USFDA-Approved Procedure
Support in Insurance Claim
No-Cost EMI
1-day Hospitalization
उपचार
एनल फिस्टुला के जोड़ को अपनी आँखों से देखा जा सकता है लेकिन, कई फिस्टुला बाहरी त्वचा पर नहीं दिखाई देते हैं, इसलिए गुदा के भीतरी जाँच के लिए डॉक्टर निम्नलिखित टेस्ट करा सकते हैं-
एनल फिस्टुला का उपचार करने के लिए कानपुर में कई ]की दो प्रकियाएं उपलब्ध हैं, पहला- ओपन सर्जरी और दूसरा – लेजर सर्जरी। रोगियों की सुविधा का ख़याल रखते हुए हम उपचार के लिए लेजर सर्जरी का इस्तेमाल करते हैं।
एनल फिस्टुला की ओपन सर्जरी के कई प्रकार हैं जिसमें फिस्टुला के टनल को काटना आदि शामिल है। भगंदर की ओपन सर्जरी काफी दर्द नाक होती है। रिकवरी के दौरान दर्द का सामना करना पड़ता है। जबकि, भगंदर का लेजर उपचार बड़े ही सरलता से आधा घंटा में हो जाता है। इसमें लेजर किरणों की मदद से भगंदर को नष्ट कर दिया जाता है।
फिस्टुला सर्जरी आमतौर पर एक आउट पेशेंट के आधार पर की जाती है, जिसका अर्थ है कि मरीज उसी दिन घर जा सकता है। जिन रोगियों को बहुत बड़ा या गहरा भगंदर है, उन्हें सर्जरी के बाद थोड़े समय के लिए अस्पताल में रहना पड़ सकता है।
भारत में सर्वश्रेष्ठ सर्जिकल अनुभव
भगंदर के इलाज के लिए हम विश्व के सबसे सुरक्षित और सर्वश्रेष्ठ तकनीक का प्रयोग करते हैं, जिसमें इलाज की शुरुआत नैदानिक परीक्षण और परामर्श सत्र के साथ होती है। इस इलाज की प्रक्रिया में कम से कम चीरे लगाए जाते हैं।
प्रिस्टीन केयर में हमारे पास जनरल सर्जन की एक विशेष टीम है, जो विश्वस्तरीय इलाज प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित और अनुभव से परिपूर्ण है।
ऑपरेशन से पहले होने वाली सभी चिकित्सीय जांच में रोगी को मेडिकल सहायता प्रदान की जाती है। हमारे क्लीनिकों में फिस्टुला के इलाज के लिए लेजर एवं स्टेपलर प्रक्रियाओं का उपयोग किया जाता है, जो USFDA द्वारा प्रमाणित है।
हम ऑपरेशन के बाद सर्जन के साथ निःशुल्क परामर्श का विकल्प भी देते हैं, ताकि ऑपरेशन के बाद रोगी जल्द से जल्द ठीक हो जाए।
ओपन सर्जरी की तुलना में एनल फिस्टुला का लेजर उपचार के बाद रिकवरी के दौरान अधिक दर्द नहीं होता है। हालांकि आपको सर्जरी के बाद सर्जिकल क्षेत्र में थोड़ा दर्द या असुविधा हो सकती है, इसलिए आपका चिकित्सक आपके बेचैनी को कम करने के लिए आमतौर पर उपयोग की जाने जाने वाली लिडोकाइन जैसी लोकल एनेस्थीसिया इंजेक्ट करेगा और कुछ दर्द निवारक दवाइयाँ लिख देगा। यदि रिकवरी के दौरान दर्द होता है तो आप उन दर्द निवारक दवाइयों का सेवन कर सकते हैं।
कई बार एनल फिस्टुला होने का कारण गुदा क्षेत्र में कोई पुराना इन्फेक्शन या पिम्पल होता है। इन्फेक्शन का उपचार नहीं होने पर वह एनल फिस्टुला में परिवर्तित हो जाता है और उसमें पस एवं रक्त भर जाता है। इसलिए, गुदा क्षेत्र के इन्फेक्शन या पिम्पल को हल्के में नहीं लेना चाहिए, बल्कि इसकी जाँच करवा के उचित इलाज करना चाहिए।
