राँची
phone icon in white color

कॉल करें

निःशुल्क परामर्श बुक करें

USFDA Approved Procedures

USFDA Approved Procedures

No Cuts. No Wounds. Painless*.

No Cuts. No Wounds. Painless*.

Insurance Paperwork Support

Insurance Paperwork Support

1 Day Procedure

1 Day Procedure

About Vaginal Dryness

प्राकृतिक तौर पर योनि में लचीलापन होता है। हार्मोन असंतुलन और पर्सनल हाइजीन जैसी कई वजहों से योनि में सूखापन आ जाता है। योनि में सूखापन होने पर नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। सामान्य तौर पर महिलाएं योनि में सूखापन होने पर नजरअंदाज कर देती हैं। ऐसा होने पर लापरवाही नहीं करना चाहिए। महिलाएं सोचती हैं कि योनि में सूखापन कोई बीमारी नहीं है। लेकिन योनि में सूखापन होने पर रूटीन लाइफ में कई तरह की डिस्कंफर्ट होने लगती है, इससे रोजाना की जाने वाली एक्टिविटी में असहज महसूस होने लगता है। ऐसे में योनि में सूखापन का इलाज जरूर करवाना चाहिए। ज्यादातर योनि में सूखापन के केस उन महिलाओं में दिखाई देते हैं जिन्हें मेनोपॉज हुआ हैं। एस्ट्रोजन के कारण भी योनि में मॉइश्चर कम हो जाता है, जिससे योनि में लचीलापन खत्म हो कर सूखापन आ जाता है। इससे सेक्सुअल इंटरकोर्स के दौरान बहुत दर्द होता है।

Female consulting gynecologist for vaginal dryness treatment

उपचार

जांच (Diagnosis)

गायनेकोलॉजिस्ट योनि में सूखापन जांचने के लिए फिजिकल एग्जामिनेशन करते हैं। डॉक्टर पेल्विक एग्जाम करते हैं, साथ ही वैजाइना में कितनी redness है, यह भी चेक करते हैं। इस जांच के जरिए योनि में सूखापन, जलन होने के कारणों को पता लगाया जाता है। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर वैजाइनल एरिया या सर्विक्स से सैंपल भी ले सकते हैं।

प्रक्रिया (Procedure)

योनि में सूखापन होने को दूर करने के लिए लेजर ट्रीटमेंट करना पड़ता है। इसमें CO2 लेजर तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इस लेजर के जरिए वैजाइना ज्यादा nourished और हाइड्रेटेड दिखाई देने लगती है। इससे योनि में लचीलापन भी आ जाता है। इस प्रक्रिया के जरिए रिफ्रेश महसूस होता है और आत्मविश्वास बढ़ जाता है। योनि में सूखापन को दूर करने की लेजर प्रक्रिया में सिर्फ 10 से 20 मिनट का समय लगता है। इससे ब्लड फ्लो सुधरता है और लुब्रिकेशन ठीक होता है। डॉक्टर जांच करने के बाद बताते हैं कि महिला को इस ट्रीटमेंट के लिए कितने सेशन लेने होंगे। वैसे तो बेहतर नतीजे के लिए हर 4 हफ्ते में 3 सेशन लेना होते है। जो महिलाएं चाहती हैं कि उनकी बेहतर सेक्स लाइफ हो और जो इनर ब्यूटी के लिए concern हैं, वे योनि में सूखापन का इलाज लेजर ट्रीटमेंट के जरिए करवा सकती है।

Pristyn Care क्यों चुनें?

Delivering Seamless Surgical Experience in India

01.

Pristyn Care कोविड-फ्री है

हमारी क्लीनिक में मरीज की सेहत और सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हमारी सभी क्लिनिक और हॉस्पिटल को नियमित रूप से सैनेटाइज किया जाता है।

02.

सर्जरी के दौरान सहायता

हम हर मरीज को एक केयर बड्डी उपलब्ध कराते हैं जो एडमिशन से लेकर डिस्चार्ज की प्रक्रिया तक हॉस्पिटल से जुड़े सभी पेपरवर्क को पूरा करता है। साथ ही, मरीज की जरूरतों का खास ध्यान रखता है।

03.

अच्छी टेक्नोलॉजी के साथ मेडिकल सहायता

सर्जरी से पहले होने वाली सभी चिकित्सीय जाँच में रोगी को मेडिकल सहायता दी जाती है। हमारी क्लीनिक में बीमारियों का उपचार के लिए लेजर एवं लेप्रोस्कोपिक प्रक्रियाओं का उपयोग होता है, जो USFDA द्वारा प्रमाणित हैं।

04.

सर्जरी के बाद देखभाल

सर्जरी के बाद फॉलो-अप मीटिंग की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही, मरीज को डाइट चार्ट और आफ्टरकेयर टिप्स दी जाती है ताकि उनकी रिकवरी जल्दी हो।

अधिकांश पूछे जाने वाले प्रश्न

यह सर्जरी कैसे की जाती है?

यह लेजर सेशन करने से पहले डॉक्टर मरीज की जांच करते हैं। जिससे किसी प्रकार का रिस्क और complication न हो। पीरियड्स खत्म होने के बाद ही यह सेशन किया जाता है, ताकि डिस्कंफर्ट न हो। लेजर की मदद से 10 से 20 मिनट में यह प्रक्रिया बिना किसी चीड़-फाड़ के पूरी हो जाती है।

लेजर सेशन के बाद फॉलोअप केयर में किन चीजों का ध्यान रखना होता है?

लेजर सेशन के बाद डॉक्टर से आपको फॉलोअप लेना होता हैं। ज्यादातर महिलाओं को किसी तरह की पोस्ट सर्जरी केयर को फॉलो नहीं करना होता हैं। लेजर में किसी तरह के साइड इफेक्ट की संभावना कम होती है।

क्या योनि में सूखापन को दूर करने के लिए लेजर सर्जरी के बाद अस्पताल में रुकना होगा?

