USFDA-Approved Procedure
Support in Insurance Claim
No-Cost EMI
Same-day discharge
उपचार
लिपोमा की सर्जरी करने से पहले डॉक्टर मरीज का शारीरिक परीक्षण करते हैं और लिपोमा के लक्षणों एवं मरीज की मेडिकल हिस्ट्री से संबंधित कुछ सामान्य प्रश्न पूछते हैं। लिपोमा त्वचा से बाहर साफ-साफ दिखाई देता है, इसलिए इसे छूना या इसका निरीक्षण करना आसान होता है। बायोप्सी की मदद से डॉक्टर कैंसर की संभावना की पुष्टि करते हैं। साथ ही, लिपोमा को गहराई से समझने के लिए डॉक्टर कुछ अन्य जांच का सुझाव दे सकते हैं जैसे कि
इन सभी जांचों की मदद से डॉक्टर लिपोमा के सटीक कारणों का पता लगाते हैं, उसकी गंभीरता को समझते हैं और फिर सर्जरी की प्रक्रिया को शुरू करते हैं।
लिपोमा का इलाज मुख्य रुप से तीन तरह से किया जाता है जिसमें स्टेरॉयड इंजेक्शन, सर्जरी और लिपोसक्शन शामिल हैं। लेकिन इन तीनों में सर्जरी और लिपोसक्शन को इस समस्या का सबसे सटीक इलाज माना जाता है। हमारी क्लिनिक में सर्जरी और लिपोसक्शन के कॉम्बिनेशन से लिपोमा का बेस्ट इलाज किया जाता है। इस प्रक्रिया को एक अनुभवी, कुशल और विश्वसनीय प्लास्टिक सर्जन के द्वारा पूरा किया जाता है। प्रक्रिया को शुरू करने से पहले सर्जन मरीज को एनेस्थीसिया देते हैं जिससे प्रक्रिया के दौरान मरीज को जरा भी दर्द या दूसरी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। एनेस्थीसिया देने के बाद सर्जन लिपोमा के आसपास एक छोटा सा कट लगाकर लिपोमा को या उसमें मौजूद एक्स्ट्रा फैट को लिपोसक्शन तकनीक से बाहर निकाल देते हैं।
इस प्रक्रिया के दौरान ब्लीडिंग नहीं होती है और रिकवरी के बाद दाग भी नहीं आता है। लिपोमा की लिपोसक्शन सर्जरी को पूरा होने में लगभग 45 मिनट का समय लगता है। प्रक्रिया खत्म होने के कुछ ही घंटों के बाद सर्जन आवश्यक दवाएं निर्धारित करके मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर देते हैं। इस प्रक्रिया के मात्र 1 दिन बाद से मरीज अपने दैनिक जीवन के कामों को शुरू कर सकते हैं। हालांकि, मरीज को पूरी तरह से ठीक होने में लगभग २-३ सप्ताह तक का समय लग सकता है।
Delivering Seamless Surgical Experience in India
हमारी क्लीनिक में मरीज की सेहत और सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हमारी सभी क्लिनिक और हॉस्पिटल को नियमित रूप से सैनेटाइज किया जाता है।
A dedicated Care Coordinator assists you throughout the surgery journey from insurance paperwork, to commute from home to hospital & back and admission-discharge process at the hospital.
सर्जरी से पहले होने वाली सभी चिकित्सीय जाँच में रोगी को मेडिकल सहायता दी जाती है। हमारी क्लीनिक में बीमारियों का उपचार के लिए लेजर एवं लेप्रोस्कोपिक प्रक्रियाओं का उपयोग होता है, जो USFDA द्वारा प्रमाणित हैं।
We offer follow-up consultations and instructions including dietary tips as well as exercises to every patient to ensure they have a smooth recovery to their daily routines.
