निर्देश (Instruction)
- हर सेशन के बाद हफ्ते भर तक इंटरकोर्स नहीं करें।
- प्राइवेट पार्ट्स की सफाई के लिए परफ्यूम्ड साबुन या किसी चीज का इस्तेमाल करने से बचें।
- प्राइवेट पार्ट्स को इंफेक्शन से बचा कर रखें।
- प्राइवेट पार्ट्स को पोंछने के लिए सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करें।
- वैजाइना को साफ करने के लिए किसी प्रकार की चीज अंदर डाल कर सफाई न करें। (Avoid douching)
- टैम्पोन का इस्तेमाल हर सेशन के 3-4 दिन बाद तक नहीं करें।
प्रिस्टीन केयर विजयवाड़ा में दर्द रहित स्ट्रेस यूरिनरी इनकंटीनेंस सर्जरी के जरिए मूत्र असंयम का इलाज (Pain-free stress urinary incontinence surgery from Pristyn Care)
विजयवाड़ा में कई महिलाएं स्ट्रेस यूरिनरी इनकंटीनेंस सर्जरी कराने को प्राथमिकता दे रही हैं। स्ट्रेस यूरिनरी इनकंटीनेंस सर्जरी कराने से रूटीन लाइफ में यूरिन लीकेज से जो embarrassment होता है, उससे निजात मिल जाती है। कई महिलाएं जो मूत्र असंयम (यूरिनरी इनकंटीनेंस) से परेशान थी, उन्हें सर्जरी करवाने से फायदा हुआ हैं। सर्जरी के जरिए ब्लैडर को ऊपर उठा दिया जाता है और urethra के पार्ट्स को जोड़ दिया जाता है। ऐसा करने से urethra को मजबूती मिलती है। विजयवाड़ा में मूत्र असंयम के इलाज के लिए कई हॉस्पिटल हैं। लेकिन प्रिस्टन केयर सबसे प्रभावशाली ट्रीटमेंट देने के लिए जाना जाता है। कई मामलों में ब्लैडर अपनी जगह से नीचे हट जाता है। स्ट्रेस यूरिनरी इनकंटीनेंस सर्जरी कराने से इस समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है। कई बार महिलाओं के लिए इस बारे में खुल कर बात करना मुश्किल होता हैं। अगर आपको मूत्र अंसयम की शिकायत है तो विजयवाड़ा में मूत्र असंयम का इलाज करा सकती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए विजयवाड़ा में मूत्र असंयम के इलाज के विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है। Pristyn Care से जुड़े विजयवाड़ा में मूत्र असंयम के इलाज के बेस्ट सर्जन मौजूद हैं। इनसे सलाह लेकर विजयवाड़ा में मूत्र असंयम का इलाज करवाया जा सकता हैं। प्रिस्टीन केयर विजयवाड़ा मूत्र असंयम के इलाज के लिए अस्पताल है, जहां जाकर आप मूत्र असंयम (यूरिन इनकंटिनेंस) से जुड़ी जानकारी ले सकती हैं। प्रिस्टीन केयर विजयवाड़ा में मूत्र असंयम के इलाज का खर्च ज्यादा नहीं है बल्कि अनुमानित कीमतों से कम है। Pristyn Care विजयवाड़ा मूत्र असंयम के इलाज के लिए बेहतर क्लीनिक है, जहां Patient के नाम और पहचान से जुड़े मामलों में गोपनीयता (Confidential) रखी जाती है। गोपनीयता और बेस्ट ट्रीटमेंट के लिए आप प्रिस्टीन केयर विजयवाड़ा में मूत्र असंयम का इलाज करवा सकती हैं। प्रिस्टीन केयर Patient के नाम और उनसे जुड़ी जानकारी के बारे में गोपनीयता और इलाज में सावधानियां बरतता है।
विजयवाड़ा में मूत्र असंयम के इलाज में फॉलोअप (Stress urine incontinence with follow-up surgery)
प्रिस्टीन केयर विजयवाड़ा में मूत्र असंयम के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर urethra की मसल्स को टाइट कर देते हैं। इससे रूटीन लाइफ में छोटी-छोटी दिक्कतों का सामना करने वाली महिलाओं को फायदा होता हैं। सेशन के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाता है। कुछ केस में ऐसा होता है कि दो से तीन सेशन लेने होते हैं, लेकिन उसमें भी डिस्चार्ज जल्दी कर दिया जाता है। प्रिस्टीन केयर विजयवाड़ा में मूत्र असंयम की सर्जरी के बाद फ्री फॉलो-अप भी दिया जाता है।