Select City
phone icon in white color

Call Us

Book Free Appointment

Our Doctors

>

    Table Of Index

    Hymen repair surgery (Hymenoplasty Surgery)

    क्या है हाइमन रिपेयर सर्जरी?

    हाइमन रिपेयर सर्जरी को हाइमनोप्लास्टी सर्जरी भी कहा जाता है, जो कि एक संवेदनशील प्रक्रिया है। बहुत सारी महिलाएं विभिन्न कारणों से हाइमन रिपेयर सर्जरी करवाने का निर्णय लेती हैं। कुछ महिलाएं धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं के लिए इस प्रक्रिया का चुनाव करती हैं, तो वहीं कुछ महिलाएं अपनी हाइमन की मरम्मत यौन शोषण आघात के बाद मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक राहत पाने के लिए इस सर्जरी का चुनाव करती हैं।

    सबसे पहले समझते हैं कि हाइमन क्या होता है। हाइमन एक पतली परत की ऊतक है, जो आपकी योनि के द्वार पर स्थित होता है। कई लोगों का मानना है कि संभोग के कारण यह हाइमन फट जाता है, लेकिन यह सिर्फ एक मिथक है। घुड़सवारी या जिमनास्टिक जैसी गतिविधियां, टैम्पोन के प्रयोग या पैप स्मीयर परीक्षण के दौरान भी हाइमन फट सकता है। हाइमन रिपेयर सर्जरी में उस ऊतक का इलाज होता है और सर्जरी के कम से कम छह सप्ताह के बाद हाइमन पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है।

    इस प्रक्रिया में एनेस्थीसिया का प्रयोग होता है और ऑपरेशन को पूरा होने में 30 से 45 मिनट का समय लग सकता है। एनेस्थीसिया के प्रभाव के खत्म होने के बाद आप अपने घर जा सकते हैं।

    Best Time to Get Hymenoplasty Surgery

    हाइमनोप्लास्टी सर्जरी कराने का सबसे सही समय

    हाइमन रिपेयर सर्जरी आप कभी भी करवा सकते हैं। लेकिन सर्जरी करवाने के बाद आपको कम से कम 45 दिन तक संभोग और अन्य भेदक उत्पाद का प्रयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि प्रक्रिया में कुछ टांके लगाए जाते हैं, जो 2-3 सप्ताह में अपने आप घुल जाते हैं और उसके बाद आपको दुरुस्त होने में 3 सप्ताह का समय लग सकता है। 

    यदि आप प्रक्रिया के होने के बाद 45 दिन तक शारीरिक संबंध स्थापित करने का विचार कर रहे हैं, तो दर्द, रक्त हानि, और संक्रमण आपको अधिक परेशान कर सकते हैं।

    हाइमनोप्लास्टी सर्जरी के लिए आवश्यक दस्तावेज

    Age Proof (18+)

    आयु प्रमाण पत्र (18+)

    Patient’s Written Consent

    मरीज की लिखित अनुमति

    हाइमनोप्लास्टी से पहले नैदानिक परीक्षण

    हाइमन रिपेयर सर्जरी से पहले किसी भी विशिष्ट नैदानिक परीक्षण की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन वह महिला की स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करने के लिए कुछ परीक्षण करवा सकते हैं। 

    मुख्यतः दो परीक्षण का सुझाव आपके डॉक्टर के द्वारा दिया जा सकता है जैसे – श्रोणि का परीक्षण और क्लिनिकल परीक्षण। श्रोणि के परीक्षण के द्वारा आपके हाइमन की स्थिति की जांच होती है और परिणाम के आधार पर डॉक्टर इलाज के उपयुक्त प्रक्रिया का सुझाव दे सकते हैं। क्लिनिकल परीक्षण से डॉक्टर आपके स्वास्थ्य समस्या का निदान करते हैं। 

    इसके साथ साथ वह आपके मासिक धर्म चक्र के बारे में भी कुछ प्रश्न पूछते हैं, जिससे प्रक्रिया में जटिलताओं का खतरा बहुत कम हो जाता है।

