योनि की कसावट या वैजाइनल टाइटनिंग एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया होती है। इसमें वैजाइना वाल्स को टाइट किया जाता है ताकि सेक्सुअल इंटरकोर्स के दौरान इससे बेहतर आनंद मिल सके। नॉर्मल डिलीवरी के जरिए बच्चे के जन्म होने से मसल्स, लिगामेंट और Fascia line वैजाइना में खिंचाव पैदा करते हैं। इससे वैजाइना में ढीलापन और बेचैनी जैसी समस्याएं सामने आती हैं। धीरे-धीरे वैजाइना लचीलापन खो देती है। योनि में ढीलापन होने की वजह से इंटरकोर्स में friction महसूस नहीं होता है। ढीली योनि से इतना ही नहीं बल्कि Urinary incontinence यानी यूरिन को कंट्रोल करने में भी मुश्किल होती है। महिलाओं की बेहतर हेल्थ के लिए योनि टाइटनिंग सर्जरी एक अच्छा विकल्प है।