बाहरी (बादी) बवासीर वह स्थिति है, जिसमें बवासीर गुदा के आसपास की त्वचा के बाहर विकसित होता है। प्रिस्टीन केयर में हमारा मुख्य उद्देश्य विश्वस्तरीय इलाज किफायती दरों पर प्रदान करना है, जिससे भारत के हर व्यक्ति को उत्तम इलाज किफायती दरों पर मिले। बाहरी बवासीर के इलाज के लिए प्रिस्टीन केयर के विशेषज्ञ के साथ अपना अपॉइंटमेंट बुक करें।
बाहरी (बादी) बवासीर वह स्थिति है, जिसमें बवासीर गुदा के आसपास की त्वचा के बाहर विकसित होता है। प्रिस्टीन केयर में हमारा मुख्य ... और पढ़ें
निशुल्क परामर्श
मुफ्त कैब सुविधा
नो-कॉस्ट ईएमआई
बीमा क्लेम में सहायता
सिर्फ एक दिन की प्रक्रिया
यूएसएफडीए द्वारा प्रमाणित
Choose Your City
It help us to find the best doctors near you.
अहमदाबाद
बैंगलोर
भुवनेश्वर
चंडीगढ़
चेन्नई
कोयंबटूर
देहरादून
दिल्ली
हैदराबाद
इंदौर
कोच्चि
कोलकाता
कोझिकोड
लखनऊ
मदुरै
मुंबई
नागपुर
पटना
पुणे
राँची
तिरुवनंतपुरम
विजयवाड़ा
विशाखापट्टनम
दिल्ली
गुडगाँव
नोएडा
अहमदाबाद
बैंगलोर
पाइल्स (बवासीर) वह स्थिति है, जिसमें गुदा क्षेत्र के आस पास सूजन आ जाती है। गुदा नलिका की परत के अंदर रक्त वाहिकाएं होती हैं। यह रक्त वाहिकाएं कभी-कभी अधिक विस्तृत हो जाती हैं और अधिक रक्त से भर जाती हैं जिसके कारण वह नसें सूज जाती हैं। इसी सूजी हुई नसों को बवासीर कहा जाता है।
बवासीर शब्द सुनते ही सबसे पहले लोग बाहरी बवासीर के बारे में सोचते हैं। बाहरी बवासीर गुदा के बाहर मौजूद नसों को प्रभावित करता है। इसके कारण व्यक्ति को रक्त हानि और खुजली जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। ज्यादातर मामलों में बाहरी बवासीर के लक्षण सामान्य बवासीर के जैसे ही होते हैं, जिसके कारण बाहरी बवासीर को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यदि गुदा क्षेत्र के आस पास रक्त के थक्के (थ्रोम्बस) बन जाते हैं, तो इसके कारण अधिक दर्द और असुविधा हो सकती है। इस स्थिति के उत्पन्न होते ही डॉक्टर बाहरी बवासीर उपचार के तौर पर ऑपरेशन का सुझाव दे सकते हैं।
वास्तविक कीमत जाननें के लिए जानकारी भरें
सामान्य तौर पर बवासीर को दो भाग में बांटा गया है – खूनी बवासीर और बादी बवासीर (Badi Bawaseer)। खूनी बवासीर में मल त्याग के दौरान रक्त हानि होती है और बादी बवासीर में मस्से काले रंग के हो जाते है और उन मस्सों में खुजली, सूजन और अधिक असहजता होती है। बादी बवासीर अधिक गंभीर स्थिति है, क्योंकि इसमें रक्त नहीं बहता है, लेकिन असहनीय दर्द होता है। इसलिए लक्षण दिखते ही मस्से वाली बवासीर के इलाज (Badi Bawaseer ka Ilaj) के लिए गुदा रोग विशेषज्ञ से मिलें।
बाहरी (बादी) बवासीर वह स्थिति है जब गुदा द्वार पर हल्के नीले रंग की गांठ बन जाती हैं। मूल रूप से यह गांठ फैली हुई रक्त वाहिकाएं होती हैं, जो इतनी बड़ी हो जाती है कि वह त्वचा के बाहर आ जाती है। यदि आपके परिवार के अन्य सदस्यों जैसे आपके माता-पिता ने इस समस्या का सामना किया है, तो आप बाहरी बवासीर के खतरे के दायरे में आते है। नीचे बाहरी बवासीर के कुछ सामान्य कारण दिए गए हैं –
