टिम्पेनोप्लास्टी सर्जरी के क्या फायदे हैं?
टिम्पेनोप्लास्टी सर्जरी के अनेकों फायदों के कारण ही आज दुनिया भर में कान के पर्दे का इलाज कराने के लिए इस प्रक्रिया का चुनाव किया जा रहा है। टिम्पेनोप्लास्टी सर्जरी कराने के निम्नलिखित फायदे हैं:-
01. बेस्ट इलाज है कान के पर्दे का इलाज कई प्रकार से किया जाता है, लेकिन टिम्पेनोप्लास्टी सर्जरी को इसका बेस्ट इलाज माना जाता है। क्योंकि इससे कान के पर्दे का बेस्ट इलाज बहुत ही आसानी से किया जा सकता है।
02. छोटा सा कट लगता है इस सर्जरी के दौरान मरीज के कान के पीछे एक छोटा सा कट लगता है, जिसे सर्जरी खत्म होने के बाद टांकों से बंद कर दिया जाता है। कट छोटा होने के कारण इंफेक्शन होने का खतरा लगभग शून्य होता है।
03. दर्द नहीं होता है टिम्पेनोप्लास्टी को शुरू करने से पहले डॉक्टर मरीज को लोकल या जनरल एनेस्थीसिया देते हैं जिससे सर्जरी के दौरान होने वाले दर्द का खतरा खत्म हो जाता है।
04. ब्लीडिंग नहीं होती है दर्द नहीं होने के साथ-साथ इस सर्जरी के दौरान ब्लीडिंग भी नहीं होती है। अगर आप दर्द, ब्लीडिंग, इंफेक्शन या दूसरी जटिलताओं का सामना किए बिना काठमांडू में अपने कान की सर्जरी कराना चाहते हैं तो टिम्पेनोप्लास्टी आपके लिए बेस्ट विकल्प है।
05. जख्म नहीं बनता है टिम्पेनोप्लास्टी सर्जरी के बाद जख्म बनने का खतरा भी लगभग न के बराबर होता है। इतना ही नहीं, इस सर्जरी के बाद निशान आने की संभावना भी कम से कम होती है। यह एक संक्षिप्त, सुरक्षित, सफल और बहुत ही आसान प्रक्रिया है।
06. रिकवरी तेजी से होती है इस सर्जरी के बाद, बिना किसी जटिलताओं का सामना किए मरीज की रिकवरी बहुत तेजी से होती है। यही कारण है कि अधिकतर लोग अपने कान के पर्दे से संबंधित बीमारियों का इलाज कराने के लिए इस एडवांस सर्जरी का चुनाव करना पसंद करते हैं।
कान के पर्दा में छेद होने पर जल्द से जल्द इलाज कराना चाहिए, क्योंकि इससे बहरेपन का खतरा होता है। टिम्पेनोप्लास्टी सर्जरी के बाद मरीज के सुनने की शक्ति और जीवन की क्वालिटी बेहतर हो जाती है। अगर आप भी कान के पर्दे में छेद होने के कारण परेशान हैं और कम से कम समय में इसका बढ़िया इलाज पाना चाहते हैं तो एक ईएनटी सर्जन से परामर्श करने के बाद टिम्पेनोप्लास्टी सर्जरी का चयन कर सकते हैं।