USFDA Approved Procedures
No Cuts. No Wounds. Painless*.
Insurance Paperwork Support
1 Day Procedure
उपचार
मुंबई में बच्चेदानी की सर्जरी करने से पहले डॉक्टर महिला के प्रजनन अंग की अच्छी तरह से जाँच करेंगे। यदि महिला को हिस्टेरेक्टॉमी की जरूरत है और वह सर्जरी के लिए पूरी तरह से स्वस्थ है तभी उसकी सर्जरी की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। बच्चेदानी का ऑपरेशन करने से पहले डॉक्टर निम्न जाँच प्रक्रियाओं की सलाह दे सकते हैं:
मुंबई में Pristyn Care लेप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टॉमी करता है। बच्चेदानी का ऑपरेशन करने की यह एक नवीनतम सर्जिकल तकनीक है जिसमें 2-3 छोटे कट्स की मदद से गर्भाशय और अन्य प्रजनन अंगों को बाहर निकाला जा सकता है।
प्रक्रिया से पहले महिला को एनेस्थीसिया दिया जाता है। फिर स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन पेट के निचले हिस्से में 2 से 3 छोटे-छोटे कट्स करते हैं। इन कट्स का आकार आधा इंच से भी कम का होता है, इसलिए इसे मिनिमल इनवेसिव सर्जरी भी कहा जाता है। अब लेप्रोस्कोप और अन्य सर्जिकल उपकरण की मदद से गर्भाशय एवं आवश्यकता पड़ने पर अन्य प्रजनन अंगों को योनि द्वार से निकाला जाता है।
वहीं दूसरी प्रक्रिया ओपन हिस्टेरेक्टॉमी है। बच्चेदानी निकालने की यह एक पारंपरिक सर्जिकल विधि है जिसमें पेट के निचले हिस्से में एक बड़े आकार का कट (7-8 इंच) लगाया जाता है और कुछ उपकरणों का उपयोग करके गर्भाशय को हटाया जाता है। मुंबई में बच्चेदानी निकालने की सर्जरी के लिए आपको लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का चयन करना चाहिए।
No B 6, Jayesh Apartment Chandavarkar Road,, Borivali West Off Kotak Mahindra Bank Mumbai Maharashtra
No 602, 6th Floor Business point, DK Sandu Street, Chembur, Opposite Sai Baba Temple
Delivering Seamless Surgical Experience in India
हमारी क्लीनिक में मरीज की सेहत और सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हमारी सभी क्लिनिक और हॉस्पिटल को नियमित रूप से सैनेटाइज किया जाता है।
A dedicated Care Coordinator assists you throughout the surgery journey from insurance paperwork, to commute from home to hospital & back and admission-discharge process at the hospital.
सर्जरी से पहले होने वाली सभी चिकित्सीय जाँच में रोगी को मेडिकल सहायता दी जाती है। हमारी क्लीनिक में बीमारियों का उपचार के लिए लेजर एवं लेप्रोस्कोपिक प्रक्रियाओं का उपयोग होता है, जो USFDA द्वारा प्रमाणित हैं।
We offer follow-up consultations and instructions including dietary tips as well as exercises to every patient to ensure they have a smooth recovery to their daily routines.