    Diagnosis for Hymenoplasty

    हाइमन रिपेयर सर्जरी के जोखिम और जटिलताएं

    हाइमनोप्लास्टी सर्जरी एक सुरक्षित और प्रभावी प्रक्रिया है। लेकिन किसी अन्य सर्जरी की तरह ही इस प्रक्रिया के कुछ जोखिम और जटिलताएं होती हैं। यह जटिलताएं भी रोगी के स्वास्थ्य और सर्जन के अनुभव के ऊपर निर्भर करते हैं। 

    सामान्य तौर पर हाइमन रिपेयर सर्जरी के जोखिम और जटिलताएं नहीं होती है, लेकिन रक्त हानि सर्जरी के बाद आपको परेशान कर सकता है।

    • Myths and Facts About Hymenoplasty

      हाइमनोप्लास्टी से संबंधित मिथक और तथ्य

      Myths and Facts About Hymenoplasty

      मिथक – हर महिला को पहले संभोग के दौरान रक्त हानि होती है। 

      तथ्य – यह पूर्ण रूप से मिथक है। ऐसा कोई नियम नहीं है कि महिलाओं को अपने पहले संभोग के दौरान रक्त हानि का अनुभव होता है। हाइमन एक पतली परत है और कई बार यह बिना शारीरिक संबंध स्थापित किए फट सकता है। वहीं कुछ महिलाओं में हाइमन बहुत मजबूत होता है और सिर्फ शारीरिक संबंध के दौरान ही यह फटता है।

      मिथक – हर महिला हाइमन के साथ जन्म लेती है।

      तथ्य – इस संबंध में ज्यादातर लोगों में जानकारी का अभाव होता है। यह एक मिथक है क्योंकि हर महिला हाइमन के साथ जन्म नहीं लेती है। सामान्य तौर पर हर 1000 में से 1 महिला इम्पेरफोरेट हाइमन के साथ जन्म लेती है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें हाइमन योनि के पूरे मुख को ढक लेता है, जिसका अलग इलाज होता है।

      मिथक – हाइमनोप्लास्टी सर्जरी से योनि के ढीलेपन का इलाज संभव है।

      तथ्य – यह पूर्ण रूप से मिथक है, क्योंकि हाइमन रिपेयर सर्जरी का आपके योनि के शिथिलता पर कोई प्रभाव नहीं होता है। यदि आपको ढीली योनि का इलाज करवाना है, तो उसके लिए एक अलग लेजर प्रक्रिया होती है। इस प्रक्रिया के लिए डॉक्टर आपको 2 से 3 बार अस्पताल बुला सकते हैं। 

      मिथक – हाइमन का सीधा संबंध वर्जिनिटी से है।

      तथ्य – यह हमारे समाज के द्वारा फैलाया गया एक भ्रम है कि हाइमन का सीधा संबंध वर्जिनिटी से है। मेडिकल भाषा में इसका कोई प्रमाण नहीं है। यदि आज तक आप भी ऐसा समझते थे, तो आपको अपनी सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है।

      मिथक – हाइमन सख्त और अभेद्य है। 

      तथ्य – हाइमन ऊतक की एक पतली परत है। कुछ महिलाओं में हाइमन थोड़ा सख्त होता है, लेकिन ज्यादातर महिलाओं में यह हल्का और पतला ही होता है, जो कुछ गतिविधियों के दौरान अपने आप फट जाता है। 

      मिथक – हाइमन रिपेयर सर्जरी के बाद हाइमन हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाता है। 

      तथ्य – हाइमनोप्लास्टी सर्जरी के बाद भी महिलाएं का हाइमन फिर से फट सकता है। इसलिए यह कथन पूर्ण रूप से मिथक है।

    हाइमनोप्लास्टी सर्जरी के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ से कब मिले?

