान के दर्द, गले में खराश, खून के थक्के यानी की ब्लड क्लॉट, सूजन और दूसरी अन्य स्थितियों, समस्याओं, लक्षणों और कारणों के इलाज के लिए किया जाता है। 

जीरोडॉल एसपी टैबलेट का इस्तेमाल और फायदे — Uses and Benefits of Zerodol SP Tablet in Hindi

वैक्सीन प्रमाण पत्र

 

जीरोडॉल एसपी टैबलेट का इस्तेमाल काफी स्थितियों, लक्षणों और बीमारियों का नियंत्रण, रोकथाम और इलाज करने के लिए किया जाता है। इसमें बहुत से समस्याएं शामिल हैं जैसे की;-

  • पुराना ऑसियोआर्थराइटिस होना  
  • मांसपेशियों में दर्द होना 
  • पीरियड्स में दर्द होना 
  • कान में संक्रमण होना 
  • ब्लड क्लॉटिंग होना 
  • हल्का माइग्रेन होना 
  • हड्डियों में दर्द होना 
  • गले में खराश होना 
  • जोड़ों में दर्द होना 
  • दांत में दर्द होना 
  • कान में दर्द होना 
  • सिर में दर्द होना 
  • आधासीसी होना 
  • बुखार होना 
  • सूजन होना 
  • सर्दी होना 
  • फ्लू होना 

ऊपर बताई गई स्थितियों, समस्याओं और बीमारियों का इलाज करने के लिए जीरोडॉल दवा का इस्तेमाल किया जाता है। Zerodol SPAS — अगर आप इनमें से कोई भी चीज अपने आप में महसूस करते हैं तो डॉक्टर से मिलने के बाद आप इस दवा का सेवन कर अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। 

जीरोडॉल एसपी टैबलेट के नुकसान — Side Effects of Zerodol SP Tablet in Hindi

Zerodol SP Tablet — इस दवा के ढेरों फायदे होने के बाद इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं जिसका ध्यान रखना जरूरी है। ये नुकसान बहुत कम लोगों में देखने को मिलते हैं फिर भी अगर आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करने वाले हैं तो आपको इसके बारे में मालूम होना जरूरी है। Zerodol SP — एक तरफ जहां इसके साइड इफेक्ट्स मरीज की प्रतिक्रिया पर नर्भर करते हैं वहीँ दूसरी तरफ ओवरडोज और एलर्जी की वजह से इसके साइड इफेक्ट्स ज्यादा होते हैं। इसके साइड इफेक्ट्स में ढेरों समस्याएं शामिल हैं जैसे की;- 

  • गैस्ट्रिक जलन होना
  • कब्ज होना
  • खट्टी डकार  आना
  • भूख में कमी होना
  • जी मिचलाना 
  • पेट में दर्द होना
  • चक्कर आना 
  • उलटी होना
  • दस्त होना
  • सूजन होना
  • खुजली होना
  • जलन होना
  • पीलिया होना
  • स्किन पर दाने होना
  • संवेदनशीलता बढ़ना
  • अनीमिया की शिकायत होना 
  • सांस लेने में परेशानी होना
  • आँखों में धुंधलापन होना
  • इंजेक्शन वाली जगह पर एलर्जी होना

जीरोडॉल एसपी की खुराक — Dose of Zerodol SP Tablet in Hindi

Zerodol SP Tablet— जीरोडॉल एसपी टैबलेट का इस्तेमाल बिलकुल वैसे ही करना चाहिए जैसा आपके डॉक्टर ने बताया है। अपने मन मुताबिक इसका इस्तेमाल आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस टैबलेट का सेवन पानी के साथ करना है। इसे चबाना या तोडना नहीं है बल्कि एक बार में पानी के साथ निगल जाना है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें की हमेशा खाना खाने के बाद इस दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। 

इस टैबलेट की खुराक के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें और उनकी सलाह को फॉलो करें। डॉक्टर दवा की खुराक मरीज की हालत, उम्र, लिंग और बीमारी की स्थिति के आधार पर बताते हैं। Zerodol SP— ज्यादातर मामलों में डॉक्टर एक से दो टैबलेट को दिनभर में खाने की सलाह देते हैं। अगर आप अपनी खुराक लेना भूल जाएं तो उसे बाद में न लें क्योंकि ऐसा करने से आपको ओवरडोज की समस्या हो सकती है। 

इन सबके अलावा दवा की खुराक को घटाने बढ़ाने या किसी भी रूप में बदलने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर मिलें। अपने मन से दवा के सेवन में बदलाव लाना खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए। 

जीरोडॉल एसपी टैबलेट की सावधानियां — Precautions of Zerodol SP Tablet in Hindi

इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ चीजों के बारे में पता होना जरूरी है जैसे की ;-

  • अगर आपको जीरोडॉल एसपी टैबलेट से एलर्जी है तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर बात करें।
  • इस दवा की खुराक लेने के बाद अगर ज्यादा चक्कर या नींद आए तो डॉक्टर से मिलें और इस बारे में बताएं।
  • इस दवा का सेवन करते समय शराब से दूर रहें। क्योंकि दवा के साथ साथ शराब का सेवन करना आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।
  • इस दवा की खुराक लेने से पहले अगर आपने कोई दूसरी समस्या जैसे की दर्द, बुखार, खांसी या जुकाम की दवा ली है तो इस बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
  • अगर आपको कभी स्तन कैंसर हुआ हो या फिर आपने हाल ही में किसी तरह की कोई सर्जरी कराई है तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं।
  • अगर आपको किडनी या लिवर से जुड़ी कोई बीमारी है तो इसके बारे में डॉक्टर को बताएं। 
  • अगर आप प्रेगनेंट होने का प्लान बना रही हैं तो इसके बारे में भी डॉक्टर को बताएं।

इन सब के अलावा, अगर आपके शरीर में किसी तरह की परेशानी या समस्या है तो आप डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। साथ ही ऊपर बताई गई स्थितियों में भी डॉक्टर को इन्फॉर्म करना आवश्यक है। क्योंकि ऐसा न करने पर आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|