USFDA-Approved Procedure
Support in Insurance Claim
No-Cost EMI
1-day Hospitalization
शरीर के भीतर हर अंग के लिए उनका एक अलग कक्ष है,जब कोई अंग अपने कक्ष से शरीर के किसी दूसरे अंग के पास चला जाता है तो उसे हर्निया कहते हैं| कक्ष का अभिप्राय शरीर की माँसपेशियों से है| माँसपेशियों के कमजोर होने पर शरीर का अंग आसानी से उस मांसपेशी को चीरते हुए दूसरे अंग में चला जाता है| हर्निया से प्रभावित क्षेत्र में उभार नजर आता है और रोगी को दर्द महसूस होता है| बता दें कि हर्निया को ठीक करने के लिए न तो कोई घरेलू उपचार है और न ही कोई दवाई है| इसे ठीक करने के लिए सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है|
उपचार
प्रभावित हिस्से में उभार आना और उस हिस्से को छूने से दर्द होना हर्निया का प्राथमिक लक्षण है| अगर व्यक्ति को यह लक्षण दिखाई देता है तो उसे निदान के लिए डॉक्टर के पास जाना चाहिए| हर्निया का निदान करने के लिए डॉक्टर निम्नलिखित जांच कर सकते हैं-
हर्निया की सर्जरी दो प्रकार से के जा सकती है, ओपन और लेप्रोस्कोपिक| दोनों ही प्रकार में डॉक्टर मेष (mesh-जाल) की मदद से हर्निया को ठीक करते हैं| Pristyn Care के सर्जन हर्निया का लेप्रोस्कोपिक उपचार करते हैं| हर्निया की ओपन सर्जरी में प्रभावित हिस्से पर बहुत बड़ा चीरा लगाया जाता है जबकि, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में चीरा का आकार बहुत छोटा होता है|
हर्निया के लेप्रोस्कोपिक उपचार में डॉक्टर प्रभावित हिस्से पर आधा इंच से भी कम आकार का छोटा कट लगाते हैं और लेप्रोस्कोप और अन्य एडवांस सर्जिकल उपकरण का उपयोग करके 3-डी मेष से हर्निया को रिपेयर कर देते हैं|
बेस्ट हर्निया सर्जरी क्लीनिक
प्रिस्टीन केयर में हम हर्निया का उत्तम इलाज प्रदान करते हैं, जिसमें एडवांस के साथ साथ पारंपरिक तकनीक का प्रयोग किया जाता है। यह इलाज न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया है और यह उच्च सफलता दर के लिए विख्यात है। इस प्रक्रिया में अन्य अंगों को किसी भी प्रकार की क्षति होने की संभावना बहुत कम होती है।
हमारे हर्निया सर्जनों के पास सुरक्षित रूप से हर्निया की सर्जरी करने का 10 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। डॉक्टर प्रत्येक रोगी के लिए एक व्यक्तिगत इलाज की योजना तैयार करते हैं।
हमारे डॉक्टर नरम-ऊतकों की स्थिति को ठीक करने के लिए और पेट की दीवार को पर्याप्त सहारा देने के लिए सर्वोत्तम-गुणवत्ता वाले हर्निया मेश का उपयोग करते हैं। डॉक्टर हर्निया मेश के चुनाव के लिए केमिकल युक्त, कंपोसिट या पशुओं से निर्मित मेश के बीच चुनाव करते हैं।
प्रिस्टीन केयर की समर्पित टीम और डॉक्टर आपके संपर्क में रहेंगे और ऑपरेशन के बाद हर प्रकार की सुविधा और सहायता प्रदान करने का प्रयास करेंगे। ऑपरेशन के बाद हम एक निशुल्क परामर्श सत्र की सुविधा प्रदान करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो जाए कि मरीज की स्थिति सुधर रही है।
हर्निया की सर्जरी के 4 दिन बाद से आप अपने दैनिक जीवन इ सामान्य क्रियाएं शुरू कर सकते हैं| हालांकि, सर्जरी के बाद पूरी तरह से रिकवर होने के लिए दो से तीन सप्ताह का वक्त लग सकता है| सर्जरी के बाद कम से कम एक साल तक कोई भी वजनी चीज नहीं उठाना चाहिए, साथ ही जिम जाने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए|