    यदि आप मानसिक रूप से हाइमन रिपेयर सर्जरी करवाने के लिए तैयार हैं और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप कभी भी स्त्री रोग विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं। यह पूर्ण रूप से आपका व्यक्तिगत निर्णय है। आपके स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रक्रिया से संबंधित जोखिम और जटिलताओं के साथ साथ आपकी स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर आपके लिए सबसे सही इलाज की प्रक्रिया का चुनाव कर सकते हैं।

    इसके साथ साथ निम्म स्थितियों में आप स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिल सकते हैं –

    • यौन उत्पीड़न
    • किसी चोट या दुर्घटना के कारण हाइमन क्षतिग्रस्त होना
    • पहले योनि संभोग की भावना को फिर से अनुभव करने के लिए

    हाइमन रिपेयर सर्जरी से पहले अपनी स्त्री रोग विशेषज्ञ से पूछें यह प्रश्न

    हाइमन रिपेयर सर्जरी के लिए सबसे सही समय कब होता है?
    क्या हाइमनोप्लास्टी के बाद रक्त हानि होगी?
    हाइमनोप्लास्टी के बाद रिकवरी में कितना समय लगता है?
    हाइमनोप्लास्टी के बाद संभोग कब कर सकते हैं?
    क्या हाइमन रिपेयर सर्जरी के बाद मासिक धर्म के दौरान दर्द होगा?
    क्या प्रक्रिया के बाद मेरे साथी को हाइमन रिपेयर के बारे में पता चल सकता है?
    क्या बार बार हाइमन रिपेयर सर्जरी करानी संभव है?
    ऑपरेशन से पहले मुझे किस तरह की तैयारी करने की आवश्यकता है?
    प्रक्रिया में किस प्रकार के बेहोशी की दवा का प्रयोग होता है ?
    क्या प्रक्रिया के कोई दुष्प्रभाव है?

    हाइमन रिपेयर के इलाज के विकल्प

    बाजार में बहुत सारे क्रीम और दवाएं हैं, जो बिना ऑपरेशन के हाइमन को रिपेयर करने का दावा करते हैं। लेकिन इन दवाओं का आपके हाइमन पर कोई खास प्रभाव नहीं होता है। लेकिन इसके कारण आपको कई जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है, जैसे – योनि में सूखापन, योनि की दीवारों पर समस्या, दुर्गंध, एलर्जी, संक्रमण और कुछ मामलों में महिलाएं बांझपन का भी सामना कर सकती हैं। 

    यदि आप भी उन घरेलू उपचार के फेर में है जो इंटरनेट और यूट्यूब पर आसानी से मिल जाते हैं, तो हो सकता है इससे आपको ज्यादा लाभ न हो। स्वस्थ आहार और कीगल व्यायाम आपकी योनि के स्वास्थ्य को बेहतर करने में लाभकारी साबित हो सकता है, लेकिन इन घरेलू इलाज से हाइमन रिपेयर संभव नहीं है।

    Insurance coverage for hymenoplasty

    हाइमन रिपेयर सर्जरी के लिए बीमा कवरेज

    हाइमनोप्लास्टी एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है, जिसके लिए कोई भी बीमा कंपनी कवरेज प्रदान नहीं करती है। इसके पीछे का एक और कारण है। हाइमन रिपेयर सर्जरी मेडिकल आवश्यक प्रक्रिया में नहीं आती है, इसलिए भारत की कोई भी बीमा कंपनी इस इलाज के लिए बीमा कवरेज प्रदान नहीं करती है।

    Insurance coverage for hymenoplasty

    हाइमनोप्लास्टी सर्जरी के बाद रिकवरी

    हाइमन रिपेयर सर्जरी एक संवेदनशील प्रक्रिया है, जिसके बाद मरीज को पूर्ण रूप से रिकवर होने में थोड़ा अधिक समय लगता है। प्रक्रिया के बाद मरीज को संक्रमण, दर्द, चोट या रक्त हानि का अनुभव हो सकता है। इसलिए हम आपको सलाह देते हैं कि सफल परिणाम के लिए आपको अपने डॉक्टर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन जरूर करना चाहिए।

    हाइमनोप्लास्टी सर्जरी करने वाले हमारे विशेषज्ञ डॉक्टर

    हाइमनोप्लास्टी सर्जरी से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

    क्या हाइमन रिपेयर की जा सकती है?

