मेरठ
phone icon in white color

कॉल करें

निःशुल्क परामर्श बुक करें

USFDA Approved Procedures

USFDA Approved Procedures

No Cuts. No Wounds. Painless*.

No Cuts. No Wounds. Painless*.

Insurance Paperwork Support

Insurance Paperwork Support

1 Day Procedure

1 Day Procedure

Best Clinics for Vaginal Rejuvenation in Meerut

About Laser Vaginal Rejuvenation

वैजाइनल रिजुवेनेशन कॉस्मेटिक प्रक्रिया है। इसके जरिए वैजाइना स्किन की सुंदरता को बढ़ाया जाता है, साथ ही वैजाइना की स्किन की फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ाया जाता है। घंटो तक टाइट कपड़े पहनने के कारण वैजाइनल एरिया बिलकुल बंद सा रहता है, इससे पसीना आता है और मॉइश्चर की कमी हो जाती है। इससे इंटिमेट एरिया में सीमित हवा ही जाती है। टाइट कपड़े पहनने से वैजाइना की स्किन के आसपास रगड़ होने लगती है। इससे पसीना आने लगता है और स्किन सख्त हो जाती है। कभी-कभी इससे सेंसिटिविटी पर भी फर्क पड़ता है।

Physical examination for Laser Vaginal Rejuvenation

उपचार

जांच (Diagnosis)

गायनेकोलॉजिस्ट मरीज की स्थिति की गंभीरता जांचने के लिए फिजिकल एग्जामिनेशन करते हैं। साथ ही ये भी चेक किया जाता है कि लेजर ट्रीटमेंट के कितने सेशन लेने होंगे।

प्रक्रिया (Procedure)

लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन वैजाइना के आसपास की स्किन को nourish करता है। इसमें लेजर मशीन Femilift Co2 इस्तेमाल की जाती है। इस लेजर के जरिए वैजाइनल टिश्यू को एब्जॉर्ब कर लिया जाता है। इससे वैजाइनल म्यूकोसा दोबारा से organize और बेहतर structure में आ जाता है। फर्स्ट सेशन के बाद ही अच्छा बदलाव दिखाई देता है। इसके एक सेशन के बाद ही वैजाइनल म्यूकोसा ज्यादा nourished और हाइड्रेटेड दिखाई देने लगती है। epithelium भी ज्यादा मोटी, टोंड और लोचदार हो जाता है। इस प्रक्रिया के जरिए रिफ्रेश महसूस होता है और आत्मविश्वास बढ़ जाता है। लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन प्रक्रिया को करने में सिर्फ 10 से 20 मिनट का समय लगता है। बेहतर नतीजे के लिए हर 4 हफ्ते में 3 सेशन लेना होते है। जो महिलाएं चाहती है कि उनकी बेहतर सेक्स लाइफ हो और इनर ब्यूटी के लिए concern हैं, वे लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन करवा सकती है।

Pristyn Care क्यों चुनें?

Delivering Seamless Surgical Experience in India

01.

Pristyn Care कोविड-फ्री है

हमारी क्लीनिक में मरीज की सेहत और सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हमारी सभी क्लिनिक और हॉस्पिटल को नियमित रूप से सैनेटाइज किया जाता है।

02.

सर्जरी के दौरान सहायता

हम हर मरीज को एक केयर बड्डी उपलब्ध कराते हैं जो एडमिशन से लेकर डिस्चार्ज की प्रक्रिया तक हॉस्पिटल से जुड़े सभी पेपरवर्क को पूरा करता है। साथ ही, मरीज की जरूरतों का खास ध्यान रखता है।

03.

अच्छी टेक्नोलॉजी के साथ मेडिकल सहायता

सर्जरी से पहले होने वाली सभी चिकित्सीय जाँच में रोगी को मेडिकल सहायता दी जाती है। हमारी क्लीनिक में बीमारियों का उपचार के लिए लेजर एवं लेप्रोस्कोपिक प्रक्रियाओं का उपयोग होता है, जो USFDA द्वारा प्रमाणित हैं।

04.

सर्जरी के बाद देखभाल

सर्जरी के बाद फॉलो-अप मीटिंग की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही, मरीज को डाइट चार्ट और आफ्टरकेयर टिप्स दी जाती है ताकि उनकी रिकवरी जल्दी हो।

अधिकांश पूछे जाने वाले प्रश्न

यह सर्जरी कैसे की जाती है?

