USFDA-Approved Procedure
Support in Insurance Claim
No-Cost EMI
1-day Hospitalization
उपचार
डॉक्टर आपका फिजिकल एग्जाम लेंगे और निदान के लिए निम्नलिखित जाँच करवा सकते हैं-
पित्ताशय की पथरी का इलाज करने के लिए दो सर्जरी उपलब्ध हैं| ओपन सर्जरी में डॉक्टर पेट के निचले हिस्से में एक बड़ा कट लगाकर गाल ब्लैडर यानी पित्ताशय को शरीर से अलग कर देता है, जबकि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में रोगी के पेट के निचले हिस्से में २-३ छोटे कट लगाए जाते हैं और उस छोटे कट के जरिए लेप्रोस्कोप को अंदर डालकर एक दूसरे छोटे कट के जरिए पित्ताशय को अलग करके निकाल दिया जाता है|
पित्ताशय की सर्जरी को कोलेस्टेक्टोमी कहते हैं| जब यह प्रक्रिया लेप्रोस्कोप के जरिए की जाती है तब उसे लेप्रोस्कोपिक कोलेस्टेक्टोमी कहते हैं।
बेस्ट गॉलस्टोन सर्जरी क्लीनिक
प्रिस्टीन केयर में हम पित्ताशय की थैली को पूरी तरह से निकालने के लिए दूरबीन से एडवांस ऑपरेशन के साथ पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करते हैं। यह इलाज न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया की सूची में आता है और इसमें उच्च सफलता दर के साथ अन्य अंगों को क्षति की संभावना भी कम होती है।
हमारे पित्त की थैली में पथरी के डॉक्टरों के पास पित्ताशय को निकालने की सर्जरी या कोलेसिस्टेक्टोमी को सुरक्षित रूप से करने का 10 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। डॉक्टर प्रत्येक रोगी के लिए एक व्यक्तिगत इलाज की योजना बनाते हैं।
ऑपरेशन के बाद पर्याप्त सहायता और उचित देखभाल प्रदान करने के लिए प्रिस्टीन केयर की टीम और डॉक्टर आपके संपर्क में रहेंगे। हम सभी रोगियों को ऑपरेशन के बाद परामर्श प्रदान करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी रिकवरी सुचारू रूप से हो रही है।
आप प्रिस्टीन केयर से पित्त की पथरी का इलाज प्राप्त करने के लिए हर प्रकार के स्वास्थ्य बीमा का प्रयोग कर सकते हैं। इलाज के पूरे खर्च को आसान किस्तों में विभाजित करने के लिए सभी रोगियों के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है।
लेप्रोस्कोपिक कोलेस्टेक्टोमी के अलावा पित्ताशय को अलग करने के लिए ओपन सर्जरी भी की जा सकती है| लेकिन, हमारे मतानुसार आपको इलाज के लिए लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया का चयन करना चाहिए। दरअसल, ओपन सर्जरी के बाद रोगी को रिकवर होने में लगभग महीने भर का समय लगता है जबकि, लेप्रोस्कोपिक उपचार के बाद यह समय सीमा बहुत कम हो जाती है।
यदि पित्ताशय की पथरी का आकार बहुत छोटा है तो उसे दवाइयों की मदद से घोला जा सकता है, लेकिन पथरी होने की संभावना बनी रहती है| इसलिए इसके दोबारा होने की संभावनाओं को कम करने के लिए बार-बार पैसा खर्च करने से अच्छा पित्ताशय को शरीर से अलग कर देना है| अगर आप दिल्ली में पित्ताशय की पथरी का लेप्रोस्कोपिक उपचार के लिए किसी अनुभवी सर्जन की तलाश में हैं तो प्रिस्टीन केयर आपकी मदद कर सकता है।