एनल फिस्टुला की सर्जरी के बाद फास्ट रिकवरी के लिए,अनेक प्रकार के तरल पदार्थों सहित पानी भरपूर मात्रा में पिएं। कब्ज को प्रेरित करने वाले आहार से परहेज करें। फाइबर का सेवन करें इससे कब्ज नहीं होगा और रिकवरी में आसानी होगी। जंक फूड, तैलीय एवं मिर्च मसाले युक्त खाद्य पदार्थों का बिल्कुल भी सेवन न करें। इससे अपच होगा और फिस्टुला की रिकवरी में जटिलताएं होंगी।
कुछ ऐसे घरेलू उपचार हैं जिनसे आप एनल फिस्टुला को ठीक करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन ये उपाय केवल स्थिति को अस्थायी रूप से ठीक करते हैं और दर्द से अस्थाई रूप से आराम दिलाते है।
कुछ घरेलू उपचार, जैसे- सिट्ज़ बाथ, एनल क्षेत्र में पैड पहनना, फाइबर का सेवन करना और खूब पानी पीना आदि शामिल हैं।
सर्जरी के बाद 1 दिन में रोगी को स्वस्थ स्थिति में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मरीज अपनी सामान्य दिनचर्या को फिर से शुरू कर सकता है। लेकिन, रोगी को यह सलाह दी जाती है कि वह लगातार घंटों तक न बैठे और अपनी दिनचर्या में थोड़ी शारीरिक गतिविधियों को शामिल करे। शारीरिक गतिविधियों का मतलब, जिम या एक्सरसाइज नहीं है बल्कि, टहलना घूमना आदि है।
कुछ दवाएं जैसे कि एंटीबायोटिक्स, आयुर्वेदिक हर्बल और होम्योपैथिक संक्रमण को नियंत्रित कर सकते हैं, लेकिन इनसे फिस्टुला को स्थायी रूप से ठीक करने का आश्वासन नहीं दिया जा सकता है।
गुदा नालव्रण या भगंदर को अनुपचारित छोड़ना अपनी समस्याओं को बढ़ाना और जटिलताओं को न्यौता देना है। यह बात हर कोई जानता है कि इसे घरेलू उपचार से ठीक नहीं किया जा सकता है। लेकिन, सर्जरी में कई विकल्प होते हैं। यदि आप फ़रीदाबाद में रहते हैं और एनल फिस्टुला के दर्द रहित उपचार की तलाश कर रहे हैं तो Pristyn Care उत्तम विकल्प है।
कानपुर में Pristyn Care के पास एनल फिस्टुला का लेजर उपचार के लिए अनुभवी सर्जन हैं। हम एडवांस उपकरणों से आपका इलाज आसान बनाते हैं। इसके अलावा हम रोगी को इंश्योरेंस का लाभ देते हैं। हमारी टीम इंश्योरेंस अप्रूव करवाने में पूरी मदद करती है। घर से अस्पताल लाने और अस्पताल से घर छोड़ने का ज़िम्मा Pristyn Care टीम का है।
Rajnath Dholakia
Recommends
The laser procedure was a breeze for me. The surgery was simple and quick, and I experienced no issues during the treatment. I am grateful to them for their compassionate care and exceptional services.
Prabhavati Tanwar
Recommends
The surgery for the fistula was life-changing. There was minimal pain, I healed quickly, and the condition hasn't recurred. I would like to thank Pristyn Care for providing expert care with advanced technology.
Rishu Jaiswal
Recommends
The surgery solved my discomfort. I don't have any more trouble due to the fistula, and now, I am living a happy life, free from all the problems. A big thanks to the skilled surgeon and caring team.
Rani Raje
Recommends
Pristyn Care accepts various payment modes. I didn't have enough money to afford the surgery, and they offered multiple options to ensure I could handle the expenses. Thank you very much.