सिलचर
phone icon in white color

कॉल करें

परामर्श बुक करें

USFDA Approved Procedures

USFDA Approved Procedures

No Cuts. No Wounds. Painless*.

No Cuts. No Wounds. Painless*.

Insurance Paperwork Support

Insurance Paperwork Support

1 Day Procedure

1 Day Procedure

About Pain during intercourse

सेक्स के दौरान दर्द, जिसे डिस्पेरेयूनिया भी कहा जाता है। इसमें सेक्स के दौरान योनि में लगातार दर्द होता है। यह दर्द इंटरकोर्स के बाद में या पहले हो सकता है। इसके होने के कारण शारीरिक या मनोवैज्ञानिक हो सकते हैं। कई बार दर्द तब भी हो सकता है जब पहली बार महिला सेक्स कर रही हो या तब भी जब वह पूरी तरह से उत्तेजित न हो जिससे योनि में सूखापन और दर्द हो सकता है। सेक्स के दौरान दर्द का संबंध योनि के मुख (vaginal opening) और पेल्विक की गहराई से हो सकता है। कई महिलाओं को तो सेक्स के दौरान असहनीय दर्द होता हैं। इसका कारण कुछ भी हो लेकिन सेक्स के दौरान दर्द कम करने के लिए इलाज कराना जरूरी है।

Female consulting gynecologist for treatment of pain during intercourse

उपचार

जांच (Diagnosis)

गायनेकोलॉजिस्ट मरीज की स्थिति की गंभीरता जांचने के लिए फिजिकल एग्जामिनेशन करते हैं। सेक्स के दौरान दर्द या डिस्पेरेयूनिया के लिए निम्न जांचे की जाती हैं

मेडिकल हिस्ट्री,पेल्विक एग्जाम,अल्ट्रासाउंड,इंफेक्शन डिटेक्शन।

प्रक्रिया (Procedure)

सेक्स के दौरान दर्द के इलाज में डॉक्टर दो तरह से इलाज करते हैं। इंफेक्शन या सूजन होने पर डॉक्टर द्वारा दवाई दी जाती है। लुब्रिकेशन और एस्ट्रोजन लेवल को बढ़ाने के लिए topical estrogen योनि पर सीधे लगाया जाता है।

कुछ मामलो में थैरेपी भी दी जाती हैं। इसमें डिसेंसिटाइजेशन, सेक्स थेरेपी और कॉग्निटिव बिहेवियर थेरेपी शामिल हैं। Desensitization में दर्द को कम करने के लिए vaginal relaxation exercises की जाती है। सेक्स थेरेपी में इमोशनल प्रॉब्लम्स से निपटने में मदद की जाती है ताकि पार्टनर के साथ सेक्स के दौरान महिलाएं सहज महसूस कर सकें। कॉग्निटिव बिहेवियर थेरेपी विचारों के नेगेटिव पैटर्न और व्यवहार को बदलने में भी मदद करती है। थैरेपी और काउंसलिंग की मदद से सेक्स के दौरान दर्द को कम करने का इलाज किया जाता है।

Pristyn Care क्यों चुनें?

Delivering Seamless Surgical Experience in India

01.

Pristyn Care कोविड-फ्री है

हमारी क्लीनिक में मरीज की सेहत और सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हमारी सभी क्लिनिक और हॉस्पिटल को नियमित रूप से सैनेटाइज किया जाता है।

02.

सर्जरी के दौरान सहायता

हम हर मरीज को एक केयर बड्डी उपलब्ध कराते हैं जो एडमिशन से लेकर डिस्चार्ज की प्रक्रिया तक हॉस्पिटल से जुड़े सभी पेपरवर्क को पूरा करता है। साथ ही, मरीज की जरूरतों का खास ध्यान रखता है।

03.

अच्छी टेक्नोलॉजी के साथ मेडिकल सहायता

सर्जरी से पहले होने वाली सभी चिकित्सीय जाँच में रोगी को मेडिकल सहायता दी जाती है। हमारी क्लीनिक में बीमारियों का उपचार के लिए लेजर एवं लेप्रोस्कोपिक प्रक्रियाओं का उपयोग होता है, जो USFDA द्वारा प्रमाणित हैं।

04.

सर्जरी के बाद देखभाल

सर्जरी के बाद फॉलो-अप मीटिंग की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही, मरीज को डाइट चार्ट और आफ्टरकेयर टिप्स दी जाती है ताकि उनकी रिकवरी जल्दी हो।

अधिकांश पूछे जाने वाले प्रश्न

डिस्पेरेयूनिया का इलाज कराने के बाद यह दोबारा हो जाता है?

डिस्पेरेयूनिया का इलाज कराने के बाद मरीज ठीक हो जाता है, लेकिन अगर इलाज के बाद डॉक्टर द्वारा बताई गई सावधानियां नहीं रखी जाएं तो दिक्कत हो सकती है।

क्या सेक्स के दौरान दर्द को कम करने का समाधान सिर्फ दवाई हैं?