यह लेजर सेशन करने से पहले डॉक्टर मरीज की जांच करते हैं। जिससे किसी प्रकार का रिस्क और complication न हो। पीरियड्स खत्म होने के बाद ही यह सेशन किया जाता है, ताकि डिस्कंफर्ट न हो। लेजर की मदद से 10 से 20 मिनट में यह प्रक्रिया बिना किसी चीड़-फाड़ के पूरी हो जाती है।

क्या लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के बाद अस्पताल में रुकना होगा?

मॉनिटरिंग के थोड़ी देर बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाता। सेशन के अलावा इसमें लगभग 10 मिनट का समय लग सकता है।

लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के बाद कब सेक्सुअल एक्टिविटी कर सकते है?

लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के बाद 4 से 6 हफ्ते का इंतजार करना होता है। इसके बाद डॉक्टर से सलाह लेकर सेक्सुअल एक्टिविटी कर सकते हैं।

Pristyn Care मेरठ में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के साथ और क्या ऑफर करता है?

Pristyn Care मेरठ में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के बाद फ्री फॉलो-अप की सुविधा भी देता है। साथ ही सर्जरी के लिए मरीज के आने-जाने का इंतेजाम भी प्रिस्टीन केयर ही करता है।

निर्देश (Instruction)

  • सर्जरी के बाद 15-20 दिनों तक इंटरकोर्स नहीं करें।
  • प्राइवेट पार्ट्स की सफाई के लिए परफ्यूम्ड साबुन या किसी चीज का इस्तेमाल करने से बचें।
  • योनि के अंदर कोई चीज सफाई के लिए नहीं डालें। (Douching)
  • प्राइवेट पार्ट्स को इंफेक्शन से बचा कर रखें।
  • रगड़ से बचने के लिए ढीले कपड़े पहनें।
  • प्राइवेट पार्ट्स को पोंछने के लिए सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करें।

प्रिस्टीन केयर मेरठ में दर्द रहित लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी

मेरठ में कई महिलाएं लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी कराने को प्राथमिकता दे रही हैं। कई महिलाएं वैजाइना की स्किन dull होने के कारण हीनता महसूस करती हैं, वे
लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी कराने से इस समस्या से भी छुटकारा पा सकती हैं। महिलाओं के लिए इस बारे में खुल कर बात करना मुश्किल होता हैं। अगर आपको योनि का texture ठीक महसूस नहीं होता है तो मेरठ में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी करवा सकती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए मेरठ में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है। मेरठ में Pristyn Care से जुड़े लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन के बेस्ट सर्जन मौजूद हैं। इनसे सलाह लेकर मेरठ में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी करवाई जा सकती हैं। मेरठ में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी का अस्पताल है, जहां जाकर आप लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन से जुड़ी जानकारी ले सकती हैं। मेरठ में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी का खर्च ज्यादा नहीं है बल्कि अनुमानित कीमतों से कम है। Pristyn Care मेरठ लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी का क्लीनिक है, जहां Patient के नाम और पहचान से जुड़े मामलों में गोपनीयता (Confidential) रखी जाती है। गोपनीयता और बेस्ट ट्रीटमेंट के लिए आप प्रिस्टीन केयर मेरठ में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी करवा सकती हैं। प्रिस्टीन केयर Patient के नाम और उनसे जुड़ी जानकारी के बारे में गोपनीयता और इलाज में सावधानियां बरतता है।

मेरठ में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के बाद फॉलोअप

प्रिस्टीन केयर मेरठ में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के विशेषज्ञ डॉक्टर लेजर सेशन कर स्किन को लाइट कर देते हैं। डॉक्टर सेशन करने से पहले काउंसलिंग और जांच करते हैं, ताकि स्थिति के अनुसार बता सकें कि लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन के कितने सेशन लेना होंगे। इसमें तुरंत डिस्चार्ज कर दिया जाता है। प्रिस्टीन केयर मेरठ में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के बाद फ्री फॉलो-अप भी देते हैं। मेरठ में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के डॉक्टर फॉलो-अप में मरीज को निर्देश देते हैं कि उन्हें किस तरह की एक्टिविटी नहीं करना है। मेरठ में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के लिए प्रिस्टीन केयर क्लीनिक में सर्जरी के बाद डाइट में किसी चीज को लेने से मना नहीं किया जाता है लेकिन जितना हो सके, healthy डाइट लेना चाहिए।

और पढ़ें
आस पास के शहरों में योनि का कायाकल्प का इलाज
expand icon

© Copyright Pristyncare 2024. All Right Reserved.