सेप्टोप्लास्टी सर्जरी के बाद जल्द से जल्द रिकवर होने के लिए क्या करें?
- डॉक्टर के द्वारा निर्धारित दवाओं का समय पर सेवन करें
- दवाओं के कोर्स को पूरा करें
- दवाओं या उसके सेवन में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें
- डॉक्टर के द्वारा बताई गई डाइट को फॉलो करें
- नहाते या चेहरे को धोते समय नाक पर दबाव न डालें
- सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक नाक को धोने या अपने सिर को तेज-तेज हिलाने से बचें
- सोते समय अपने सिर को ऊंचाई पर रखें
- आराम-आराम से चलें
- दौड़ने या तेज चलने से बचें
- कपड़े खासकर टी-शर्त उतारते समय नाक का खास ध्यान रखें
सेप्टोप्लास्टी सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक हल्का-फुल्का दर्द होना आम बात है। इसके अलावा, अगर आपको कोई ऐसी परेशानी हो जिसके बारे में आपके डॉक्टर ने नहीं बताया है या जो आपको असामान्य लगे तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलकर इस बारे में बात करें।
सेप्टोप्लास्टी सर्जरी कराने के क्या फायदे हैं?
सेप्टोप्लास्टी सर्जरी नाक की टेढ़ी हड्डी का एक आधुनिक और उन्नत इलाज है। इस प्रक्रिया को सेप्टम से संबंशित बीमारियों का बेस्ट इलाज माना जाता है। इस सर्जरी के निम्नलिखित फायदे हैं:-
01. सफल सर्जिकल प्रक्रिया है
02. सांस लेने की क्रिया बेहतर होती है इस सर्जरी के दौरान सर्जन नाक के मार्ग को खोल देते हैं जिसके कारण मरीज के सांस लेने की क्रिया बेहतर हो जाती है।
03. खर्राटे और स्लिप एप्निया का बेस्ट इलाज है नाक की हड्डी टेढ़ी होने पर मरीज को खर्राटे और स्लिप एप्निया का भी सामना करना पड़ता है। सेप्टोप्लास्टी सर्जरी नाक की टेढ़ी हड्डी को सीधा करने के साथ-साथ खर्राटे और स्लिप एप्निया का भी बेहतर इलाज करता है।
04. साइनस इंफ्केशन नहीं होता है सेप्टोप्लास्टी सर्जरी के बाद साइनस इंफेक्शन की संभावना खत्म हो जाती है। क्योंकि इस सर्जरी के बाद बलगम सामान्य रूप से उस साइनस के जरिए बाहर निकल जाता है जो पहले संकुचित या आंशिक रूप से जाम था।