हम अपने मरीजों के सर्जिकल यात्रा को बेहतर बनाने के लिए उन्हें कई सुविधाएं देते हैं, जैसे- इलाज वाले दिन रोगी को अस्पताल लाना और दोबारा घर छोड़ना, इंश्योरेस अप्रूव करवाने में पूरी मदद, अस्पताल में एडमिशन से लेकर डिस्चार्ज तक होने वाली सभी कागजी कार्यवाही में मदद, निदान में 30% की भारी छूट, गुप्त परामर्श, फ्री फॉलो-अप और पोस्ट गाइड आदि कई सुविधाएं रोगी को तनाव मुक्त करते हैं और रोगी को इलाज में कोई परेशानी नहीं होती है|
हर्निया का उपचार के लिए Pristyn Care के सर्जन USFDA से प्रमाणित प्रक्रियाओं का उपयोग करते हैं| सभी सर्जन कई वर्षों के अनुभव के साथ रोगी का सुरक्षित उपचार करते हैं|
भारत में हर्निया के लिए उपलब्ध सबसे प्रभावी और सफल उपचार में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी का नाम नंबर 1 पर है। कारण यह है कि इसके कई लाभ होते हैं, जैसे- न्यूनतम दर्द, कम जटिलताएं, तेजी से रिकवरी आदि|
हर्निया को रिपेयर करने के लिए Pristyn Care के अनुभवी सर्जन 3-डी मेष का इस्तेमाल करते हैं| थ्रीडी मेष से अंग को कवर करने में आसानी होती है|
आप हर्निया को रोकने में हमेशा सक्षम नहीं हो सकते हैं, लेकिन इससे बचाव जरूर कर सकते हैं| यदि आप एक बार हर्निया से पीड़ित हो चुके हैं तो कोई भी नुस्खा हर्निया का इलाज नहीं कर सकता है| हर्निया का उपचार करने के लिए डॉक्टर की मदद लेनी पड़ेगी और सर्जरी करवाना पड़ेगा| अब आपको तय करना है कि हर्निया रिपेयर के लिए आप लेप्रोस्कोपिक या ओपन सर्जरी में से किसका चयन करेंगे| ओपन सर्जरी से रिकवर होने में बहुत समय लगता है और 3 दिन से लेकर एक सप्ताह तक आपको अस्पताल में रहना पड़ता है, जबकि हर्निया की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बाद यह समय थोड़ा कम होता है|
यदि आप विशाखापट्नम में रहते हैं और हर्निया की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए एक अच्छे सर्जन की तलाश में अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद कर रहे हैं तो आप Pristyn Care का चयन कर सकते हैं| Pristyn Care के अनुभवी सर्जन हर्निया का एडवांस लेप्रोस्कोपिक उपचार करते हैं|
फिर देरी किस बात की? आज ही Pristyn Care में अपॉइंटमेंट बुक करें और हर्निया का दर्द रहित एवं एडवांस लेप्रोस्कोपिक उपचार कराएं|
Revati Chaubey
Recommends
My hernia surgery experience at Pristyn Care was outstanding. The doctors were highly skilled and made me feel at ease from the start. They explained the procedure thoroughly, and the surgery went smoothly. Pristyn Care's team provided excellent post-operative care, ensuring my comfort and recovery. They were always available to answer my questions and provide support. Thanks to Pristyn Care, I am now hernia-free and back to my normal activities. I highly recommend Pristyn Care for anyone seeking expert hernia treatment and compassionate care.
Shravan Kulkarni
Recommends
Satisfied and happy with everything. Huge thanks to the pristyn care team in Visakhapatnam. My hernia surgery was performed perfectly.
Aradhya Nahar
Recommends
The recovery is going smooth. I receive timely calls from pristyn care and my doctor. I appreciate the effort and dedication from the team
Vaishali Bhadauria
Recommends
The doctor that i was provided with was very helpful and friendly. He explained the whole procedure to me in detail before performing the surgery. Overall i am satisfied and happy with the results.