USFDA-Approved Procedures
Confidential Consultation
No-Cost EMI
1-day Hospitalization
उपचार
लिपोसक्शन सर्जरी का इस्तेमाल कई कारणों से किया जाता है। कभी इसका इस्तेमाल शरीर के कुछ खास हिस्सों से फैट कम करने के लिए तो कभी गाइनेकोमैस्टिया या लिपोमा जैसी बीमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है। लिपोसक्शन सर्जरी करने से पहले मरीज की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक सर्जन मरीज की शारीरिक जांच करते हैं। आमतौर पर लिपोसक्शन सर्जरी से पहले मरीज का शारीरिक परीक्षण काफी होता है। लेकिन कुछ मामलों में डॉक्टर ब्लड टेस्ट और एक्स-रे का सुझाव दे सकते हैं। जांच की मदद से सर्जन इस बात की पुष्टि करते हैं कि मरीज पूरी तरह से लिपोसक्शन सर्जरी के लिए फिट है। उसके बाद, लिपोसक्शन सर्जरी की प्रक्रिया को शुरू करते हैं।
लिपोसक्शन सर्जरी की शुरुआत में सर्जन मरीज को एनेस्थीसिया देते हैं जिससे सर्जरी के दौरान मरीज को दर्द या दूसरी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। सर्जरी वाले हिस्से में एक छोटा सा कट यानी चीरा लगाते हैं और वहां मौजूद एक्स्ट्रा फैट को सर्जिकल वैक्यूम या इंजेक्शन से बाहर निकाल देते हैं। उसके बाद, लगाए गए कट को बंद कर देते हैं। लिपोसक्शन सर्जरी को पूरा होने में लगभग 45 मिनट का समय लगता है। हालांकि, इसके उपयोग होने के कारणों के आधार पर यह समय कम या ज्यादा हो सकता है|
भारत में सर्वश्रेष्ठ सर्जिकल अनुभव
लिपोसक्शन का दर्द रहित एवं आधुनिक इलाज के लिए हम विश्व के सबसे सुरक्षित और सर्वश्रेष्ठ तकनीक का प्रयोग करते हैं, जिसमें प्रक्रिया की शुरुआत नैदानिक परीक्षण और परामर्श सत्र के साथ होती है।
प्रिस्टीन केयर में हमारे पास सर्वश्रेष्ठ प्लास्टिक सर्जनों की एक टीम है, जो महिलाओं को लिपोसक्शन का सर्वश्रेष्ठ इलाज प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित और अनुभव से परिपूर्ण है।
लिपोसक्शन के इलाज से पहले होने वाली सभी चिकित्सीय जांच में रोगी को मेडिकल सहायता दी जाती है। हमारे क्लीनिकों में लिपोसक्शन का आधुनिक इलाज किया जाता है, जो USFDA के द्वारा प्रमाणित है।
हम लिपोसक्शन के बाद डॉक्टर के साथ निःशुल्क परामर्श का विकल्प भी प्रदान करते हैं, ताकि ऑपरेशन के बाद रोगी जल्द से जल्द दुरुस्त हो जाए और अपने दैनिक जीवन में फिर से वापस आ जाए।
लिपोसक्शन एक कॉस्मेटिक सर्जिकल प्रक्रिया है जिससे कई तरह की बीमारियों और स्थितियों का इलाज किया जाता है। लिपोसक्शन सर्जरी को एक प्लास्टिक सर्जन के द्वारा पूरा किया जाता है।
आमतौर पर मुंबई में लिपोसक्शन सर्जरी को कई तरह से किया जाता है जिसमें सक्शन असिस्टेड लिपोसक्शन, अल्ट्रासाउंड लिपोसक्शन, पावर असिस्टेड लिपोसक्शन, ट्विन कैनुला असिस्टेड लिपोसक्शन, एक्सटर्नल अल्ट्रासाउंड असिस्टेड लिपोसक्शन, वाटर असिस्टेड लिपोसक्शन, ट्यूमसेन्ट लिपोसक्शन और वेसर लिपोसक्शन का नाम शामिल है।
मुंबई में वेसर लिपोसक्शन को लिपोसक्शन सर्जरी का बेस्ट तरीका माना जाता है। यह लिपोसक्शन सर्जरी का एक एडवांस तरीका है जिसके दौरान छोटा सा कट लगता है, दर्द नहीं होता है और प्रक्रिया के बाद मरीज को ठीक होने में काफी कम समय लगता है। वेसर लिपोसक्शन की सफलता दर बहुत अधिक है।
आमतौर पर लिपोसक्शन सर्जरी को पूरा होने में लगभग 45 मिनट का समय लगता है। लेकिन यह काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि इस सर्जरी के दौरान शरीर के किस हिस्से से कितनी मात्रा में फैट को बाहर निकालना है।
