USFDA Approved Procedures
No Cuts. No Wounds. Painless*.
Insurance Paperwork Support
1 Day Procedure
उपचार
ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी करने से पहले प्लास्टिक सर्जन मरीज का शारीरिक परीक्षण करते हैं। शारीरिक परीक्षण के दौरान सर्जन स्तनों के आकार, झुके हुए स्तनों की पोजीशन, स्तनों के स्किन की क्वालिटी और एक्स्ट्रा स्किन की जांच करते हैं। साथ ही, निप्पल और एरिओला के आकार और पोजीशन तथा स्तनों के लचीलापन की भी जांच करते हैं। जांच करने और स्तनों की स्थिति एवं मरीज की जरूरत को समझने के बाद सर्जन ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी की प्रक्रिया को शुरू करते हैं।
ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी को शुरू करने से पहले सर्जन मरीज को एनेस्थीसिया देते हैं जिससे सर्जरी के दौरान होने वाले दर्द का खतरा खत्म हो जाता है। एनेस्थीसिया देने के बाद सर्जन स्तनों के आसपास कट लगाते हैं। उसके बाद, स्तनों से एक्स्ट्रा स्किन को हटाते हैं, निप्पल और एरिओला को ऊपर की तरफ शिफ्ट और स्तनों के टिशू को टाइट करते हैं। फिर लगाए गए कट को टांके या सर्जिकल टेप से बंद कर देते हैं। इस सर्जरी को पूरा होने में लगभग 45 मिनट का समय लगता है। कभी-कभी ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी के साथ ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन प्रक्रिया को भी किया जा सकता है। ऐसे में सर्जरी का समय बढ़ सकता है।
ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी सुरक्षित प्रक्रिया है जिसके बाद मरीज को हॉस्पिटल में रुकने की जरूरत नहीं पड़ती है। सर्जरी खत्म होने के बाद मरीज को रिकवरी रूम में शिफ्ट कर दिया जाता है जहां सर्जन मरीज के ओवरऑल हेल्थ को मॉनिटर करते हैं। फिर कुछ घंटों के बाद डॉक्टर आवश्यक दवाएं और क्रीम निर्धारित करके मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर देते हैं। ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी के 1-2 दिन बाद मरीज अपने दैनिक जीवन के कामों को दोबारा शुरू कर सकते हैं। इस सर्जरी के बाद पूरी तरह से ठीक होने में लगभग 4-6 सप्ताह तक का समय लग सकता है। अगर आप हैदराबाद में बेस्ट ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी कराना चाहती हैं तो प्रिस्टीन केयर से संर्पक करें। हमारी क्लिनिक में मॉडर्न और एडवांस तकनीक से ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी की जाती है।
H No 1 to 4, Plot No 87, Entrenchment Rd, East Marredpally, Secunderabad, Beside ICICI
MIG 1, 167, 3rd Floor, Insight Towers, Road No 1, opposite Prime Hospital, Kukatpally Housing Board Colony
भारत में सर्वश्रेष्ठ सर्जिकल अनुभव
ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी के आधुनिक इलाज के लिए हम विश्व के सबसे सुरक्षित और सर्वश्रेष्ठ तकनीक का प्रयोग करते हैं, जिसमें प्रक्रिया की शुरुआत नैदानिक परीक्षण और परामर्श सत्र के साथ होती है।
प्रिस्टीन केयर में हमारे पास सर्वश्रेष्ठ प्लास्टिक सर्जनों की एक टीम है, जो ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी के लिए प्रशिक्षित और अनुभव से परिपूर्ण है। वह सभी सर्जन अपनी अच्छी सफलता दर के लिए जाने जाते हैं।
ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी से पहले होने वाली सभी चिकित्सीय जांच में रोगी को हर प्रकार की मेडिकल सहायता दी जाती है। हमारे क्लीनिकों में ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी आधुनिक तकनीक के माध्यम से होती है, जो USFDA के द्वारा प्रमाणित है।