जरूरी नहीं कि हमेशा दवाई दी जाएं। डिस्पेरेयूनिया किस कारण से हुआ है, इस पर भी निर्भर करता है कि इलाज किस तरह से किया जाएगा।

अगर सेक्स के बाद योनि से खून निकले तब क्या होगा?

vigorous sex के कारण खून निकल सकता है। कभी-कभी ऐसा कम लुब्रिकेशन के कारण भी होता है। ऐसी कंडीशन को नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करना चाहिए और तुरंत इलाज करवाना चाहिए।

निर्देश (Instruction)

  • टाइट-फिटिंग कपड़े पहनने से बचें।
  • रोज अंडरगार्मेंट्स बदलें।
  • कॉटन के अंडरगार्मेंट्स पहनें।
  • केमिकल और परफ्यूम्ड साबुन और दूसरी चीजों का इस्तेमाल प्राइवेट पार्ट्स पर न करें।
  • योनि के अंदर कोई चीज सफाई के लिए नहीं डालें। (Douching)
  • डॉक्टर की सलाह पर ही टैम्पोन का इस्तेमाल करें।

सिलचर में सेक्स के दौरान दर्द का इलाज

कई महिलाएं जानकारी की कमी से सेक्स के दौरान दर्द को पहचान नहीं पाती जिससे इलाज के लिए सेक्स के दौरान दर्द के इलाज के लिए क्लीनिक नहीं जा पाती। सेक्स के दौरान दर्द होने पर कई तरह की प्रॉब्लम्स आती हैं जैसे कि बार-बार पेशाब आना। महिलाओं के लिए इस बारे में खुल कर बात करना मुश्किल होता हैं। महिलाएं ये सोचती हैं कि सेक्स में दर्द होता ही है। लेकिन ये एक भ्रम है, हमेशा सेक्स के दौरान दर्द हो ये जरूरी नहीं है। अगर आप सेक्स के दौरान असहनीय दर्द महसूस कर रही हैं तो डॉक्टर से इस बारे में बात जरूर करें। हो सकता है, ये किसी बीमारी का लक्षण हो। ऐसा हो तो जरा भी लापरवाही न करें। अगर आपको सेक्स के दौरान दर्द होने का कोई भी लक्षण दिखाई दें तो सिलचर में सेक्स के दौरान दर्द का इलाज करवाया जा सकता है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सिलचर में सेक्स के दौरान दर्द के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है। Pristyn Care से जुड़े सिलचर में सेक्स के दौरान दर्द के इलाज के लिए बेस्ट सर्जन मौजूद हैं। इनसे सलाह लेकर सिलचर में सेक्स के दौरान दर्द का इलाज करवाया जा सकता हैं। प्रिस्टीन केयर सिलचर सेक्स के दौरान दर्द के इलाज के लिए बेहतर अस्पताल है, जहां जाकर आप सेक्स के दौरान दर्द होने से जुड़ी जानकारी ले सकती हैं। सिलचर में सेक्स के दौरान दर्द के इलाज का खर्च ज्यादा नहीं है बल्कि अनुमानित कीमतों से कम है। इस परेशानी को फालतू खर्च समझ कर महिलाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। Pristyn Care सिलचर सेक्स के दौरान दर्द के इलाज के लिए बेहतर क्लीनिक है, जहां Patient के नाम और पहचान से जुड़े मामलों में गोपनीयता (Confidential) रखी जाती है। बेस्ट ट्रीटमेंट के लिए आप प्रिस्टीन केयर सिलचर में सेक्स के दौरान दर्द का इलाज करवा सकती हैं। प्रिस्टीन केयर Patient के नाम और उनसे जुड़ी जानकारी के बारे में गोपनीयता और इलाज में सावधानियां बरतता है।

में सेक्स के दौरान दर्द का इलाज

प्रिस्टीन केयर सिलचर में सेक्स के दौरान दर्द के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर एंटीबायोटिक और लाइफस्टाइल में बदलाव कर सेक्स के दौरान दर्द का इलाज करते हैं। इससे रूटीन लाइफ में छोटी-छोटी दिक्कतों का सामना करने वाली महिलाओं को फायदा होता हैं। प्रिस्टीन केयर में कई तरह की समस्याओं के लिए सर्जरी की जाती है। प्रिस्टीन केयर सिलचर में सेक्स के दौरान दर्द का इलाज किया जाता है। प्रिस्टीन केयर में सिर्फ दवाइयां और सर्जरी ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर मानसिक रूप से काउंसलिंग की जाती है। प्रिस्टीन केयर सिलचर में डॉक्टर महिला को अपने पार्टनर के साथ सहज होने में मदद करते हैं। सिलचर में सेक्स के दौरान दर्द के इलाज के लिए क्लीनिक में इलाज के बाद डाइट में किसी चीज को लेने से मना नहीं किया जाता है लेकिन जितना हो सके, healthy डाइट लेना चाहिए ताकि मन शांत और पॉजिटिव रहे।

और पढ़ें
आस पास के शहरों में संभोग के दौरान दर्द का इलाज
expand icon
**Conduct of pre-natal sex-determination tests/disclosure of sex of the foetus is prohibited. Pristyn Care and their employees and representatives have zero tolerance for pre-natal sex determination tests or disclosure of sex of foetus.

© Copyright Pristyncare 2024. All Right Reserved.