क्योंकि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी एक एडवांस उपचार तकनीक है जिसमें निम्न सुविधाएं शामिल होती हैं:
बहुत ही छोटे आकार के कट्स,उपचार के दौरान नाममात्र की ब्लीडिंग,तेजी से रिकवरी (3 दिन में पार्शियल रिकवरी और 15 दिन के भीतर कम्पलीट रिकवरी),24 घंटे के भीतर अस्पताल से छुट्टी,इन्फेक्शन होने की बहुत कम संभावना (क्योंकि ओपन सर्जरी की तुलना में इसमें बहुत छोटा कट होता है),सर्जरी के पश्चात जटिलताएं होने की बहुत कम संभावना
मुंबई में सबसे सुरक्षित एवं सफल हिस्टेरेक्टॉमी सर्जरी के लिए Pristyn Care एक बेहतर हेल्थकेयर है। हमारे पास मुंबई के सबसे अनुभवी डॉक्टर हैं, जिनका कई वर्षों का अनुभव सर्जरी को आसान, सुरक्षित एवं जटिलता रहित बनाता है। अधिक जानने के लिए आप हमें फोन कर सकते हैं।
मुंबई में बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने में तकरीबन 1.25 लाख से 3.75 लाख रूपए लग सकते हैं। हालांकि हम मुंबई में एक बजट फ्रेंडली उपचार प्रदान करते हैं। यदि आप खर्च के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो हमें फोन करें।
आमतौर पर जब प्रजनन अंग से संबंधित विकार के उपचार के सभी विकल्प विफल हो जाते हैं तब डॉक्टर महिला को हिस्टेरेक्टॉमी जैसी बड़ी प्रक्रिया से गुजरने की सलाह देते हैं। कई बार महिला को हिस्टेरेक्टॉमी कराने की सलाह नहीं दी जाती है। बहुत जरूरत पड़ने पर ही इस प्रक्रिया को उपचार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। मुंबई में Pristyn Care के स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला का अच्छी तरह से निदान करने के बाद ही गर्भाशय को निकालते हैं।
निम्न कारण होने पर एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हिस्टेरेक्टॉमी कराने की सलाह दे सकता है:
यूट्रस फाइब्रॉएड के कारण,यूट्रस प्रोलेप्स,योनि नली में असामान्यता होने पर,गर्भाशय (uterus), गर्भाशय ग्रीवा (cervix), या अंडाशय (ovary) का कैंसर,एंडोमेट्रियोसिस,योनि से असामान्य रक्तस्त्राव होने पर
उपचार के दौरान महिला एनेस्थीसिया के प्रभाव में होती है, इसलिए इस दौरान महिला को कोई तकलीफ नहीं होती है। साथ ही मुंबई में बच्चेदानी का ऑपरेशन के लिए हम लेप्रोस्कोपिक तकनीक का उपयोग करते हैं। यह एक एडवांस सर्जरी है जिसमें कट्स और ब्लीडिंग कम होती है। फलस्वरूप रिकवरी तेजी से होती है और रिकवरी के दौरान दर्द एवं इन्फेक्शन होने की संभावना लगभग न के बराबर अथवा शून्य होती है।
गर्भाशय महिला प्रजनन अंग का मूल हिस्सा है, इसके निकल जाने के कारण शरीर में कई हार्मोनल परिवर्तन देखे जाते हैं, फलस्वरूप महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। इन्हीं बदलावों में वजन बढ़ना भी शामिल है। हालांकि, यदि उपचार के बाद महिला डॉक्टर की सलाहानुसार हार्मोनल थेरेपी करा लेती है तो उसके शरीर में एस्ट्रोजन नामक हॉर्मोन का स्तर सामान्य हो जाता है और वजन बढ़ने समेत अन्य दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। इस मामले में हमारे विशेषज्ञों की सलाह पाने के लिए आप हमें फोन कर सकते हैं अथवा मुंबई में हमारे क्लीनिक में जा सकते हैं। क्लीनिक में जाने के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं।
रिकवरी में कितना समय लगेगा यह महिला के स्वास्थ्य, उम्र और कई कारणों पर निर्भर करता है। आमतौर पर लेप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टॉमी के 24- 48 घंटे बाद महिला लेट्रिन जाना जैसे छोटे काम आसानी से शुरू कर सकती है। पूरी तरह से रिकवर होने में 2 से 4 सप्ताह का वक्त लग सकता है।
जी हाँ! आप अपॉइंटमेंट बुक करके अपना यह काम आसान बना सकते हैं। दरअसल हम एक केयरबडी देते हैं, जो आपको अस्पताल लाने, सभी प्रकार के पेपरवर्क करने, इंश्योरेंस अप्रूव कराने, बेड मैनेज करने, एडमिशन और डिस्चार्ज की प्रक्रिया संभालने और सर्जरी के बाद घर छोड़ने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाता है। इसलिए मुंबई में नहीं होकर भी आप अपने पत्नी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन करा सकते हैं।