चंडीगढ़ में लिपोमा का इलाज कई तरह से किया है जिसमें मुख्य रूप से स्टेरॉयड इंजेक्शन, सर्जरी और लिपोसक्शन शामिल हैं। इन तीनों ही प्रक्रियाओं के दौरान प्लास्टिक सर्जन लिपोमा या उसमें मौजूद एक्स्ट्रा फैट को बाहर निकाल देते हैं। आमतौर पर इन तीनों प्रक्रियाओं को पूरा होने में लगभग 45 मिनट का समय लगता है।
लिपोसक्शन के अनेकों फायदों के कारण चंडीगढ़ में इसे लिपोमा का बेस्ट इलाज माना जाता है। चंडीगढ़ में स्थित हमारी क्लिनिक में सर्जरी और लिपोसक्शन के कॉम्बिनेशन से लिपोमा का इलाज किया जाता है। इस प्रक्रिया के बाद दोबारा लिपोमा होने का खतरा लगभग शून्य होता है। इस प्रक्रिया के दौरान मरीज को दर्द या जटिलताओं का सामना नहीं करना पड़ता है।
नहीं, लिपोमा की सर्जरी में दर्द नहीं होता है। क्योंकि इस सर्जरी को शुरू करने से पहले सर्जन मरीज को एनेस्थीसिया देते हैं जिससे सर्जरी के दौरान होने वाले दर्द का खतरा खत्म हो जाता है।
हमारी क्लिनिक में सर्जरी और लिपोसक्शन के कॉम्बिनेशन से लिपोमा का इलाज किया जाता है। यह प्रक्रिया 45 मिनट में पूरी हो जाती है। सर्जरी खत्म होने के बाद मरीज को ज्यादा देर तक हॉस्पिटल में रुकने की जरूरत नहीं पड़ती है। सर्जरी खत्म होने के कुछ ही घंटों के बाद सर्जन आवश्यक दवाएं निर्धारित करके मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर देते हैं।
आमतौर पर चंडीगढ़ में लिपोमा की सर्जरी का खर्च लगभग 35000-70000 रुपए तक आता है। लेकिन यह चंडीगढ़ में लिपोमा की सर्जरी का फाइनल कॉस्ट नहीं है। इसमें बदलाव आ सकता है, क्योंकि इस सर्जरी का खर्च काफी चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि:-
लिपोमा का क्षेत्र लिपोमा का आकार लिपोमा की संख्या सर्जरी का प्रकार सर्जन का अनुभव हॉस्पिटल की विश्वसनीयता सर्जरी के बाद की दवाएं सर्जरी के बाद फॉलो-अप्स मीटिंग
अगर आप चंडीगढ़ में लिपोमा का कॉस्ट इफेक्टिव और बेस्ट इलाज कराना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें। हम चंडीगढ़ में लिपोमा का बेस्ट उपचार करने के साथ-साथ मरीज को ढेरों सुविधाएं भी प्रदान करते हैं जिसमें सर्जरी वाले दिन फ्री पिकअप और ड्रॉप, सभी जांचों पर 30% तक की छूट और सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक सर्जन के साथ फ्री फॉलोअप्स मीटिंग आदि शामिल हैं।
अगर आप लिपोमा से पीड़ित हैं तो चंडीगढ़ में उसका सटीक इलाज पाना संभव है। क्योंकि मेडिकल के क्षेत्र में तरक्की होने के कारण आज चंडीगढ़ में लिपोसक्शन सर्जरी से लिपोमा का इलाज संभव है। लिपोसक्शन सर्जरी को लिपोमा का बेस्ट इलाज माना जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान प्लास्टिक सर्जन लिपोमा के आसपास एक छोटा सा कट लगाकर वहां मौजूद एक्स्ट्रा फैट को बहुत ही आसानी से बाहर निकाल देते हैं। इस सर्जरी के दौरान मरीज को दर्द, ब्लीडिंग या दूसरी सम्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। अगर आप चंडीगढ़ में लिपोमा का बेस्ट इलाज कराना चाहते हैं तो एक अनुभवी और कुशल प्लास्टिक सर्जन से परामर्श करने के बाद लिपोसक्शन सर्जरी का चयन कर अपनी समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।
कई बार सर्जरी के बाद भी दोबारा लिपोमा होने का खतरा होता है। लेकिन हमारी क्लिनिक में सर्जरी और लिपोसक्शन के कॉम्बिनेशन से लिपोमा का इलाज किया जाता है। इस प्रक्रिया के बाद दोबारा लिपोमा होने का खतरा लगभग खत्म हो जाता है। इस प्रक्रिया को अनुभवी और कुशल प्लास्टिक सर्जन के द्वारा पूरा किया जाता है। हमारे सर्जन को लिपोमा की गहरी समझ और लिपोसक्शन सर्जरी में सालों का अनुभव प्राप्त है। ये सर्जन अपने सालों के अनुभव और मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी की मदद से आपकी बीमारी को कम कम से कम समय में बहुत आसानी से हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं। अगर आप चंडीगढ़ में लिपोमा का कॉस्ट इफेक्टिव इलाज पाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें। हम लिपोमा का बेस्ट इलाज करने के साथ-साथ मरीज को ढेरों सुविधाएं भी प्रदान करते हैं जिसमें सर्जरी वाले दिन फ्री पिकअप और ड्रॉप, सभी जांचों पर 30% तक की छूट, जीरो कॉस्ट ईएमआई और सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक सर्जन के साथ फ्री फॉलोअप्स मीटिंग आदि शामिल हैं।
Preyash Saha
Recommends
Pristyn Care's treatment for lipoma was prompt and effective. The surgeon was skilled, and the lipoma removal procedure was smooth. Pristyn Care's attention to patient care is commendable, and I'm happy with the results.
Arjun -
Recommends
To the brave healthcare workers, Your hard work is greatly appreciated, as you help out your community. You probably hear this very often, but we are truly very grateful for your life saving work. And specially for your executive ashwani... She is very hard worker and excellant experience... Thank you for your all team
manoj
Recommends
It was good experience while consulting him regarding my treatment.