    हाइमनोप्लास्टी वह प्रक्रिया है, जिसका प्रयोग हाइमन को रिपेयर करने के लिए किया जाता है। इस प्रक्रिया को करने के कई कारण हो सकते हैं।

    क्या हाइमन रिपेयर सर्जरी दर्दनाक प्रक्रिया है?

    नहीं, हाइमन रिपेयर सर्जरी दर्दनाक प्रक्रिया नहीं है, क्योंकि इस प्रक्रिया में बेहोशी की दवा का प्रयोग होता है। अर्थात प्रक्रिया के दौरान आप सो रहे होंगे। हां, लेकिन प्रक्रिया के बाद आपको थोड़ी सी असहजता का सामना करना पड़ सकता है। 

    क्या हाइमनोप्लास्टी के दौरान रक्त हानि होती है?

    ऑपरेशन के दौरान या तुरंत बाद रक्त हानि की संभावना बहुत कम है। लेकिन यदि आप ऑपरेशन के 2-3 सप्ताह के भीतर संभोग करते हैं, तो रक्त हानि की संभावना बढ़ जाती है।

    क्या हाइमनोप्लास्टी मासिक धर्म चक्र को प्रभावित करता है?

    नहीं, इस प्रक्रिया के कारण आपका मासिक धर्म चक्र प्रभावित नहीं होता है। इस प्रक्रिया का संबंध आपके मासिक धर्म चक्र से नहीं है। 

    क्या हाइमनोप्लास्टी से गर्भधारण करने की क्षमता प्रभावित होती है?

    नहीं, हाइमन रिपेयर सर्जरी न ही प्रजनन क्षमता और न ही योनि के किसी भाग को प्रभावित करती है। इस प्रक्रिया की कोई भी जटिलता नहीं होती है।

    क्या हाइमनोप्लास्टी सर्जरी सुरक्षित है?

    हाइमनोप्लास्टी सर्जरी एक सुरक्षित और प्रभावी तकनीक है। हालांकि किसी भी अन्य सर्जरी की तरह, इसकी कुछ जटिलताएं हैं। इससे बचने के लिए आपको डॉक्टर कुछ दिशा निर्देश दे सकते हैं, जिसका आपको पालन करना होगा।

    हाइमन रिपेयर सर्जरी में कितना खर्च आता है?

    इस सर्जरी में होने वाला खर्च आपके वर्तमान स्वास्थ्य और उत्पन्न होने वाली जटिलताओं पर निर्भर करता है। इसके साथ साथ चयनित अस्पताल और क्लीनिक भी इस इलाज के खर्च को प्रभावित कर सकते हैं।

    हाइमन रिपेयर सर्जरी में कितना समय लगता है?

    हाइमन रिपेयर सर्जरी में लगभग 30 मिनट से एक घंटे का समय लग सकता है। प्रक्रिया में लगने वाला समय आपके स्वास्थ्य स्थिति और सर्जन के अनुभव पर निर्भर करता है।

    हाइमनोप्लास्टी के लिए प्रिस्टीन केयर को क्यों चुनें?