साइलेंट गालस्टोन पित्ताशय की पथरी का एक प्रकार है जिसमें पित्ताशय की पथरी होने के बाद भी कोई लक्षण नहीं नजर आते हैं| जब पित्ताशय की पथरी का आकार बहुत बड़ा हो जाता है तब पेट के निचले हिस्से में थोड़ी-बहुत दर्द की शिकायत हो सकती है| इसलिए इसे साइलेंट गालस्टोन के नाम से भी जाना जाता है।
दरअसल, पित्ताशय का कार्य सिर्फ पित्त (bile juice) को स्टोर करने के लिए होता है| बाइल जूस का उत्पादन लिवर द्वारा होता है। जब पित्ताशय को शरीर से अलग कर दिया जाता है तब बाइल जूस पित्ताशय में नहीं ठहर कर सीधा छोटी आंत में चला जाता है और खाना पचाने में मदद करता है| इस तरह से इसके शरीर में होने या न होने का कोई मतलब नहीं रहता है| आपके शरीर के सभी कार्य सुचारू ढंग से होते रहते हैं।
यदि पित्ताशय की पथरी का उपचार नहीं किया गया तो ब्लॉकेज हो सकता है और इससे आस-पास के अंगों पर संक्रमण फ़ैल सकता है| नतीजन पीलिया हो सकता है| इसके साथ कई बार इन्फेक्शन के कारण लिवर से जुड़ी कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।
पित्ताशय की पथरी को बढ़ने से रोकने के लिए कई घरेलू उपचार हैं लेकिन, उनसे पित्ताशय की पथरी पूरी तरह से नहीं घुल पाती है। इसलिए, अगर आप पित्ताशय की पथरी से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो पित्ताशय को शरीर से लग करवाना ही सबसे अच्छा विकल्प है। हालांकि, पानी का भरपूर सेवन पित्त के उत्पादन को कम कर देता है, इससे पित्ताशय की पथरी के कारण होने वाला दर्द कम हो जाता है।
गलत आहार और शरीर में पानी की कमी के कारण आजकल लोगों को कई तरह की बीमारियों से जूझना पड़ रहा है| दिल्ली में पित्ताशय की पथरी से पीड़ितों की संख्या बहुत अधिक है और वे सभी एक अच्छे उपचार की तलाश में हैं| अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आप सही जगह आए हैं| Pristyn Care आपको पित्ताशय की पथरी का एडवांस लेप्रोस्कोपिक उपचार प्रदान करने में आपकी मदद करेगा|
दिल्ली में पित्ताशय की पथरी का दर्द रहित लेप्रोस्कोपिक उपचार के लिए Pristyn Care के पास अनुभवी सर्जन की एक बड़ी टीम है| हामारे सर्जन यह सुनिश्चित करते हैं कि इलाज के दौरान रोगी को किसी भी प्रकार की जटिलता नहीं होगी और एडवांस उपकरण से किए गए उपचार के चलते रिकवरी में बहुत कम समय लगेगा|
इसके अलावा प्रिस्टीन केयर आपको और भी कई सुविधाएं प्रदान करता है, जैसे- इन्श्योरेसं का पेपरवर्क, डायग्नोसिस में तीस प्रतिशत की छूट, इलाज के दिन रोगी के लिए फ्री कैब आदि कई सुविधाएं रोगी को एक अच्छा सर्जिकल एक्सपीरियंस प्रदान करती है|
अब देरी किस बात की आज ही प्रिस्टीन केयर में अपॉइंटमेंट बुक करें और दिल्ली की क्लीनिक में जाकर अपना निदान एवं उपचार कराएं|
Preeti
Recommends
Very smooth experience with pristyn made & surgery was done well.
PRAKASH CHOUHAN
Recommends
I went to may other clinics and consulted many doctors but Dr.Solved all my queries and doubts and made everything very easy for me, I felt I was in the right hand and indeed it was the well taken decision.
Deepak Kumar
Recommends
All good
Shakuntala
Recommends
I contacted pc for gallstone treatment and they did laparoscopic surgery. it was successful and i got relief. would recommend them.