लिपोसक्शन सर्जरी के दौरान मरीज को जरा भी दर्द या दूसरी किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। इस सर्जरी को एनेस्थीसिया के प्रभाव में पूरा किया जाता है।
आमतौर पर मुंबई में लिपोसक्शन सर्जरी का खर्च लगभग 1-2.5 लाख रुपए तक आता है। लेकिन यह इस सर्जरी का फाइनल कॉस्ट नहीं है। इसमें बदलाव आ सकता है, क्योंकि इस सर्जरी का खर्च काफी चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि:-
लिपोसक्शन की आवश्यकता,लिपोसक्शन सर्जरी का प्रकार,प्लास्टिक सर्जन का अनुभव,हॉस्पिटल की विश्वसनीयता,स्थिति का प्रकार,स्थिति की गंभीरता,हटाए जाने वाले एक्स्ट्रा फैट की मात्रा
प्रिस्टीन केयर में लिपोसक्शन सर्जरी कराने के अनेको फायदों के कारण ही आज मुंबई में मरीज लिपोमा या गाइनेकोमेस्टिया का बेस्ट इलाज कराने या अपने शरीर के किसी खास हिस्से में मौजूद जिद्दी फैट से छुटकारा पाना के लिए हमारी क्लिनिक का चुनाव करते हैं। हमारी क्लिनिक में लिपोसक्शन सर्जरी कराने के निम्नलिखित फायदे हैं:-
01. मॉडर्न और एडवांस तकनीक लिपोसक्शन सर्जरी को कई तरह से किया जाता है, लेकिन वेसर लिपोसक्शन सर्जरी को इसका बेस्ट तरीका माना जाता है। हमारी क्लिनिक में मॉडर्न और एडवांस वेसर लिपोसक्शन सर्जरी का उपयोग किया जाता है। इस सर्जरी की मदद से शरीर को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के साथ-साथ लिपोमा और गाइनेकोमैस्टिय जैसी बीमारियों इलाज भी किया जाता है।
02. अनुभवी प्लास्टिक सर्जन हमारे प्लास्टिक सर्जन अनुभवी, कुशल और विश्वसनीय हैं। इन्हें वेसर लिपोसक्शन सर्जरी में सालों का अनुभव प्राप्त हैं। ये सर्जन अब तक अनेकों सफल वेसर लिपोसक्शन सर्जरी कर चुके हैं।
03. टॉप रेटेड क्लिनिक हमारे सभी हॉस्पिटल और क्लिनिक टॉप रेटेड एवं लोगों के बीच विश्वसनीय हैं। सभी क्लिनिक और हॉस्पिटल को विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचने के लिए नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाता है। हमारी क्लिनिक में मरीज के स्वास्थ्य और सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है।
04. पिकअप और ड्रॉप की सुविधा लिपोसक्शन सर्जरी वाले दिन हम मरीजों को फ्री पिकअप और ड्रॉप की सुविधा प्रदान करते हैं। इसमें सर्जरी से पहले मरीज को घर से हॉस्पिटल लाना और सर्जरी खत्म होने के बाद हॉस्पिटल से वापस घर छोड़ना शामिल हैं।
05. जांचों पर छूट हम मरीजों को सर्जरी से पहले किए जाने वाले सभी जांचों पर 30% तक की छूट भी देते हैं। इससे मरीज को सर्जरी के ओवरऑल खर्च में काफी राहत मिलती है।
इन सबके अलावा भी हमारी क्लिनिक में लिपोसक्शन सर्जरी कराने के ढेरों फायदे हैं जिसमें जीरो कॉस्ट ईएमआई और सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक सर्जन के साथ फ्री फॉलो-अप्स मीटिंग आदि शामिल हैं।
Prabhavati Nath
Recommends
I had liposuction done on my thighs and love handles, and the results are beyond my expectations. The procedure itself was not as painful as I imagined, and the recovery was smooth. It feels great to finally get rid of those trouble spots that diet and exercise couldn't fully address. Highly recommend liposuction for anyone struggling with stubborn fat!
Mayur
Recommends
It was a pleasant and fruitful 10 minute video consultation with Dr. Ashish Sangvikar. He was very effectively able to communicate the process, procedure and effects of the treatment. Thank you.
Navina
Recommends
Your experience was very good thank you so much