यदि आप काफी समय से दस्त या फिर कब्ज का सामना कर रहे हैं, तो आपको इसका इलाज तुरंत खोजना चाहिए। खांसी, छींक और उल्टी के कारण स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है।
मस्से वाली बवासीर के लक्षण हमेशा स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करते हैं। कुछ सामान्य लक्षण हैं जो बवासीर का संकेत दे सकते हैं जैसे –
मल त्यागने के दौरान रक्त हानि भी बवासीर के कुछ सामान्य लक्षणों में से एक है। यदि मल त्याग के दौरान रक्त दिखता है और गुदा द्वार पर उभार है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
इलाज से पहले डॉक्टर आपके मेडिकल इतिहास के संबंध में आपसे कुछ प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके साथ साथ वह आपके द्वारा महसूस होने वाले लक्षणों के बारे में भी पूछ सकते हैं। अधिक स्पष्टता के लिए डॉक्टर आपके गुदा के आस पास के क्षेत्र की जांच करेंगे।
इन सबके बाद भी यदि स्थिति की सही जांच न हो पाए, तो डॉक्टर एनोस्कोपी और डिजिटल रेक्टल परीक्षण का भी सुझाव दे सकते हैं। इन परीक्षणों के द्वारा हर प्रकार के बवासीर का पता लग सकता है।
डिजिटल रेक्टल परीक्षण में डॉक्टर एक उंगली को गुदा के अंदर डालते हैं, जिससे गुदा की सभी समस्याओं के बारे में पता चल सकता है। परीक्षण के दौरान रोगियों को कुछ प्रकार की समस्या या असहजता का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं एनोस्कोपी में एक उपकरण को मलाशय में डालते हैं और उससे बवासीर से संबंधित समस्याओं की जांच की जाती है। इस परीक्षण में रोगी को एक खास तरीके से लिटाया जाता है, जिससे प्रक्रिया को करना आसान हो जाता है। इस परीक्षण के बाद बवासीर की गंभीरता का पता चल सकता है।
यदि आपके मलाशय से रक्त हानि होती है, तो डॉक्टर सिगमोइडोस्कोपी और कोलोनोस्कोपी का सुझाव दे सकते हैं। इस परीक्षण के द्वारा एक खास तरह के कैंसर के होने की संभावना का भी पता चल सकता है।
भोजन और जीवनशैली से जुड़े सुझाव
सर्जरी के बाद मुफ्त चैकअप
मुफ्त कैब सुविधा
24*7 सहायता
यदि आपको गुदा क्षेत्र में दर्द या किसी भी प्रकार की असहजता होती है, तो डॉक्टर दर्द की दवा का सुझाव दे सकते हैं। इसके साथ कुछ अन्य तरीके भी हैं, जिससे बाहरी बवासीर का इलाज संभव है, जैसे घरेलू उपचार, बर्फ की सेक लगाना, सिट्ज़ बाथ लेना और लगाने वाली दवा। इन सब उपचार पद्धति से आपको कुछ समय के लिए राहत तो मिल सकती है, लेकिन बादी बवासीर का इलाज इससे संभव नहीं है। बवासीर के सुरक्षित और प्रभावी इलाज के लिए ऑपरेशन सबसे उत्तम विकल्प है। यदि आप गंभीर दर्द का अनुभव कर रहे हैं, तो तुरंत प्रिस्टीन केयर के गुदा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।
लेजर और स्टेपलर सर्जरी दो सबसे प्रभावी प्रक्रिया है, जिससे बाहरी बवासीर का सबसे उपयुक्त इलाज संभव है। दोनों ही सर्जरी को एक एक करके समझते हैं –
बाहरी बवासीर से बचने का सबसे अच्छा तरीका कब्ज की समस्या को दूर करना है। यदि आप कब्ज का सामना करते हैं या फिर मल त्यागने के दौरान आपको दर्द होता है, तो यह बवासीर जैसी गंभीर परिस्थिति को जन्म दे सकता है। इन कुछ दिशा निर्देशों का पालन कर आप बवासीर जैसी गंभीर समस्या से बच सकते हैं –