    हाइमन रिपेयर एक संवेदनशील प्रक्रिया है, जिसके संबंध में निर्णय सोच समझकर लेना चाहिए। प्रिस्टीन केयर में हम इस रोग की संवेदनशीलता को समझते हैं, इसलिए इस प्रक्रिया को हम पूर्ण गोपनीयता के साथ करते हैं। 

    बहुत सारी महिलाएं घरेलू उपचार और कुछ दवाओं पर निर्भर रहती है। हम इन सभी दवाओं से राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं। यह सारी दवाएं अप्रभावी हैं और इसकी बहुत सारी जटिलताएं भी होती हैं। इन दवाओं के कारण बांझपन जैसी समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। 

    हमारी प्राथमिकता हाइमन रिपेयर के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। हम हर मरीज को निर्णय लेने की आजादी देते हैं, जिसके कारण हम इलाज के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता बनाए रखने में सफल हो पाते हैं। प्रिस्टीन केयर को चुनने के निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं – 

    • अनुभवी और प्रशिक्षित स्त्री रोग विशेषज्ञ का साथ – हमारे सभी स्त्री रोग विशेषज्ञों के पास 10 से 15 वर्षों का अनुभव है और वह हाइमन रिपेयर सर्जरी करने के लिए प्रशिक्षित है। इस इलाज को करने में उनकी सफलता दर लगभग 95 % है, जो असल में काबिले तारीफ है। 
    • ऑनलाइन और ऑफलाइन परामर्श सत्र – यदि आप क्लीनिक में आकर परामर्श नहीं ले पाते हैं, तो भी हम अपने सभी मरीजों को ऑनलाइन परामर्श का विकल्प देते हैं। इससे वह अपनी स्थिति के बारे में बेहतर तरीके से बात कर पाएंगे। आप हमारे स्त्री रोग विशेषज्ञ से कितने भी प्रश्न पूछ सकते हैं और वह आपके हर प्रश्न का उत्तर सरलता और विनम्रता से देंगे। 
    • पूर्ण गोपनीयता – हमारी प्राथमिकता आपको इलाज के दौरान पूर्ण गोपनीयता प्रदान करना है। आपके इलाज की जानकारी हमारे डॉक्टर और आपके बीच में रहती है। 
    • निःशुल्क वाहन सुविधा – प्रक्रिया वाले दिन अस्पताल आने और जाने के लिए निःशुल्क वाहन सुविधा प्रदान की जाती है, जिससे आप सिर्फ इलाज के बारे में और जल्द से जल्द रिकवरी के बारे में विचार करें। 
    • अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रतीक्षा की आवश्यकता नहीं – इलाज से पहले आपको किसी भी प्रकार के कागजी कार्यवाही के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया को हमने आसान बना दिया है। 
    • इलाज से संबंधित सभी कागजी कार्यवाही हमारे तरफ से होती है – हमारे तरफ से एक केयर कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया जाता है, जो आपकी तरफ से हर प्रकार के कागजी कार्यवाही का ध्यान रखते हैं। 
    • इलाज के भुगतान के अलग अलग विकल्प – हम इलाज के भुगतान के लिए अलग अलग विकल्प देते हैं। आप अपने इलाज के लिए नकद, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। 
    • बीमा सहायता – यदि किसी रोग का इलाज बीमा से संभव है, तो हमारी तरफ से उसमें भी पूर्ण सहायता प्रदान की जाती है।
    • आसान किस्तों में भुगतान का विकल्प – आप अपने इलाज का भुगतान आसान किस्तों में बिना ब्याज के कर सकते हैं। 
    • प्रक्रिया के पश्चात निःशुल्क परामर्श – इलाज के बाद रिकवरी की प्रगति की जांच के लिए हमारी तरफ से एक परामर्श सत्र दिया जाता है। 

    प्रिस्टीन केयर के स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ परामर्श कैसे बुक करें?

    हमारे स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ परामर्श बुक करना बहुत आसान प्रक्रिया है। इसके लिए आपको सिर्फ हमारी वेबसाइट पर मौजूद फॉर्म को भरना है। उस फॉर्म में आपकी सामान्य जानकारी का प्रयोग होगा जैसे आपका नाम, रोग का नाम, शहर, और आपका नंबर। इस फॉर्म को भरते ही आपकी जानकारी हमारे साथ साझा हो जाएगी और हमारे मेडिकल कोऑर्डिनेटर आपसे संपर्क करेंगे। 

    Read More

    © Copyright Pristyncare 2023. All Right Reserved.