यदि आप मुंबई में चाहे किसी भी अस्पताल में बच्चेदानी का ऑपरेशन कराएं डॉक्टर से सलाह-मशवरा के बाद लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का ही चयन करें। ओपन सर्जरी के बाद आपको बहुत सी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है, वहीं ओपन हिस्टेरेक्टॉमी के बाद इन्फेक्शन होने के चांसेस अधिक होते हैं जो रिकवरी के समय को बढ़ा सकते हैं।
यदि देखा जाए तो लगभग सभी अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ इसी प्रक्रिया का उपयोग करने की सलाह देते हैं। हालांकि, कुछ परिस्थितियां ऐसी भी होती हैं जिसमें गर्भाशय निकालने के लिए डॉक्टर ओपन सर्जरी का ही चयन करते हैं। मुंबई में यदि आप सबसे अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह लेकर हिस्टेरेक्टॉमी जैसी बड़ी सर्जरी का सही निर्णय लेना चाहते हैं तो आप हमें फोन कर सकते हैं।
क्या आपको पता है कि मुंबई में Pristyn Care अपने सबसे अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ की मदद से सबसे अच्छा लेप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टॉमी करने के लिए मशहूर है। जी हाँ! हम हिस्टेरेक्टॉमी के लिए जरूरतमंद कई महिलाओं का ऑपरेशन कर चुके हैं।
हम USFDA द्वारा प्रमाणित लेटेस्ट एवं एडवांस लेप्रोस्कोपिक उपकरणों का उपयोग करते हैं, जिससे सर्जरी की सफलता दर बहुत अधिक होती है और महिला को सर्जरी के पश्चात किसी भी तरह की समस्या अथवा जटिलता का सामना नहीं करना पड़ता है।
मुंबई में बच्चेदानी का ऑपरेशन में रोगियों की मदद के लिए और उनकी सर्जिकल यात्रा को आसान बनाने हेतु हम निम्न सुविधाएं प्रदान करते हैं:
बिग अपडेट :- अब आप हमारी मदद से अपनी सर्जरी नो-कॉस्ट ईएमआई पर करा सकते हैं, मतलब यदि आपके पास उपचार कराने हेतु पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप उपचार के बाद उसे इन्सटॉलमेंट में भर सकते हैं, जिसमें कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। हालांकि, यह कुछ जरूरी दस्तावेजों और नियमों के आधीन है। इस बारे में अधिक जानने के लिए आप हमें फोन कर सकते हैं।
Neeru Piramal
Recommends
Despite my initial apprehensions, opting for hysterectomy proved to be the right choice. Before treatment I was worried about my future and the quality of my life. But it relieved me from severe pelvic pain and significantly improved my overall quality of life.
Khushi Dhoni
Recommends
My personal experience with pristyn care was awful as they helped me in every stage of the treatment. Starting from OPD consultation to recovery. They are connected with me over a phone call. I don’t have to arrange things as they are doing all the necessary things on my behalf like insurance assistance, cab booking, hospitalization, etc.
Brahmakumari Singhaniya
Recommends
There were several complications before the procedure, which totally degraded my overall lifestyle. Despite being a major surgery, undergoing hysterectomy for uterine prolapse was worth it. Now, i’m free from all the complications and living my life without any complications and worries.
Shaguun Bedi
Recommends
Prityn care offered a permanent solution for my uterine fibroids through hysterectomy procedure. Because of their experienced surgeon, I'm now free from the heavy bleeding and complications associated with it. I just want to thank doctors for enhancing my quality of life's quality.