निर्देश (Instruction)
- सर्जरी के बाद 15-20 दिनों तक इंटरकोर्स नहीं करें।
- प्राइवेट पार्ट्स की सफाई के लिए परफ्यूम्ड साबुन या किसी चीज का इस्तेमाल करने से बचें।
- योनि के अंदर कोई चीज सफाई के लिए नहीं डालें। (Douching)
- प्राइवेट पार्ट्स को इंफेक्शन से बचा कर रखें।
- रगड़ से बचने के लिए ढीले कपड़े पहनें।
- प्राइवेट पार्ट्स को पोंछने के लिए सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करें।
प्रिस्टीन केयर रोहतक में दर्द रहित लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी
रोहतक में कई महिलाएं लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी कराने को प्राथमिकता दे रही हैं। कई महिलाएं वैजाइना की स्किन dull होने के कारण हीनता महसूस करती हैं, वे
लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी कराने से इस समस्या से भी छुटकारा पा सकती हैं। महिलाओं के लिए इस बारे में खुल कर बात करना मुश्किल होता हैं। अगर आपको योनि का texture ठीक महसूस नहीं होता है तो रोहतक में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी करवा सकती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए रोहतक में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है। रोहतक में Pristyn Care से जुड़े लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन के बेस्ट सर्जन मौजूद हैं। इनसे सलाह लेकर रोहतक में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी करवाई जा सकती हैं। रोहतक में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी का अस्पताल है, जहां जाकर आप लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन से जुड़ी जानकारी ले सकती हैं। रोहतक में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी का खर्च ज्यादा नहीं है बल्कि अनुमानित कीमतों से कम है। Pristyn Care रोहतक लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी का क्लीनिक है, जहां Patient के नाम और पहचान से जुड़े मामलों में गोपनीयता (Confidential) रखी जाती है। गोपनीयता और बेस्ट ट्रीटमेंट के लिए आप प्रिस्टीन केयर रोहतक में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी करवा सकती हैं। प्रिस्टीन केयर Patient के नाम और उनसे जुड़ी जानकारी के बारे में गोपनीयता और इलाज में सावधानियां बरतता है।
रोहतक में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के बाद फॉलोअप
प्रिस्टीन केयर रोहतक में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के विशेषज्ञ डॉक्टर लेजर सेशन कर स्किन को लाइट कर देते हैं। डॉक्टर सेशन करने से पहले काउंसलिंग और जांच करते हैं, ताकि स्थिति के अनुसार बता सकें कि लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन के कितने सेशन लेना होंगे। इसमें तुरंत डिस्चार्ज कर दिया जाता है। प्रिस्टीन केयर रोहतक में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के बाद फ्री फॉलो-अप भी देते हैं। रोहतक में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के डॉक्टर फॉलो-अप में मरीज को निर्देश देते हैं कि उन्हें किस तरह की एक्टिविटी नहीं करना है। रोहतक में लेजर वैजाइनल रिजुवेनेशन सर्जरी के लिए प्रिस्टीन केयर क्लीनिक में सर्जरी के बाद डाइट में किसी चीज को लेने से मना नहीं किया जाता है लेकिन जितना हो सके, healthy डाइट लेना चाहिए।