हम ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी के बाद प्लास्टिक सर्जन के साथ निःशुल्क परामर्श का विकल्प भी प्रदान करते हैं, ताकि प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद रोगी जल्द से जल्द दुरुस्त हो जाए और अपने दैनिक जीवन में फिर से वापस आ जाए।
ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी को एनेस्थीसिया के प्रभाव में किया जाता है। इसलिए इस सर्जरी के दौरान मरीज को दर्द या दूसरी किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। हालांकि, कुछ मामलों में सर्जरी के दौरान मरीज हल्का-फुल्का दर्द महसूस कर सकती हैं। दर्द के साथ-साथ मरीज कुछ दिनों तक सूजन और सुन्नता भी महसूस कर सकती हैं।
आमतौर पर ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी को पूरा होने में लगभग 45 मिनट का समय लगता है। लेकिन कई बार इस सर्जरी के साथ-साथ दूसरी प्रक्रियाएं जैसे कि ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन भी किया जा सकता है। ऐसे में इस सर्जरी की अवधि बढ़ सकती है।
ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी का खर्च तय नहीं है। इस सर्जरी का खर्च काफी चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि:-
ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी की आवश्यकता,सर्जरी के दौरान हटाए जाने वाले स्किन की मात्रा,ब्रेस्ट सर्जरी से पहले किए जाने वाले जांच,प्लास्टिक सर्जन का अनुभव,हॉस्पिटल की विश्वसनीयता और ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी में उसका ट्रैक रिकॉर्ड,सर्जरी के बाद की दवाएं और मरहम,सर्जरी के बाद फॉलो-अप्स मीटिंग
अगर आप हैदराबाद में कॉस्ट इफेक्टिव और सर्वश्रेष्ठ ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी से अपने ढीले और झुके स्तनों को फिर से टाइट, सुडौल, आकर्षक, खूबसूरत और जवान बनाना चाहती हैं तो अभी हमसे संपर्क कर सकती हैं।
हमारी क्लिनिक में मॉडर्न और एडवांस तकनीक से ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी की जाती है। इस सर्जरी के दौरान मरीज को दर्द का सामना नहीं करना पड़ता है। सर्जरी के मात्र 5-7 दिनों के बाद मरीज अपने दैनिक जीवन के कामों को शुरू कर सकती हैं। हालांकि, इस सर्जरी के बाद मरीज को पूरी तरह से ठीक होने में लगभग 4-6 सप्ताह तक का समय लग सकता है।
सर्जरी के बाद मरीज को हॉस्पिटल में रुकने की जरूरत नहीं पड़ती है। ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी के कुछ ही घंटों बाद डॉक्टर आवश्यक दवाएं निर्धारित करके मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर देते हैं। अगर आप बिना किसी परेशानी का सामना किए अपने ढीले और झुके हुए स्तनों को फिर से टाइट और सुडौल बनाना चाहती हैं तो हमसे अभी संपर्क करें।
सुडौल और आकर्षक स्तन हर महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। अपने स्तनों को कसा हुआ, सुडौल और आकर्षक बनाने के लिए महिलाएं कई तरह की तकनीक अपनाती हैं जिसमें नियमित रूप से एक्सरसाइज करना, खान-पान पर खास ध्यान देना, सिगरेट और शराब या दूसरी नशीली चीजों से दूर रहना, समय पर सोना और जागना आदि शामिल हैं। लेकिन उम्र ढलने, शिशु को जन्म देने, स्तनपान कराने, शरीर में हार्मोनल असंतुलन होने या दूसरे कई कारणों से स्तन ढीले होकर नीचे की तरफ लटकने लगते हैं। स्तन ढीले और झुके होने के कारण महिलाओं के मन में उनकी खूबसूरती को लेकर कई तरह के प्रश्न उठने लगते हैं। साथ ही, उनका आत्मविश्वास भी कम हो जाता है। अगर आप भी अपने ढीले और झुके हुए स्तनों से दुखी हैं तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मेडिकल साइंस में विकास होने के कारण हैदराबाद में ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।
