USFDA Approved Procedures
No Cuts. No Wounds. Painless*.
Insurance Paperwork Support
1 Day Procedure
पैप स्मीयर एक किस्म का स्क्रीनिंग टेस्ट है, जिसमें डॉक्टर महिला के गर्भाशय में मौजूद कैंसर सेल्स या कैंसर सेल्स के पनपने की संभावना का ज्ञात करते हैं। सेक्सुअली एक्टिव महिलाओं को अपने आयु के अनुसार एक निश्चित समय में पैप स्मीयर टेस्ट कराना चाहिए। यदि सर्वाइकल कैंसर या प्रीकैंसरस सेल्स का पता उनकी प्रारंभिक अवस्था में लग जाता है तो उपचार करना आसान होगा। यह एक सामान्य एवं दर्द रहित प्रक्रिया है जो बहुत कम समय में पूरा हो जाताहै।
उपचार
महिला पीठ के बल लेट जाएगी और उसके दोनों पैर रकाब पर होंगे। अब डॉक्टर महिला के जनानांग की अच्छी तरह से जांच करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि क्या महिला का जनानांग और प्रजनन अंग सुरक्षित है या नहीं।
अब स्पेकुलम की मदद से योनि द्वार को फैलाया जाएगा और डॉक्टर गर्भाशय ग्रीवा से कुछ सैम्पल टिसू इकठ्ठा करेंगे और उन्हें प्रयोगशाला में जाँच हेतु भेज देंगे।
निदान के बाद महिला को हल्का ऐंठन, स्पॉटिंग, ब्लीडिंग और असुविधा महसूस हो सकती है। हालांकि, इसमें चिंता वाली कोई बात नहीं है। यदि रक्तस्राव 2 दिनों तक जारी रहता है तो अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ को इस बारे में सूचित करें।
Delivering Seamless Surgical Experience in India
हमारी क्लीनिक में मरीज की सेहत और सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हमारी सभी क्लिनिक और हॉस्पिटल को नियमित रूप से सैनेटाइज किया जाता है।
हम हर मरीज को एक केयर बड्डी उपलब्ध कराते हैं जो एडमिशन से लेकर डिस्चार्ज की प्रक्रिया तक हॉस्पिटल से जुड़े सभी पेपरवर्क को पूरा करता है। साथ ही, मरीज की जरूरतों का खास ध्यान रखता है।
सर्जरी से पहले होने वाली सभी चिकित्सीय जाँच में रोगी को मेडिकल सहायता दी जाती है। हमारी क्लीनिक में बीमारियों का उपचार के लिए लेजर एवं लेप्रोस्कोपिक प्रक्रियाओं का उपयोग होता है, जो USFDA द्वारा प्रमाणित हैं।
सर्जरी के बाद फॉलो-अप मीटिंग की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही, मरीज को डाइट चार्ट और आफ्टरकेयर टिप्स दी जाती है ताकि उनकी रिकवरी जल्दी हो।
आमतौर पर योनि में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं, उन कारणों में से एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) भी एक कारण हो सकता है। यदि योनि में खुजली का कारण एचपीवी है तो निदान करने में पैप स्मीयर टेस्ट मददगार हो सकता है।
हैदराबाद में पैप स्मीयर टेस्ट कराने की कुल लागत 1 हजार से 5 हजार रुपए हो सकती है। हालांकि हर महिला के अनुसार यह खर्च घट या बढ़ सकता है।
पैप स्मीयर टेस्ट के लिए सैंपल इकठ्ठा करने में लगभग 10 मिनट का समय लगता है। इसके बाद परिणाम प्राप्त होने में एक सप्ताह से 3 सप्ताह तक का समय लग सकता है।
करीब 10 मिनट में प्रक्रिया खत्म होने के बाद महिला अपने घर जा सकती है और अपने सभी सामान्य कार्य/जीवनशैली शुरू कर सकती है।
यदि महिला सेक्सुअली एक्टिव है अथवा उसकी उम्र 21 से 65 के बीच है तो हर तीन साल में उसे एक बार पैप स्मीयर टेस्ट करा लेना चाहिए। 65 वर्ष से अधिक उम्र की महिला को हर पांचवे साल पैप स्मीयर टेस्ट के साथ एचपीवी टेस्ट भी कराना चाहिए।
नहीं, महिला को अपने खानपान में कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, यदि आप अपने आहार में स्वस्थ एवं संतुलित आहार शामिल करना चाहती हैं तो जरूर करें।
नहीं, यह मात्र एक डायग्नोस्टिक प्रक्रिया है, जिसमें सर्वाइकल कैंसर की मौजूदगी या कैंसर में बदल सकने वाले सेल्स या टिश्यू की उपस्थिति की जांच की जाती है।
जी नहीं, अगर हिस्टेरेक्टॉमी के दौरान गर्भाशय ग्रीवा को हटा दिया गया है तो महिला को रेगुलर पैप स्मीयर टेस्ट की जरूरत नहीं होती है।
यदि आप एक अनुभवी महिला डॉक्टर से पैप स्मीयर टेस्ट करवाना चाहते हैं तो आज ही Pristyn care में अपॉइंटमेंट बुक करें। हमारी डॉक्टर अच्छी उपकरणों का उपयोग करके निदान करती हैं, जिससे 100% सटीक परिणाम प्राप्त होते हैं। साथ ही महिला और डॉक्टर के बीच होने वाली सभी बातें गोपनीय होती हैं।
इसलिए देरी न करें, अभी फोन करें या अपॉइंटमेंट बुक करें।