मॉनिटरिंग के थोड़ी देर बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाता। कह सकते है कि सेशन के अलावा इसमें लगभग 10 मिनट का समय लग सकता है लेकिन ऐसा कुछ ही केस में होता है।

लेजर सेशन के बाद कब सेक्सुअल एक्टिविटी कर सकते है?

लेजर सेशन के बाद 4 से 6 हफ्ते का इंतजार करना होता है। इसके बाद डॉक्टर से सलाह लेकर सेक्सुअल एक्टिविटी कर सकते हैं।

निर्देश (Instruction)

  • सर्जरी के बाद 15-20 दिनों तक इंटरकोर्स नहीं करें।
  • प्राइवेट पार्ट्स की सफाई के लिए परफ्यूम्ड साबुन या किसी चीज का इस्तेमाल करने से बचें।
  • योनि के अंदर कोई चीज सफाई के लिए नहीं डालें। (Douching)
  • प्राइवेट पार्ट्स को इंफेक्शन से बचा कर रखें।
  • रगड़ से बचने के लिए ढीले कपड़े पहनें।
  • प्राइवेट पार्ट्स को पोंछने के लिए सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करें।

प्रिस्टीन केयर रांची में योनि में सूखापन का इलाज

रांची में कई महिलाएं योनि में सूखापन को दूर करने के लिए लेजर सर्जरी कराने को प्राथमिकता दे रही हैं। कई महिलाएं वैजाइनल ड्राइनेस के कारण हीनता महसूस करती हैं, वे लेजर सर्जरी कराने से इस समस्या से भी छुटकारा पा सकती हैं। महिलाओं के लिए इस बारे में खुल कर बात करना मुश्किल होता हैं। अगर आपको योनि में लचीलापन महसूस नहीं होता है तो प्रिस्टीन केयर रांची में योनि में सूखापन का इलाज करवा सकती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए रांची में योनि में सूखापन के इलाज के विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है। रांची में Pristyn Care से जुड़े योनि में सूखापन के इलाज के बेस्ट सर्जन मौजूद हैं। इनसे सलाह लेकर रांची में योनि में सूखापन का इलाज करवाया जा सकता हैं। प्रिस्टीन केयर रांची अस्पताल में योनि में सूखेपन के इलाज से जुड़ी जानकारी ले सकती हैं। रांची में योनि में सूखापन के इलाज का खर्च ज्यादा नहीं है बल्कि अनुमानित कीमतों से कम है। Pristyn Care रांची योनि में सूखापन के इलाज के लिए बेस्ट क्लीनिक है, जहां Patient के नाम और पहचान से जुड़े मामलों में गोपनीयता (Confidential) रखी जाती है। गोपनीयता और बेस्ट ट्रीटमेंट के लिए आप प्रिस्टीन केयर रांची में योनि में सूखापन दूर करने के लिए इलाज करवा सकती हैं। प्रिस्टीन केयर Patient के नाम और उनसे जुड़ी जानकारी के बारे में गोपनीयता और इलाज में सावधानियां बरतता है।

रांची में योनि में सूखापन दूर करने के लिए लेजर सेशन के बाद फॉलोअप

प्रिस्टीन केयर रांची में योनि में सूखापन के इलाज के विशेषज्ञ डॉक्टर लेजर सेशन कर स्किन को flexible कर देते हैं। डॉक्टर सेशन करने से पहले काउंसलिंग और जांच करते हैं, ताकि स्थिति के अनुसार बता सकें कि योनि में सूखापन को दूर करने के कितने सेशन लेना होंगे। इसमें तुरंत डिस्चार्ज कर दिया जाता है। प्रिस्टीन केयर रांची में योनि में सूखापन सर्जरी के लेजर सेशन के बाद फ्री फॉलो-अप भी देते हैं। रांची में सर्जरी के बाद डॉक्टर फॉलो-अप में मरीज को निर्देश देते हैं कि उन्हें किस तरह की एक्टिविटी नहीं करना है। प्रिस्टीन केयर रांची क्लीनिक में योनि में सूखेपन की लेजर सर्जरी के बाद डाइट में किसी चीज को लेने से मना नहीं किया जाता है लेकिन जितना हो सके, healthy डाइट लेना चाहिए।

और पढ़ें

Our Patient Love Us

Based on 1 Recommendations | Rated 5 Out of 5
  • NA

    Narmada Adarsh

    5/5

    Choosing Pristyn Care for vaginal dryness treatment was the right decision. The doctors were not only experts in their field but also compassionate, making me feel at ease during the entire process. They took the time to understand my concerns and recommended a tailored treatment plan. Pristyn Care's team provided personalized post-treatment care, ensuring a smooth recovery. They were attentive to my needs and provided valuable guidance. Thanks to Pristyn Care, my vaginal dryness is treated, and I feel relieved and more confident. I highly recommend their services for vaginal dryness treatment.

    City : RANCHI
Best Vaginal Dryness Treatment In Ranchi
Average Ratings
star icon
star icon
star icon
star icon
star icon
5.0(1Reviews & Ratings)
आस पास के शहरों में योनि का सूखापन का इलाज
expand icon
Disclaimer: *Conduct of pre-natal sex-determination tests/disclosure of sex of the foetus is prohibited. Pristyn Care and their employees and representatives have zero tolerance for pre-natal sex determination tests or disclosure of sex of foetus. **The result and experience may vary from patient to patient. ***By submitting the form, and calling you agree to receive important updates and marketing communications.

© Copyright Pristyncare 2025. All Right Reserved.