ब्रेस्ट लिफ्ट एक मॉडर्न कॉस्मेटिक सर्जिकल प्रक्रिया है जिससे स्तनों को सुडौल, आकर्षक, खूबसूरत और जवान बनाया जा सकता है। ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी को एक अनुभवी और कुशल प्लास्टिक सर्जन के द्वारा पूरा किया जाता है। इस सर्जरी के दौरान सर्जन स्तनों के आस-पास छोटा सा कट लगाकर स्तनों के अंदर के टिशू को टाइट करते हैं, एक्स्ट्रा स्किन को काटकर बाहर निकालते हैं और निप्पल एवं एरिओला को ऊपर की तरफ शिफ्ट कर देते हैं। उसके बाद, लगाए गए कट को टांकें या सर्जिकल टेप से बंद कर देते हैं। इस सर्जरी को पूरा होने में लगभग 2-4 घंटे का समय लगता है। अगर आप भी अपने स्तनों को सुडौल, खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहती हैं तो एक अनुभवी और विश्वसनीय प्लास्टिक सर्जन से परामर्श करने के बाद ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी करा सकती हैं। यह एक सरल, सुरक्षित और सफल प्रक्रिया है।
अगर आप हैदराबाद में बिना किसी परेशानी का सामना किए ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी से अपने ढीले और लटकते स्तनों को फिर से टाइट, सुडौल, आकर्षक और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो प्रिस्टीन केयर से संपर्क करें। हमारी क्लिनिक में मॉडर्न और एडवांस तकनीक से ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी की जाती है। हमारी क्लिनिक में ब्रेस्ट लिफ्ट के कराने के अनेकों फायदे हैं जैसे कि:-
01. अनुभवी प्लास्टिक सर्जन हमारे प्लास्टिक सर्जन अनुभवी, कुशल और विश्वसनीय हैं। ये सर्जन अब तक अनेकों सफल ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी कर चुके हैं। अगर आप हैदराबाद के बेस्ट प्लास्टिक सर्जन से अपना ब्रेस्ट सर्जरी कराना चाहती हैं तो हम आपके लिए परफेक्ट विकल्प हैं।
02. टॉप रेटेड क्लिनिक हमारे सभी क्लिनिक और हॉस्पिटल टॉप रेटेड एवं लोगों के बीच विश्वसनीय हैं। सभी क्लिनिक और हॉस्पिटल को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाता है। ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी में हमारे क्लिनिक और हॉस्पिटल का बढ़िया ट्रैक रिकॉर्ड है। यहां मरीज के स्वास्थ्य और सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है।
03. फ्री पिकअप और ड्रॉप हम मरीजों को सर्जरी वाले दिन फ्री पिकअप और ड्रॉप की सुविधा प्रदान करते हैं। इसमें सर्जरी से पहले मरीज को घर से हॉस्पिटल लाना और सर्जरी खत्म होने के बाद हॉस्पिटल से वापस घर छोड़ना शामिल है।
इन सबके अलावा भी हम मरीजों को अनेकों सेवाएं प्रदान करते हैं जिसमें सभी जांचों पर 30% तक की छूट, सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक फ्री फॉलो-अप्स मीटिंग और जीरो कॉस्ट ईएमआई आदि शामिल हैं।सर्जरी से पहले हमारे कोऑर्डिनेटर इस बात की पुष्टि करते हैं की आपकी सर्जरी का खर्च इंश्योरेंस से कवर हो सकता है या नहीं।
Harshini Shandilya
Recommends
Pristyn Care's expertise in breast surgery is unmatched. They guided me through the entire process and addressed all my questions. The procedure was performed with precision, and the results were outstanding. I highly recommend Pristyn Care for any breast-related concerns.
Pratibha Shinde
Recommends
I had a great experience with Dr. Devidutta Mohanty. He was very helpful and empathetic regarding my breast lift surgery. He was very well-mannered and never made me feel uncomfortable. Very happy and satisfied with my results. I am now very comfortable and confident in my apperance and can wear any clothes I like.