जैसी ही बाहरी बवासीर का इलाज होता है, आपके गुदा क्षेत्र में दो से चार दिनों तक दर्द हो सकता है। इस स्थिति में दर्द के निवारण हेतु दर्द निवारक दवाओं की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके साथ साथ गुदा से थोड़ा बहुत रक्त बह सकता है और पीले रंग का तरल पदार्थ भी निकल सकता है।
बवासीर के ऑपरेशन के बाद आप निम्नलिखित जोखिम और जटिलताओं का सामना कर सकते हैं –
इस बात में कोई संशय नहीं है कि बाहरी बवासीर कष्टदायक होते हैं। सामान्य तौर पर मल त्यागने या फिर भारी सामान उठाने के दौरान आपको दर्द का अनुभव हो सकता है। थ्रोम्बोस्ड बवासीर के संबंध में दर्द बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, क्योंकि इस स्थिति में रक्त जमा हो जाता है। यदि आपके डॉक्टर को इस स्थिति के बारे में पता चल जाए और इसके बनने के 2-3 दिनों के भीतर इस स्थिति का इलाज हो जाए, तो आपको दर्द से आराम मिल सकता है। यदि समय पर इस स्थिति का इलाज नहीं होता है, तो आपको बहुत समय तक दर्द का सामना करना पड़ सकता है।
बाहरी बवासीर समय के साथ बिगड़ता जाता है और इसके कारण आपको गंभीर लक्षण भी देखने को मिलते हैं। लेकिन इस बात में भी सत्यता है कि बाहरी बवासीर का आकार समय के साथ बढ़ता नहीं है।
ऐसे मामले बहुत कम देखे गए है कि बाहरी बवासीर ने किसी जानलेवा बीमारी का रूप ले लिया हो। लेकिन बवासीर के कारण रक्त जम जाता है जो फट भी सकता है। इसके कारण कई मिनट तक रक्त बह सकता है, लेकिन यह अपने आप बंद भी हो सकता है। यदि यह समय के साथ बंद नहीं होता है, तो आपको तुरंत इलाज लेने की आवश्यकता पड़ सकती है।
हां, ज्यादातर मामलों में बाहरी बवासीर बिना इलाज के अपने आप ठीक हो जाता है। लेकिन बाहरी बवासीर फिर से उत्पन्न हो सकता है और व्यक्ति को बार बार इसका सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए आपको सटीक इलाज की आवश्यकता होती है, जो प्रिस्टीन केयर से मिल सकती है।
जब आप बवासीर को छूते हैं, तो यह हल्के मस्से जैसे प्रतीत होते हैं, जिसमें कभी कभी दर्द भी हो सकता है। कभी कभी मल त्यागने के बाद टॉयलेट पेपर पर रक्त भी दिख सकता है। यदि आपको मस्से वाली बवासीर के लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से संपर्क कर मस्से वाली बवासीर का इलाज प्राप्त करें।
बाहरी बवासीर के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर आपको कुछ विशिष्ट खाद्य पदार्थ के सेवन की सलाह देते हैं जैसे –
किसी भी प्रकार के बवासीर को जड़ से खत्म करने के लिए सबसे अच्छा उपाय ऑपरेशन ही है। इसके घरेलु उपचार से आपको कुछ समय के लिए राहत तो मिल जाएगी, लेकिन भविष्य में यह समस्या आपको परेशान कर सकती है। लेजर ऑपरेशन बवासीर की समस्या को जड़ से खत्म करने का सबसे उत्तम उपाय है।
Aparna J
Had a great experience with pristyncare right from consultation till the time of discharge. Thanks to team pristyncare
Govind Chauhan
Meet with the doctor, he examine and gave medicines.
Maharaja Saminathan
Recommends
Thanks for all support and made recover.